- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Promise Day
Home » Promise Day

परछाई बनकर ज़िंदगीभर
तेरे साथ चलने का इरादा है
तोड़कर दुनिया की सारी रस्में-कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है…
आज हर दिल यही जज़्बे का साथ धड़कता है, क्योंकि आज प्रॉमिस डे जो है. मोहब्बत की राह में साथ चलने का वादा और ताउम्र साथ निभाने का इरादा सरगोशियां करने लगता है इश्क़वालों के दिलों में. प्रेम में कसम देना व लेना तो ख़ूब चलता है, लेकिन इससे जुड़े गानों ने भी इसे ख़ूब हवा दी है.
आशिकी में कसम की ख़ास जगह सदा से रही है. चाहनेवालों के लिए प्यार की कसम इबादत होती है. यही झलकियां हिंदी फिल्मों के गानों में भी देखने को मिलती है. प्रॉमिस, कसम, वादा, खुदा की कसम, तेरी कसम, सनम तेरी कसम… जाने कितने ख़ूबसूरत व कर्णप्रिय गीत सुनते रहे हैं हम. अमर अकबर एंथोनी का अमिताभ बच्चन व परवीन बॉबी पर फिल्माया सॉन्ग- देख के तुमको दिल डोला है गॉड प्रॉमिस… हो या फिर राजेश खन्पना और मुमताज पर फिल्माया गया आपकी कसम का गाना- करवटे बदलते रहे सारी रात हम आपकी कसम… ने हर दिल की धड़कन को ख़ूब धड़काया था. खिलाड़ी फिल्म का अक्षय कुमार और आयशा जुल्का के साथ का गीत- वादा रहा सनम होंगे ना जुदा हम… ने भी गाने के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. आइए वेलेंटाइन वीक के इस हफ़्ते में आज के दिन यानी प्रॉमिस डे को इन कसमे-वादे से जुड़े बेहतरीन गानों के साथ सेलिब्रेट करें…
https://youtu.be/txJWp_zQwCQ