- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Raj Kapoor
Home » Raj Kapoor

बॉलीवुड में स्क्रीन पर रोमांटिक नज़र आने वाले कई बॉलीवुड एक्टर रियल लाइफ में भी कम रोमांटिक नहीं हैं. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड में कई दिलफेंक आशिक ऐसे भी हैं, जिनके अफेयर्स के चर्चे मीडिया में खूब सुर्खियां बने हैं. आइए, हम आपको आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही दिलफेंक आशिकों से मिलवाते हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी प्रेमिकाओं की लिस्ट बहुत लंबी है. सलमान खान की फिल्मों की तरह ही उनकी प्रेम कहानियां भी हमेशा चर्चा में रहीं और दिन प्रतिदिन उनकी प्रेमिकाओं की संख्या भी बढ़ती गईं. सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, क्लॉडिया सिएस्ला, जरीन खान, डेजी शाह, एमी जैक्सन, स्नेहा उल्लाल, यूलिया वंतूर इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब भी सल्लू मियां कुंवारे हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका नाम आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा के साथ जुड़ा और आखिरकार अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.
रणबीर कपूर
कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी कम दिल फेंक नहीं हैं. रणबीर कपूर का नाम करियर की शुरूआत में ही दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था. दीपिका से ब्रेकअप के बाद रणबीर का नाम कटरीना कैफ और नरगिस फखरी के साथ भी जुड़ चुका है. फिलहाल वो आलिया भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नज़र आ रहे हैं और काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं.
दिलीप कुमार
बॉलीवुड में दिलफेंक हीरो का इतिहास बहुत पुराना है. पहले भी बॉलीवुड में कई दिलफेंक हीरो और उनकी प्रेम कहानियां मशहूर रही हैं. ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार भी कम दिलफेंक नहीं थे. दिलीप कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कामिनी कौशल को पहली बार अपना दिल दिया. इसके बाद दिलीप कुमार को खूबसूरत मधुबाला से मोहब्बत हो गई, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी. मधुबाला के बाद दिलीप कुमार का नाम वैजंतीमाला और वहीदा रहमान के साथ भी जुड़ा, लेकिन इनसे भी दिलीप कुमार ने शादी नहीं की, शादी उन्होंने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस सायरा बानो से की.
राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.
देव आनंद
बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार देव आनंद भी कम दिलफेंक नहीं थे. देव आनंद ने सुरैया से सच्चा प्यार किया, लेकिन सुरैया की नानी दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थी, जिसके कारण वो रिश्ता वहीँ पर खत्म हो गया. सुरैया से अलग होने के बाद देव आनंद को अपनी फिल्म की हीरोइन कल्पना कार्तिक से मोहब्बत हो गई, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. उसके बाद देव आनंद का नाम जीनत अमान के साथ जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने कल्पना कार्तिक से की.

बॉलीवुड सेलेब्स की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड के हर कोने में हैं. फ़ैन्स इन्हें प्यार करते हैं और इनका सम्मान भी. ऐसे में इनके प्रति प्यार जताने, इन्हें हॉनर करने या कई बार इनके स्टारडम को भुनाने के लिए कई जगहों, स्ट्रीट या फ़ूड कार्नर का नाम इनके नाम पर रख देते हैं. आज हम ऐसे ही 10 बॉलीवुड सेलेब की बात करेंगे जिनके नाम पर जगहों के नाम रखे गए हैं.
अमिताभ बच्चन
बिग बी के फैन्स पूरी दुनिया में हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी का अंदाज़, उनकी एक्टिंग, डांस करने की खास स्टाइल, उनकी लाइफस्टाइल… पूरे वर्ल्ड में उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उत्तरी सिक्किम में एक वॉटरफॉल का नाम उनके नाम पर रखा गया है. इसके अलावा 2004 में सिंगापुर में एक आर्किड का नाम भी उनके नाम पर रखा गया था- डेंड्रोबिम अमिताभ बच्चन.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने अपनी पहली ही फ़िल्म से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ल्ड में है. उनकी इसी स्टारडम को पहचान देने के लिए न्यूयॉर्क बेस्ड एक इंटरनेशनल लुनाल ज्योग्राफिकल सोसायटी ने एक लुनार क्रेटर का नाम बॉलीवुड के इस चहेते बादशाह के नाम पर रख दिया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन
अपनी ब्यूटी से पूरे वर्ल्ड को दीवाना बना लेने वाली मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर हॉलैंड के ट्यूलिप का नाम रखा गया है. ट्यूलिप की ये खास ब्रीड बहुत ही सुंदर है, इसलिए इसका नाएं ब्यूटी आइकॉन ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया है.
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के नाम पर टर्की में एक कैफ़े का नाम रखा गया है. दरअसल टर्की में सलमान लम्बे समय तक एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तो इस कैफ़े में लगभग रोज़ ही जाते थे. इसलिए कैफ़े ओनर ने इसका नाम ही उनके नाम पर रख दिया. इसके अलावा मुंबई में भी उनके नाम पर एक रेस्टॉरेंट है, जिसका नाम है ‘भाईजान'(Bhaijaanz ).
राज कपूर
बॉलीवुड के शोमैन कहे जानेवाले एक्टर-फिल्ममेकर राज कपूर के हिंदी सिनेमा में योगदान के बिना हिंदी सिनेमा का ज़िक्र कभी पूरा ही नहीं होगा. उनकी फिल्में देश ही नहीं, विदेश के हर कोने में पसन्द की गईं. राज कपूर को खास तरह से सम्मान देने के लिए कनाडा के एक स्ट्रीट का नाम उनके नाम पर रख दिया गया है. राज कपूर क्रेसेन्ट नाम की ये स्ट्रीट कनाडा के ब्रैम्पटन सिटी में है.
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है और बढ़े भी क्यों न? वो लगातार एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देते जा रहे हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए माधुरी दीक्षित की तरह ही उसी ओरियन कांस्टेलेशन ने एक स्टार का शाहिद के नाम पर रखा है.
ए आर रहमान
ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर-सिंगर ए आर रहमान ने अपने म्यूजिक से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनके फैन्स देश ही नहीं, पूरे वर्ल्ड में बेशुमार हैं. कनाडा ने उनके टैलेंट को बेहद प्यार तरीके से एप्रिशिएट किया है. एक पूरे स्ट्रीट का नाम उनके नाम पर रखकर. जी हां कनाडा के ओंटारियो के एक स्ट्रीट का नाम है अल्ला रखा खान.
यश चोपड़ा
हिन्दी सिनेमा का “किंग ऑफ रोमांस” कहे जाने वाले फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा को रोमांस का जादूगर कहा जाता है. उनकी फिल्मों की इंडिया ही नहीं, पूरी दुनिया दीवानी है. चूंकि यश चोपड़ा अपनी ज़्यादातर फिल्मों की शूटिंग स्वीटजरलैंड में करते थे, तो उनको सम्मान देने के लिए स्वीटजरलैंड के एक लेक का नाम ही चोपड़ा लेक रख दिया गया.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित आज भी लाखों लोगों की धक धक बढ़ा देती हैं. क्या आप जानते हैं कि आपकी इस फेवरेट स्टार के नाम का एक स्टार भी है. जी हां ओरियन कांस्टेलेशन ने अपने एक स्टार का नाम माधुरी दीक्षित के नाम पर रखा है.
मनोज कुमार
बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर मनोज कुमार के हिंदी सिनेमा के कॉन्ट्रिब्यूशन को भला कौन भुला सकता है. उनकी फिल्म ‘शिर्डी के साईं बाबा’ ने शिर्डी के प्रति लोगों में एक अलग ही भाव पैदा किया था. उनके इसी कॉन्ट्रिब्यूशन को देखते हुए श्री साईं बाबा संस्थान ने शिर्डी जानेवाले रोड का नाम मनोज कुमार गोस्वामी रोड रख दिया है.

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को भारत ही नहीं, विदेशों में भी बहुत पसंद किया जाता था. राज कपूर जहां भी जाते, वहां अपनी छाप जरूर छोड़ जाते. बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले राज कपूर एक बार जब रूस गए थे, तो उनकी टैक्सी अचानक हवा में चलने लगी. राज कपूर हैरान थे कि ऐसा कैसे हो रहा है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो वो हक्के-बक्के रह गए.
राज कपूर एक्टर नहीं बनना चाहते थे
क्या आप जानते हैं कि राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर है? राज कपूर हिंदुस्तान नहीं, बल्कि पाकिस्तान में पैदा हुए थे. जी हां, वो पेशावर में पैदा हुए थे, जो अब पाकिस्तान में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि राज कपूर एक्टर नहीं बनना चाहते थे. जी हां, राज कपूर म्यूज़िक डायरेक्टर बनना चाहते थे. लेकिन जब वो स्क्रीन पर आए, तो लाखों दर्शक उनके दीवाने हो गए. एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर ने हिंदी सिनेमा का नक्शा ही बदल दिया और उस समय एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्में दर्शकों को दी, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
काम के लिए थप्पड़ भी खाया है राज कपूर ने
बता दें कि राज कपूर ने केदार शर्मा की फिल्म से बतौर क्लैपर बॉय अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राज कपूर ने इतनी तेजी से क्लैपिंग की थी कि एक्टर की नकली दाढ़ी क्लैप में फंसकर गिर गई थी. इससे केदार शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने राज कपूर को एक थप्पड़ मार दिया था.
छोटी उम्र में बड़े सपने देखते थे राज कपूर
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में क्लैप बॉय से अपनी जर्नी शुरू करनेवाले राज कपूर ने महज़ 24 साल की उम्र में ही अपना फिल्म बैनर RK Films बनाया था. अभिनय की कला तो राज कपूर को अपने पिता से विरासत में मिली थी, लेकिन निर्देशन की कला उन्होंने खुद सीखी. महज़ 24 साल की उम्र में ही राज कपूर फिल्म निर्देशक बन गए थे और फिल्म ‘आग’ उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था. फिल्म में उनकी हीरोइन नरगिस थीं. इसी फिल्म में उनका नरगिस के साथ एक लोकप्रीय सीन था, जो बाद में आरके स्टूडियो का लोगो भी बन गया था.
ऐसे शुरू हुई राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी
राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे मशहूर लव स्टोरी है. राज कपूर पहली नज़र में ही नरगिस के दीवाने हो गए थे. यही वजह है कि अपनी फिल्म में नरगिस को लेने के लिए राज कपूर ने अलग से रोल लिखवाया था. राज कपूर जब पहली बार नरगिस के घर गए और नरगिस ने दरवाज़ा खोला, तो उनके गाल पर बेसन लगा था. दरअसल, नरगिस उस समय पकौड़े तल रही थी. राज कपूर को नरगिस की सादगी और भोलापन इतना अच्छा लगा कि अपनी फिल्म ‘बॉबी’ में उन्होंने ये सीन रखा था. फिल्म बॉबी में जब पहली बार ऋषि कपूर डिंपल कपाड़िया से उसके घर पर मिलते हैं और डिंपल दरवाज़ा जब खोलती हैं, तो उनके चेहरे पर आटा लगा होता है. राज कपूर और नरगिस के अफेयर के कारण राज कपूर की गृहस्थी में बहुत प्रॉब्लम आने लगी थी. बता दें कि राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर से हुई थी. दोनों के 5 बच्चे थे- रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, रीमा कपूर, रितु कपूर और राजीव कपूर. नरगिस के प्यार में पागल राज कपूर तब कई-कई दिनों तक घर ही नहीं जाते थे, उनकी पत्नी उनका इंतजार करती रहती थीं. नरगिस जानती थी कि राज कपूर उनसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उनके लिए अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ पाना आसान नहीं है, इसलिए नरगिस खुद ही कृष्णा और राज के बीच से हट गईं और उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली.
सफ़ेद साड़ी से राज कपूर का था ये कनेक्शन
शो मैन राज कपूर को सफ़ेद साड़ी बहुत पसंद थी और इसके पीछे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. दरअसल, बचपन में राज साहब ने एक महिला को सफ़ेद साड़ी में देखा और उस पर उनका दिल आ गया. तब से राज कपूर को सफ़ेद साड़ी से जैसे प्यार हो गया था, इसीलिए अपनी फिल्मों में राज कपूर हिरोइन को सफ़ेद साड़ी ज़रूर पहनाते थे.
रूस में राज कपूर की टैक्सी अचानक हवा में चलने लगी थी
बात उस समय की है जब राज कपूर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए रशियन सर्कस से बात कर रहे थे. उस समय राज कपूर लंदन में थे और बिना वीज़ा के ही वो मास्को पहुंच गए. बिना किसी पूर्व सूचना के वो वहां पहुंचे थे, इसलिए उनके स्वागत के लिए कोई नहीं था. फिर राज कपूर एयरपोर्ट से बाहर निकले और उन्होंने टैक्सी ले ली. अचानक राज कपूर का ध्यान गया कि उनकी टैक्सी जमीन पर चलने की बजाय हवा चल रही है. राज कपूर हैरान थे कि ऐसा कैसे हो रहा है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो वो हक्के बक्के रह गए. राज कपूर के फैन्स ने उनकी टैक्सी को अपने कंधे पर उठा लिया था.

जब बॉबी रिलीज़ हुई तब यह अफ़वाह काफ़ी ज़ोरों पर थी कि मूवी में जो नई लड़की है वो राज कपूर और नरगिस की लव चाइल्ड यानी प्यार की निशानी है. इसकी मुख्य वजह थी कि डिंपल का लुक फ़िल्म में नरगिस के आवारा मूवी के लुक से काफ़ी मिलता जुलता था और दूसरी वजह यह थी कि फ़िल्म में डिंपल का एक सीन नरगिस और राज कपूर की रियल लाइफ में हुई मुलाक़ात का हूबहू चित्रण था.
उस समय यह खबर इतनी ज़ोरों पर थी कि संजय दत्त को उनके दोस्त ताने तक देते थे. कहा तो यह भी जाता है कि ऋषि कपूर और डिंपल एक दूसरे की तरफ़ आकर्षित थे लेकिन दोनों में भाई बहन का रिश्ता होने के कारण ही उनके रिश्ते को राज कपूर ने आगे नहीं बढ़ने दिया.
तो क्या वाक़ई डिंपल नरगिस-राज कपूर के प्यार की निशानी हैं या यह महज़ अफ़वाह है?
नरगिस ने खुद इस सच्चाई से पर्दा उठाया था और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह अफ़वाह कब और कहां से आई पता नहीं लेकिन यह बेहद ही बेवक़ूफ़ी भरी बात है. अगर वो मेरी बेटी होती तो मैं ज़रूर उसे अपनाती. लेकिन सिर्फ़ इस वजह से कि हम दोनों का लुक मिलता है डिंपल को मेरी बेटी बता देना बचकाना है. डिंपल समझदार लड़की है और मेरे बच्चे भी इस बात को तवज्जो नहीं देते. मुझे तो हंसी आती है यह सब सुनकर.
तो खुद नरगिस ने इस बात को नकार दिया कि डिंपल उनकी और राज की बेटी नहीं हैं और समय के साथ यह अफ़वाह भी ख़त्म हो गई. लेकिन आज भी बहुत से लोगों को यही लगता है कि डिंपल नरगिस और राज कपूर के प्यार की निशानी हें.
ग़ौरतलब है कि डिंपल एक गुजराती परिवार में 8 जून 1957 को जन्मी थीं. उनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया बहुत बड़े व्यापारी थे और उनके यहां अक्सर फ़िल्मी पार्टीज़ हुआ करती थीं. डिंपल अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी और उनकी छोटी बहन सिंपल भी मूवीज़ में आ चुकी हें.

अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली दक्षिण भारत से आईं बेहतरीन अदाकाराओं में वैजयंती माला ‘राष्ट्रीय अभिनेत्री’ का दर्जा पाने वाली पहली महिला हैं. वैजयंती माला भरतनाट्यम डांसर, कर्नाटक गायिका, डांस टीचर और सांसद भी रह चुकी हैं. वैजयंती माला ने अपने करियर की शुरुआत 1949 में तमिल फिल्म “वड़कई” से की थी. हिंदी सिनेमा में वैजयंती माला का बहुत योगदान है. वैजयंती माला को 1959 में फिल्म ‘मधुमती’, 1962 में ‘गंगा जमुना’ और 1965 में ‘संगम’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. वैजयंती माला ने हिंदी फिल्मों में लगभग दो दशकों तक राज किया है. दक्षिण भारत से आकर राष्ट्रीय अभिनेत्री का दर्जा पाने वाली वो पहली महिला हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में बहुत ऊंचाइयां हासिल की, लेकिन वैजयंती माला की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही. वैजयंती माला को राज कपूर से था प्यार, फिर उन्होंने एक शादीशुदा डॉक्टर से क्यों की शादी? आइए, जानते हैं वैजयंती माला की ज़िंदगी का ये सच.
जब वैजयंती माला को हुआ राज कपूर से प्यार
वैजयंती माला जितनी सुलझी हुई अदाकारा थी, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों से भरी थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान वैजयंती माला की नजदीकियां दिलीप कुमार और राज कपूर से रहीं. 1961 में आई फिल्म ‘गंगा जमुना’ के सेट पर दिलीप कुमार और वैजयंती माला का अफेयर शुरू हुआ.
वैजयंती माला को राज कपूर से भी प्यार हुआ था, इन दोनों के अफेयर की खबरें भी उस समय खूब सुर्ख़ियों में रही. बता दें कि वैजयंती माला और राज कपूर ने एक साथ ‘नज़राना’ और ‘संगम’ फिल्म में काम किया था. उसी दौरान दोनों के अफेयर की ख़बरें मशहूर होने लगी थीं. फिर जब ये बात राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर को पता चली तो, वो घर छोड़कर चली गईं और करीब साढ़े चार महीने मुंबई के नटराज होटल में रहीं. राज कपूर के काफी मनाने के बाद कृष्णा कपूर इस शर्त पर मानीं कि वो फिर कभी वैजयंती माला के साथ काम नहीं करेंगे. पत्नी की शर्त के आगे राज कपूर को झुकना पड़ा और इस तरह वैजयंती माला और राज कपूर को एक-दूसरे से अलग होना पड़ा.
वैजयंती माला ने शादीशुदा डॉक्टर से क्यों की शादी?
वैजयंती माला और डॉ. बाली की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वैजयंती माला को निमोनिया हो गया था, तो उनका इलाज डॉ. बाली कर रहे थे. डॉ. बाली इलाज के दौरान वैजयंती माला के दीवाने हो गए थे. वैजयंती माला को भी डॉ. बाली का साथ अच्छा लगने लगा था. इस तरह इलाज करते-करते दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया और वैजयंती माला ने डॉ. बाली के साथ अपना घर बसा लिया.
वैजयंती माला ने इसलिए अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था
एक वक्त था, जब वैजयंती माला इतनी फेमस हो गई थीं कि वो अपनी शर्तों पर काम करती थी. इसी के चलते एक बार उन्होंने अवॉर्ड लेने से भी मना कर दिया था. ये उस समय की बात है जब फिल्म ‘देवदास’ में उन्होंने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, लेकिन वैजयंती माला ने ये अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि देवदास की ज़िंदगी में पारो से ज्यादा चंद्रमुखी महत्वपूर्ण थी, इसलिए अगर देना है तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए.
वैजयंती माला की सफलता का सफर
- वैजंयती माला को एक्टिंग विरासत में मिली थी. उनकी मां वसुंधरा 40 के दशक में तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थी.
- वैजयंती माला ने अपने करियर की शुरुआत 1949 में तमिल फिल्म “वड़कई” से की थी.
- वैजयंती माला को 1959 में फिल्म ‘मधुमती’, 1962 में ‘गंगा जमुना’ और 1965 में ‘संगम’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है.
- वैजयंती माला भरतनाट्यम डांसर, कर्नाटक गायिका, डांस टीचर और सांसद भी रह चुकी हैं.
- वैजयंती माला दक्षिण भारत से आकर राष्ट्रीय अभिनेत्री का दर्जा पाने वाली पहली महिला हैं.
- वैजयंती माला एक प्रसिद्ध डांसर हैं, उन्होंने हिंदी फिल्मों में क्लासिकल डांस के लिए एक अलग जगह बनाई.
- वैजयंती माला थिरकते पैरों ने उन्हें ‘ट्विंकल टोज़ (twinkle toes) का खिताब दिलाया.
- वैजयंती माला और शम्मी कपूर पर फिल्माया गया फिल्म ‘प्रिंस’ का गाना ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए..’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
- हिंदी सिनेमा में 1950-1960 के दशक की अभिनेत्रियों में वैजयंती माला को प्रथम श्रेणी की अभिनेत्रियों में गिना जाता है.

राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज का निधन! (Krishna Raj Kapoor Passes Away)
राज कपूर (Raj Kapoor) की पत्नी (Wife) यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दादी (Grandmother) का मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 87 वर्ष की थीं. यह ख़बर सुनते ही बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां ऋषि कपूर के घर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट कर रही हैं. रणधीर कपूर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मैंने अपनी मां को खो दिया.
कृष्णा राज लंबे समय से बीमार चल रही थीं और वे अस्पताल में भर्ती थीं. सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें: Inside Pics: रणबीर के लिए आलिया ने बनाया केक (Alia Baked Cake For Ranbir, See Pics)

राज कपूर का नाम कुछ और था!
राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर है.
ऐक्टर और डायरेक्टर नहीं, बल्कि कुछ और बनना चाहते थे राज कपूर!
अभिनय और निर्देशन का लोहा मनवानेवाले शो मैन राज कपूर का लक्ष्य ऐक्टर बनना नहीं था, बल्कि वो तो किसी और विधा के मास्टर बनना चाहते थे. जी हां, राज कपूर म्यूज़िक डायरेक्टर बनना चाहते थे.
थप्पड़ से शुरू हुआ राज कपूर का करियर!
केदार शर्मा की फिल्म से राज कपूर ने बतौर क्लैपर बॉय फिल्मी पारी की शुरुआत की. इस फिल्म में राज कपूर ने इतनी तेज़ से क्लैपिंग की कि ऐक्टर की नकली दाढ़ी क्लैप में फंसकर गिर गई. इस पर केदार शर्मा ने राज कपूर को एक थप्पड़ मारा था.
किस उम्र में पहली फिल्म डायरेक्ट की?
अभिनय तो राज कपूर को अपने पिता से विरासत में मिली थी, लेकिन निर्देशन की कला पर किसी की मुहर नहीं. महज़ 24 साल की उम्र में ही राज कपूर फिल्म निर्देशक बन गए थे. आग उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था.
तो क्या पाकिस्तानी थे राज कपूर!
राज कपूर हिंदुस्तान नहीं, बल्कि पाकिस्तान में पैदा हुए थे. जी हां, वो पेशावर में पैदा हुए थे, जो अब पाकिस्तान में है.
क्या कम उम्र में ही बनाया था RK Films?
फिल्मों में क्लैप बॉय से अपनी जर्नी शुरू करनेवाले राज कपूर ने महज़ 24 साल की उम्र में ही अपना फिल्म बैनर RK Films बनाया.
आख़िर क्यों अपनी हिरोइनों को स़फेद साड़ी पहनाते थे राज साहब?
शो मैन राज कपूर को स़फेद साड़ी बहुत पसंद थी. असल में इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. बचपन में राज साहब ने एक महिला को स़फेद साड़ी में देखा और उस पर उनका दिल आ गया. फिर क्या था अपनी हिरोइनों को राज साहब स़फेद साड़ी ज़रूर पहनाते थे.
क्या अपनी फिल्मों में निजी ज़िंदगी के कुछ पल ज़रूर डालते थे शो मैन?
राज कपूर रियल शो मैन थे. शायद इसीलिए अपनी कई फिल्मों में वो कोई ऐसा सीन ज़रूर रख देते थे, जो उनके निजी ज़िंदगी का कभी हिस्सा रहा हो. फिल्म बॉबी का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जब पहली बार ऋषि कपूर डिंपल कपाड़िया से उसके घर मिलते हैं. डिंपल दरवाज़ा खोलती हैं और उनके चेहरे पर आटा लगा होता है. असल में यह सीन राज कपूर और नरगिस के रियल लाइफ का हिस्सा था.
किसको टैक्सी कहकर बुलाते थे राज कपूर?
राज कपूर जब सत्यम-शिवम- सुंदरम फिल्म बना रहे थे, उस समय उनके छोटे भाई शशि कपूर दिन में 3-3 शिफ्ट में काम करते थे. इससे राज कपूर को अपनी फिल्म के लिए समय नहीं मिल पा रहा था, चूंकि शशि ही लीड रोल में थे. ऐसे में उनका काम फिल्म में ज़्यादा था, लेकिन उनके समय न दे पाने पर एक दिन राज कपूर ने शशि कपूर को कहा कि शशि टैक्सी है, जो दिनभर चलता है.
आख़िर क्यों रूस में राज कपूर की टैक्सी अचानक हवा में चलने लगी?
अब इसे राज कपूर की दीवानगी ही कहेंगे. बात उस समय की है जब राज साहब फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए रशियन सर्कस से बात कर रहे थे. उस समय राज कपूर लंदन में थे और बिना वीज़ा के ही वो मास्को पहुंच गए. बिना किसी पूर्व सूचना के वो वहां पहुंचे थे, इसलिए उनके स्वागत के लिए कोई नहीं था. फिर राज कपूर एयरपोर्ट से बाहर निकले और टैक्सी ले लिया. टैक्सी चल ही नहीं रही थी. तब अचानक राज कपूर का ध्यान गया कि टैक्सी चलने की बजाय हवा में थी. राज कपूर के फैन्स ने टैक्सी को अपने कंधे पर उठा लिया था.