- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Rahul Vaidya
Home » Rahul Vaidya

बिग बॉस अब किस लेवल पर जाकर रुकेगा कहा नहीं जा सकता लेकिन रोज़ कुछ ना कुछ ऐसा होता है कि खबरें बन ही जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी खबर आई कि अब उसका मुद्दा बन गया. खबरों की मानें तो निक्की तंबोली गार्डन एरिया में अभिनव शुक्ला के साथ राहुल वैद्य की अंडरपैंट्स को लेकर बातें करती हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी विडीओ क्लिप्स वायरल हो रही हैं जिनमें निक्की को यह कहते सुना जा रहा है कि राहुल वैद्य अपने शॉर्ट्स और ट्रैक पैंट्स के साथ अंडरवेयर नहीं पहनता, ये बातें वो अभिनव शुक्ला के साथ करती हैं जिसपर अभिनव चुप ही रहते हैं पर निक्की आगे कहती हैं कि अब लड़ाई होने पर मैं इस बात का मुद्दा बनाऊँगी.
इन विडीओ क्लिप्स को देख राहुल के फैंस भड़क गए हैं, उनका कहना है कि ये लड़की है तो ऐसी बातें कर सकती है और अगर ऐसी कोई बात किसी लड़के ने की होती तो सब उस लड़के पर टूट पड़ते. फैंस की मांग है कि वीकेंड के वार में सलमान खान को ज़रूर इस मुद्दे को उठाना चाहिए और निक्की को डांट लगानी चाहिए.
पर्सनल हाइजीन को लेकर पहले भी यहां काफ़ी कुछ कहा जा चुका है और इससे पहले राखी सावंत सबके निशाने पर थीं जिसपर सलमान ने लोगों को काफ़ी खरी खोटी सुनाई थी, अब देखते हैं कि इस बात पर सलमान क्या कहते हैं.
लोगों को याद होगा कि इससे पहले भी निक्की ने एक ऐसी हरकत की थी जिसपर काफ़ी विवाद हुआ था. मास्क टास्क के दौरान निक्की ने राहुल वैद्य के सामने वो मास्क अपनी पैंट में डाल दिया था, इस पर राहुल ने कहा था कि ये स्तर सही नहीं है अगर ऐसी हरकत मैं करता तो सब चढ़ बैठते और आप लड़की होकर ऐसा कर रहे हो. निक्की ने तब कहा था मुझे जो सही लगा वही किया और वीकेंड के वार में सलमान खान ने इस पर निक्की को काफ़ी सुनाया था.
Photo Courtesy: Instagram
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बिग बॉस 14 में फॅमिली वीक शुरू हो गया है. लगभग तीन महीनो से बिग बॉस हाउस में रह रहे कंटेस्टेंट अपने घरवालों को देखकर इमोशनल हो गए हैं. बिग बॉस 14 के इस सबसे चर्चित टास्क की शुरुआत होती है निक्की से..निक्की से बिग बॉस हाउस मिलने पहुँचती हैं उनकी मम्मी। अपनी माँ को देखकर निक्की रोने लग जाती हैं. बिग बॉस के इस फॅमिली टास्क में जिस सदस्य के घरवाले उनसे मिलने आते हैं सिर्फ उन्हें ही बात करने और मिलने की अनुमति मिलती है बाकि घरवालों को टास्क के तहत फ्रीज किया जाता है.
बिग बॉस के हर सीजन में फैमिली टास्क किया जाता है.और अपने घरवालों से मिलने के लिए कंटेस्टेंट्स भी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस बार बिग बॉस में अभिनव से मिलने पहुचेंगी शिल्पा अग्निहोत्री. शिल्पा बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और अभिनव की काफी अच्छी दोस्त भी हैं. शिल्पा पहले फ़ोन से अभिनव से बात करती दिखाई दे रही हैं. शिल्पा को देखकर अभिनव काफी इमोशनल हो जाते हैं. अभिनव से बात करते हुए शिल्पा उन्हें बताती हैं की बिग बॉस की हिस्ट्री में अभिनव को हमेशा एक अच्छे कंटेस्टेंट के तौर पर जाना जायेगा. शिल्पा कहती है की विजेता हमारे घर से ही निकलेगा।रुबीना की तारीफ करते हुए शिल्पा बताती है, रुबीना पर उनके ससुरालवालों को काफी गर्व है. रुबीना अच्छा कर रही हैं.
बिग बॉस 14 के फैमिली वीक में राहुल वैद्य को भी अच्छा सरप्राइज मिला है उनसे मिलने उनकी माँ पहुंची हैं. बताया जा रहा है की राहुल अपनी माँ से काफी करीब हैं। अपनी माँ को देखकर राहुल वैद्य भावुक हो जाते हैं.
जहाँ अपनी माँ से मिलकर राहुल रो पड़ते हैं तो अली गोनी को वीडियो कॉल कर उनकी बहन सरप्राइज करती हैं.अली गोनी अपनी बहन से 10 मिनट तक बात करते हैं. बात करते वक़्त अली गोनी रोने लगते हैं.
फॅमिली री-यूनियन में सबसे इमोशनल पल आता है जब सोनाली फोगाट 14 साल की अपनी बेटी से मिलती हैं.बिग बॉस हाउस में सोनाली की बेटी उनसे मिलने जाती हैं. कोरोना के नियमों के तहत इस बार फैमिली मेंबर्स को नज़दीक नहीं जाने दिया गया है. उन्हें एक कांच की दीवार के बीच ही अपने परिवार से मिलना होगा. अपनी बेटी को देखकर सोनाली उन्हें गले लगाने के लिए रोने लगती हैं.
खबरें हैं कि बिग बॉस फैमिली वीक टास्क में अर्शी खान से मिलने उनके पापा आ सकते हैं लेकिन इस खबर की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इसके अलावा विकास दुबे से मिलने के लिए उनकी दोस्त रश्मि देसाई आ सकती हैं. लेकिन इन ख़बरों पर अब तक बिग बॉस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. देखना दिलचस्प होगा की इतने दिनों तक बिग बॉस हाउस में रहने के बाद अपने घरवालों से मिलकर कंटेस्टेंट्स खुद को किस तरह संभल पाएंगे.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बिग बॉस घर कम और जंग का मैदान या कुश्ती का अखाड़ा ज़्यादा नज़र आने लगा है. लोगों की ज़ुबानी जंग अब तेज़ होने लगी और घरवाले ही नहीं उनके बाहर बैठे दोस्त व रिश्तेदार भी इस लड़ाई में कूद पड़े. पहले निक्की तंबोली की मम्मी कश्मीरा शाह पर भड़कीं और उन्होंने कहा कि अगर कश्मीरा ने सही समय पर शादी की होती तो निक्की जितनी उनकी बेटी होती लेकिन कश्मीरा को देख लगयर नहीं उनमें मम्मी वाले गुण हैं. निक्की की मम्मी ने ये सब इसलिए कहा था क्योंकि टास्क के दौरान कश्मीरा ने निक्की को काट लिया था और हाथापाई भी हुई थी दोनों के बीच.
इन सबके अलावा एक बंदा ऐसा है जो है तो सभी का पसंदीदा और उसके गेम की भी सब तारीफ़ करते हैं लेकिन उस पर ये भी आरोप लगते आए हैं कि वो महिलाओं की इज़्ज़त नहीं करता. वो जिस तरह के शब्द इस्तेमाल करता है वो नागवार गुज़रते हैं, जी हां, राहुल वैद्य वैसे तो काफ़ी स्मार्ट प्लयेर हैं लेकिन रूबीना के लिए वो कभी सफ़ेद बंदरिया, कभी किसी को टॉमी यानी कुत्ता तक कह देते हैं. पहले वो एजाज़ खान के पीछे पड़े थे और उनको हल्का आदमी और हल्के हल्के कहकर चिढ़ाते थे पर हाल ही में वो अभिनव शुक्ला के पीछे पड़ गए क्योंकि अभिनव रूबीना की तरफ़दारी करते हैं तो राहुल उनको नल्ला, नल्ला कहकर चिढ़ाते हैं.
ये बात अभिनव की साली साहिबा ज्योतिका दिलैक को बेहद बुरी लगी और उन्होंने ट्वीट के बाद ट्वीट कर कर के राहुल की क्लास लगा दी. ज्योतिका ने कहा कि ये शो महज़ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि अपना व्यक्तित्व दर्शाने का भी है और अभिनव शुक्ला का व्यक्तित्व काफ़ी शानदार और लुभावना है… इसके बाद उन्होंने राहुल पर शो छोड़ के भागने को लेकर भी आरोप लगाए कि पप्पू को मम्मी की याद आ गई तो घर भाग गया तो किस मुंह से दूसरों को नल्ला बोल रहा है.
ज्योतिका ने अभिनव के लिए आगे कहा कि अभिनव एक ही बार में शो में इतना आगे तक आ गए यानी वो एक बार भी बाहर माहिर हुए तो इतना आसान नहीं है कि कोई भी मज़ाक़ मज़ाक़ में इतना आगे पहुंच जाए. इतना घमंड ठीक नहीं कि आप खुद को राजा समझो और दूसरों को ख़ाक!
Papu ko mumy ki yaad agai to ghar bhag gya to kis muh se dusro ko nalla bol rha hai!!
— Jyotika Dilaik (@JyotikaDilaik) December 21, 2020
#AbhinavShukla has reached so far in the show that too in single go i mean ek bar bhi ghar se beghar nahi hue.#BigBoss14 itna easy to nahi hai ki koi bhi mazze mazze mai itni agy pahunch jae.
— Jyotika Dilaik (@JyotikaDilaik) December 21, 2020
Itna ghamand sahi nahi ki khud ko ap Raja smjho or dusro ko khak.
हालाँकि राहुल की गर्लफ़्रेंड दिशा परमार ने ज्योतिका के आरोपों पर जवाब दिया और उन्होंने भी ट्विटर का ही सहारा लिया. दिशा ने कहा कि नकारात्मक लोगों को आप जितना काम जवाब दोगे आपकी ज़िंदगी में उतनी हाई शांति रहेगी!
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बिग बॉस हाउस में चैलेंजर्स ने सबकी नाक में दम कर रखा है और शो को वो आगे भी लेके जा रहे हैं लेकिन कुछ घरवाले और फैंस घर से अचानक बेघर हुए ख़ास सदस्यों को बेहद मिस कर रहे हैं और वो चाह रहे हैं कि इनकी घर वापसी हो क्योंकि ये बिना किसी बड़ी वजह कि बाहर हुए थे.
अली जहां जैस्मिन को बचाने के लिए खुद बाहर हो गए थे वहीं राहुल वैद्य सलमान के कहने पर शो में दिलचस्पी कम नज़र आने की वजह से खुद घर छोड़ के चले गए थे, इन दोनों ही बातों से फैंस बेहद ख़फ़ा थे. ट्विटर पर भी इनकी वापसी के हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे, क्योंकि अली और राहुल दोनों को ही सेलेब्स और जनता ने काफ़ी सराहा था और कहा था वो डिसर्व करते हैं आगे तक जाना.
माना जा रहा है कि वीकेंड में अली के साथ-साथ राहुल और निक्की की भी वापसी सम्भव है, जबकि इन लोगों की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अली का कहना है कि वो चिल कर रहे हैं और चाहते हैं जैस्मिन शो जीते, वहीं राहुल ने भी सलमान से कहा था कि वो घर को बेहद मिस कर रहे हैं और बाहर जाना चाहते हैं, निक्की वोट आउट होकर गई थीं लेकिन उनके गेम खेलने का ख़ास तरीक़ा फैंस को पसंद आया था और फैंस उन्हें भी वापस देखना चाहते हैं.
अब सिर्फ़ इंतज़ार है वीकेंड के वार कि तभी पता चलेगा कि इनमें से कौन वापसी कर रहा है और कौन नहीं!
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

बिग बॉस में वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी क्लास लेते हैं और इस बार वो राहुल वैद्य के जान को नेपोटिज़्म पर कही बात पर बोले और खूब बोले.
सलमान ने राहुल से पूछा कि आप इस मुक़ाम तक कैसे पहुंचे, तो राहुल ने अपने माता-पिता के संघर्ष को याद किया. सलमान ने कहा कि अगर आपका बच्चा सिंगर बनना चाहेगा तो क्या आप उसके लिए मेहनत नहीं करोगे?
फिर जान से पूछा कि राहुल और आप में से कौन नामी और बड़ा सिंगर है, तो जान ने कहा कि ज़ाहिर है राहुल है. तब सलमान ने राहुल का रुख़ किया और कहा कि नेपोटिज़्म की बात आपने की तो उस हिसाब से जान के पिता नामी सिंगर हैं तो जान को बड़ा सिंगर होना चाहिए था, जबकि आपके घर में तो कोई सिंगिंग में नहीं है!
सलमान ने शाहरुख़ और अक्षय कुमार का उदाहरण दिया और यह भी कहा कि ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो घर बैठे हैं तो यहां सब पब्लिक पर है. आप इंडस्ट्री में और फ़िल्म लाइन में किसी को लोगों पर थोप नहीं सकते. लोग जिसे एक्सेप्ट करते हैं वो ही आगे बढ़ता है, ऐसे में नेपोटिज़्म का सवाल ही कहां!
सलमान ने संजय दत्त, ऋषि कपूर और अजय देवगन का भी उदाहरण दिया कि इन्हें ज़रूर लॉन्च इनके पिता ने किया लेकिन आगे तो ये अपने दम पर बढ़े. अजय के पिता तो एक्शन डायरेक्टर थे लेकिन अजय इतने बड़े स्टार अपने दम पर बने!
सलमान ने आगे कहा कि अंबानी अपना बिज़नेस अपने बच्चों को देंगे या पड़ोसी को देकर जायेंगे? आपके पिता अपना बिज़नेस आपको ही देंगे ना या किसी और को ढूंढ कर उसे सौंपेंगे? अगर माता पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए, उनके सपने पूरे करने के लिए मेहनत करते हैं तो इसमें ग़लत क्या है!
सीधी सी बात है जो बच्चे टैलेंटेड नहीं होते वो पैरेंट्स को कंगाल कर देते हैं और जिनमें टैलेंट होता है उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता!
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

टेलीविज़न की दुनिया के सबसे कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस-14 की शुरुआत हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि इस शो को शुरू हुए 10 दिन भी नहीं हुए हैं और सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने रंग दिखने शुरू कर दिए हैं. क्या आप जानते है है कि बिग बॉस में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर्स हैं.अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं-
भारतीय सिनेमा का सबसे अधिक और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो है. इसलिए तो हर साल, हर सीजन में ऑडियंस घर में कैद कंटेस्टेंट्स को एक नए सेट एक नए घर में देखने के बड़ी बेसब्री से इनका इंतज़ार करते हैं. पिछले सप्ताह सलमान खान ने बिग बॉस-14 का शुभारंभ किया. इस शो की खासियत है- नए कंटेस्टेंट्स के साथ पिछले सीजन के तीन नए दावेदार हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला.
नए रूल्स, नए फॉर्मेट और नए खेल के साथ कंटेस्टेंट्स बीबी-14 के घर में अपनी जगह बनाने के लिए अपने पेअर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस के पहले ही सप्ताह में ऑडियंस ने कंटेस्टेंट्स के आपसे में रोमांटिक बांड्स देखे, साथ ही उनके बीच में होने वाले झगडे भी. धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के असली रंग फैंस के आमने आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर फॉलो किये जानावाला कंटेस्टेंट कौन है? रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन से लेकर निक्की तम्बोली तक सभी फैंस की पहली पसंद हैं, आज हम आपको बताते हैं-
- रुबीना दिलैक
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रुबीना दिलैक छोटे परदे की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में से एक है. इस पहाड़ी लड़की के सोशल मीडिया पर 2.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. रुबीना का सोशल मीडिया गेम बहुत हाई है. फैशन-स्टाइलिंग ट्रिक्स से लेकर ट्रैवल और को-स्टार्स के साथ फन मोमेंट तक को रुबीना सोशल मीडिया पर शेयर करती है और उनके फैंस इन सोशल मीडिया पोस्ट को बहुत एंजॉय करते हैं. रुबीना लाइवली, स्ट्रांग, एक्साइटेड और बोल्ड पर्सनालिटी वाली हैं, उनमें वो सब क्वालिटीज़ हैं, जो बिग बॉस जैसा गेम खेलने के लिए होनी चाहिए.
2. सारा गुरपाल
रुबीना के नक़्शे कदम पर चलनेवाली सारा गुरपाल के सोशल मीडिया पर सारा गुरपाल के 2.3 मिलियन फॉलोवर्स है. वैसे क्या आप जानते है कि सारा गुरपाल का असली नाम रचना देवी हैं. इस पंजाबी कुड़ी ने न केवल अपनी दिलकश आवाज़ से, बल्कि अपने फैशन और स्टाइल से भी फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. सिंगिंग के अलावा सारा ने एक्टिंग और स्पोर्ट्स में भी हाथ आजमाया है. और अब स्वीट, बबली और फ्रेंडली सारा बिग बॉस 14 के घर में अपने ख़ास जगह बना चुकी हैं .
3. जैस्मीन भसीन
इस लिस्ट में अगला नाम है क्यूट नागिन जैस्मीन भसीन का. जैस्मिन ने बहुत कम समय में अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई हैं. बिग बॉस के घर में जैस्मिन हर छोटी बात पर भावुक हो जाती है, लेकिन उनका सोशल मीडिया हलके-फुल्के मस्ती के पलों से भरा हुआ हैं. इन पलों में चंचल जैस्मिन मस्ती करते हुए नज़र आती हैं. लॉकडाउन के दौरान शेफ की कैप पहनकर क्लिक करने से दोस्तों के साथ ट्रैवल करने तक- जैस्मिन को पता है उन्हें अपने कि 2.2 मिलियन फैंस को कैसे बांधे रखना है.
4. पवित्रा पुनिया
टीवी की एक और हॉटेस्ट एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के लिए बिग बॉस-14, उनका दूसरा रियलिटी शो है, इसलिए पवित्रा जानती है कि उन्हें बिग बॉस के घर में कैसे खेलना है. पवित्रा के सोशल मीडिया पर 506k फॉलोवर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. नो-मेकअप सेल्फी से लेकर मिरर सेल्फी तक, ट्रेडिशनल वियर से लेकर मॉडर्न अट्रैक्शन तक- नागिन 3 एक्ट्रेस पवित्रा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराने का मौका नहीं छोड़ती हैं.
5. निक्की तंबोली
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस निक्की तंबोली बिग बॉस सीजन 14 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट है. निक्की ने बिग बॉस के प्रीमियर के दौरान ही ऑडियंस पर ऐसे छाप छोड़ी की, फैंस की नज़रें उनसे हटती ही नहीं हैं.कुछ लोग उन्हें संकटमोचक कहते हैं, तो कुछ उनके गेम की तारीफ़ भी करते हैं. लोग उनके बारे में क्या बोलते हैं, निक्की को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. निक्की अपनी बोल्डनेस, ब्यूटीफुल और अपनी स्टाइलिंग के जानी जाती है और उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ऐसे तस्वीरों से भरा हुआ है. सोशल मीडिया पर उनके 506k फॉलोवर्स हैं.
6. एजाज खान
रोमंटिक हीरो ऐजाज़ खान की एंट्री बिग बॉस 14 के घर में बहुटी लोगों को पसंद आई है. बिग बॉस के घर में उनका पहला सप्ताह काफी रिलेक्स रहा, बाकी कंटेस्टेंट ने उन्हें घेरने को बहुत कोशिश की. एजाज खान के सोशल मीडिया पर 64.3 हजार फॉलोवर्स हैं. हालांकि वे बहुत ज्यादा सोशली एक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनकी फोटोज में पर्सनल लाइफ और वर्कआउट की झलक नज़र आती है.45 होने के बाद भी एजाज ने अपने इतना अच्छा मेंटेन किया है कि बिग बॉस के घर की सभी लड़कियां उन पर फ़िदा हैं.
7. राहुल वैद्य
इंडियन आइडियल से पॉप्युलर हुए राहुल वैद्य की बेहतरीन आवाज़ का जादू आज भी बरक़रार है. राहुल के इंस्टाग्राम पर 210k फॉलोवर्स हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट बहुत सिंपल और अट्रैक्टिव है, जिसमें फैमिली, फ्रेंड्स और अपने करीबियों के साथ बिताए खुशनुमा पलों वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा मीठा प्यार है फेम एक्ट्रेस दिशा परम ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है. दोनों की रिलेशन में रहने की अफवाहें भी सुनाई दे रही हैं.
8. अभिनव शुक्ला
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के इंस्टाग्राम पर 202 हजार फॉलोवर्स हैं. अभिनव शुक्ला बहुत ही शांत स्वभाव और प्रकृति-प्रेमी के हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर अक्सर पत्नी रुबीना के साथ ट्रेवल करते हुए फोटोज शेयर करते हैं.
9. शहजाद देओल
ऐसा लगता है कि शहजाद देओल को रियलिटी शो बहुत पसंद हैं. बिग बॉस 14 में आने से पहले उन्होंने स्पिल्टिसविला,ऐस ऑफ स्पेस टू बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज़ में भी अपनी किस्मत आजमाई और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. बिग बॉस 14 में वे घर में लोगों के सामने सही बात के फाइट करते हुए, स्टैंड लेते हुए और कई जगहों पर अपनी बात रखते हुए नज़र आए. इस पंजाबी मुंडे के सोशल मीडिया पर 60. 7 हजार फॉलोवर्स हैं, इसका राज उनका उनकी क्यूट स्माइल और फिट बॉडी बिल्डिंग, जो फैंस का दिल जीत लेती हैं.
10. जान सानू
सिंगर कुमार सान के बेटे जान सानू एक उभरते हुए सिंगर हैं. सवभाव से बहुत खुशमिज़ाज़ हैं. सोशल मीडिया पर उनके 8,624 फॉलोवर्स हैं
11.निशांत सिंह मलखानी
टीवी एक्टर निशांत सिंह मलखानी ने बीबी 14 के घर में शानदार एंट्री की, बीबी की शुरुआत में उन्होंने गेम में अपना असली अवतार दिखा दिया. लेकिन बाद में घर में ही कहीं खो गए. उनके इंस्टाग्राम पर 456 फॉलोवर्स हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट बीटीएस मोमेंट्स, फ्रेंड्स के साथ फन क्लिक, वर्कआउट फोटोज और बहुत से प्यारी-प्यारी तस्वीरों से भरे हुए हैं.
नोट: वास्तविकता में बिग बॉस-14 में भाग लेनेवाले कंटेस्टेंट्स के फॉलोवर्स की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है. लेकिन इस लेख के प्रकाशित होने के समय तक BB 14 के कंटेस्टेंट्स का सोशल मीडिया पर यही क्रम बना हुआ था.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.