- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
punjabi singer
Home » punjabi singer

कोरोना काल में काफ़ी लोग शादी के बंधन में बंधे. कुछ लोगों ने अपने प्यार को रिश्ते का नाम दिया. शायद इसमें एक और नाम गायिका नेहा कक्कड़ का भी जुड़ रहा है. नेहा शादी करने जा रही है. सुनने में आया है कि अक्टूबर के अंत में नेहा बंधन में बननेवाली है. उनकी उंगली में एक ख़ास अंगूठी देखी गई हुई है. उनकी सगाई का भी दावा किया जा रहा है.
जब हमने इसकी तह तक जाने की कोशिश की, तो पता चला कि पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह जिनके साथ उन्होंने डायमंड का छल्ला गाना किया था. इस वीडियो शूट में रोहनप्रीत ने नेहा को अंगूठी पहनाई और वह देखकर नेहा काफी ख़ुश भी हुईं. उनके चेहरे पर एक अलग तरह की ख़ुशी दिखाई दे रही थी. अब यह ख़ुशी गाने के हिट होने की है या रिश्ते में बंधने की, यह तो वक़्त ही बताएगा.
जब रोहनप्रीत सिंह के मैनेजर से इस बारे में संपर्क किया गया, तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया. उनका कहना है कि दोनों का गाना साथ में आया है, इसलिए इस तरह की बातें हो रही हैं, जबकि सगाई जैसी ऐसी कोई बात नहीं है.
यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ की शादी की अफ़वाह फैली है. इसके पहले भी कई ऐसे मौक़े आए हैं, जब उनके रिश्ते होने और बंधन में बनने की चर्चाएं ज़ोरों पर रही, ख़ासकर इंडियन आइडल शो में जब उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ नेहा की शादी की चर्चा हो रही थी. मज़ेदार बात तो तब हुई, जब आदित्य के पिता उदित नारायण ने भी नेहा को बहू स्वीकार कर लिया.
बाद में पता चला कि शो की टीआरपी के लिए यह सब नाटक किया गया था. अब नेहा का रोहनप्रीत सिंह से रिश्ता जुड़ता है कि नहीं यह तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा, फ़िलहाल दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, यह तो जगज़ाहिर है और उनके वीडियो भी बयां कर रहे हैं.
विश्वसनीय सूत्रों का तो यह भी कहना है कि शादी अक्टूबर के अंत में दिल्ली में होगी. महामारी के दौर के कारण लॉकडाउन के चलते कुछ ही लोगों को बुलाया जाएगा. यह ख़बर कितनी सही है यह तो जल्द ही पता चल जाएगा, लेकिन दोनों की जोड़ी, नोक-झोंक काफ़ी प्यारी लाग रही है, यह वीडियो में भी दिखता है. फ़िलहाल नेहा टीवी शो इंडियन आइडल के जज के रूप में विराजमान हैं.
View this post on InstagramShukar Hai Mere Rabba! ♥️👼🏻🙏🏼😇
A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh) on

पिछले दिनों ही यह खबर आई थी कि हिमांशी खुराना कोरोना पॉज़िटिव हैं. खुद हिमांशी ने यह खबर साझा की थी. हिमांशी को तेज़ बुख़ार हुआ था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफ़ी गिर गया था. अब उन्हें सांस लेने में दिक़्क़त आ रही थी जिसके चलते उन्हें लुधियाना के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
लोग हिमांशी के लिए दुआ कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि हिमांशी पंजाब की म्यूज़ियक इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनके वीडीयो अल्बम काफ़ी फेमस होते हैं. शनाज़ गिल से उनकी प्रोफेशनल रायवलरी भी खुलकर सामने आती रही है.
हिमांशी को बिग बॉस 13 में देखा गया था. इसी में शहनाज़ भी थीं. शो में मॉडल आसिम रियाज़ से इनकी नज़दीकियाँ बढ़ीं और इनके लिंकअप की खबरों ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरीं. बाद में इनके ब्रेकअप की भी खबरें आने लगीं.
फ़िलहाल सभी को हिमांशी की सेहत की चिंता सताने लगी है और दुआ है कि वो जल्दी ठीक हों.

शहनाज़ गिल को भला कौन भूल सकता है. बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद की गई थी. शहनाज़ को पंजाब की कैटरीना कैफ़ भी कहा जाता है और वहां उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी ज़्यादा है.
शहनाज़ पंजाबी अल्बम्स निकालती हैं जिनको रिकॉर्ड तोड़ सफलता मिलती है. उनके विडीयोज़ काफ़ी हिट होते हैं और लोग उन्हें बेहद प्यार भी करते हैं .
शहनाज़ ने बिग बॉस में भी दर्शकों का दिल अपनी क्यूटनेस से जीत लिया था. इसके अलावा शहनाज़ का वो गोलू मोलू लुक भी लोगों को बेहद पसंद आया था. शहनाज़ पूरे देश की ही नहीं काफ़ी सेलेब्स की भी फ़ेवरेट बन चुकी थीं. उनकी इनोसेंसी ने सबको मोह लिया था और उनमें लोग एक निश्छल बच्चा देखते थे.
हालाँकि शहनाज़ को अपने वज़न को लेकर काफ़ी कुछ सुनना भी पड़ा था, उनका कहना था कि इन्हें मोटी भैंस तक कहा गया था और उनका काफ़ी मज़ाक़ उड़ाया था लोगों ने.
लेकिन इस पंजाबी कुड़ी ने सबको चौंका दिया है अपनी लेटेस्ट पिक्स से. लोग हैरान हैं कि ये वही शहनाज़ हैं. उन्होंने काफ़ी वज़न कम कर लिया है और उन्होंने कहा भी था कि वो फ़िल्मों में आना चाहती हैं जिसके लिए वो वज़न कम करेंगी.
काफ़ी लोगों ने शहनाज़ की तारीफ़ की लेकिन बहुत से फैंस ने कहा कि उन्हें वो गोलमटोल शहनाज़ ही पसंद थी. लोगों ने कमेंट लिए कि अब डायटिंग बंद कर दो. हालाँकि उनको सभी बहुत प्यार करते हैं और कोई लिखता है कि बार्बी डॉल लग रही हो तो कई लोगों ने यह भी कहा कि मोटी हो या पतली हमारी सना हमेशा हमारी फ़ेवरेट रहेगी.
बात करें उनके यूं अचानक वज़न कम करने की तो एक्सरसाइज़ और डायट को वो वजह बताती हैं लेकिन अब तक उनके डायट प्लान का खुलासा नहीं हो पाया, जैसे ही होगा हम आपसे वो भी साझा करेंगे.
आप भी देखें सना की तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं.
शहनाज़ की पहली की तस्वीरें देखेंगे तो फ़र्क़ साफ़ नज़र आएगा-

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का लगभग हर गाना युवाओं की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है. उनके गानों को लेकर ऐसी दीवानगी है कि अक्सर पार्टी और इवेंट जैसे ख़ास मौकों पर इस सिंगर के गानों से महफिल को ख़ुशनुमा बनाने की कोशिश की जाती है. बेशक गुरु रंधावा के कई गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में उनका एक और नया गाना भी शामिल हो गया है. जी हां, हाल ही में गुरु रंधावा का नया गाना ‘आजा नि आजा’ यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है.
बता दें कि रिलीज़ होने बाद चंद घंटों में ही यह गाना युवाओं की ज़ुबान पर इस कदर चढ़ गया है कि देखते ही देखते यह वायरल हो गया और सिर्फ 48 घंटों में ही इसे 55 लाख से भी ज़्यादा बार देखा गया. दरअसल, यह गाना पंजाबी फिल्म ‘मर गये ओए लोको’ का है. इस फिल्म में पंजाब के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल हैं और इस गाने में उनके साथ सपना पब्बी हैं, जो एक ब्रिटीश एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं.
गुरु रंधावा के इस गाने में नज़र आने के अलावा सपना पब्बी बॉलीवुड की फिल्म ‘खामोशियां’ और अनिल कपूर की टीवी सीरीज़ ’24’ में भी नज़र आ चुकी हैं. बॉलीवुड और टीवी में काम करने के बाद सपना अब पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आज़मा रही हैं. बात करें एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की तो हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्ट 2’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. बता दें कि गुरु रंधावा के इस नए गाने में हीरो-हीरोइन के बीच कई रोमांटिक सीन देखे जा सकते हैं.
आप भी देखें गुरु रंधावा का यह नया गाना…
यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ ने ख़रीदा 8 बेडरूम वाला शानदार अपार्टमेंट (Tiger Shroff Buys An Eight-Bedroom Apartment In Mumbai)

बॉलीवुड के दबंग खान की कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई फिल्म में गाना गाने वाले पंजाबी पॉप सिंगर अमन दीप सिंह (Amandeep Singh) के ख़िलाफ एक लड़की ने रेप की शिक़ायत दर्ज कराई है. बता दें कि इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी दिल्ली की एक लड़की अमन दीप पर नौकरी दिलाने, फिर शादी करने का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिक़ायत के बाद दिल्ली की महरौली पुलिस ने इस पंजाबी सिंगर के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित लड़की के मुताबिक़ अमन दीप सिंह से उसकी मुलाकात इवेंट के दौरान एक फाइव स्टार होटल में हुई थी और अमन दीप ने उसे अपने पंजाबी एल्बम में काम देने का वादा करते हुए अपना मोबाइल नंबर उससे एक्सचेंज किया. पीड़ित लड़की के आरोप के अनुसार अमन दीप ने कई बार उससे मुलाक़ात की, लेकिन काम नहीं दिया और फिर उसे शादी का झांसा देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पीड़िता को पता चला कि वो पहले से ही शादीशुदा है.
पीड़िता की मानें तो जब उसने इस बारे में बात करनी चाही तो उसने लड़की का नंबर ब्लॉक कर दिया, फिर उसने मिलने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रही, जिसके बाद लड़की ने पुलिस में शिक़ायत दर्ज कराई है. लेकिन अमन दीप ने दिल्ली की साकेत कोर्ट से अग्रिम ज़मानत ले ली है. बता दें कि अमन दीप सिंह ने हाल ही में सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ के लिए गाना गाया है. इसके अलावा उसने हनी सिंह के साथ भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: हिना ख़ान के नए म्यूज़िक वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी यानी कबूतरबाज़ी के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सज़ा सुनाई है. गैर कानूनी तरीक़े से लोगों को विदेश भेजने के मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. बता दें कि सज़ा के ऐलान के बाद ही पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही उन्हें ज़मानत भी मिल गई.
50 साल के दलेर मेहंदी और उनके बड़े भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि वो कुछ लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश ले गए. इसके साथ ही उन पर यह भी आरोप है कि इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने मोटी रकम भी वसूल की थी. हालांकि साल 2003 में ही उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन इस पर फैसला 15 साल बाद आया है.
बताया जाता है कि मानव तस्करी से जुड़े उनके खिलाफ़ 30 से अधिक मामले पाए गए थे. इसमें पहला मामला अमेरिका में साल 2003 में ही दर्ज किया गया था. दलेर मेहंदी के खिलाफ ये मामला बख्शीश सिंह नाम के एक शख्स ने दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें:रानी मुखर्जी के सामने शाहरुख ने खोला अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा राज़