- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
priyanka chopra mangalsutra
Home » priyanka chopra mangalsutra

अभिनेत्रियों की शादी में जितनी उनके ब्राइडल ऑउटफिटऔर लुक की चर्चा होती है उतनी ही बातें उनके मंगलसूत्र की भी होती हैं .शादी के बाद कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने मंगलसूत्र की वजह से खूब चर्चा में रहीं, तो कुछ को अपने पहनने के अलग अंदाज़ के कारण ट्रोल भी किया गया।इन दिनों ज़ैद दरबार से शादी कर नयी नयी दुल्हनियां बनी गौहर खान के मंगलसूत्र की खूब चर्चा हो रही है. शादी के बाद गौहर भले ही इंडियन ऑउटफिट में हों या वेस्टर्न लुक में उनके गले का मंगलसूत्र हमेशा लोगों का ध्यान खींचता है गौहर के मंगलसूत्र में कुछ ब्लैक बीड्स और गोल्ड चेन के अलावा स्क्वायर शेप का डायमंड नज़र आया.
शादी के बाद सोनम कपूर अपने मंगलसूत्र को लेकर चर्चा में रहीं थीं। सोनम के मंगलसूत्र की खास बात ये थी की सोनम ने इस मंगलसूत्र को खुद डिज़ाइन किया था। मंगलसूत्र में सोनम ने अपने और आनंद आहूजा के जोडिएक साइन बनवाये थे मंगलसूत्र के बीच में सॉलिटेयर लगा था. बाद में सोनम कपूर मीडिया में इसी मंगलसूत्र को लेकर तब खूब ट्रोल हुई थी जब इन्होने इसे गले के बजाय हाथ में पहना था.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी अपने स्टाइल और फैशन के लिए हमेशा ख़बरों में रहती है शिल्पा की शादी भी काफी शनदार तरीके से हुई थी और बाकि एक्ट्रेसेस की तरह उनका मंगलसूत्र भी खूब चर्चा में रहा था। शिल्पा ने मंगलसूत्र को चोकर स्टाइल में बनवाया था। ब्लैक बीड्स की छोटी सी चेन के साथ डायमंड का चोकर टाइप मंगलसूत्र उनके स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक को और भी निखारता है. शिल्पा शेट्टी के मंगलसूत्र की कीमत करीबन 30 लाख रुपये बताई जाती है. हर करवाचौथ पर शिल्पा अपना ये खास मंगलसूत्र पहनती हैं. इसकेअलावा शिल्पा ने अपने हाथ में पहनने के लिए बिलकुल मंगलसूत्र जैसा ही एक ब्रेसलेट अलग से बनवाया था ,और कई बार उन्हें ये पहने हुए भी देखा गया.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही निक जोनस के साथ शादी कर विदेश में बस चुकी हों लेकिन उनके लिए उनका मंगलसूत्र आज भी काफी मायने रखता है. ब्लैक बीड्स के बीच लगे बड़े डायमंड से बने उनके मंगलसूत्र की कीमत तो नहीं पता लेकिन उनका ये मंगलसूत्र उनके लिए अनमोल है. प्रियंका चोपड़ा से जब एक विदेशी मैगज़ीन के पत्रकार ने सवाल पूछा की उनके लिए सबसे कीमती क्या है तो प्रियंका ने जवाब दिया था की उनका मंगलसूत्र उनके लिए सबसे कीमती है. मंगलसूत्र के बारे में बताते हुए प्रियंका ने कहा, भारतीय शादी में ये एक गहना होता है जो दूल्हा ,दुल्हन के गले में पहनाता है. प्रियंका वेस्टर्न ऑउटफिट में भी अक्सर मंगलसूत्र पहने दिखाई देती है. इसके अलावा प्रियंका ने मंगलसूत्र की तरह ही एक ब्रेसलेट भी बनवाया है जिसे वे अक्सर पहनती हैं.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जब शादी के बाद विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर दिखी थी तो उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ उनके मंगलसूत्र की खूब चर्चा हुई थी। बताया जाता है की फ्लावर की खूबसूरत डिज़ाइन के साथ डायमंड से भरे इस मंगलसूत्र की कीमत 52 लाख रुपये थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 में हुई थी.
दीपिका पादुकोण का मंगलसूत्र डिज़ाइन भी लोगों को खूब पसंद आया था . दीपिका के मंगलसूत्र का डिज़ाइन बिलकुल युनिक था जो बाद में काफी लोकप्रिय हुआ. उनके मंगल सूत्र में ब्लैक बीड्स की लड़ियों के बीच एक बड़ा सा डायमंड लगा था. दीपिका पादुकोण शादी के बाद कई मौको पर मंगलसूत्र पहने नज़र आयीं थी.
पिछले साल गौतम कीचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के मंगलसूत्र
का लुक भी दीपिका के मंगलसूत्र जैसा है. लेकिन काजल ने मंगलसूत्र की चेन को दीपिका के मंगलसूत्र की तरह लम्बा नहीं बल्कि साइज में छोटा रखा है, लेकिन काजल के मंगलसूत्र में दीपिका की तरह ही बड़ा सा डायमंड लगा है.
मंगलसूत्र की बात हो और बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय के मंगलसूत्र की चर्चा ना हो ये हो नहीं सकता। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी उस समय ऐश्वर्या की शादी की साउथ स्टाइल वाली साड़ी की खूब चर्चा हुई थी , इसके साथ उनका मंगलसूत्र भी काफी चर्चा में था.. शादी में ऐश्वर्या राय ने 75 लाख रुपये की साड़ी पहनी थी तो वही उनके मंगलसूत्र की कीमत 45 लाख रुपये बताई गयी थी.
शादी में मंगलसूत्र और सिन्दूर सबसे जरुरी होता है, बॉलीवुड की ये लोकप्रिय अभिनेत्रियां भले ही मंगलसूत्र रोज़ ना पहन पाती हों लेकिन उनके लिए ये सबसे अहम् चीज़ है. और हर मौके पर ये मंगलसूत्र को अपने स्टाइल में शामिल करने से भी पीछे नहीं रहती हैं। वेडिंग ऑउटफिट की जितनी चर्चा इन अभिनेत्रियों की होती है,उतनी ही डिमांड इनके मंगलसूत्र डिज़ाइन की भी रहती है।