raj kundra gets bail

अश्लील फ़िल्म मामले में फ़िलहाल राज कुंद्रा ज़मानत पर बाहर हैं. उन्हें दो महीने बाद ज़मानत मिली और इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने भी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पोस्ट किया था कि तूफ़ान के बाद ही इंद्रधनुष निकलता है. इस बीच शिल्पा की सोशल मीडिया पर पोस्ट काफ़ी कन्फ़्यूज़ करने वाली रहीं, कभी लगता कि वो राज से ख़फ़ा हैं और अब अपना रास्ता अलग कर लेंगी तो कभी राज की ज़मानत पर यूं ख़ुशी मनाना लोगों को भी पता नहीं चल रहा कि शिल्पा के दिमाग़ और मन में आख़िर चल क्या रहा है.

Shilpa Shetty

हाल ही में शिल्पा एक इवेंट में दिखीं तो मीडिया ने उनसे पति राज कुंद्रा को लेकर सवाल करने शुरू के दिए, इन सवालों से शिल्पा बुरी तरह भड़क गईं और ऐसे रीऐक्ट किया जैसे वो राज को पहचानती भी नहीं. शिल्पा ने मीडिया पर ही भड़ास निकाली और सवालों पर कहा- ‘क्या मैं राज कुंद्रा जैसी लगती हूं, क्या मैं राज कुंद्रा हूं, नहीं नहीं, कौन हूं मैं?

Shilpa Shetty

इसके आगे शिल्पा ने एक मुस्कान के साथ कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर आपको ना कभी शिकायत करनी चाहिए और न ही सफ़ाई देनी चाहिए. ये मेरी लाइफ़ की फिलॉसफी रही है.

इससे पहले भी पुलिस को दिए अपने बयान में शिल्पा ने कहा था कि वो अपने काम में व्यस्त रहती हैं और उनको राज कुंद्रा के इस ऐप और फ़िल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. खबरें ये भी आई थीं कि जब राज और शिल्पा को आमने-सामने बैठाकर पुलिस ने पूछताछ की तब शिल्पा की राज से ज़बर्दस्त बहस भी हुई थी.

Shilpa Shetty and Raj Kundra

राज की गिरफ़्तारी के बाद वो ज़रूर परेशान थीं लेकिन फिर उन्होंने खुद को सम्भाला और अपना काम जारी रखते हुए सबका सामना किया. इस बीच वो राज कुंदरा से जुड़े सवालों से हमेशा बचती ज़रूर दिखीं, पर अब उनका ग़ुस्सा इस तरह फूटा कि उनका बयान सुर्खियाँ बटोर रहा है!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ‘शहनाज़ गिल की वजह से दो साल तक सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं की, कहा जा रहा था मैं सिड और सना के बीच आ रही हूं…’ आरती सिंह! (‘I Was Blamed For Coming In Between Sid & Shehnaaz Gill’ Arti Singh On Not Staying In Touch With Sidharth Shukla)

पिछले दो महीने शिल्पा शेट्टी की लाइफ के शायद सबसे बुरे दिन थे. पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी वीडियो के मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं. इस मामले में न सिर्फ उन्हें भी शक के दायरे में रखा गया और उनसे कई बात पूछताछ की गई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. लेकिन अब 2 महीने बाद राज कुंद्रा को बेल मिल गई है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दे दी है. ऐसे में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra

बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी लगातार सोशल मीडिया पर पॉजिटिव विचार शेयर कर रही हैं और खुद को स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. और अब जब कि राज कुंद्रा को बेल मिल गई है तो इस खबर के सामने आने के कुछ समय बाद ही शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर की है, जो इस बात की ओर इशारा कर रही है कि इस खबर से एक्ट्रेस ने किस हद तक राहत की सांस ली है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाम को आसमान में निकले इंद्रधनुष की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- ‘इंद्रधनुष ये बताने के लिए ही आता है कि बुरे तूफान के बाद खूबसूरत चीजें भी हो सकती हैं.’

Shilpa Shetty and Raj Kundra

शिल्पा का ये कोट सीधे-सीधे उनके हालात की ओर इशारा करता है. इस पोस्ट के ज़रिए शिल्पा ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि बुरे दिन के बाद अच्छे दिन भी आते हैं. कल का दिन शिल्पा के लिए यकीनन बहुत खास था. दो महीने के बाद उनके पति को जमानत मिली थी. इन दो महीनों में एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला और सब अकेले ही मैनेज भी किया. अब एक्ट्रेस की बहन शमिता शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा वापस घर लौट आए हैं, तो जाहिर है वो बेहद खुश होंगी.

Shilpa Shetty

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न वीडियोज़ बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा पिछले दो महीने से जेल में बंद थे और अब तक कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी.18 सितंबर को राज ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए कहा था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है. आखिरकार उन्हें 50000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई.

×