- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
raj kundra masti
Home » raj kundra masti

शिल्पा शेट्टी जहाँ सोशल मीडिया पर योग और हेल्थ से जुड़ी चीज़ें पोस्ट करती रहती हैं तो वहीँ उनके पति राज कुंद्रा भी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. अब राज कुंद्रा ने अपने सोशल अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमे शिल्पा शेट्टी को उन्होंने पंजाबी कुड़ी बनाकर दिखाया है अगर शिल्पा शेट्टी पंजाबी कुड़ी होतीं तो ऐसी दिखतीं. राज कुंद्रा पंजाबी हैं और शिल्पा शेट्टी साउथ से हैं. लोहड़ी के मौके पर राज का ये अनोखा वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
राज कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा है ,अगर मैंने पंजाब के किसी गांव की लड़की से शादी की होती तो वह ऐसे दिखती। इसके साथ राज फेस फ़िल्टर वाली शिल्पा शेट्टी की वीडियो है. जिसमे शिल्पा पंजाबी लुक में नज़र आ रहीं हैं. बैकग्राउंड में ‘लौंग-लाची’ गाना भी बज रहा है. राज कुंद्रा अक्सर फनी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. राजफंंत्रा नाम से राज कुंद्रा ने एक आईडी भी बनाई है,जिसमे वे फनी लाइन्स और जोक्स शेयर करते है राज ज्यादातर जोक्स शिल्पा शेट्टी पर ही बनाते हैं. शिल्पा शेट्टी भी इस एंटरटेनमेंट में उनका भरपूर साथ देती हैं.
इससे पहले भी राज कुंद्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था ,जिसमे राज गाना गा रहे हैं और उनकी बेटी समीषा उनको कॉपी कर रही हैं. इससे पहले राज कुंद्रा ने फेस फ़िल्टर लगाकर गेम ऑफ़ थ्रोन्स का देसी वर्जन भी बनाया था. जिसमे शिल्पा और राज फनी लुक में नज़र आ रहे थे.