- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Punjabi Lokgeet
Home » Punjabi Lokgeet

साल 2020 के पहले ख़ास त्योहार यानी लोहड़ी को लेकर हर तरफ़ उमंग-उत्साह बना हुआ है, ख़ासकर पंजाबी समुदाय में. भारत जैसे देश में अब कोई भी त्योहार धर्म-समुदाय तक सीमित नहीं रह गया है. यहां पर हर कोई सभी तीज-त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ जोश-जूनूं से मनाते हैं. वैसे इसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में अधिक धमाकेदार अंदाज़ में मनाया जाता है. इससे फिल्में भी अछूती नहीं है. हिंदी फिल्मों में वीर ज़ारा फिल्म में लोहड़ी को दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है. जहां पर अमिताभ बच्चन व हेमा मालिनी की जुगलबंदी देखते ही बनती है. उस पर शाहरुख ख़ान व प्रिटी ज़िंटा के शोख अंदाज़ का तड़का मानो सोने पे सुहागा.
पंजाबी फिल्मों में भी इस त्योहार के कई ख़ूबसूरत रंग देखने को मिलते हैं. और पंजाबी लोकगीतों में तो इसकी अलग ही ख़ुशबू देखने को मिलती है. तो क्यों इन्हीं सब गीतों के रंगोली को देखते-सुनते हैं और लोहड़ी के रंग में सभी मदमस्त होते हैं.