- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Raghav Juyal
Home » Raghav Juyal

बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि शहनाज गिल और राघव जुयाल के बीच कुछ चल रहा है. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं, लेकिन एक इवेंट में दौरान शहनाज गिल ने राघव जुयाल संग अपनी डेटिंग की खबर पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की.
शहनाज गिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ कोस्टार राघव जुयाल संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बिगबॉस-13 से घर-घर में पॉप्युलर हुई शहनाज का कोरियोग्राफर से एक्टर बने राघव जुयाल के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक साथ वेकेशन पर भी जाते हैं. वेकेशन के दौरान दोनों की एक साथ क्लोज तस्वीरें देखकर ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि शहनाज और राघव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
डेटिंग के बारे में राघव और शहनाज की तरफ से कोई बयां नहीं आया है. लेकिन अपने भाई शाहबाज के नए पंजाबी सिंगल Aunda Janda के लॉन्च इवेंट पर पहुंची शहनाज ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मीडिया से बात करते हुए शहनाज से राघव जुयाल संग अपने रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया. मीडिया से बात करते हुए शहनाज ने क्लैरिफाई किया कि किसी के साथ हैंग आउट करने का मतलब यह नहीं होता है वे लोग डेटिंग कर रहे हैं.
मीडिया से बात करने वाला शहनाज़ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज़ बोलते हुए दिखाई दे रही है- मीडिया झूठ क्यों बोलती है? मीडिया हर बार झूठ बोलती है और कुछ भी बोलती है.
इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए किसी रिपोर्टर ने शहनाज से राघव जुयाल संग रिश्ते के बारे में सवाल किया था. तो शहनाज ने रिपोर्टर से पूछा कि क्या वह अपने साथ खड़े व्यक्ति को डेट कर रहे हैं। रिपोर्टर के मना करने पर शहनाज ने कहा, “हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ घूम लें तो रिलेशन में हैं? नहीं ना… तो बस, मीडिया फ़िज़ूल बोलती है.अब मैं हाइपर हो जाऊंगी.”
.Aunda Sanda” सोंग के लांच पर पहुंची शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ खड़ी नज़र आईं. ब्लैक कलर की शॉर्ट्स और टॉप के साथ मेजेंटा जैकेट में शहनाज बेहद प्यारी लग रही थी.

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल अब पूरे देशभर में फेमस हो चुकी हैं. उनके चाहने वालों का काफिला बहुत बड़ा है. उनकी मासूमियत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. खासकर जब से शहनाज बिग बॉस के घर में गईं, उसके बाद से लगातार उनकी शख्सियत में निखार आता जा रहा है. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था. लेकिन शायद किस्मत को इनका साथ रहना मंजूर नहीं था, इसलिए जिंदगी के बीच रास्ते में ही शहनाज से सिद्धार्थ हमेशा के लिए दूर हो गए.
सिद्धार्थ के जाने से दुखी शहनाज को कई महीने लग गए वापस से नॉर्मल लाइफ में आने को. हालांकि अब शहनाज ने खुद को संभाल लिया है. उन्होंने काम को लेकर खुद को पूरी तरह से बिजी कर लिया है. आज के समय में उनके पास काम की कमी नहीं है. तो वहीं शहनाज को खुश देख कर उनके फैंस भी काफी खुश हैं. अब तो खबरों का बाजार इस बात को लेकर भी गर्म हो रहा है कि शहनाज की लाइफ में दुबारा से प्यार की एंट्री हो रही है.
इंडस्ट्री के एक जाने माने कोरियोग्राफर के साथ शहनाज को देख ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, कहीं न कहीं इन दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है. बता दें कि वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि फेमस कोरियोग्राफर राघव जुयाल हैं, जिनकी नैचुरल कॉमेडी हर किसी के दिल को जीत लेती है. शहनाज के साथ राघव को कई मौकों पर देखा जाता है, जिसकी वजह से फैंस को लगने लगा है कि, कहीं न कहीं ये दोनों एक-दूसरे को पसंद जरूर करते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ राघव की काफी अच्छी दोस्ती थी. एक बार जब राघव अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ‘बिग बॉस 13’ के घर में गए थे, तब भी सिद्धार्थ के साथ उन्होंने खूब मस्ती की थी.
ऐसे में हो सकता है कि सिद्धार्थ के साथ दोस्ती की वजह से भी राघव शहनाज से दोस्ती रखते हों. इसलिए इनके रिश्ते की सच्चाई क्या है, इस बारे में हम कुछ कह नहीं सकते. वैसे शहनाज की लाइफ में राघव को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
जहां तक बात है शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर ये खबर भी आई थी कि, फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शहनाज के अलावा राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं.

बरसात का मौसम हो और रवीना टंडन के हिट गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मानसून स्पेशल बॉलीवुड के गानों में टिप-टिप बरसा पानी को सुनना और रवीना टंडन के डांस परफॉर्मेंस को देखना हर कोई पसंद करता है. इस बीच रवीना का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करती दिख रही हैं. दरअसल, डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के वीकेंड एपिसोड में रवीना टंडन स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में नज़र आएंगी. इस दौरान रवीना टंडन फिल्म ‘मोहरा’ के अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करके सबका दिल जीत लिया. शो के होस्ट राघव जुयाल भी एक्ट्रेस के साथ थिरकते नज़र आए.
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर ‘डांस दीवाने 3’ का नया प्रोमो शेयर किया है और लिखा- जो लगा देती हैं पानी में आग, जल्द ही ‘डांस दीवाने 3’ को मिलेगा उनका साथ… देखें @officialraveenatandon को #DanceDeewane3 में, शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर… यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी ने ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख आप भी झूमने पर हो जाएंगे मजबूर (Madhuri Dixit and Jaaved Jaaferi Performs Romantic Dance on The Set of ‘Dance Deewane 3’, Watch Video)
फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना टंडन पीली साड़ी पहनकर बारिश में भीगते हुए ‘टिप-टिप बरसा पानी’ सॉन्ग पर डांस करती हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ खिलाड़ी अक्षय कुमार भी नज़र आए थे. रवीना के ऑरिजनल गाने में एक्ट्रेस के डांस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आप भी देखिए फिल्म ‘मोहरा’ से रवीना का ‘टिप-टिप बरसा पानी’ सॉन्ग.
‘डांस दीवाने 3’ में बतौर गेस्ट पहुंची रवीना टंडन शो की प्रतियोगी गुंजन से काफी प्रभावित नज़र आती हैं. गुंजन को शो में हिप-हॉप क्वीन के रूप में भी जाना जाता है. कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर गुंजन और रवीना वाला नया प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘हिप हॉप क्वीन ने मचाया एक बार फिर धमाल, क्योंकि ये लड़की है कमाल! गुंजन की परफॉर्मेंस ले आई @officialraveenatandon को भी स्टेज पर. देखिए इन्हें #DanceDeewane3 में, शनिवार-रविवार, रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर…’
शो में गुंजन को शहर की लड़की गाने में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया. रवीना को उनका परफॉर्मेंस इतना पसंद आया कि वह मंच पर उनके साथ शामिल होने और गाने पर उनके साथ डांस करने पर मजबूर हो गईं. इससे पहले हाल ही में ‘डांस दीवाने 3’ के वीकेंड एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे हैं. ‘डांस दीवाने 3’ के सेट से माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी के 90 के दशक के लोकप्रिय डांस का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसे देख आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट पर आखिर क्यों इमोशनल हो गईं शिल्पा शेट्टी? जानने के लिए देखें यह वीडियो (Why Shilpa Shetty Gets Emotional on The Sets of ‘Super Dancer Chapter 4’? Watch This Video to Know)
गौरतलब है कि ‘डांस दीवाने 3’ को माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज कर रहे हैं, जबकि राघव जुयाल इस शो के होस्ट हैं. इस शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट होने वाला एपिसोड बेहद खास है. एक ओर जहां जावेद जाफरी और माधुरी दीक्षित की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ रवीना टंडन अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाती नज़र आएंगी.

देश में तेजी से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है.ऐसे में फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री पर इसका बुरा असर दिखाई दे रहा है. टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीजन 3’ के सेट पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. सेट पर करीबन 18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सेट पर 18 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण शो को रोकने या उसकी शूटिंग आगे बढ़ाने की अटकलें लगने लगीं हैं
डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीजन 3’ के सेट पर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जैसे ही शो के प्रोड्यूसर अरविन्द राव को लगीं उन्होंने तुरंत ही उन लोगों को रिप्लेस कर दिया ताकि शूट पर कोई असर ना पड़े.इसके साथ ही शूट पर मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. खबरें हैं कि शो की अगली शूटिंग 5 अप्रैल को है और सेट पर सिर्फ कोरोना नेगेटिव लोगों को ही आने की इजाजत दी गयी है.लेकिन सेट पर कोरोना के इतने पेशेंट मिलने से शो के जज माधुरी दीक्षित ,धर्मेश और शो के होस्ट राघव काफी डरे हुए हैं.
कोरोना महामारी के बीच सभी टीवी के सभी शोज और टीवी सीरियल्स की शूटिंग तो शुरू हो गयी है लेकिन काफी सतर्कता के बावजूद टीवी स्टार्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सुंदरलाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी और ‘गुम है किसीके प्यार में’ सीरियल के एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी. हालाँकि इन कलाकारों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था और इनकी तबियत अब ठीक बताई जा रही है.

छोटे परदे पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शोज़ दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है रियलिटी शो के विनर को भी कड़ी पॉपुलैरिटी मिलती है. इनमें से कुछ विनर तो बहुत लकी होते हैं, जो रियलिटी शोज़ से मिली पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल अपने स्टारडम के रूप में करते है. आइये एक नज़र डालते हैं इन टीवी एक्टर्स-
- देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी शो “साथ निभाना साथिया” की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी को पॉपुलैरिटी इस सीरियल से मिली. लेकिन बहुत से लोगों को यह बात पता नहीं होगी कि साथ निभाना साथिया से पहले देवोलीना को पहली बार रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” के ऑडिशन में देखा गया था. इस रियलिटी शो के लिए देवोलीना ने ऑडिशन दिया था. रियलिटी शो में उनके परफॉरमेंस नोटिस भी किए गए. बाद में देवोलीना “साथ निभाना साथिया” ने जॉइन कर लिया. जहां उन्होंने गोपी बहू की भूमिका निभाई. गोपी बहू के रूप में उनकी एक्टिंग की सराहा गया और आज वे छोटे परदे का जाना पहचाना चेहरा है.
2. रित्विक धनजानी
रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस- सीजन 1” के ऑडिशन के दौरान रित्विक धनजानी को अपने शानदार डांस की वजह से नोटिस किया गया. इस रियलिटी शो के बाद रित्विक सीरियल “बंदिनी, “प्यार की ये एक कहानी” और “पवित्र रिश्ता” जैसे डेली सोप में दिखाई दिए. आज रित्विक धनजानी छोटे परदे का एक बड़ा नाम है. रित्विक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन होस्ट भी भी हैं. रित्विक खतरों के खिलाड़ी- सीजन 8 में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आए.
3. रणविजय
आर्मी बैकराउंड से संबंध रखने वाले रणविजय ने रियलिटी शो “एमटीवी रोडीज़” में भगा लिया था. और पहले ही सीजन में रणविजय विनर बने. कंटेस्टेंट से होस्ट बने रणविजय का रियलिटी शो से काफी लंबा रिश्ता रहा है. रोडीज 1 जीतने के बाद रणविजय ने इसी शो के कई सीजन में बतौर होस्ट भूमिका निभाई. इसके अलावा रणविजय एमटीवी के “Splitsvilla” और “Stuntmania” जैसे शो को भी होस्ट किया. उन्होंने “लंदन ड्रीम”, “एक्शन रीप्ले”, “मोड़” और “3एम” जैसी फिल्मों में काम भी किया है.
4. अंकिता शर्मा
एक्ट्रेस अंकिता शर्मा का टेलेंट किसी से छिपा नहीं हैं. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अंकिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर पंजाबी डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. अंकिता ने रियलिटी शो टिकट टू बॉलीवुड किया था. उसके बाद अंकिता डेली सोप अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, बात हमारी पक्की है, रंगरसिया, बात हमारी पक्की, डी सको लगता है आदि में नज़र आईं. आज वे टीवी की जानी-पहचानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
5. राघव जुयाल
एक्टर राघव जुयाल साल 2012 में डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो डीआईडी के ऑडिशन में भगा लेने आये थे. अपनी शानदार परफॉरमेंस से वह लोगो के चेहते बन गए थे. उनका क्रीपय परफॉरमेंस लोगों को बेहद पसंद आया था, लेकिन राघव को शो में जाने का मौका नहीं मिला. बाद में उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत दोबारा एंट्री मिली. इसके बाद राघव डीआईडी लिटिल मास्टर और और डीआईडी के सुपरकिड्स मे नजर आए. राघव डांस के अलावा अभिनय की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. वह रमेश सिप्पी की फिल्म “सोनाली केबल” और “एबीसीडी 2” में भी दिखाई दिए. डांस और एक्टर होने के साथ राघव धो भी होस्ट करते हैं. टीवी के फेमस फेस में उनका नाम शामिल है
6. अमृता खानविलकर
अमृता ने रियलिटी शो ‘सिनेस्टार की खोज” में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. उसके बाद मराठी और हिंदी फिल्म-सीरियल में काम किया. अमृता एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने अपने अपने पार्टनर हिमांशु ए मल्होत्रा के साथ रियलिटी शो नच बलिए में भी भाग लिया था.
7. मयांग चांग
सिंगर से एक्टर बने मियांग चांग पहली बार सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में दिखाई दिए. मयांग ने बॉलीवुड फिल्म, बदमाश कंपनी में काम किया था. रियलिटी शो को होस्ट करने से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज़ दोनों में अभिनय किया है. आज वे टीवी पॉपुआलर चेहरों में से एक है.
8. सुयश राय
एक्टर सुयश राय ने टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला से की थी. उसके बाद उन्होंने “प्यार की ये एक कहानी, “क्या हुआ तेरा वादा”, कैसा ये इश्क है … अजब सा रिस्क है”और अन्य जैसे शो में काम किया है.