- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Priyanka and Nick got engaged
Home » Priyanka and Nick got engaged

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस (Nick Jonas) का रोका और फिर सगाई की पार्टी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. हॉलीवुड और बॉलीवुड के इन दो सितारों की सगाई को लेकर बधाईओं का सिलसिला लगातार जारी है, सेलिब्रिटीज़ हो या फैंस हर कोई निक और प्रियंका को शुभकामनाएं दे रहा है. इसी बीच ख़बर है कि सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति निक जोनस, उनकी सास डेनिस मिलर जोनस और ससुर पॉल केविन जोनस वापस यूएस के लिए रवाना हो चुके हैं. इन तीनों को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
36 साल की प्रियंका चोपड़ा और 25 वर्षीय निक जोनस ने हिंदू धर्म के रीति-रिवाज़ के मुताबिक़ रोका और सगाई की रस्म अदा की. इस समारोह में उनके परिवार वालों और क़रीबी दोस्तों ने शिरकत की. रोका और सगाई पार्टी के बाद प्रियंका और निक अंधेरी के सेंट केथेरियन ऑर्फनेज होम पहुंचे.
इस कपल के साथ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा, निक के पिता पॉल केविन जोनस और मां डेनिस मिलर जोनस भी अनाथालय पहुंचे. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा यूनीसेफ की चाइल्ड राइट्स गुडविल एंबेसडर भी हैं ऐसे में सगाई के तुरंत बाद प्रियंका का उनके होने वाले पति, सास और ससुर के साथ अनाथालय पहुंचना अपने आप में एक बड़ी बात है.
बात करें प्रियंका व निक के रोका और सगाई सेरेमनी की तो, इस ख़ास मौके पर प्रियंका और निक दोनों ही पारंपरिक भारतीय लिबास में नज़र आए. रोका के बाद शनिवार शाम को सगाई पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड और उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि रोका और सगाई सेरेमनी में निक के माता-पिता भी भारतीय पारंपरिक लिबास में नज़र आए. रोका सेरेमनी में निक की मां सलवार कमीज़ में और उनके पिता कुर्ता पायजामा में नज़र आए, तो वहीं शाम को पार्टी में प्रियंका की होने वाली सास ने साड़ी और ससुर ने कोट पैंट पहना था.
बहरहाल, अब रोका और सगाई की सारी रस्में अदा करने के बाद प्रियंका के होने वाले पति निक और सास-ससुर यूएस के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन सगाई के बाद अब निक और प्रियंका के फैंस दोनों को शादी के बंधन में बंधते हुए देखने को बेताब हैं.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

प्रियंका चोपड़ा और उनके अमेरिकन सिंगर बॉयफ्रेंड निक जोनस की सगाई की ख़बरें मीडिया में लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों कि सगाई की ख़बर को अमेरिकन मीडिया ने भी कंफर्म कर दिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों अक्टूबर महीने में शादी कर सकते हैं और प्रियंका ने अपनी शादी के लिए गाउन भी फाइनल कर लिया है. हालांकि सगाई और शादी की ख़बरों के बीच दोनों की कमाई को लेकर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में प्रियंका के होने वाले पति निक जोनस उनसे कहीं ज़्यादा आगे हैं. चलिए जानते हैं प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति निक जोनस की सालाना की कमाई कितनी है.
बता दें कि निक प्रियंका से उम्र में लगभग 10 साल छोटे हैं, लेकिन उनकी सालाना की कमाई प्रियंका से कहीं ज़्यादा है. निक एक अमेरिकन सिंगर और एक्टर हैं. निक के पिता भी एक संगीतकार हैं. निक ने साल 2002 में अपना पहला गाना जॉय टु द वर्ल्ड गाया था, जिसे उन्होंने ख़ुद लिखा था. जबकि साल 2010 में निक ने यंग हॉलीवुड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का ख़िताब भी जीता था. बता दें कि निक ने अब तक कुल 17 म्यूज़िक एल्बम के लिए गाना गाया है.
बात करें उनकी कमाई की तो एक अमेरिकी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, निक की सालाना कमाई 25 मिलियन डॉलर यानी 171 करोड़ रुपए है. उधर, फोर्ब्स की लिस्ट पर नज़र डाले तो उसमें प्रियंका का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में 97वें स्थान पर आता है. बात करें प्रियंका चोपड़ा की कमाई को तो उनकी सालाना इनकम 10 मिलियन डॉलर यानी 64 करोड़ रुपए है.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.