- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Radio Mirchi Nagpur
Home » Radio Mirchi Nagpur

रेडियो मिर्ची नागपुर के रेडियो जॉकी शुभम केचे की महज़ 23 साल की उम्र में लाइव शो के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. शुभम के फैन्स और परिवार वाले काफ़ी दुखी और शॉक्ड हैं. दरअसल, गुरुवार की सुबह 9.30 शो के दौरान शुभम थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे और चेस्ट पेन की बात उन्होंने ऑफिस के गार्ड्स को बताई थी, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह फिलहाल हार्ट अटैक बताई जा रही है.
फेमस थे शुभम
- 7.00 से 11:00 बजे के बीच आने वाला उनका शो ‘हैलो नागपुर’ कम समय में बेहद पॉपुलर हो चुका था.
- शुभम के बोलने के ख़ास अंदाज़, ‘हैलो..क्या हाल हैं नागपुर’ को सुनने वाले बेहद पसंद करते थे. गुरुवार की सुबह की शुरुआत भी शुभम ने ऐेसे ही की थी.
- रेडियो पर मॉर्निंग शो होस्ट करने वाले भारत के कम उम्र के आरजे के तौर पर शुभम केचे काफ़ी फेमस थे.
-
शुभम की आवाज़ काफ़ी स्टॉन्ग थी, वो एंकरिंग और मिमिक्री दोनों कर लेते थे.
-
शुभम ने कुछ समय तक स्टैंडअप कॉमेडी भी की थी.