- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Priyanka Chopra wedding
Home » Priyanka Chopra wedding

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अब शादी (Wedding) के बंधन में बंध चुके हैं. आज दिल्ली में उनका पहला रिसेप्शन (First Reception) है. दोनों सोमवार को जोधपुर से दिल्ली पहुंच गए. एयरपोर्ट पर शादी के बाद उनकी पहली झलक देखने को मिली थी. हालांकि निक और प्रियंका ने अपनी मेहंदी और संगीत सेरेमनी के पिक्स (Pics) सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें देखने को नहीं मिली थीं. फैन्स को उनकी शादी की पिक्चर्स का इंतज़ार था. लगता है कि इंतज़ार की घड़ी खत्म हो गई है. जी हां, निकयंका की शादी की पहली तस्वीरें जारी हो गई हैं. ये तस्वीरें एक प्रसिद्ध मैगज़ीन ने जारी की हैं. जैसा कि पहले से ही पता था कि प्रियंका और निक ने अपनी शादी की पहली तस्वीरों के राइट्स एक पत्रिका को बेचे थे. इस बात की जानकारी शादी के ऑफिशल फोटोग्राफर जोस विला ने सोशल मीडिया पर दी थी. अब सबका इंतज़ार खत्म हो गया है. पत्रिका ने निकयंका की शादी के दो पिक्चर्स छापे हैं. एक क्रिश्चियन वेडिंग का और एक भारतीय तरीक़े से हुई शादी का. दोनों की पिक्चर्स में निकयंका कमाल के दिख रहे हैं. शादी की पिक्चर्स को देखकर लग रहा है कि दोनों ने कितनी भव्य तरीक़े से शादी की. हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी में प्रियंका चोपड़ा ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था और निक जोनस ने सिल्क शेरवानी पहन रखी थी.
आपको याद दिला दें कि आज दिल्ली में उनका पहला रिसेप्शन है. ख़बर है कि रिसेप्शन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद निक और प्रियंका जोधपुर से रवाना, देखें पिक्स (Newlyweds Priyanka Chopra And Nick Jonas Left Jodhpur)
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) आज जोधपुर में क्रिश्चियन रिवाज से हो गई है और कल हिंदू रीति से दोनों फेरे लेंगे. क्रिश्चियन रिवाज से हुई इस शादी में निक के पिता पॉल केविन जोनस ने शादी की रस्में पूरी कराई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के फोटो-वीडियो शूट का काम उसी कंपनी को दिया गया है, जिसने अनुष्का-विराट और दीपिका-रणवीर की शादी कवर की है. बता दें कि जोधपुर में शादी की रस्में पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन देंगे.
रविवार काे सात फेरे लेंगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
आज क्रिश्चियन रिवाज से शादी करने के बाद प्रियंका-निक हिंदू रीति-रिवाज से 2 दिसम्बर यानी कल शादी करेंगे. शादी में प्रियंका चोपड़ा अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहननेगी.
यह भी पढ़ें: Nickyanka Wedding: जानिए निक और प्रियंका की लवस्टोरी से जुड़ी कुछ अनकही बातें (Priyanka Chopra And Nick Jonas Love Affair)
अंबानी परिवार और ये सेलेब्रिटीज़ पहुंचे जोधपुर प्रियंका-निक की शादी में
प्रियंका-निक की शादी (Priyanka Nick Wedding) की तैयारियां बहुत ज़ोरों पर हैं और शादी के फंक्शन में शामिल होने कई सेलेब्रिटीज़ जोधपुर पहुंच चुके हैं. बता दें कि शुक्रवार को प्रियंका-निक की संगीत सेरेमनी हुई और संगीत में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी भी अपने परिवार पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और बेटी ईशा के साथ पहुंचे. प्रियंका और निक की शादी में शरीक होने के लिए कई देशी-विदेशी वीवीआईपी मेहमान जोधपुर पहुंच चुके हैं. शादी में शरीक होने वाले मेहमानों में सबसे पहले शुक्रवार को सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं. इसके अलावा मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर भी प्रियंका चोपड़ा को सजाने के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. पॉप्युलर सिंगर मानसी स्कोट भी शादी में शरीक होने जोधपुर पहुंची हैं. मानसी स्कोट के साथ उनकी टीम भी इस शादी में परफॉर्म करेगी. हां, प्रियंका और निक की शादी में मेहमानों के लिए कुछ नियम ज़रूर बनाए गए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख ये है कि मेहमान कैमरे वाले मोबाइल लेकर शादी में एंट्री नहीं कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: निकयंका की शादी में लगी इस चीज़ पर रोक (Priyanka Chopra-Nick Jonas Bans Smartphones At Their Wedding Venue)
ऐसे की गई है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी तैयारियां:
* प्रियंका की संगीत सेरेमनी के लिए उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया.
* संगीत सेरेमनी की थीम राजस्थानी रखी गई.
* प्रियंका और निक की शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाजों से होगी.
* प्रियंका और निक की शादी के फंक्शन 5 दिन तक चलेंगे.
* जोधपुर में शादी की रस्में पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन देंगे.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके मंगेतर निक जोनस (Nick Jonas) आए दिन अपनी रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. सगाई के बाद अक्सर वे एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं. जैसा कि आपको पता ही होगा कि इन दिनों निक भारत आए हुए हैं और उनके भारत आने की ख़ास वजह है. सुनने में आया है कि निक और प्रियंका अपनी शादी (Wedding) की तैयारियों में जुटे हुए हैं और इसी सिलसिले में वे भारत आए हैं. एक इंटरटेंमेंट पोर्टल में छपी ख़बर के मुताबिक प्रियंका और निक डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने शाही राज्य राजस्थान चुना है.
शादी की तैयारियों व होटल को फाइनलाइज करने के लिए वे राजस्थान के जोधपुर गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ फोर्ट में शादी करने की योजना बना रही हैं. बता दें, इस जोड़ी ने बीते रोज मेहरानगढ़ फोर्ट को देखा. मेहरानगढ़ फोर्ट के मैनेजमेंट से उन्होंने बात की और यहां उपलब्ध स्पेस के बारे में जानकारी ली. साथ ही शादी को लेकर यहां होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी मैनेजमेंट से चर्चा की.
हालांकि अभी तक उनकी शादी को लेकर कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन देखना अब यह होगा की एक यह जोड़ी कहां से अपने सात फेरे लेती है. बता दें कि 18 अगस्त को प्रियंका और निक ने सगाई की थी. इनकी सगाई में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोमांटिक जोड़ी इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगी. फिलहाल प्रियंका ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग कर रही हैं.