- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Radhe Maa
Home » Radhe Maa

बिग बॉस 14 शुरू होते ही शो का विरोध शुरू हो गया है. फिर चाहे कंटेस्टेंट की अश्लील हरकतें हों या कंटेस्टेंट का चुनाव, हर बात में इस बार बिग बॉस की जमकर बुराई हो रही है. जहां तक बिग बॉस में राधे मां के जाने की बात है तो, इस बात से अखाड़ा परिषद बहुत नाराज है, उनके अनुसार राधे मां संत नहीं, उन्हें सिर्फ नाच-गाना आता है. बिग बॉस में राधे मां की ये भूमिका है.
राधे मां के बिग बॉस में जाने से नाराज हुआ अखाड़ा परिषद, कहा ये
हालांकि फिलहाल राधे मां बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन ख़बरों के अनुसार, शो में राधे मां का आना जाना लगा रहेगा. ख़बरों के अनुसार, राधे मां को बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए हफ़्ते के अनुसार 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. शो के लिए राधे मां की फीस जितनी बड़ी है, उन्हें लेकर गुस्सा और उत्सुकता भी उतनी ज्यादा है. बिग बॉस ही नहीं, निजी ज़िंदगी में भी राधे मां अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं. राधे मां को उनके कपड़ों, गहने, मेकअप के साथ-साथ उनके भक्तगणों के भजन-कीर्तन के तरीक़े, उनके साथ नज़दीकियों को लेकर भी विवाद होते रहते हैं. जहां तक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा जारी किए गए बयान की बात है, तो अखाड़े ने कहा है कि राधे मां कोई संत नहीं हैं. ABAP अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि राधे मां कोई संत नहीं है, वे किसी भी अखाड़े से नहीं जुड़ी हैं. पहले उन्हें जूना अखड़ा की तरफ से महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन जब उनके असल रंग सामने आए, तो उन्हें वहां से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि राधे मां को धर्म की कोई जानकारी नहीं है, वो बस नाच-गाना कर सकती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब उन्हें ABAP से अलग कर दिया गया है इसलिए अब उन्हें किसी भी रियलिटी शो में भाग लेने की छूट मिल गई है.
क्या राधे मां का बिग बॉस में जाना उचित है?
आपको क्या लगता है, क्या राधे मां का बिग बॉस में जाना उचित है? जहां तक बिग बॉस में राधे मां की भूमिका की बात है, तो पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि राधे मां शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी. बाद में ये खबर आई कि राधे मां सिर्फ एक हफ्ते के लिए आ रही हैं. अब खबर ये आ रही है कि राधे मां को शो में गेस्ट के रूप में बुलाया जाएगा यानी यो शो में बीच-बीच में आती रहेंगी. राधे मां का बिग बॉस में जाना कई लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. आपका इस बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बिग बॉस 14 जल्दी आनेवाला है और इसके सभी प्रतियोगियों को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हो रही हैं. लेकिन सबसे अधिक चर्चा राधे मां की हो रही है. एक तो अपने व्यक्तित्व के कारण वैसे भी वे अक्सर चर्चा में रहती हैं. जब से यह ख़बर मिली है कि वह बिग बॉस 14 में हिस्सा लेनेवाली हैं, तब से लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. लेकिन सबसे अधिक सुर्ख़ियां उनको मिलनेवाली पेमेंट को लेकर है. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट में से सबसे अधिक पैसे लेनेवाली प्रतियोगी बन गई है राधे मां. सुनने में आया है कि उन्हें हर हफ़्ते 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. यूं तो राधे मां का इसमें आना ही लोगों को ख़ूब लुभा रहा है, क्योंकि उनका मानना है कि कि इस बार बहुत कुछ नया देखने-सुनने मिलेगा.
राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. वे तब सबसे अधिक सुर्ख़ियों में रहीं, जब उन्होंने ख़ुद को देवी का अवतार बताया. उनका पहनावा भी लोगों को बरबस उनकी तरफ़ आकर्षित करता है. वे हमेशा सुर्ख़ लाल रंग के कपड़े में लाल लिपस्टिक, बालों में गुलाब का फूल और हाथ में त्रिशूल से सुसज्जित रहती हैं. एक बार तो वे मॉडर्न लिबास में भी नज़र आई थीं, जिसे लेकर बहुत बातें हुई थीं.
बिग बॉस के हर सीजन में कोई-न-कोई एक-दो प्रतियोगी विवादित रहते ही रहे हैं. अब तक का बिग बॉस का यह इतिहास रहा है. इस बार सबसे टॉप पर हैं राधे मां. वैसे भी निजी जीवन में भी राधे मां को लेकर काफ़ी विवाद होते रहे हैं. कभी उनके भक्तगणों को लेकर उनकी नज़दीकियों को और तो कभी उनके भजन-कीर्तन के तरीक़े को लेकर. उन्हें लेकर उनके अनुयायियों द्वारा उनको महिमामंडित करने को लेकर भी ख़ूब बातें होती रहीं हैं. इस बार यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में राधे मां अपने कितने भक्तगण जुटा पाती हैं. साथ ही वे किस तरह अपने व्यक्तित्व को और अन्य बातों को प्रस्तुत करती हैं.
Barsegi kiski kripa iss shanivaar #BiggBoss ke ghar mein? #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2020
Streaming partner @VootSelect. #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/fmpjm4dvh9
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.