- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Priyanka met Nick Jonas
Home » Priyanka met Nick Jonas

प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों शूटिंग में काफी व्यस्त हैं,लेकिन शूटिंग के साथ प्रियंका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे प्रियंका फेस शील्ड पहने नज़र आ रही हैं. इस महामारी में भी प्रियंका न्यू नार्मल के नियमों का पालन करते हुए लगातार शूटिंग कर रही हैं.प्रियंका ने लिखा है,साल 2020 में शूटिंग करते वक़्त काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है…शूटिंग से पहले मेकअप और बालों को ठीक करने के बाद घंटों तक शूटिंग शुरु होने के इंतज़ार के बीच सोशल डिस्टन्सिंग रखते हुए डेली टेस्टिंग,फेस शील्ड,और हाथ में हमेशा मास्क लेना रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है.सुरक्षित रहना अब रोज़ का काम हो गया है.हमेशा खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें!!स्टे पॉजिटिव !टेस्ट नेगेटिव !
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इससे पहले हिंदी फिल्म ‘स्काई इस पिंक’ में नज़र आयीं थी.इसके अलावा प्रियंका नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज़ होनेवाली मूवी ‘वी कैन बी हीरोज’!! में नज़र आएंगी। बच्चों पर आधारित इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रॉबर्ट।
‘वी कैन बी हीरोज’!! फिल्म के अलावा प्रियंका फ़िलहाल फिल्म ‘Next For You’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा प्रियंका फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ में भी नज़र आएंगीं।
शूटिंग में काफी बिजी रहते हुए भी प्रियंका एक किताब लिख रही हैं जिसका टाइटल उन्होंने ‘अनफिनिश्ड ‘ रखा है जो अगले साल पब्लिश होने वाली है।
शूटिंग और पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी ख़बरें प्रियंका अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.पति निक जोनस के साथ उनकी पिक्स काफी पसंद की जाती है.फ़िलहाल प्रियंका हॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखाई देंगी लेकिन उनके हिंदी फिल्मों में नज़र आने का दर्शकों को लम्बे समय से इंतज़ार है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से सगाई करने के बाद निक जोनस (Nick Jonas) अपने माता-पिता के साथ वापस यूएस लौट गए थे, जबकि प्रियंका अपने काम में बिज़ी हो गई थीं. बता दें कि सगाई के बाद प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज़ पिंक की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन लगता है कि अपने मंगेतर को देखने के लिए प्रियंका काफ़ी बेकरार हो गईं तभी तो शूटिंग से ब्रेक मिलते ही वो सीधे निक का दीदार करने के लिए यूएस पहुंच गईं. सगाई के बाद पहली बार निक और प्रियंका जब मिले तो कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया.
बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो कैलिफोर्निया के मालिबू शहर की हैं, जहां दोनों को एक-साथ देखा गया. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि सगाई से पहले हर जगह एक-दूसरे का हाथ थामें नज़र आने वाले प्रियंका और निक ने इन तस्वीरों में एक-दूजे का हाथ नहीं थामा है. इन तस्वीरों में प्रियंका आगे और निक उनके पीछे नज़र आ रहे हैं.
सगाई के बाद जब प्रियंका चोपड़ा निक से मिलीं तो वो ब्लू कलर की जीन्स और काले रंग की शर्ट में नज़र आईं. वहीं उनके मंगेतर निक जोनस ग्रे कलर के ट्राउज़र के साथ ब्लू कलर की शर्ट में नज़र आएं. दोनों एक-दूसरे के साथ काफ़ी जंच रहे थे.
बता दें कि प्रियंका और निक की सगाई 18 अगस्त को हुई थी और ख़बरों की मानें तो ये कपल इसी साल अक्टूबर महीने में शादी के बंधन में बंध सकता है, लेकिन इन दोनों की शादी से पहले अगले महीने ही निक के भाई जो जोनस शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: शादी के 10 दिन पहले दीपिका की मां करेंगी भव्य पूजा (Ranveer Singh And Deepika Padukone To Host ‘Puja’ Before Wedding)
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00