- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Priyanka Chopra Boyfriend
Home » Priyanka Chopra Boyfriend

बॉलीवुड में अफेयर और ब्रेकअप की ख़बरें बहुत आम बात है, लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स की बीवियां हैं, जिन्होंने पति के दूसरी औरत के साथ अफेयर होने के बावजूद उनका साथ नहीं छोड़ा और अपना घर बचा लिया, आज ये कपल खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी बिता रहे हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन बेवफा पति के बारे में, जिनकी बीवियों ने उन्हें बहकने से बचाया और साथ ही अपनी गृहस्थी को भी बचाया.
1) अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं. यहां तक कि शादी के बाद भी खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए. शादी के बाद अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जब ट्विंकल खन्ना को इसके बारे में पता चला, तो बात बहुत बढ़ गई. ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. बाद में अक्षय ने भी प्रियंका से दूर रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद अक्षय कुमार इश्क़ के मामले में संजीदा हो गए और अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. आज आलम ये है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को आयडियल कपल माना जाता है.
2) शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी शादी के बाद बहक गए थे. ख़बरों के अनुसार, शाहरुख़ जब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के करीब के करीब आ गए थे, तो उनके अफेयर की खबर उनकी पत्नी गौरी खान तक भी पहुंच गई, लेकिन गौरी खान बहुत जल्दी ही अपने बहके हुए पति को सीधे रास्ते पर ले आ गईं. उसके बाद शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा से दूरी बना ली और पूरी तरह से अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. अब शाहरुख़ खान और गौरी अपनी मैरिड लाइफ से बहुत खुश हैं.
3) गोविंदा
गोविंदा और रानी मुखर्जी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत पॉपुलर थी, इन दोनों स्टार्स ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. ऐसा कहा जाता है कि सिल्वर स्क्रीन पर गोविंदा और रानी मुखर्जी ने जो केमिस्ट्री शेयर की, वो सिर्फ अच्छी एक्टिंग नहीं थी, क्योंकि इन दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ और था. उस समय ये ख़बरें सुर्ख़ियों में थीं कि गोविंदा और रानी मुखर्जी लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे, इसके बावजूद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उनका साथ नहीं छोड़ा. जब सब कुछ खत्म हो गया, तो गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता से माफी मांगी और उन्होंने गोविंदा को स्वीकार कर लिया. आज गोविंदा अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं.
4) अमिताभ बच्चन
एक समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत को लेकर लोग आज भी कयास लगाते रहते हैं. तभी तो हर अवॉर्ड शो में अमिताभ बच्चन का नाम आते ही कैमरा रेखा पर ज़ूम कर दिया जाता है. ये अलग बात है कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी रेखा के लिए अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया, जबकि रेखा ने खुलेआम अमिताभ के प्रति अपने प्यार को स्वीकार किया. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत की खबर जब जया बच्चन तक पहुंची, तो उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हुआ और जया ने दोनों को अलग करने की हर मुमकिन कोशिश की, यहां तक कि ‘राम बलराम’ फिल्म की शूटिंग दौरान रेखा को थप्पड़ तक मार दिया. इसके बाद से अमिताभ बच्चन ने रखा से दूरी बना ली और जया बच्चन ने अपना घर बचा लिया.
5) शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की प्रेम कहानी भी जगजाहिर है. शत्रुघ्न सिन्हा शादी से पहले ही रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन शादी उन्होंने पूनम से की. ख़बरों के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद भी रीना रॉय से मिलते थे और उनकी पत्नी पूनम ये बात जानती थी. शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर के बारे में जानते हुए भी उनकी पत्नी पूनम ने उनका साथ नहीं छोड़ा. आखिरकार शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय के साथ अपने रिश्ते को छोड़ अपनी गृहस्थी को अपना लिया और पूनम को उनके पति का पूरा प्यार भी मिल गया.
6) दिलीप कुमार
दिलीप कुमार और सायरा बानो के प्यार की मिसाल दी जाती है, लेकिन सायरा बानो से शादी के बाद भी दिलीप कुमार बहक गए थे. सायरा बानो उस समय सिर्फ 22 साल की थी जब उन्होंने 44 साल के सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी, लेकिन पाकिस्तानी औरत असमा से दिलीप के अफेयर और शादी ने सबको हैरान कर दिया था. हालांकि ये शादी जल्दी ही टूट गई थी, क्योंकि असमा उन्हें धोखा दे रही थी, लेकिन इस सबके बावजूद सायरा बानो ने कभी दिलीप कुमार का साथ नहीं छोड़ा और अपनी गृहस्थी को हर हाल में बचाया.
7) राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.
8) राज बब्बर
राज बब्बर ने अभिनेत्री स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए पहली पत्नी नादिरा को तलाक दे दिया था, लेकिन स्मिता पाटिल की मौत बहुत ही कम उम्र में हो गई. स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर फिर से पहली पत्नी के पास चले गए और नादिरा ने उन्हें अपना भी लिया. इस तरह नादिरा ने राज बब्बर को दूसरा चांस दिया और अपनी गृहस्थी को बचा लिया.
9) आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के अफेयर की ख़बरें तो सबको पता है. कंगना रनौत अपने कई इंटरव्यूज़ में बता चुकी हैं कि किस तरह आदित्य पंचोली ने उन्हें मारा-पीटा और आखिरकार कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली के खिलाफ पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखवाई और उनसे पीछा छुड़ाया. कंगना रनौत ही नहीं आदित्य पंचोली का नाम और भी कई लड़कियों के साथ जुड़ा है, फिर भी उनकी पत्नी जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली का साथ नहीं छोड़ा.
10) मिथुन चक्रवर्ती
ख़बरों के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, जबकि मिथुन चक्रवर्ती शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी योगिता बाली उनके साथ रहती थीं, उन्होंने योगिता को तलाक नहीं दिया था. फिर जब श्रीदेवी को ये बात पता चली तो उन्होंने मिथुन से रिश्ता तोड़ दिया था.

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा छोटे शहरों के उन युवाओं के लिए परफेक्ट उदाहरण हैं, जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें सच कर दिखाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और अपनी मंज़िल को हर हाल में पाकर ही दम लेते हैं. प्रियंका चोपड़ा ने ये साबित कर दिया है कि यदि पूरी शिद्द्त से अपने सपनों का पीछा किया जाए, तो हर सपना पूरा होता है. हम आपको प्रियंका की सफलता से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो सफलता पाने के लिए बेहद जरूरी हैं.
प्रियंका चोपड़ा का बचपन और पढ़ाई
* प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को हुआ था.
* प्रियंका का जन्म जमशेदपुर में हुआ था, लेकिन वो बरेली को अपना असली घर मानती हैं.
* प्रियंका चोपड़ा को बचपन से साफ-सफाई पसंद थी, जब वो बहुत छोटी थी, तब वो कहा करती थीं कि वो झाड़ू-पोंछा करने वाली बाई बनना चाहती हैं.
* बचपन में प्रियंका चोपड़ा को अपने रंग के लिए ताने सुनने पड़ते थे, उन्हें अक्सर ‘काली-कलूटी’ कहकर बुलाया जाता था.
* प्रियंका चोपड़ा पढ़ाई में बहुत तेज़ थीं. प्रियंका साइंस स्टूडेंट थीं और इंजीनियर बनना चाहती थीं.
* प्रियंका के माता-पिता की आर्मी में जॉब होने के कारण उन्हें कई अलग-अलग स्कूल से पढ़ाई करनी पड़ी थी. प्रियंका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के गर्ल्स स्कूल और बरेली के सेंट मारिया कॉलेज से ग्रहण की थी.
* प्रियंका चोपड़ा 13 साल की उम्र में अमेरिका चली गई थीं और वहां उन्होंने अपने रिश्तेदार के घर रहकर करीब 3 साल तक पढाई की थी. प्रियंका ने वहां जॉन ऑफ कैनेडी हाई स्कूल, सीडर रैपिड्स, लोवा में एडमिशन लिया था.
* इसके बाद प्रियंका भारत वापस आ गईं और फिर बरेली के आर्मी स्कूल से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद प्रियंका ने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज और बसंत सिंह इंस्टीट्यू ऑफ साइंस में एडमिशन लिया, लेकिन मॉडलिंग में बिज़ी होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.
* प्रियंका चोपड़ा के पिता उन्हें हायर स्टडीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे, लेकिन उसी दौरान उनकी मां ने उनकी फोटो मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए भेजीं और प्रियंका का सलेक्शन हो गया. प्रियंका की मां के इस कदम ने उनकी ज़िंदगी बदल दी.
* प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में जब मिस वर्ल्ड का ताज जीता था, तब उनकी उम्र मात्र 17 साल थी.
* मिस वर्ल्ड बनने के दो साल बाद प्रियंका को लगा कि वो एक्टिंग करना चाहती हैं और फिर उन्होंने एक्टिंग को ही अपना करियर बना लिया.
प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी करियर
* बॉलीवुड में बहुत कम समय में प्रियंका ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में अपना नाम दर्ज कर दिया.
* प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.
* प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड और चार कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड के अलावा कई अवॉर्ड्स मिले हैं.
* प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म थमिजान (2002) से की थी.
* इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से डेब्यू किया था.
* इसके बाद प्रियंका ने फिल्म ‘अंदाज़’ और सलमान खान व अक्षय कुमार के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ मे शानदार एक्टिंग की.
* वर्ष 2004 में ‘ऐतबार’ फिल्म में प्रियंका ने नेगेटिव किरदार निभाया, जिसकी बहुत तारीफ़ की गई.
* मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ ने प्रियंका के करियर को पूरी तरह से बदल दिया और हर तरफ प्रियंका की एक्टिंग की तारीफ़ होने लगी.
* इसके बाद प्रियंका चोपड़ा को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. प्रियंका चोपड़ा ने क्रिश, डॉन, कमीने, व्हॉट्स योर राशि, 7 खून माफ़, बर्फी, मैरी कॉम, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से खुद को बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया.
प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड जर्नी
* वर्ष 2015 में प्रियंका ने अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको से हॉलीवुड में कदम रखा और अमेरिकन नेटवर्क सीरीज को हैडलाइन करने वाली पहली साउथ एशियन महिला बनीं.
* एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ प्रियंका बहुत से स्टेज शो भी करती हैं, इसके अलावा वो न्यूज़पेपर के लिए कॉलम भी लिखती हैं और कई प्रोडक्ट्स की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
* उनकी पहली सोलो फिल्म 2012 में ‘इन माय सिटी’ और दूसरी सोलो 2013 में ‘एक्ज़ॉटिक’ आई थी. इस फिल्म को यूनाइटेड स्टेट और कनाडा में भी दिखाया गया था.
* ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक पॉप्युलर सिंगर भी हैं. उनका गाना ‘एक्ज़ॉटिक’ बहुत फेमस है. बता दें कि प्रियंका ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैरीकॉम’ में भी एक छोटी-सी लोरी गाई थी.
* प्रियंका सोशल वर्क में भी हमेशा आगे रहती हैं और प्रकृति, स्वास्थ्य और पढ़ाई, महिला शिक्षा और महिला अधिकार और महिला सुरक्षा, सैम लैंगिकता का प्रचार-प्रसार भी करती रहती हैं. प्रियंका की एक संस्था भी है, जिसका नाम ‘प्रियंका चोपड़ा फाउंडेशन फॉर हेल्थ और एजुकेशन। है, यह संस्था गरीब, जरूरदमंद बच्चों की पढ़ाई औऱ इलाज में सहायता करती है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा 2010 में यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर भी बनीं.
* अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी करने के बाद अब प्रियंका देश-विदेश में और ज्यादा मशहूर हो गई हैं.
ये बातें बनाती हैं प्रियंका चोपड़ा को ख़ास
* प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के बेहद करीब थीं, उन्होंने अपने हाथ पर ‘डैडीज लिटिल गर्ल” भी लिखवा रखा है. ये टैटू प्रियंका ने अपने पिता की मौत से एक साल पहले ही बनवाया था.
* प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस प्रियंका से 10 छोटे हैं.
* फिल्मी परिवार से न होते हुए भी प्रियंका ने खुद को बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री बनाया और ये उनकी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन और ईमानदारी का ही नतीजा है.
* प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि अपने लक्ष्य पर तब तर प्रहार करते रहो, जब तक वह टूट न जाए.
* प्रियंका चोपड़ा का ये मानना है की यदि आप खुद पर और अपनी प्रतिभा पर विश्वास करते हैं, तो कोई भी परिवर्तन आपके लिए आसान बन जाता है.

बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर इन 7 हीरोइनों के साथ था.
1) अक्षय कुमार – आयशा जुल्का (Akshay Kumar- Ayesha Jhulka)
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक आयशा जुल्का का नाम अक्षय कुमार के साथ सबसे पहले जोड़ा गया था. आयशा ने साल 1992 में फिल्म खिलाड़ी में अक्षय कुमार के साथ काम किया था. फिल्म जबर्दस्त हिट हुई और ये दोनों कलाकार रातोंरात स्टार बन गए. दर्शकों ने अक्षय कुमार और आयशा जुल्का की जोड़ी को बहुत पसंद किया. इस फिल्म के दौरान ही अक्षय कुमार और आयशा जुल्का के अफेयर की ख़बरें भी तेज़ी से फैल रही थीं. दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की, लेकिन कुछ समय तक ये दोनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे. अक्षय कुमार और आयशा जुल्का का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए.
2) अक्षय कुमार – पूजा बत्रा (Akshay Kumar – Pooja Batra)
पूर्व मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा का नाम भी खिलाड़ी कुमार के साथ जोड़ा गया था. कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने जब बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था, तब से पूजा बत्रा से उनकी इश्कबाजी चल रही थी. उस समय अक्षय कुमार कुछ भी नहीं थे और पूजा बत्रा एक मशहूर मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री थी. उस समय पूजा बत्रा की वजह से अक्षय कुमार को कई पार्टियों में एंट्री मिलती थी, लेकिन जैसे ही अक्षय कुमार को बॉलीवुड में एंट्री मिली, उन्होंने पूजा बत्रा से किनारा कर लिया.
3) अक्षय कुमार – रवीना टंडन (Akshay Kumar – Raveena Tandon )
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन के साथ अक्षय का अफेयर काफी समय तक चर्चा में रहा. उस समय अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे. इस जोड़ी ने एक साथ कई हिट फिल्में भी दी हैं. फिल्म मोहरा का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि आज भी लोग जब इस गाने को याद करते हैं, उनके सामने अक्षय कुमार और रवीना टंडन का चेहरा आ जाता है. ख़बरों के अनुसार, मोहरा फिल्म के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की शूटिंग के समय अक्षय कुमार और रवीना टंडन का जबर्दस्त अफेयर चल रहा था. इस दोनों स्ट्रार्स का अफेयर तीन साल तक चला. अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें मीडिया में भी खूब चली थी. उस वक्त ये ख़बरें भी आई थी कि रवीना टंडन अपने इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी, वो अक्षय कुमार से शादी कर घर बसाना चाहती थीं, लेकिन अक्षय इसके लिए तैयार नहीं थे. अक्षय की बेरुखी ही उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी और ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए.
4) अक्षय कुमार – शिल्पा शेट्टी (Akshay Kumar – Shilpa Shetty)
90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक माना जाता था. खिलाड़ी अक्षय कुमार प्रेम में मामले में इतने मंझे हुए खिलाड़ी थे कि एक प्रेमिका से ब्रेकअप होते ही उनकी दूसरी गर्लफ्रेंड तैयार हो जाती थी. अक्षय कुमार और रवीना टंडन का ब्रेकअप होते ही रवीना की जगह शिल्पा शेट्टी ने ले ली. दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थी कि जानने वालों को लगने था कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी का दिल भी तोड़ दिया. अक्षय कुमार का दिल उस समय ट्विंकल खन्ना पर भी आ गया था. शिल्पा शेट्टी को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने अक्षय कुमार से रिश्ता तोड़ दिया.
5) अक्षय कुमार – ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar – Twinkle Khanna)
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बीच अफेयर तब शुरू हुआ, जब दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे. बता दें कि कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अक्षय काम मांगने गए थे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ही बेटी के साथ वो प्रेम कर बैठेंगे. अक्षय कुमार इतनी आसानी से शादी के बंधन में बंधने वालों में कहां थे. ख़बरों के अनुसार, ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय से शादी की बात की, तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन ट्विंकल उनकी बाकी प्रेमिकाओं की तरह नहीं थी, उन्होंने अक्षय कुमार पर इतना दबाव डलवाया कि उन्हें शादी के लिए राजी होना पड़ा.
6) अक्षय कुमार – प्रियंका चोपड़ा (Akshay Kumar – Priyanka Chopra)
शादी के बाद भी खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए. शादी के बाद अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जब ट्विंकल खन्ना को इसके बारे में पता चला, तो बात बहुत बढ़ गई. ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. बाद में अक्षय ने भी प्रियंका से दूर रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद अक्षय कुमार इश्क़ के मामले में संजीदा हो गए और अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. आज आलम ये है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को आयडियल कपल माना जाता है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि सुबह का भूला यदि शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते.
7) अक्षय कुमार – रेखा (Akshay Kumar – Rekha)
अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा के साथ भी जुड़ा. इस खबर के आते ही पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी. फिल्म ‘खिलाड़ीयों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थी, लेकिन ये रिश्ता भी बहुत ज्यादा नहीं टिक सका.
अक्षय कुमार की प्रेमिकाओं की इस लंबी लिस्ट के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

प्यार वाकई दीवाना होता है. प्यार न उम्र देखता है, न सरहद. जब आपको किसी से प्यार होता है, तो आप उसकी, उम्र, मज़हब, उसका देश कुछ नहीं देखते, आप बस उसके साथ अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहते हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को भी प्यार का ऐसा ही एहसास हुआ. इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को विदेशी बाबू से प्यार हुआ और अपने प्यार को पाने की ख़ातिर इन अभिनेत्रियों ने परदेस में अपना घर बसा लिया. प्रियंका चोपड़ा, प्रीति ज़िंटा, सेलिना जेटली से लेकर श्रेया सरन तक बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने की विदेशी बाबू से शादी.
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को विदेशी बाबू निक जोनस से प्यार हुआ और अपने प्यार को पाने की खातिर उन्होंने निक से हिंदू और क्रिश्चन दोनों परंपराओं के अनुसार शादी की. बता दें कि अमेरिकन पॉपस्टार निक जोनस की उम्र प्रियंका चोपड़ा से कम है, लेकिन प्यार उम्र कहां देखता है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने उम्र, मज़हब, देश-विदेश की दूरियों को पार कर एक-दूसरे का हाथ थामा और शादी के बंधन में बंध गए.
प्रीति ज़िंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा का दिल जब नेस वाडिया के साथ टूटा, तो फिर उनका दिल देस में नहीं परदेस में जाकर ही जुड़ा. प्रीति ज़िंटा को फिर विदेशी बिज़नेसमैन जीन गुडएनफ से प्यार हुआ. प्रीति ज़िंटा और जीन गुडएनफ की पहली मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई और शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया. फिर प्रीति ने अपने विदेशी प्रेमी से शादी कर ली और परदेस में जाकर बस गईं.
सेलिना जेटली
अपनी झील-सी गहरी आंखों के लिए जानी जाने वाली सेलिना जेटली को भी एक ऑस्ट्रियन बिज़नेसमैन पीटर हाग से प्यार हुआ और उन्होंने भी विदेश में अपनी दुनिया बसा ली. बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से पहले सेलिना जेटली ने मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. सेलिना जेटली और पीटर हाग की मुलाक़ात एक कॉमन फ्रैंड के ज़रिए हुई थी. सेलिना जेटली को को देखते ही पीटर हाग उन पर फिदा हो गए थे. एक-दूसरे को एक साथ तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. आज सेलिना जेटली तीन बच्चों की मां हैं और अपनी मैरिड लाइफ से खुश हैं.
श्रेया सरन
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की अभिनेत्री श्रेया सरन का दिल भी परदेस में ही जा मिला. श्रेया सरन को प्यार हुआ रशियन बिज़नेसमैन आंद्रेई कोशेव से. शादी के बाद श्रेया सरन अपने पति के साथ स्पेन में रहती हैं.
10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सब्यसाची का शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:
बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह इन टीवी एक्ट्रेस को भी हुआ परदेसी बाबू से प्यार
आशका गोरडिया
आशका गोरडिया और ब्रेंट गोबले की मुलाकात अमेरिका में हुई थी, ब्रेंट गोबले अमेरिकन बिज़नेसमैन हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. आशका और ब्रेंट ने पहले क्रिश्चियन रीति रिवाज़ से शादी की और फिर हिंदू रीति रिवाज़ से सात फेरे भी लिए. आशका गोरडिया और ब्रेंट गोबले एक साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए 8 में भी आ चुके हैं.
श्वेता केसवानी
‘कहानी घर-घर की’ एक्ट्रेस श्वेता केसवानी ने दो बार शादी की और दोनों बार श्वेता को विदेशी बाबू से ही प्यार हुआ. श्वेता की पहली शादी अमेरिकन एक्टर एलेक्सेक्स ओ’नेल से हुई, लेकिन ये शादी निभ न सकी और दोनों अलग हो गए. फिर श्वेता ने केन एंडिनो से शादी की. अब श्वेता केसवानी अपनी शादी से खुश हैं और प्यारी सी बेटी की मां भी बन चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्राइड्स: आप भी दुल्हन बनें बॉलीवुड अंदाज़ में (Iconic Bollywood Brides We Love)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस (Nick Jonas) के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस बात का सबूत ख़ुद प्रियंका ने ही दिया है. दरअसल, प्रियंका के बॉयफ्रेंड निक जोनस हाथों में हाथ डाले उनकी मां से मिलने पहुंचे. बता दें कि निक जोनस हॉलीवुड सिंगर हैं और अचानक भारत आकर उन्होंने प्रियंका की मां से मुलाकात की, जिसके बाद इस ख़ास मुलाकात को दोनों की शादी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
यह पहला मौका नहीं है जब प्रियंका और निक को एक साथ देखा गया हो. इससे पहले भी लॉस एंजेलिस में दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया और अब अचानक निक का भारत आकर प्रियंका की मां से मिलना प्रियंका के फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. प्रियंका, निक और मधू चोपड़ा को हाल ही में बांद्रा के एक फेमस रेस्टोरेंट में देखा गया. जहां प्रियंका अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के हाथों में हाथ डाले नज़र आईं. तीनों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका के विदेशी ब्वॉयफ्रेंड ने उनकी फोटो पर किया कमेंट

प्रियंका चोपड़ा के ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास ने उनकी इंस्टाग्राम पिक पर प्यारा-सा कमेंट किया है. जिसके बाद से उन दोनों की रिलेशनशिप चर्चे में है. आपको बता दें कि मई के आख़िरी हफ़्ते में प्रियंका को एक-दो मौक़ों पर सिंगर निक जोनास के साथ लॉस एंजेलिस में स्पॉट किया गया और तभी से उनके रिलेशनशिप में होने की ख़बरें भी बॉलीवुड में छायी हुई हैं. वैसे निक और प्रियंका के बीच इंस्टाग्राम पर जिस तरह की आंख-मिचौली चल रही है, उससे भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मामला दोस्ती से बढ़कर हो सकता है. प्रियंका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर की, जिसमें सभी के हाथों में बर्गर हैं और प्रियंका खिलखिलाकर हंस रही हैं. इस तस्वीर पर निक ने कमेंट किया है- ”दैट स्माइल” और साथ में दिल का इमोज़ी बनाया है.
इसके अलावा निक ने प्रियंका की लास्ट दो पिक्स पर भी कमेंट किया था.
सिर्फ़ इतना ही नहीं, प्रियंका ने भी इंस्टाग्राम पर निक के पिक्चर पर कमेंट किया. हालांकि उन्होंने कुछ लिखा नहीं, पर उन्होंने हार्ट वाली इमोज़ी पोस्ट की. लगता है दोनों प्यार में हैं. बस हमें उनके खुलेआम इज़हार का इंतज़ार है.
ये भी पढ़ेंः शादी के 45वें सालगिरह पर बिग बी ने शेयर की ख़ूबसूरत पिक