- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
raj kundra case latest update
Home » raj kundra case latest update

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस साल पॉर्न बनाने के आरोप में बुरी तरह फंसे. हालात यहां तक पहुंच गए कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा. पूरे 2 महीने तक राज कुंद्रा को जेल में रहना पड़ा. कुछ दिनों पहले उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. जब से वो जेल से बाहर आए थे, उनका कोई बयान सामने नहीं आया था. यहां तक सोशल मीडिया से अपना अकाउंट तक राज कुंद्रा ने डिलीट कर दिया. लेकिन अब पहली बार उनका बयान सामने आया है. राज ने इस पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अपना पक्ष रखा है.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये राज कुंद्रा ने अपनी बात कही है. राज का कहना है कि उनके ऊर जितने भी आरोप लगे हैं, वो सारे के सारे झूठे हैं. मीडिया के ऊपर आरोप लगाते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि मीडिया ने उन्हें दोषी ठहराने का काम किया है. मीडिया ने उम्मीद दिलाई कि उनकी प्राइवेसी में और ज्यादा दखल नहीं दिया जाएगा. कुंद्रा ने कहा कि, “काफी सोचने समझने के बाद मैं कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में काफी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है. मैं अपनी जिंदगी में कभी भी पॉर्न फिल्में बनाने या उन्हें ऑनलाइन बेचने के काम में शामिल नहीं रहा हूं.”
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि, “मुझे इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है इसलिए मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं बोल सकता लेकिन मैं ट्रायल का सामना करने को तैयार हूं और मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. मेरे खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर गलत बातें फैलाई जा रही हैं. मैं साफ कह देना चाहता हूं कि मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाऊंगा. मैं चाहता हूं कि मेरी फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना जाए.”
गौरतलब है कि पिछले महीने ही राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राज की गिरफ्तारी पर 1 महीने की रोक लगा दी थी. इसी साल जुलाई महीने में राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके दो महिने बाद सितंबर के महीने में राज को जमानत पर रिहाई मिली थी.

राज कुंद्रा पोर्न फ़िल्म्स को लेकर जेल में हैं और अब उन पर चार्जशीट भी दायर हो चुकी है. चार्जशीट दायर होने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें किताब का एक पन्ना है और उसमें अतीत के ग़लत फ़ैसलों और नई शुरुआत व नए अंत की बात कही गई है.
शिल्पा अब अपने काम पर भी लौट आई हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो चुकी हैं, वहीं वो हाल ही में वैषणो देवी के दरबार भी पहुंची थीं, जिसकी पिक्चर्स और वीडीयो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुए थे और शिल्पा को ट्रोल भी किया गया था, लेकिन अब शिल्पा की इस पोस्ट को लेकर लोग ख़ासे असमंजस में हैं कि आख़िर शिल्पा का इशारा किस ओर है और वो आगे क्या कदम उठाने वाली हैं.
शिल्पा ने कार्ल बार्ड की किताब न्यू एंडिंग्स का पेज शेयर किया है जिसमें लिखा है- नए अंत… हालाँकि कोई भी पीछे जाकर एक नई शुरुआत नहीं कर सकता, पर कोई भी आज और अभी से एक नई शुरुआत करके एक नया अंत ज़रूर कर सकता है. इस पन्ने पर आगे लिखा है कि हम बहुत सा वक़्त ये सोचने में गुज़ार देते हैं कि हमने क्या ख़राब व ग़लत निर्णय लिए, क्या ग़लतियां कीं, किन दोस्तों और अपनों को तकलीफ़ दी… लेकिन हम चाहे कितना भी सोच लें और चाह लें हम अतीत को बदल नहीं सकते.
लेकिन हम नए तरीक़ों से आगे बढ़ सकते हैं. बेहतर निर्णय लेकर और पुरानी ग़लतियों को न दोहराकर और जो भी हमारे आसपास हैं उनके प्रति बेहतर रवैया अपनाकर. हमारे पास खुद को वापस खोजने, गढ़ने और पाने के अनगिनत मौक़े हैं.
अंत में बोल्ड अक्षरों में लिखा है- मैंने जो अतीत में किया है उससे मुझे परिभाषित नहीं किया जा सकता. मैं अपने भविष्य को ज़रूर वैसा बना सकती हूं, जैसा मैं बनाना चाहती हूं.
लोग ये समझना चाहते हैं कि आख़िर शिल्पा के मन में चल क्या रहा है… बात राज कुंद्रा की करें तो पुलिस ने1500 पन्नों की एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है, जिसमें उनकी पत्नी शिल्पा का भी बयान है कि वो अपने पति के इन कामों के बारे में नहीं जानती क्योंकि वो अपने काम में बिज़ी थीं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में अब एक नया ट्विस्ट आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा के एडल्ट फिल्म मामले में तनवीर हाशमी ने कहा है कि हम न्यूड फिल्में बनाते थे पोर्न नहीं.
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में दिया ये बयान…
शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी में शामिल होने और अश्लील फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी सहित कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे इस केस के कई अन्य एंगल भी सामने आ रहे हैं. बता दें कि राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर पूछताछ के लिए पहुंची थी.
दरअसल, पुलिस ये जांच कर रही है कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी में शामिल होने और अश्लील फिल्में बनाने के कारोबार से कथित तौर पर जुड़े होने की जानकारी उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को थी या नहीं. बता दें कि पुलिस की एक टीम उनके बंगले पर गई थी और वहां पर करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक रही थी. इसी के चलते शिल्पा शेट्टी का दिया हुआ एक बयान सुर्खियों में है. शिल्पा ने कहा है कि उन्हें Hotshot ऐप के कंटेंट के बारे में जानकारी नहीं थी और इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है. इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने ये बयान भी दिया है कि उनके पति राज कुंद्रा पोर्न नहीं इरॉटिक फिल्में बनाते थे, पॉर्न और इरॉटिक फिल्में अलग होती हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऐसे की पूछताछ…
शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से अश्लील फिल्में बनाने के मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी कंपनी के चार कर्मचारियों ने गवाह बनने का फैसला भी किया है. राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को अभिनेत्री गहना वशिष्ठ सहित 4 लोगों को समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया.
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में तनवीर हाशमी ने दिया ये बयान…
इसी सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तनवीर हाशमी से भी पूछताछ की है. बता दें कि अश्लील फिल्में बनाने का आरोप झेल रहे तनवीर हाशमी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और उन्होंने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस को लेकर कई खुलासे किए हैं. तनवीर हाशमी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वो सीधे तौर पर राज कुंद्रा की कंपनी से नहीं जुड़े हुए थे और वो पोर्नोग्राफी नहीं, न्यूड फिल्में बनाते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट की खबर के अनुसार, तनवीर हाशमी ने कहा, “मुझे क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा केस के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनसे कभी मिला हूं. मैंने क्राइम ब्रांच को बता दिया है कि मैं राज कुंद्रा से कभी नहीं मिला हूं.” तनवीर हाशमी ने क्राइम ब्रांच को ये भी बताया कि उन्होंने कुछ प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट जरूर बनाए, लेकिन वो सीधे तौर पर राज कुंद्रा की कंपनी के लिए काम नहीं कर रहे थे. तनवीर हाशमी ने ये भी बताया कि वो 20-25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाते थे, जिसमें न्यूडिटी होती थी, लेकिन इसे पोर्नोग्राफी नहीं कहा जा सकता है. तनवीर हाशमी ने कहा कि इन फिल्मों को सॉफ्ट एडल्ट फिल्म कहा जा सकता है.
पोर्नोग्राफी बनाम न्यूड फिल्मों के बारे में आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

राज कुंद्रा पोर्न फ़िल्म मामले में राज की कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ गई है और इसी बीच क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच भी तेज़ कर दी है. शिल्पा से भी पूछताछ की गई और अब क्राइम ब्रांच को राज के ऑफ़िस में एक ख़ुफ़िया अलमारी मिली है. माना जा रहा है कि इस छिपी हुई अलमारी से पोर्न फ़िल्म मामलों से जुड़े महत्वपूर्ण काग़ज़ात बरामद हो सकते हैं. ये अलमारी इस तरह छुपाकर रखी गई थी इसका मतलब है कि ज़रिए इसके पीछे राज़ होंगे.
इससे पहले पुलिस ने शिल्पा से भी पूछताछ की थी तो शिल्पा अपने पति का बचाव करती दिखीं. शिल्पा ने कहा जिस कम्पनी की बात पुलिस कर रही है वो राज चलाते ही नहीं थे, वो कम्पनी उनके बहनोई चलाते हैं. शिल्पा ने राज के बचाव में ये भी कहा कि पोर्न और इरॉटिक फ़िल्मों में फ़र्क़ होता है, पुलिस जिसको पोर्न कह रही है वो पोर्न नहीं है, मैं खुद एक महिला हूं और मैं नहीं चाहूँगी कि किसी और महिला के साथ ग़लत हो!
जहां तक शिल्पा की बात है तो उन्होंने अपने बचाव में यही कहा कि उनको इस तरह के कंटेंट की कोई जानकारी नहीं है और उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है. न ही उन्हें बैंक में पैसों के ट्रान्स्फ़र संबंधी कोई जानकारी है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

पति राज कुंद्रा के लिए शिल्पा शेट्टी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि राज पोर्नोग्राफी में शामिल नहीं थे, वो इरॉटिक फ़िल्में बनाते थे. शिल्पा शेट्टी के इस स्टेटमेंट का समर्थन अब एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने किया है. ये है पूरा मामला…
शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी में शामिल होने और अश्लील फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तारी ने सबको हैरत में डाल दिया है. बता दें कि राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें मोबाइल ऐप पर रिलीज़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल कुछ महीने पहले ही एक ऐसे रैकेट का खुलासा हो गया था, जो वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाता था. बता दें कि इस रैकेट में गहना वशिष्ठ का नाम भी सामने आया था. बता दें कि इससे पहले मॉडल पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी फोटोज़ का गलत इस्तेमाल किया है, लेकिन तब राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.
ख़बरों के अनुसार, राज कुंद्रा की कंपनी होटल्स और घरों को किराये पर लेकर पोर्न फिल्में शूट करती थी. लड़कियों को बड़ी फिल्मों में काम दिलाने के बहाने उनसे जबरन अश्लील फिल्मों में काम करवाया जाता था और बाद में इन फिल्मों को Hotshot नाम के पेड मोबाइल ऐप्स पर रिलीज किया जाता था. इसी मामले में राज कुंद्रा की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश कामत को भी गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था कि वेबसीरीज के नाम पर पॉर्न सीरीज बनाने का यह रैकेट देश-विदेश तक फैला हुआ है.
पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने दिया ये बयान
पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने बयान दिया है कि राज कुंद्रा पोर्न नहीं इरॉटिक फिल्में बनाते थे. ख़बरों के अनुसार, राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. दरअसल, पुलिस ये जांच कर रही है कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी में शामिल होने और अश्लील फिल्में बनाने के कारोबार से कथित तौर पर जुड़े होने की जानकारी उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को थी या नहीं. बता दें कि पुलिस की एक टीम उनके बंगले पर गई थी और वहां पर करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक रही थी. इसी के चलते शिल्पा शेट्टी का दिया हुआ एक बयान सुर्खियों में है. शिल्पा ने कहा है कि उन्हें Hotshot ऐप के कंटेंट के बारे में जानकारी नहीं थी और इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है. इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने ये बयान भी दिया है कि उनके पति राज कुंद्रा पोर्न नहीं इरॉटिक फिल्में बनाते थे, पॉर्न और इरॉटिक फिल्में अलग होती हैं.
शिल्पा शेट्टी के बयान का समर्थन किया एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने
शिल्पा शेट्टी के बयान का समर्थन एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने भी किया है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही एक ऐसे रैकेट का खुलासा हुआ था, जो वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाता था. इस रैकेट में गहना वशिष्ठ का नाम भी सामने आया था और उन्हें गिरफ्तार किया था तथा उन्हें जेल की सज़ा भी हुई थी. शिल्पा के स्टेटमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वशिष्ठ ने कहा, “शिल्पा शेट्टी सही कह रही हैं. Hotshot ऐप पर किसी भी तरह का अश्लील कॉन्टेंट नहीं है. शिल्पा ने जो स्टेटमेंट दिया है, वो बिल्कुल सही है. जहां तक मेरी जानकारी है, हॉटशॉट्स ऐप पर किसी भी तरह का पोर्न कॉन्टेंट नहीं है, वहां पर पोर्न नहीं, इरॉटिक फिल्म हैं.”
गहना वशिष्ठ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा था, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया गया. गहना के इस वीडियो का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें झूठी कह रहे हैं और कमेंट करके खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. आप भी देखिए गहना वशिष्ठ का ये वीडियो:
शिल्पा शेट्टी के इस बयान ‘राज कुंद्रा पोर्न नहीं इरॉटिक फिल्में बनाते थे’ के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

पोर्न फ़िल्में बनाने के आरोपी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड बढ़ चुकी है और उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन अब शिल्पा शेट्टी भी जांच के दायरे में आ चुकी है और पुलिस ने उन्हें व राज को सामने-सामने बैठाकर सवाल किए. शिल्पा से पूरे 6 घंटे तक पूछताछ हुई और राज कुंद्रा के घर की हुई पूरी तलाशी ली गई ताकि महत्वपूर्ण सुराग मिल सके. इसी पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि शिल्पा ने वियान इंडस्ट्रीज़ से इस्तीफ़ा दे दिया था.
दरअसल अब सूत्रों से जो खबर आ रही है वो ये है कि पुलिस शिल्पा की इस मामले में भूमिका की भी जांच कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक़ शिल्पा वियान इंडस्ट्रीज़ की डायरेक्टर थीं और उन्होंने इस पद से इस्तीफ़ा दे दिया और यही कंपनी पोर्न फ़िल्में बनाती और वितरित करती थी.
ऐसे में पुलिस यह जानना चाहती है कि शिल्पा कब तक उस कंपनी से जुड़ी रहीं और क्या उस समय भी इस तरह की फ़िल्में बना करती थीं? क्या शिल्पा ने भी इस तरह की फ़िल्मों से मुनाफ़ा लिया और क्या उन्हें भी का बारे में जानकारी थी? इन सवालों के जवाब अब पुलिस ढूंढ़ रही है. पुलिस शिल्पा के बैंक अकाउंट की भी जांच करेगी क्योंकि ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि राज कुंद्रा अश्लील कंटेंट से हुए अपने मुनाफ़े की रक़म कई बार शिल्पा के अकाउंट में मंगाता था. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या इन पोर्न फ़िल्मों की कमाई को राज कुंद्रा सट्टेबाज़ी में इस्तेमाल किया करता था.
इसके अलावा पुलिस इस बात और उस व्यक्ति की भी तलाश में है जिसने वियान इंडस्ट्री के सर्वर से डेटा डिलीट किया. हालाँकि उस डेटा को रिकवर किया जाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस को अब तक लैप्टॉप और ईमेल से जो भी जानकारी मिली है उस आधार पर वो अपनी जांच आगे बढ़ा रही है और राज की हिरासत भी 27 जुलाई तक बढ़ चुकी है लेकिन इस पूरे मामले में राज कुंद्रा का यही कहना है कि उनकी फ़िल्में अश्लील या पोर्न नहीं हैं, वो इरॉटिक हो सकती हैं लेकिन उनमें सेकसुअल क्रिया करते नहीं दिखाया गया है इसलिए उन्होंने अपनी गिरफ़्तारी को ग़लत बताया व हाई कोर्ट में इसे चुनौती भी दी है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)