- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
pulkit samrat
Home » pulkit samrat

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी अपनी बहन की तरह ही बेइंतहा ख़ूबसूरत और मासूम दिखती हैं. दोनों बहनों की आपस में बेहतरीन ट्यूनिंग है. अक्सर कैटरीना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहन के साथ की ख़ूबसूरत पलों को साझा करती हैं और दोनों की बॉन्डिंग भी ज़बर्दस्त है. अब इसाबेल के अभिनय के जलवे को जल्दी हम देखेंगे और उनका साथ निभाएंगे स्मार्ट एक्टर पुलकित सम्राट.
वैसे इसाबेल फिल्मों में अपनी सेकंड इनिंग शुरू कर रही हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने साल 2014 में सलमान खान के बैनर तले एक फिल्म में काम किया था. लेकिन इस बार वे पुलकित सम्राट के ऑपोजिट आ रही हैं और फिल्म का नाम भी बड़ा ही प्यारा और दिलचस्प है ‘सुस्वागतम खुशामदीद’. पुलकित सम्राट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसाबेल के साथ फिल्म का ख़ूबसूरत फर्स्ट लुक शेयर किया. इसमें वे अमर के क़िरदार में है, वही इसाबेल नूर की भूमिका में. नाम के साथ ही फिल्म की कहानी भी दिलचस्प है.
इसाबेल ने इसके पहले एक वीडियो माशाअल्लाह में भी अपने अदाओं की जादूगरी दिखाई थी. सुस्वागतम खुशामदीद के अलावा इसाबेल के हाथ में और भी कई प्रोजेक्ट हैं. एक फिल्म तो सलमान खान के बैनर तले ही बन रही है, जिसमें उनके साले आयुष शर्मा के साथ वे नज़र आएंगी.
पुलकित ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ दिलचस्प अंदाज़ में तुकबंदी के साथ कहा कि “नमस्ते-आदाब अब जल्द ही होगी आपसे मुलाक़ात..” और सुस्वागतम खुशामदीद का फर्स्ट लुक शेयर किया. इस पर उनकी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा और कैटरीना कैफ ने भी प्रतिक्रिया दी. इसके एक दिन पहले भी पुलकित ने इसाबेल के साथ एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की थी, पर उनका चेहरा नहीं दिखाया गया था. उन्होंने लोगों से अंदाज़ा लगाने के लिए कहा था कि बताएं कि फिल्म में उनकी को-स्टार कौन है? चलिए देखते हैं, इसाबेल की पुलकित और बहन कैटरीना के साथ की ख़ूबसूरत तस्वीरें…
Namaste – Aadaab
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) January 21, 2021
Ab hogi jaldi aapse mulaqaat! Presenting the first look of #SuswagatamKhushaamadeed@director_dhiraj #IsabelleKaif @endemolshineind @insiteindia @yellowant2019 @ManishKishorre @akki_rockz @anantagg @nishantdayal @Abhishek_S_Rege pic.twitter.com/s5pgSrbG6e

फिल्म इंडस्ट्री में आना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है यहाँ बने रहना। कुछ फ़िल्मी सितारें यहाँ आकर शुरू में तो फेमस हुए लेकिन अपनी कुछ गलतियों की वजह से खुद ही इंडस्ट्री से आउट भी हो गए. उनकी गलतियों की वजह से जनता ने तो उन्हें नकारा ही साथ ही इंडस्ट्री ने भी अपनाने से इंकार कर दिया. इन दिनों कुछ ऐसे ही दर बदर भटक रही हैं रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के जीवन की मुसीबतें कम ही नहीं हो रही हैं. एक तरफ एनसीबी का शिकंजा दूसरी तरफ आशियाना ढूंढने की टेंशन. जी हाँ रिया जहाँ इससे पहल रेंट पर रह रही थी वहां से अब उन्हें परिवार सहित घर खाली करने के लिए कहा गया है. एक समय था जब रिया हमेशा ख़बरों की सुर्खियां रहती थीं. मॉडलिंग के बड़े असाइनमेंट किया करती थीं. रिया ने फिल्मों में भी काम किया है, हालाँकि बड़ी हिट फिल्म का रिया इंतज़ार कर रही थीं,लेकिन सुशांत की मौत से पहले उनके बॉलीवुड में शानदार एंट्री की ख़बरें जोरो पर थी. पर सुशांत की मौत के बाद से सब कुछ बदल गया. फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के बजाय रिया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं.फ़िल्मी करियर तो रिया का दांव पर लगा ही है, लेकिन उनकी लाइफ कब नार्मल होगी इसका अंदाज़ा खुद रिया को भी नही है.
कुछ ऐसे ही स्ट्रगल से इन दिनों गुजर रहे हैं सूरज पंचोली. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें यूँ गुमनामी और बदनामी वाले दिन भी देखने पड़ेंगे. सूरज पंचोली ने जब फिल्म ”हीरो’ की शूटिंग शुरू की थी तब उनके फिल्मों में आने की ख़बरें जोरों पर थीं, खुद सलमान खान उनको प्रमोट कर रहे थे, लेकिन एक हादसे ने सूरज की लाइफ में तूफान ला दिया और स्टारडम देखने के पहले ही सूरज का करियर ख़त्म हो गया. जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज को तलब किया गया उनपर जिया की हत्या का आरोप लगा. इसके बाद से सूरज की इमेज को बड़ा दाग लग गया।
सूरज कई सालों तक अपनी छवि को ठीक करने की लगातार कोशिश कर ही रहे थे कि उनकी लाइफ में एक और मुसीबत तब आयी जब मीडिया में सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने लगा. मीडिया में खबरें आयीं की सुशांत की मौत के पीछे कहीं न कहीं वजह सूरज पंचोली हैं. पहले ही जिया की मौत से उन पर खफा लोगों ने सूरज को इस मामले पर जमकर ट्रोल किया. सूरज इन आरोपों से इतना आहत हुए की उन्होंने अपना सोशल अकॉउंट भी डिलीट कर दिया. कंट्रोवर्सी से घिरे सूरज फिल्मों में आने से पहले ही दर्शकों की नज़रों से दूर हो गए.
टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आये पुलकित सम्राट ने 2012 में फिल्म बिट्टू बॉस से बोल्लूवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू करने से पहले पुलकित सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ रिलेशन में थे. इसलिए सलमान ने पुलकित की पहली फिल्म का प्रमोशन खूब किया था. इसके बाद साल 2014 में पुलकित और श्वेता ने शादी कर ली थी.
पुलकित का फ़िल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था, फुकरे के बाद सलमान के कारण उन्हें फिल्म जय हो में भी काम करने का मौका मिला. लेकिन साल 2015 में पुलकित ने श्वेता से तलाक ले लिया और उसके बाद से उनके फ़िल्मी करियर की स्पीड कम हो गयी. फ़िलहाल पुलकित अच्छी फिल्म की तलाश में हैं. इस समय पुलकित और कृति खरबन्दा एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
एक समय की आइटम गर्ल और पसंदीदा हीरोइन रही कोइना मित्रा की तो खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गयी. कोइना ने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनका नया चेहरा लोगों को पसंद नहीं आया और कोइना को फ़िल्में मिलनी ही बंद हो गई। काफी स्ट्रगल के बाद कोइना को फ़िल्में नहीं मिली और वे इंडस्ट्री से दूर होती चली गयीं. आखिरी बार कोइना को बिग बॉस 13 में देखा गया था. बिग बॉस में भी उनके बदले चेहरे को देखकर लोग हैरान थे.
- एक समय की सबसे चर्चित और हिट रही एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपना सुपर स्टारडम अपने ही हाथों बर्बाद कर लिया था. मनीषा कोइराला को नशे की लत लग चुकी थी. जिसके कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए. बाद में उन्हें अपनी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा. हालाँकि मनीषा कुछ फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन पहले जैसा स्टारडम अब वे हमेशा के लिए खो चुकी हैं.
फरदीन खान भी कई हिट फिल्म देने के बाद नशे की लत के शिकार हो गए थे. नशे ने ना ही उनका फ़िल्मी करियर तबाह किया बल्कि उनके हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा. फरदीन खान को ड्रग्स लेने की आदत पड़ गयी थी. साल 2011 में तो फरदीन को कोकीन लेते हुए गिरफ्तार भी किया गया था. इस कारण फरदीन खान फिल्मों से तो दूर हुए ही उनको लम्बी क़ानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी. इस लम्बे संघर्ष के बाद अब जाकर कहीं फरदीन के जीवन में कुछ सुधार हुआ है और फरदीन फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फरदीन ने अपना वजन भी काफी कम किया है.
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में जबरदस्त एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल उस समय की चर्चित अभिनेत्रियों में एक थीं. लेकिन साल 2004 में अमीषा ने अपने पिता और परिवार पर उनके पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अमीषा ने
इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा।इस नोटिस में अमीषा ने 120 करोड़ रुपयों के नुकसान होने की बात कही थी. इस नोटिस के बाद से ही अमीषा और उनका परिवार विवादों में घिर गया और केस लड़ने में अमीषा फिल्मों से दूर होती चलीं गयीं. इस विवाद के कारण दर्शकों ने भी उन्हें फिल्मों में स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अमीषा को कभी भी अच्छा कमबैक करने का मौका नहीं मिला।
पहली फिल्म से ही नाम और अवार्ड पाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा की एंट्री बॉलीवुड में जितनी दमदार थी उतना ही उनके करियर का बुरा अंत भी हुआ. साल 2005 में फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड पाने वाले शाइनी आहूजा ने सोचा भी नहीं होगा, उनका इतना बुरा हश्र होगा. साल 2009 में शाइनी की मेड ने उनपर रेप के आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालाँकि शाइनी इस आरोप से इंकार करते रहे ,लेकिन साल 2011 में उन्होंने अपनी गलती कुबूली और फिर उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गयी. फिल्म गैंगस्टर से पॉपुलरिटी पाने वाले शाइनी की रियल विलन वाली इमेज से लोग नफरत करने लगे और इंडस्ट्री से उनका नाता ख़त्म हो गया.
सुरेश ओबेरॉय के सुपुत्र विवेक ओबेरॉय ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाने लगा था. कुछ फिल्मों से ही विवेक ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना ली थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की विवेक का करियर उड़ान भरते ही ज़मीन पर आ गिरा. एक दिन अचानक विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और ऐश्वर्या से अलग होने का दबाव बना रहे हैं. विवेक का ये बयान काफी सुर्ख़ियों में आ गया. सलमान के साथ इंडस्ट्री में खुले आम पंगा लेना विवेक को इतना भारी पड़ा कि धीरे-धीरे उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह ख़त्म गया. बाद में विवेक ने सरेआम सलमान से माफ़ी भी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया और विवेक आज भी अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं
इन सितारों ने फिल्म में कामयाबी का स्वाद चखा और फिर गलती ऐसी की जिसके कारण उनकी फिल्मों में वापसी नहीं हो सकी. गलत फैसले और गलत आदत के कारण ये स्टार्स अपनी चमक इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में धूमिल कर गए.

रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर और विद्या बालन इंडस्ट्री के ऐसे नाम हैं, जिनका नाम सुपर स्टार ली लिस्ट में आता है. आज बेशक ये स्टार्स सफलता की ऊचाईयों को छू रहे हों, आपको मालूम है कि शादी के बाद इन स्टार्स की पहली फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई गई थी. उन्हऐसे ही कुछ हीरो-हीरोइन के बारे में हम आपको बता रहे हैं-
- रितिक रोशन- फिल्म यादें
बॉलीवुड की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म यादें २७ जुलाई २००१ में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म वनमैन शो थी, जिसे लिखा, डायरेक्ट, एडिट और प्रोडूस भी सुभाष घई ने किया था. यह फिल्म सुभाष घई की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसमें ऋतिक रोशन की परफॉरमेंस और फिल्म के गाने दर्शकों को बहुत पसंद आये, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई.
2. शाहिद कपूर- फिल्म शानदार
चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म शानदार कॉमेडी, रोमांटिक और ड्रामा फिल्म है, जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया था और इसके प्रोडूसर अनुराग कश्यप थे. शाहिद कपूर और आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ४५ करोड़ का बिज़नेस किया था.
3. अभिषेक बच्चन- फिल्म झूम बराबर झूम
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ बॉबी देयोल, प्रीति ज़िंटा और लारा दत्ता थीं यह फिल्म १५ जून २००७ को रिलीज़ हुई थी और फिल्म को ६५- ७० % देखने के बबाद ही दर्शकों को यह बात समझ आ गई थी कि यशराज बैनर के तले बनने वाली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म में कुछ दम नहीं है . अभिषेक बच्चन की शादी के बाद यह पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस नहीं टिक सकी.
4. विद्या बालन- फिल्म घनचक्कर
परिणीता से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली विद्या बालन की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर्ड थी, लेकिन शादी के बाद उनकी पहली फिल्म घनचक्कर थी. जो बुरी तरह से फ्लॉप रही. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को राजकुमार ने डायरेक्ट किया. इस मूवी में विद्या बालन के अपोजिट इमरान हाशमी थे.
5. पुलकित शर्मा- फिल्म डॉली की डोली
इस फिल्म में पुलकित शर्मा और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थे. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को प्रोडूस अरबाज़ खान ने किया था. उनके प्रोडक्शन हाउस के तले ही यह फिल्म बनी थी. पुलकित शर्मा सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा के एक्स हस्बैंड हैं. शादी के बाद यह पुलकित शर्मा की पहली फिल्म थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल २५ करोड़ का कलेक्शन किया था.
6. कुणाल खेमू- फिल्म भाग जॉनी
यह थ्रिलर फिल्म २५ सितंबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी. कुणाल खेमू, मरदाना करीमी और ज़ोया मोरानी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात है कि बॉक्स ऑफिस में पीटने के बाद भी इस फिल्म ने पहले ही वीक में १ करोड़ इस फिल्म कमाए थे. दूसरी बात यह थी कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी इस फिल्म में कुणाल खेमू के काम को बहुत सराहा गया.
7. विवेक ओबेरॉय- फिल्म रक्तरंजित
कंपनी, रोड़, दम और साथिया जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाले विवेक ओबेरॉय की शादी के बाद की पहली फिल्म रक्तरंजित थी. २०१० में रिलीज़ हुई यह फिल्म पॉलीटिकल क्राइम थ्रिलर थी, विवेक की शादी २९ अक्टूबर २०१० में हुई थी.

सलमान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा (Shweta Rohira) के एक्स हसबैंड पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यामी गौतम (Yami Gautam) की राहें अब एक-दूसरे से जुदा हो गई हैं. खबरों की मानें तो सलमान के जीजा पुलकित सम्राट और यामी गौतम का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ समय से मीडिया में आ रही थी, लेकिन हाल ही में पुलकित के एक बयान ने इस खबर पर मोहर लगा दी है.
पुलकित ने हाल ही में कहा कि वो अब सिंगल हो गए हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबर तब और भी पुख्ता हो गई, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरें सुनकर यही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन एक वेबसाइट ने इस खबर को सच करार दिया है.
बता दें कि यामी से दिल लगाने से पहले पुलकित ने सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी, लेकिन शादी के 11 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया. दोनों के तलाक के पीछ यामी गौतम को ही सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: भारती ने खोला हैप्पी मैरिड लाइफ का राज़, कहा हमारे लिए हर दिन है वैलेंटाइन डे

फिल्म: फुकरे रिटर्न्स
स्टारकास्ट: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फज़ल, मंजू सिंह, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, विशाखा सिंह, प्रिया आनंद और राजीव गुप्ता
निर्देशक: मृगदीप सिंह लांबा
रेटिंग: 2.5 स्टार
साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म फुकरे की रीमेक है फुकरे रिटर्न्स. फुकरे के किरदार, कहानी और गानों को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. प्रोड्यूसर फरहान अख्तर की फिल्म फुकरे रिटर्न में भी क्या फुकरे जैसी बात है? आइए जानते हैं.
कहानी
जहां फुकरे ख़त्म हुई थी, वहीं से शुरू होती है फुकरे रिटर्न्स की कहानी वहीं से शुरू होती है. भोली पंजाबन जेल से छूटती है फुकरों की लाइफ को बदलकर रख देती है. हन्नी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), जफर (अली फैज़ल) और लाली (मनजोत) मज़े से अपनी ज़िंदगी जी रहे होते हैं. लेकिन भोली पंजाबन के आने के बाद सब बदल जाता है. भोली पंजाबन फुकरों को जमकर टॉर्चर करती है. इस बार चूचा के सपने कैसे इन सबको भोली पंजाबन से बचाते हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
किसी की ऐक्टिंग में है दम?
पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी चूचा का किरदार मज़ेदार है. वरुण शर्मा के चूचा के किरदार को आप इस फिल्म की जान कह सकते हैं. भोली पंजाबन यानी रिचा चड्ढा का अभिनय भी दमदार है. बाक़ी कलाकारों का अभिनय भी ठीक है.
फिल्म की कमज़ोर कड़ी
- फिल्म का निर्देशन कमज़ोर है. इंटरवल के बाद तो फिल्म और भी बोरिंग हो जाती है.
- फिल्म के गाने भी इस फिल्म को संभाल नहीं पाए.
- स्टोरी और स्क्रीनप्ले भी कमज़ोर है.
- कॉमेडी फिल्म से हंसी के सीन्स ही गायब हैं. जो कॉमिक सीन्स हैं, उन्हें देखकर हंसी नहीं आती है.
यह भी पढ़ें: न्यूली मैरिड कपल ज़हीर और सागरिका के रोमांटिक हनीमून पिक्चर्स…
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
बॉक्स ऑफिस फइलहाल सूना पड़ा है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अगर आपने फुकरे देखी है, तो इस फिल्म को देखकर इसके पहले पार्ट का मज़ा किरकिरा न करें. ये फिल्म अगर आप नहीं भी देख पाते हैं, तो कोई ख़ास फर्क़ नहीं पड़ेगा और आपके टिकट के पैसे भी बच जाएंगे.

2016 में जहां बॉलीवुड और टेलीवुड के कई कपल्स शादी के बंधन में बंधे, वहीं कई जोड़ियों का लंबा साथ टूट गया. कुछ लव बर्ड्स के ब्रेकअप हुए, तो कुछ ऐसे रिश्ते भी टूटे, जिनके बारे में सुनकर लोग हैरान रह गए. 2016 में किन कपल्स की राहें हो गईं जुदा? आइए, जानते हैं.
अरबाज़ ख़ान-मलाइका अरोड़ा ख़ान
बॉलीवुड की सबसे परफेक्ट मानी जाने वाली सलमान ख़ान की फैमिली में वैसे तो सब साथ हैं, मगर अब अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोड़ा ख़ान की राहें अलग हो चुकी हैं. सलमान ख़ान के भाई अरबाज़ ख़ान और भाभी मलाइका अरोड़ा की शादी टूटने की ख़बरें वैसे तो काफ़ी समय से सुनाई दे रही हैं, मगर नवंबर महीने में दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक़ के लिए अर्जी देकर अपने अलगाव की ख़बर पर मुहर लगा दी. मलाइका और अरबाज़ की शादी को 23 साल हो चुके हैं और दोनों का 13 साल का एक बेटा अरहान है. अरबाज़ ख़ान से अलग होने के बाद से मलाइका के अर्जुन कपूर से नज़दीकियों की भी बात कही जा रही थी, लेकिन मलाइका ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर कहा कि अर्जुन बहुत अच्छा दोस्त है, लेकिन लोग चीज़ों का ग़लत मतलब निकाल लेते हैं.
फरहान अख़्तर-अधुना अख़्तर
अरबाज़ और मलाइका के अलावा एक और ब्रेकअप से लोग हैरान रह गए और वो है फरहान अख़्तर और अधुना का. शादी के इतने सालों बाद दोनों का अलग होना वाक़ई हैरान करने वाला था. साल की शुरुआत में ही फरहान अख्तर ने पत्नी अधुना से 16 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया. दोनों ने ऑफिशियली स्टेटमेंट देकर आपसी रज़ामंदी से अलग होने की बात कही. वैसे तलाक़ के काफ़ी पहले से ही दोनों के रिश्ते में तनाव की ख़बरें आ रही थीं. ख़बरों के अनुसार फिल्म वज़ीर के दौरान एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी से फरहान की बढ़ती नज़दीकियां अधुना को रास नहीं आईं और उन्होंने फरहान से अलग होने का ़फैसला कर लिया. फरहान जहां निर्देशन के साथ ही एक्टिंग में भी हाथ आज़मा चुके हैं, वहीं अधुना ने बॉलीवुड में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट अपनी पहचान बनाई है. दोनों की मुलाक़ात फिल्म दिल चाहता है के सेट पर हुई थी. तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2000 में शादी की. अधुना फरहान से उम्र में छह साल बड़ी हैं.
रणबीर-कैटरीना
दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड के इस हैंडसम हीरो की ज़िंदगी में चिकनी चमेली यानी कटरीना कैफ़ की एंट्री हुई, मगर अफसोस कि इनके प्यार की कहानी भी ज़्यादा दिन चल न सकी. साल की शुरुआत में ही दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें आने लगी थीं. सुनने में तो ये भी आया था कि रणबीर ने मुंबई के कार्टर रोड में कटरीना के साथ रहने के लिए एक आशियाना लिया था. इतना ही नहीं दोनों साथ में पेरिस, लंदन, न्यूयॉर्क में हॉलीडे एंजॉय करते भी देखे गए. हालांकि दोनों ने खुलकर कभी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा. कहा जा रहा है कि रणबीर के पैरेंट्स को उनकी कटरीना से क़रीबी बिल्कुल पसंद नहीं थी. शायद इसलिए रणबीर कैट अलग हो गए. अब ब्रेकअप की असल वजह क्या है? ये तो वही जानें.
हिमेश रेशमिया-कोमल
साल 2016 जाते-जाते एक और बॉलीवुड कपल का ब्रेकअप करा गया. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, म्यूज़िक डायरेक्टर और एक्टर हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल की 20 साल पुरानी शादी टूट गई. दोनों का डिवोर्स केस मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा है. दोनों काफ़ी समय से अलग रह रहे हैं. उनकी शादी टूटने का कारण हिमेश के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर को बताया जा रहा है. कई सालों से उनका नाम टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है. कई मौक़ों पर दोनों को साथ देखा गया है. हिमेश और कोमल का एक बेटा भी है.
सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे
ग्मैलर वर्ल्ड में एक और ब्रेकअप जिसकी सबसे ज़्यादा चर्चा रही वो है, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का. 2009 में शुरू हुए धारावाहिक पवित्र रिश्ता के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं. दोनों इस शो में लीड रोल में थे. 6 साल तक लिव इन में रहने के बाद मार्च, 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. सुशांत ने अंकिता से ब्रेकअप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ट्विटर पर करते हुए लिखा था- ‘न वो शराबी थीं, न ही मैं रंगीन मिजाज़. दुखद है कि लोग अलग हो जाते है. ये व़क्त की बात है.’ ख़बरों की मानें तो अंकिता सुशांत के साथ सेटल होना चाहती थीं और सुशांत परिवार शुरू करने के हक़ में नहीं थे. वैसे फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की सफलता से बॉलीवुड में सुशांत की स्थिति काफ़ी मज़बूत हो गई है, हो सकता है उनका स्टारडम भी रिश्ता टूटने की वजह हो.
पुलकित सम्राट-श्वेेता रोहिरा
फिल्म सनम रे से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानेवाले एक्टर पुलकित सम्राट भी पत्नी श्वेता रोहिरा से अलग हो चुके हैं. पुलकित ने 2014 में सलमान ख़ान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से लव मैरिज की थी, मगर ये शादी सालभर भी नहीं चल पाई. 2015 से ही दोनों के अलग होने की ख़बरें आने लगीं और आख़िरकार 2016 में दोनों का तलाक़ हो गया. पुलकित की एक्ट्रेस यामी गौतम से बढ़ती नज़दीकियों को दोनों के तलाक़ की वजह माना जा रहा है.
उपेन पटेल-करिश्मा तन्ना
बिग बॉस 8 के सेट पर शुरू हुई एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की लव स्टोरी का द एंड भी साल 2016 में हो गया. उपेन पटेल ने ट्विटर पर पर अपने ब्रेकअप की ख़बर बताई थी. दोनों दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उपेन ने तो रियालिटी शो नच बलिए 7 के सेट पर करिश्मा को प्रपोज़ करते हुए इंगेजमेंट रिंग भी पहनाई थी. दोनों लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते भी नज़र आए थे. करिश्मा तन्ना फिलहाल धारावाहिक नागार्जुन एक योद्धा में नागिन के रोल में नज़र आ रही हैं.
– कंचन सिंह