Close

प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जब रोल के लिए इन अभिनेत्रियों को मिली सर्जरी कराने की सलाह (From Priyanka Chopra to Deepika Padukone, When These Actresses were Advised to Undergo Surgery for Role)

बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्रियों में जिन एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. अपनी सुंदरता, अट्रैक्टिव फिगर और दमदार अदायगी से कई अभिनेत्रियां सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं, लेकिन उनमें भी कई टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें शुरुआत में फिल्मों में रोल पाने के लिए सर्जरी कराने तक की सलाह दी गई थी. जी हां, देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा से लेकर डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण तक, कभी इंडस्ट्री की इन अभिनेत्रियों को रोल के लिए सर्जरी कराने की सलाह मिली थी. आइए पूरी लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं.

राधिका मदान

टीवी पर कामयाबी हासिल करने के बाद राधिका मदान ने बड़े पर्दे का रुख किया और अब तक उन्हें कई फिल्मों में देखा जा चुका है. राधिका मदान ने एक बार खुलासा किया था कि सुंदर दिखने के लिए उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने उस सलाह को नज़रअंदाज़ कर दिया. यह भी पढ़ें: अविका गौर ही नहीं, टीवी पर नाम कमाने के बाद इन अभिनेत्रियों ने भी बड़े पर्दे पर आज़माई अपनी किस्मत (Not only Avika Gor, After Getting Fame on TV, These Actresses Also Tried Their Luck in Bollywood)

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार के तौर पर जानी जाती हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था, जब फिल्मों में रोल के लिए उन्हें जबड़े की सर्जरी कराने और अपने बट में कुछ कुशनिंग जोड़ने के लिए कहा गया था.

दीपिका पादुकोण

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण को भी प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह मिल चुकी है. बताया जाता है कि 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस को ब्रेस्ट इंप्लांट कराने का सुझाव दिया गया था.

जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज़ से फैन्स के दिलों को जीतने वाली जैकलीन फर्नांडिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस को एक बार किसी ने नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी, जिसे एक्ट्रेस ने इग्नोर करना ही बेहतर समझा.

राधिका आप्टे

फिल्मों में बोल्ड और दमदार अभिनय के लिए मशहूर राधिका आप्टे इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में कई बार खुलकर बोल चुकी हैं. राधिका की मानें तो एक बार फिल्म में रोल के लिए उन्हें नाक की सर्जरी और ब्रेस्ट इंप्लांट कराने की सलाह दी गई थी. यह भी पढ़ें: कहां हैं आजकल ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उल्लाल, जानें किस मजबूरी के चलते हुईं इंडस्ट्री से दूर (Where is Sneha Ullal Who Looks Like Aishwarya Rai These Days? Know Why She Left Glamour Industry)

यामी गौतम

अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से फैन्स के बीच पॉपुलर यामी गौतम को भी सर्जरी कराने की सलाह मिल चुकी है. एक्ट्रेस ने एक बार खुद इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें बताया गया था कि उनकी नाक पकौड़े की तरह दिखती है, इसलिए उन्हें सर्जरी करानी चाहिए. हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article

अविका गौर ही नहीं, टीवी पर नाम कमाने के बाद इन अभिनेत्रियों ने भी बड़े पर्दे पर आज़माई अपनी किस्मत (Not only Avika Gor, After Getting Fame on TV, These Actresses Also Tried Their Luck in Bollywood)

टीवी की दुनिया की कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेस सीरियल्स में आदर्श बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो गईं. लोगों को उनके किरदार इतने पसंद आए कि लोग उन्हें असली नाम के बजाय उनके किरदारों के नाम से ही पुकारते हैं. छोटे पर्दे पर नाम कमाने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने अपने सपनों को और ऊंची उड़ान देने की सोची और बॉलीवुड में किस्मत आज़माने का फैसला किया. जी हां, इन दिनों 'बालिका वधू' की छोटी आनंदी अविका गौर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन उनसे पहले भी टीवी की कई टॉप एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

अविका गौर

टीवी के हिट सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इन दिनों अविका गौर अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हर्ट' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं, जो कि एक हॉरर फिल्म है. यह भी पढ़ें: कहां हैं आजकल ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उल्लाल, जानें किस मजबूरी के चलते हुईं इंडस्ट्री से दूर (Where is Sneha Ullal Who Looks Like Aishwarya Rai These Days? Know Why She Left Glamour Industry)

मौनी रॉय

टीवी की सबसे खूबसूरत नागिनों में शुमार मौनी रॉय छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना नाम कर चुकी हैं. टीवी पर शोहरत हासिल करने के बाद मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके साथ ही वो आलिया भट्ट, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

राधिका मदन

टीवी एक्ट्रेस राधिका मदन टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और अब वो बॉलीवुड की फिल्मों में धमाल मचा रही हैं. राधिका ने साल 2018 में फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें फिर पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. राधिका अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

यामी गौतम

बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुकीं यामी गौतम बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आज़माने से पहले छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं. यामी गौतम ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'विक्की डोनर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.

प्राची देसाई

किसी समय में प्राची देसाई का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हुआ करता था. टीवी सीरियल्स के ज़रिए घर-घर में अपनी पहचान बनाने के बाद प्राची देसाई ने बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक-ऑन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

हंसिका मोटवानी

टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में नज़र आ चुकीं हंसिका मोटवानी ने छोटे पर्दे पर नाम और शोहरत हासिल करने के बाद बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आज़माई. एक्ट्रेस ने हिमेश रेशमिया के साथ 'आप का सुरूर' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

आमना शरीफ

'कहीं तो होगा' से घर-घर में शोहरत हासिल करने के बाद आमना शरीफ ने साल 2009 में बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म 'आलू चाट' के ज़रिए फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' में भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: यलो को-ऑर्ड सेट के साथ यलो ब्रालेट पहन हिना खान ने कराया अब तक का सबसे ग्लैमरस फोटोशूट, आंखों में काजल, होंठों पर हॉट पिंक लिपकलर के साथ दिए ऐसे किलर पोज़ कि फैन्स के उड़ गए होश (Hot Pink Lips, Bold Eye Makeup… Hina Khan Looks Drop-Dead Gorgeous In Yellow Co-Ord Set & Bralette, See Pictures)

अंकिता लोखंडे

टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की बदौलत अंकिता को घर-घर में न सिर्फ पॉपुलैरिटी मिली, बल्कि दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला. छोटे पर्दे पर करियर में सफलता हासिल करने के बाद अंकिता ने साल 2018 में फिल्म 'मणिकर्णिका' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में अंकिता ने झलकारी बाई का किरदार निभाया था. उसके बाद साल 2020 में एक्ट्रेस को 'बागी 3' में देखा गया था.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article

प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जब इन अभिनेत्रियों को मिली प्लास्टिक सर्जरी कराने की नसीहत (From Priyanka Chopra to Deepika Padukone, When These Actresses Were Advised not to Undergo Plastic Surgery)

ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाने की चाहत तो अधिकांश लोगों की होती है, लेकिन इसमें कामयाब बहुत कम लोग ही हो पाते हैं. बॉलीवुड में काम पाने के लिए लोगों को अपने लुक्स और पहनावे पर खास तौर पर ध्यान देना पड़ता है. खासकर, शुरुआती दौर में इंडस्ट्री में कदम जमाने की कोशिशों में जुटी कई अभिनेत्रियों को प्लास्टिक सर्जरी कराने तक की नसीहत दी गई थी, जबकि आज वही एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री में राज कर रही हैं. जी हां, बॉलीवुड की जिन अभिनेत्रियों को प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी, उनमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक के नाम शामिल हैं.

यामी गौतम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार यामी गौतम के लुक्स पर उनके फैन्स मरते हैं. हालांकि शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को सर्जरी कराने की सलाह मिल चुकी है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने ऐसी किसी भी सलाह पर गौर नहीं किया. यह भी पढ़ें: जब कैटरीना कैफ की छोटी ड्रेस देख भड़क गए थे सलमान खान, गुस्से में एक्ट्रेस से कही थी ये बात (When Salman Khan Got Angry After Seeing Katrina Kaif’s short Dress, Said This to Actress in Anger)

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, लेकिन शुरुआत में जब वो फिल्मों में काम पाने की कोशिशों में जुटी थीं, तब उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की सलाह दी गई थी. इतना ही नहीं उन्हें बट में भी कुशनिंग कराने की नसीहत दी गई थी.

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 18 साल की उम्र में उन्हें ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराने की नसीहत दी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने सलाह नहीं मिली.

ईशा गुप्ता

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सांवले रंग के चलते उन्हें बचपन में काली कहकर बुलाया जाता था और जब उन्होंने बॉलीवुड में स्ट्रगल शुरु किया तब उनके सांवले रंग को देखकर उन्हें स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट लेने की सलाह दी गई थी.

जैकलीन फर्नांडिस

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार जैकलीन फर्नांडिस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें फिल्मों में काम पाने के लिए नाक की सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी.

मिनीषा लांबा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस मिनीषा लांबा को भी अपने करियर के शुरुआती दौर में सर्जरी की सलाह दी गई थी. एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि खूबसूरत दिखने के लिए उन्हें सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था.

राधिका आप्टे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि राधिका आप्टे बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के कुछ डार्क सीक्रेट्स का खुलासा करते हुए कहा था कि एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर में उन्हें नाक ठीक कराने और ब्रेस्ट की सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी. यह भी पढ़ें: सलमान खान संग डेटिंग की अफवाह पर पूजा हेगड़े ने किया ऐसे रिएक्ट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा- अब मैं क्या बोलूं (Pooja Hegde Reacts To Dating Rumours With Salman Khan)

राधिका मदान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली राधिका मदान को शुरुआत दौर में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा उन्हें ऑडिशन के दौरान एक निर्धारित साइज़ और शेप के लिए सर्जरी कराने की भी सलाह दी गई थी.

Share this article

टीवी से फिल्मों में आने के बाद जब बदले राधिका मदान के तेवर, एकता कपूर ने ऐसे दिखाया आईना (When Radhika Madan’s Attitude Changed After Coming to Films From TV, Ekta Kapoor Shows Her Mirror Like This)

'मेरी आशिकी तुम से ही' सीरियल से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान अब बड़े पर्दे की एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इन दिनों वो अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'कुत्ते' को लेकर चर्चा में हैं. अर्जुन कपूर के साथ इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस को कई इवेंट्स में देखा गया. हालांकि फिल्म के प्रमोशन दौरान टीवी इंडस्ट्री को लेकर राधिका मदान ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद टीवी से फिल्मों में जाने के बाद राधिका के बदले तेवर पर प्रतिक्रिया देते हुए एकता कपूर ने उन्हें आईना दिखा ही दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि एकता कपूर से पहले सायंतनी घोष ने राधिका मदान पर निशाना साधते हुए उनकी खूब आलोचना की. एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि राधिका जहां से सीखकर गई हैं, आज उसी को भला-बुरा कह रही हैं. यह बहुत दुख की बात है और सायंतनी के बाद अब एकता कपूर ने भी रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस को आईना दिखाया है. यह भी पढ़ें: टीवी की इन अभिनेत्रियों ने सगाई के बाद तोड़ा रिश्ता, फिर थामा किसी और का हाथ, एक तो अब भी हैं सिंगल (These TV Actresses Broke Relationship after Engagement, Got Married to Someone Else, One is Still Single)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, राधिका मदान ने टीवी पर 'मेरी आशिकी तुम से ही' नाम के सीरियल से डेब्यू किया था. टीवी के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और हाल ही में उनकी फिल्म 'कुत्ते' रिलीज़ हुई है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री को लेकर कहा था कि उन्होंने लगातार 48 से 56 घंटे काम किया है. वो लोग ऐसे वैन में आते थे… स्क्रिप्ट पूछने पर कहते थे, सेट पर चलिए गरमा-गरम स्क्रिप्ट निकलकर आ रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सेट पर पहुंचने के बाद मोनोलॉग्स आते थे और हमसे कहा जाता था कि रात का टेलीकास्ट है, जल्दी करिए. एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उनके शो के डायरेक्टर्स हर महीने बदलते थे, जो डायरेक्टर फ्री हो जाता था वो सेट पर आता था. एक डायरेक्टर से जब मैं अपने किरदार के बारे में पूछ रही थी तो डायरेक्टर इधर-उधर कर रहे थे. परेशान होकर बोले कि राधिक जब हम फिल्म करेंगे तो एक सीन पर तीन दिन तक चर्चा करेंगे, अभी रात का टेलीकास्ट है, इसलिए जल्दी करें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राधिका मदान के इस तेवर और टीवी इंडस्ट्री लेकर कही गई उनकी इन बातों से छोटे पर्दे के लोग काफी आहत हो गए. उनका नाराज़ होना भी जायज़ है, क्योंकि राधिका ने सेट पर डायरेक्टर्स के बर्ताव को बुरा बताया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि ऐन मौके पर डायरेक्टर्स सीन को बदल देते थे. राधिका के इस बयान पर रिएक्टर करते हुए एकता कपूर ने लिखा- दुखद और शर्मनाक… एक्टर्स को अपनी जड़ों की कोई इज्जत नहीं है. यह भी पढ़ें: इसलिए राखी सावंत के साथ अपने निकाह की बात कुबूल करने से कतरा रहे थे आदिल दुर्रानी, खुद बताई वजह (That’s Why Adil Durrani Was Not Accepting His Marriage With Rakhi Sawant, He Revealed the Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि राधिका मदान को आईना दिखाने के बाद एकता ने सायंतनी घोष की तारीफ भी की. क्योंकि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टीवी न जाने कितनी महिलाओं को रोज़गार देता है और फिल्मों के भी बड़े-बड़े स्टार्स इसी से अपना करियर शुरु करते हैं. इतना ही नहीं फिल्मों के कलाकार छोटे पर्दे पर आकर अपनी फिल्मों को प्रमोट भी करते हैं और राधिका इस तरह के बयान दे रही हैं.

Share this article

बॉलीवुड की फिल्मों में जमकर गाली-गलौच कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, नाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप (These Actresses Have Abused a Lot in Bollywood Films, You Will be Surprised to Know Their Names)

फिल्मों में आपने हीरो और विलेन की भूमिका निभाने वाले कलाकारों को गाली-गलौज करते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या अभिनेत्रियां भी फिल्मों में गंदी गालियां दे सकती हैं? भले ही आपको यह सुनकर अजीब लगे, लेकिन बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों में जमकर गाली-गलौच कर चुकी हैं और अपने किरदारों से साबित कर चुकी हैं कि गाली देने के मामले में वो फिल्मों के मर्द कलाकारों को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस शामिल हैं.

तब्बू

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में तब्बू, अर्जुन कपूर और राधिका मदान की फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. फिल्म में तब्बू एक दबंग पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आएंगी, जो भर-भर के गालियां भी देती हुई दिखाई देंगी. फिल्म के ट्रेलर में तब्बू को गाली-गलौज करते देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर आमिर खान तक, दूसरे स्टार्स को महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर हैं ये सितारे (From Salman Khan to Aamir Khan, These Stars are Famous for Giving Expensive Gifts to Other Celebs)

राधिका मदान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘कुत्ते’ में राधिका मदान का अलग अंदाज़ देख फैन्स काफी हैरान हो रहे हैं, क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में राधिका को भी गंदी गालियां देते हुए देखा जा चुका है. गाली-गलौज करती राधिका का जबरदस्त अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

करीना कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिसमें उनके अलग-अलग अंदाज़ लोगों को देखने को मिले हैं. हालांकि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जब वी मेट’ में गीत का किरदार निभा चुकीं करीना कपूर को एक सीन में खूब गाली-गलौज करते हुए देखा गया था, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी.

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी बेबाकी और बयानों से कंट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए मशहूर कंगना रनौत भी फिल्मों में गाली-गलौज करती हुई नज़र आ चुकी हैं. आपको बता दें कि मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में कंगना ने एक ड्रग एडिक्ट मॉडल की भूमिका निभाई थी, जिसमें वो खूब गाली-गलौच करती नज़र आई थीं.

राधिका आप्टे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपनी दमदार अदायगी के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. फिल्म ‘पार्च्ड’ में राधिका आप्टे का अलग अंदाज़ देखने को मिला था और वो गाली-गलौच करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाई थीं.

विद्या बालन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

विद्या बालन को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है. एक्ट्रेस ने फिल्मों में कभी अपनी सादगी तो कभी अपने बोल्ड अंदाज़ से फैन्स को हैरान किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ में जमकर गालियां दी थीं, जिसके चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें:
बर्फीली वादियों में हॉलीडे मनाना पसंद करते हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल (These Bollywood Stars Like to Celebrate Holidays in Snowy Valleys, Know Who are Included in This List)

ऋचा चड्ढा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद ऋचा चड्ढा अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं और बेबाक अंदाज़ के लिए काफी फेमस हैं. ऋचा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों में जमकर गालियां दे चुकी हैं.

Share this article

फिल्मों में आने से पहले राधिका मदान का था ये प्रोफेशन, नहीं जानते होंगे आप (Radhika Madan Had This Profession Before Coming To Films, You Would Not Know)

'मर्द को दर्द नहीं होता' और 'पटाखा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस राधिका मदान ने आज इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. वो अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपने शानदार एक्टिंग हुनर के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि फिल्मों में आने से पहले राधिका क्या काम करती थीं. उनका प्रोफेशन क्या था और कैसे उन्होंने मुंबई आकर फिल्मों में एट्री की? राधिका मदान से जुड़ी ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है. तो चलिये जानते हैं राधिका मदान की ज़िदगी से जुड़े कुछ अनोखे पहलु, जो उन्हें बनाते हैं स्पेशल.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

राधिका दिल्ली के प्रीतमपुरा की रहने वाली हैं, लेकिन एक्टिंग में करियर बनाना था इसलिए मुंबई आकर रहने लगीं. लेकिन मुंबई आने से पहले और फिल्मों में करियर बनाने से पहले वो दिल्ली में डांस इंस्ट्रक्टर का काम किया करती थीं और डांस सिखाती थीं. हालांकि बचपन से ही उन्हें डांस और एक्टिंग का शौक था, इसलिए वो मुंबई आ गईं.

ये भी पढ़ें: जब शहनाज गिल ने पहली बार की थी मॉडलिंग, एक्ट्रेस ने बताया दिलचस्प किस्सा (When Shahnaz Gill Did Modeling For The First Time, The Actress Told An Interesting Story)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

मुंबई में उन्हें पहला ब्रेक टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में मिला था. टीवी के इस शो में राधिका को इशानी के किरदार के लिए सेलेक्ट किया गया था. इस सीरियल में उनके अपोजिट शक्ति अरोड़ा नज़र आए थे. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. और इसी टीवी शो को करने के बाद राधिका ने फिल्मों में एंट्री कर ली. विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से राधिका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद लगातार वो काम करती ही चली गईं.

ये भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म में दिया था पहला किसिंग सीन, मच गया था हर ओर बवाल (When This Actress Gave The First Kissing Scene In A Hindi Film, There Was A Ruckus Everywhere)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

राधिका अब तक 2 वेब सीरीज और 4 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पिछले साल वो फिल्म 'शिद्दत' में नज़र आई थीं, इसमें उनके साथ एक्टर विक्की कौशल के भाई सनी नज़र आए थे. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुत्ते' की शूटिंग में पूरी तरह से बिजी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने बताया था कि वो करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जब वी मेट' के सीक्वल में करीना का रोल प्ले करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: जया पर्दा की ज़िंदगी से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (5 Interesting Things Related To Jaya Parda’s Life You Might Not Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि राधिका के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था. एक बार तो एक डायरेक्टर ने उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि, "तुम सुंदर नहीं हो." वहीं एक बार वो काफी ज्यादा हैरान तब रह गई थीं, जब उन्हें उनकी पहली फिल्म के पहले शॉट में ही गर्भनिरेधक गोली खरीदने को कहा गया था. हालांकि अब वो इंडस्ट्री को काफी अच्छे से जानने और समझने लगी हैं. और उनकी खूबसूरती उनके एक्टिंग के आगे कोई मायने नहीं रखती हैं. आज के समय में राधिका मदान के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है.

Share this article

अभिनेत्री राधिका मदान ने किया बड़ा खुलासा, पहले ही शूट में उन्हें लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक गोलियां (Actress Radhika Madan Reveals She Took A Contraceptive Pill For The First Shot In Mard Ko Dard Nahi Hota, Parents Were Surprised To See)

टीवी शो 'मेरी आशिकी तुम से है' से घर-घर में मशहूर हो चुकी अभिनेत्री राधिका मदान इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. राधिका ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में बॉलीवुड की पोल खोली है और अब उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें अपने करियर के पहले ही शॉट में गर्भनिरोधक गोलियां लेनी पड़ी थीं.