- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Rahul Mahajan
Home » Rahul Mahajan

आख़िर मिडवीक एविक्शन हो ही गया और जिसका डर था वही हुआ और अभिनव के जाने की खबर सच निकली. अभिनव के साथ ही उनको सपोर्ट करने आए राहुल महाजन भी बाहर आ चुके हैं, लेकिन जिस तरह से घरवालों के कनेक्शन बनकर आए लोगों कि वोटों के आधार पर ये एविक्शन हुआ उसको लेकर लोग ख़फ़ा हैं और ये अभिनव के प्रति अन्याय है ऐसा भी मान रहे हैं.
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शेफाली बग्गा ने भी इस एविक्शन को पूरी तरह अनफेयर बताया तो वहीं फैंस भी इस निर्णय से खुश नहीं. काम्या ने कहा कि ये घरवालों दर्शकों के प्रतिनिधि नहीं हैं और ये पक्षपात करते हैं. ऐसे में दूसरी तरफ़ ये भी कहा जा रहा है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह घरवालों के वोटों के आधार पर कोई बेघर हुआ हो, इससे पहले के सीज़न्स में भी ऐसा हो चुका है तो ये पूरी तरह से फेयर है.
Yeh supporters darshako ke pratinidhi nahi hai, i dont agree with you #biggboss yeh log baised decision hi lenge.. what kind of joke is this????? @ColorsTV #BB14
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 9, 2021
जिन-जिन लोगों ने अभिनव को नॉमिनेट किया काम्या ने उनपर भी निशाना साधा-
Agar @ashukla09 ka contribution kamm hota #jasmin toh tum evict nahi hoti woh hota… same with you #JaanKumarSanu @ColorsTV #BB14
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 9, 2021
लेकिन अब कोई कुछ भी कहे ये एविक्शन तो हो गया और अभिनव हो गए घर से बाहर और उनके साथ ही उन्हें सपोर्ट करने आए उनके कनेक्शन राहुल महाजन भी बाहर आ चुके हैं. लेकिन बाहर आते ही अभिनव और राहुल के बीच ज़बर्दस्त याराना दिखाई दिया और दोनों ने क्यूट सी पिक के लिए नॉटी सा पोज़ भी दिया. ये तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है और इस पोज़ से दोनों के पीच की ज़बर्दस्त बांडिंग भी नज़र आ रही है. राहुल महाजन ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसे काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
ग़ौर करनेवाली बात है कि राहुल हमेशा से ही अभिनव को सपोर्ट करते आ रहे थे और जब वो बाहर भी थे तो अभिनव के समर्थन में ट्वीट्स करते रहते थे और घर के भीतर भी उनका अभिनव को पूरा समर्थन था.
वहीं बात अभिनव की करें तो उन्होंने नॉमिनेट होने के बाद यही कहा था कि मैं शुरुआत में यही सोचकर आया था कि एक महीना भी खींच लूं तो बड़ी बात है क्योंकि मेरे जैसी पर्सनालिटी है उस हिसाब से मैं ज़्यादा बोलता नहीं था, झगड़े नहीं करता और थोड़ा आलसी भी था पर मैंने खुद को बदला और ऐसे में इतना आगे आकर अब जाता हूं तो मुझे कोई ग़म नहीं, मैं खुश हूं! बहरहाल अभिनव का यही पॉज़िटिव ऐटिट्यूड लोगों को बेहद पसंद आया था और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग इतनी बढ़ गई थी कि लोग उनको जीत का बड़ा दावेदार मानने लगे थे.
Photo Courtesy: Twitter

बिग बॉस 14 हाउस में इस बार नए साल की पार्टी में होगा ढेर सारा ट्विस्ट और टर्न, बिग बॉस के घर में नए साल का जश्न तो मनाया ही जायेगा लेकिन इसके साथ घर का नया कैप्टन भी अलग तरीके से बनाया जायेगा। कैप्टन का बनने का मौका इस बार मिला है चैलेंजर्स को, हालाँकि विकास तो पहले ही कैप्टन बन चुके हैं इसलिए राहुल महाजन ,अर्शी खान ,और राखी सावंत के बीच कॅप्टेन्सी को लेकर मुकाबला होगा। बिग बॉस घर में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जायेगा और इन तीनो में जो सदस्य सबसे ज्यादा लोगों को अपने एरिया में पार्टी के लिए आमंत्रित कर पायेगा वहीँ घर का नया कैप्टन बनेगा.
ख़बरें ये भी हैं की टास्क जीतकर राहुल महाजन घर के नए कैप्टन बन गए हैं, क्यूंकि राहुल को घर के ज्यादा लोगों ने सपोर्ट किया है आपको बता दें की राहुल महाजन इससे पहले भी घर में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आ चुके हैं,और राहुल अपने फनी अंदाज़ के लिए काफी पॉपुलर भी रहे थे. इस बार भी राहुल का वही पुराना अंदाज़ देखा और पसंद किया जा रहा है.
बिग बॉस 14 में इस बार सब कुछ अलग है. ये सीजन बाकी सीज़न्स से सबसे ज्यादा लम्बा चलने वाला शो बन गया है. ख़बरें हैं की ये शो मार्च तक चलनेवाला है जब की बिग बॉस 14 पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका था जो की फरवरी में पूरा होने वाला था लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया इसमें अभी और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की ख़बरें भी खूब चर्चा में हैं.
बिग बॉस में इस बार एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी का भरपूर तड़का लगाया गया है, अपने सीजन के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सी करनेवाले सदस्यों को चैलेंजर्स बनाकर इस सीजन में लिया गया है.कुछ लोग बिग बॉस 14 के इस नए एक्सपेरिमेन्ट को ट्रोल कर रहे हैं,तो कुछ दर्शक बिग बॉस के भीतर हो रही नयी नयी मसालेदार कंट्रोवर्सी का मज़ा ले रहे हैं. देखते हैं इस बार ये सीजन क्या नए नए बदलाव लेकर आता है.

टेलीविज़न और फ़िल्म एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में ज़ैद दरबार से शादी रचाई है. बता दें कि शादी के बाद गौहर काम के सिलसिले में लखनऊ जा रही थीं, तभी अचानक फ्लाइट में उनकी मुलाकात एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हो गई. इस मुलाकात के दौरान नज़रे चुराने के बजाय दोनों एक-दूसरे से एक अच्छे दोस्त की तरह मिले. कुशाल ने गौहर को शादी की बधाई देते हुए इस मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. गौहर और कुशाल टंडन के अलावा टीवी जगत की कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिनके प्यार के किस्से काफी मशहूर हुए, लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. चलिए जानते हैं टीवी के उन कपल्स के बारे में, जो एक-दूसरे से बेपहनाह प्यार तो करते थे, पर न चाहते हुए भी उनकी राहें जुदा हो गईं.
गौहर खान और कुशाल टंडन
गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच दोस्ती की शुरुआत ‘बिग बॉस 7’ में हुई थी. बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. शो खत्म होने के बाद भी कुशाल और गौहर कई साल तक रिलेशनशिप में रहे. इसके अलावा दोनों ने एक म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है और आज भी उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है. यह भी पढ़ें: शौहर ज़ैद दरबार को गोद में उठाकर गौहर खान ने किया पोज़, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल (Gauahar Khan Lifts Hubby Zaid Darbar in Her Arms, Pics Goes Viral on Social Media)
दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा
टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर शरद मल्होत्रा की राहें भले ही एक-दूसरे से अलग हो गई हो, लेकिन उनके प्यार के किस्से आज भी मशहूर हैं. टीवी शो ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ के दौरान इस रील लाइफ जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन उनका रील लाइफ रोमांस असल ज़िंदगी में भी आ गया. शरद और दिव्यांका एक-दूसरे के साथ नौ साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन इनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई और न चाहते हुए भी दोनों की राहें जुदा हो गईं.
गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री
टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री का प्यार भी जगजाहिर था. रील लाइफ में रोमांस करते-करते इस कपल को रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार हो गया. टीवी का यह हॉट कपल एक-दूसरे से बेहद प्यार करता था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, लिहाजा दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद गौरव और नारायणी एक साथ राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज़्बात’ में नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: 2020: टीवी की इन 20 एक्ट्रेसेस ने अपनी बिकिनी फोटोज़ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इनके बिकिनी फोटोज़ (Most Popular ‘Bikini Girl-2020’ On Tv, See Their Hot And Sexy Bikini Photos)
कृतिका कामरा और करण कुंद्रा
एक्ट्रेस कृतिका कामरा और करण कुंद्रा ने एक साथ शो ‘कितनी है मोहब्बत’ में काम किया था. उनकी रील लाइफ केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन उनके बीच रियल लाइफ में भी नज़दीकियां बढ़ने लगीं. उस दौरान दोनों के रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है.
राहुल महाजन और डिंपी गांगुली
नेशनल टेलीविज़न पर राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली से स्वंयवर रचाया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तें में कड़वाहट आने लगी. राहुल और डिंपी के बीच आए दिन झगड़े होने लगे, जिसके बाद डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप भी लगाए. रिश्ते में आई यह कड़वाहट तलाक पर जाकर खत्म हुई, लेकिन जब दोनों ‘बिग बॉस 8’ में साथ दिखे तो उनके बीच दोस्ती का रिश्ता नज़र आया. यह भी पढ़ें: शादी के बाद जब कुशाल टंडन से हुआ गौहर खान का सामना, एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन (When Gauhar Khan Met Ex-Boyfriend Kushal Tandon in Flight after Marriage, know-How Actor Reacted)
गौरतलब है कि टीवी के ये मशहूर कपल्स एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और उनके प्यार के चर्चे भी काफी मशहूर हुए, लेकिन कहते हैं कि किस्मत के आगे आखिर किसकी चलती है, लिहाजा इन कपल्स की खूबसूरत जोड़ी टूट गई और ब्रेकअप के बाद इनकी राहें जुदा हो गईं. इनमें से कुछ अब भी अच्छे दोस्त हैं, जबकि कुछ एक-दूसरे के सामने आने से भी बचते हैं.

सलमान खान का शो बिग बॉस इस बार टीआरपी की रेस में बहुत पीछे है. पिछले सीज़न के मुकाबले इस बार शो के कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए बिग बॉस 14 के मेकर्स ने फिनाले के बाद बिग बॉस में नया ट्विस्ट लाने की प्लानिंग की है. इस प्लान के मुताबिक़ बिग बॉस 14 में जल्दी ही विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी को चैलेंजर्स के रूप में नज़र आने वाले हैं. इन सभी लोगों को शो में इसलिए लाया जा रहा है ताकि शो में मसाला बढ़ाया जाए. खबर ये भी है कि अली गोनी भी शो में वापसी करने वाले हैं.
बिग बॉस में ऐसा पहली बार होगा
बिग बॉस में ऐसा पहली बार होगा कि फिनाले के बाद शो का फॉर्मेट बदला जाएगा. इस बार शो में फिनाले के बाद एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी की चैलेंजर्स के रूप एंट्री होगी. ये सारे कंटेस्टेंट शो में तड़का मारने का काम करेंगे. शो के मेकर्स को ये विश्वास है कि एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री के बाद बिग बॉस की टीआरपी में उछाल आएगा. ख़ास बात ये है कि घर में आने वाले एक्स कंटेस्टेंट न सिर्फ पहले से घर में मौजूद कंटेस्टेंट को टक्कर देंगे, बल्कि वो शो के विनर भी बन सकते हैं.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा ये
अब तक बिग बॉस के हर सीज़न में ऐसा होता था कि शो के एक्स कंटेस्टेंट कुछ समय के लिए शो में आते थे और चले जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार घर में आने वाले एक्स कंटेस्टेंट न सिर्फ पहले से घर में मौजूद कंटेस्टेंट के साथ खेलेंगे, बल्कि वो बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीत सकते हैं. वीकेंड का वार में सलमान ने कहा, “अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ था कि शो में कोई भी एक्स कंटेस्टेंट विजेता बना हो, लेकिन इस साल ऐसा हो सकता है. इस बार घर में आ रहे बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट चैलेंजर तो होंगे ही, वो ट्रॉफी भी जीत सकते हैं.”
यह भी पढ़ें: टीवी के रियलिटी शो की कड़वी सच्चाई (The Dark Side Of Indian Reality TV Shows)
जहां तक फिलहाल के शो की बात है, तो बता दें कि ये बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है. शो में टॉप 4 में दो लोगों ने जगह बना ली है. ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान बाकी के दो और कंटेस्टेंट का ऐलान कर दिया जाएगा. बता दें कि फिनाले में एजाज खान और अभिनव शुक्ला ने जगह बना ली है. वहीँ अली गोनी और कविता कौशिक शो छोड़ गए हैं. घर में अन्य कंटेस्टेंट निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य बचे हैं.

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) जल्दी ही शुरू होने वाला है और इस बार बिग बॉस को लेकर दर्शकों में पहले जैसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दर्शकों का मूड बदला-बदला नज़र आ रहा है. दर्शक बड़े स्टार्स और उनकी फिल्मों को भी डिसलाइक कर रहे हैं. सलमान खान को लेकर भी कई दर्शक गुस्से में हैं. ऐसे में इस बार ये देखना जरूरी होगा कि हर बार की तरह क्या इस बार भी बिग बॉस टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहता है या नहीं. बिग बॉस में हर मजेदार बार झगड़े और लव अफेयर भी देखने को मिलते हैं, लेकिन बिग बॉस के घर के ये लव बर्ड्स घर से बाहर निकलते ही अलग हो जाते हैं. तो क्या ये लिंकअप भी टीआरपी के लिए किए जाते हैं? हम आपको बिग बॉस के घर के उन लव बर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका घर से निकलते ही ब्रेकअप हो गया.
पायल रोहतगी और राहुल महाजन
सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाली पायल रोहतगी जब बिग बॉस की कंटेस्टेंट थीं, तब ऑनस्क्रीन उनका राहुल महाजन के साथ लिंकअप बताया गया. बिग बॉस में तब पायल रोहतगी और राहुल महाजन एक दूसरे से फ्लर्ट करते नज़र आए, दोनों का स्विमिंग पूल वाला रोमांस भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन शो ख़त्म होते ही पायल रोहतगी और राहुल महाजन अलग हो गए.
सारा खान और अली मर्चेंट
बिग बॉस के चौथे सीजन में सारा खान और अली मर्चेंट की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि दर्शक भी इनके अफेयर की चर्चा करने लगे थे. ख़ास बात ये है कि दोनों ने इस शो में ही शादी कर ली थी. बता दें कि सारा खान और अली मर्चेंट सिर्फ एक साल ही साथ में थे, फिर ये दोनों अलग हो गए.
गौहर खान और कुशाल टंडन
बिग बॉस 7 के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन का अफेयर खूब सुर्ख़ियों में रहा, दोनों की केमिस्ट्री ने शो की टीआरपी बढ़ाने का काम किया. ख़ास बात ये है कि घर से बाहर निकलने के बाद कुछ समय तक दोनों साथ थे, लेकिन फिर इनका भी ब्रेकअप हो गया. बिग बॉस का सीज़न 7 ख़त्म होते ही इनकी केमिस्ट्री भी छूमंतर हो गई.
वीना मलिक और अश्मित पटेल
बिग बॉस सीजन चार में वीना मलिक और अश्मित पटेल शो के ख़ास आकर्षण थे. शो के दौरान कई बार दोनों की नजदीकियां देखी गईं, जिसके कारण शो विवादों में भी घिर गया था. बिग बॉस में वीना मलिक और अश्मित पटेल खूब रोमांस करते नजर आए, लेकिन घर से बाहर निकलते ही दोनों अलग हो गए.
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
आपको याद होगा कि बिग बॉस 8 में उपेन पटेल ने करिश्मा तन्ना को प्रपोज किया था. शो में दोनों कई बार बहुत करीब भी दिखे थे, जिसका जिक्र दर्शकों में भी होने लगा था. शो खत्म होने के कुछ समय तक तो ये दोनों साथ में थे, लेकिन फिर ये दोनों भी अलग हो गए.
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था. शो में तनीषा और अरमान कोहली के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई गईं. मजेदार बात ये है कि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया, लेकिन शो के बाद भी ये में कई जगहों पर एक साथ दिखे थे. कुछ समय बाद इन दोनों की राहें भी अलग हो गईं.

सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल में बॉलीवुड के कई कलाकारों का नाम जुड़ गया है. गिरफ्तारी के बाद रिया ने एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स के कई नामों के खुलासे किये हैं, जिनमें A लिस्ट के स्टार्स भी शामिल हैं. हैरानी की बात है ड्रग मामले में बॉलीवुड के ही नहीं टेलीविज़न के कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं. हाल ही ने इस मामले में टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और सनम जौहर का नाम भी सामने आया है. ड्रग पैडलर अनुज केशवानी ने इनके नाम का खुलासा किया है. आज हम आपको टेलीविज़न के उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो कभी ड्रग्स लिया करते थे.
अबीगैल पांडेय और सनम जौहर
बॉलीवुड के साथ अब टेलीविज़न स्टार्स ही ड्रग मामले में एनबीसी के निशाने पर है. ड्रग पैडलर अनुज केशवानी द्वारा किए गए खुलासे के बाद अबीगैल पांडेय और सनम जौहर पर एनबीसी की तलवार लटक गई है. एनबीसी द्वारा अबीगैल पांडेय और सनम जौहर के घर पर छापा मारे के दौरान मारिजुआना मिला है. फिलहाल एनबीसी की जाँच चल रही है.
2. सौरभ पांडेय
पॉप्युलर टीवी सीरियल “सूर्य पुत्र कर्ण” में भगवान श्री कृष्णा की भूमिका निभाने वाले सौरभ पांडे भी कभी ड्रग्स लिया करते थे. एक समय ऐसा था जब उन्हें ड्रग्स की गन्दी लत लग चुकी थी. एक अख़बार को दिए साक्षात्कार के दौरान सौरभ ने खुद इस बात को स्वीकार किया. अपनी ड्रग्स लेने की आदत के बारे में बताते हुए सौरभ ने बताया कि उन्हें भी ड्रग्स की आदत लग गई थी. लेकिन उन्होंने अपने मन की बात सुनी और इस गन्दी आदत को छोड़ने का फैसला किया. सौरभ ने तय किया कि वो कभी ड्रग का सेवन नहीं करेंगे. अपनी इस आदत को छोड़ने के लिए सौरभ नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुए. वहां रहते हुए सौरभ ने मेडिशन आदि किया, ताकि इस बुरी लत को छोड़ने में उन्हें मदद मिले. काफी कड़ी मेहनत के बाद सौरभ की नशा करने की आदत छूटी. उसके बाद से सौरभ ने ठान लिया कि वे कभी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाएंगे.
3. सिद्धार्थ सागर
कॉमिडी सर्कस’ और ‘कॉमिडी क्लासेस’ जैसे शोज में नजर आए कमीडियन सिद्धार्थ सागर ने अपनी कॉमेडी से फैंस को काफी हंसाया था, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब सिद्धार्थ छोटे परदे से एकाएक गायब हो गए. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था, जब वे बिलकुल अकेले हो गए थे. हर तरफ से निराशा-हताश हो चुके थे. उसी दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें ड्रग लेने को कहा. ताकि उन्हें अपनी परेशानियों से कुछ राहत मिल सकें. धीरे-धीरे उन्हें इसकी बुरी लत लग गई. बाद में सिद्धार्थ को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती ही कराया गया. लेकिन उनका वहां रहना बहुत दुखदायी था. वहां काम करने वाले लोग उन्हें मारते थे. प्रताड़ित करते थे. कुछ महीने वहां रहने के बाद सिद्धार्थ अपने मेनगेर की सहायता से नशा मुक्ति केंद्र से बाहर निकल पाए. कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ ने गैंग ऑफ फिल्मिस्तान से छोटे परदे पर वापसी की है.
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ल का ड्रग से पुराना नाता है. रियलिटी शो बिग बॉस 13 में एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया था कि वे ड्रग्स लेते हैं. दरअसल शो में एक टास्क करते समय दोनों का जबर्दस्त झगड़ा हो गया था. गुस्से में रश्मि सिद्धार्थ को ड्रगिस्ट और नशेड़ी कहने लगी. इस बारे में सिद्धार्थ ने चुप्पी साथ ली और अपना मुंह बंद रखा.
राहुल महाजन
राहुल महाजन का नाम में ड्रग मामले में शामिल हैं. बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आए राहुल महाजन को 2006 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो राहुल महाजन अपने ड्रग एडिक्ट होने की बात से साफ मुकर गए.
अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी
छोटे परदे के फेमस कपल में से एक अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी भी साल 2012 में एक रेव पार्टी में रंगे हाथ पकड़े गए थे, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर जब उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया तो दोनों ड्रग पॉज़िटिव निकले. बाद में कपल ने खुद को इनोसेंट बताते हुए अपने बचाव में यह कहा कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि वहां रेव पार्टी हो रही थी.