Close

शहनाज गिल जैसी स्वीट-सिंपल और ब्यूटीफुल बेटी चाहते हैं राजकुमार राव, बेबी प्लानिंग के बारे में पूछने पर खुद एक्टर ने किया इस बात का खुलासा (Rajkummar Rao Wants A ‘Sweet-Simple And Beautiful’ Daughter Like Shahnaz Gill, Reveals About Baby Planning)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार की फिल्म 'मोनिका ओ डार्लिंग' हाल ही में रिलीज़ हुई हैं. अपनी इस फिल्म की वजह से राजकुमार इन सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. नेटफिक्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की सफलता के चलते इसी बीच राजकुमार राव पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल के चैट शो में पहुंचे, जहां पर शहनाज़ ने एक्टर से बेबी प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की.

शहनाज गिल का नया चैट शो "देसी वाइब्स' हाल ही में शुरू हुआ है. एक्ट्रेस के चैट शो के पहले गेस्ट बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव थे, जो कि अपनी फिल्म 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' का प्रमोशन करने के लिए चैट शो में आए थे. शो के पहले सेलेब्रिटी गेस्ट के साथ शहनाज ने खूब सारी बातें  तो की ही, साथ ही ढेर सारी मस्ती भी की.

चैट शो के दौरान शहनाज ने एक्टर से फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने राजकुमार से पूछा कि पिता बनने के बारे में उनके विचार हैं. शहनाज ने पूछा- हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बने हैं, तो वे और उनकी पत्नी कब बेबी प्लान कर रहे हैं?

शहनाज़ का सवाल सुनकर राजकुमार हंस पड़े और बोले- मैं कब बेबी कर रहा हूं, ये तो मेरे घरवाले भी नहीं पूछते हैं. सच कहूं तो मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है, मुझे अभी भी लगता है कि मैं खुद एक बच्चा हूं.''

एक्टर के इस जवाब पर शहनाज कहती है, ''अच्छा ठीक है जब मन करे तब कर लेना.'' राजकुमार राव फिर कहते हैं, ''अगर मुझे बेबी गर्ल होगी, तो मैं चाहूंगा कि वो बिल्कुल आपके जैसी हो. सिंपल स्वीट और सुंदर.''

पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज ने कुछ दिन पहले ही अपने चैट शो देसी वाइब्स की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर की थी. पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''मेरा सपना सच हो गया है. मैंने जो सोचा था, वह होने जा रहा है. हमेशा से मैं राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी. आज मैंने उनके साथ अपना पहला चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' शूट किया है. मेरे चैट शो में आने के लिए बेहद शुक्रिया. आप बेस्ट हो...''

Share this article

बैक टू बैक फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद आयुष्मान खुराना ने घटाई 10 करोड़ फीस, डूबते बॉलीवुड को बचाने के लिए उठाया ये कदम (After two back-to-back failures, Ayushmann Khurrana slashes his remuneration to Rs. 15 crores)

विकी डोनर, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, बधाई हो, अंधाधुन और ड्रीम गर्ल जैसी एक से बढ़कर एक फ़िल्में देनेवाले और अपने टैलेंट के बल पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनानेवाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए अपनी फीस घटा दी है और इस बात के लिए लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि बॉयकॉट ट्रेंड और कोविड के असर ने बॉलीवुड की कमर तोड़ दी है. बड़े बजट की, बड़े स्टारकास्ट वाली फ़िल्में भी बुरी तरह पिट रही हैं. फिल्म मेकर्स को हैवी लॉस हो रहा है. ऐसे में न्यूज़ आई है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस 10 करोड़ तक घटा दी है.

कहा जा रहा है कि आयुष्मान ने ये फैसला अपनी पिछली फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए किया है. उनकी पिछली दोनों फ़िल्में 'अनेक' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुई हैं. इस वजह से आयुष्मान ने अपनी फीस में 10 करोड़ रुपये की कटौती कर दी है. सूत्रों के अनुसार, आयुष्मान खुराना अब तक साइनिंग फीस के तौर पर 25 करोड़ रुपये लेते थे. लेकिन उन्होंने अब इसे घटाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया है. बताया जा रहा है कि बचे हुए 10 करोड़ रुपये वह फिल्म के प्रॉफिट शेयर के हिसाब से लेंगे. इसका मतलब है कि अगर उनकी फिल्म हिट साबित हुई तो वह पहले से ज्यादा कमाई कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने अपने प्रोडूसर्स के कहने पर किया है. उनकी अपकमिंग फिल्मों के प्रोडूसर्स ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वे मौजूदा हाल देखते हुए अपनी फीस थोड़ी घटा दें, जिसे उन्होंने मान भी लिया.

बता दें आयुष्मान खुराना ही ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में बॉलीवुड को सपोर्ट करने के लिए अपनी फीस कम की हो, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अपनी फीस 144 करोड़ रुपये से 72 करोड़ रुपये करीब कर चुके हैं. वहीं जॉन अब्राहम (John Abraham), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और राजकुमार (Rajkummar Rao) जैसे सितारों ने भी अपनी फीस आधी कर दी है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'डॉक्टर जी' में काफी बिजी चल रहे हैं. इसके बाद वे 'ड्रीमगर्ल 2' (Dream Girl 2) में भी दिखाई देंगे.

Share this article

पत्नी पत्रलेखा की ‘अटपटी मिरर सेल्फी’ शेयर करने के बाद राजकुमार राव बुरी तरह से ट्रोल हुए, ट्रोलर्स के कमेंट्स से परेशान होकर एक्टर ने डिलीट की फोटो (After Receiving Reactions From Trollers, Rajkummar Rao Deletes A ‘weird Mirror Selfie’ With His Wife Patralekhaa)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं. अपने चाहनेवालों के लिए कपल लगातार अपनी प्यारी तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करता रहता है. उनके फैंस भी कपल की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसी के चलते हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी पत्रलेखा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया. ट्रोल होने के बाद राजकुमार ने पत्रलेखा की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन से हटा दिया है.

26 जनवरी को राजकुमार ने अपनी पत्नी पत्रलेखा की बेहद सिज़लिंग फोटो क्लिक की थी. और उसे अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया था. इस फोटो में पत्रलेखा व्हाइट कलर की ड्रेस पहने पोज देती नजर आ रही है.वहीँ एक्टर रेड एंड ब्लैक कलर के बड़े चेक वाली शर्ट पहने हुए अपनी लवलेडी की मिरर सेल्फी क्लिक कर रहे हैं. राजकुमार ने इस मिरर सेल्फी  पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'शीशा और शीशे में तस्वीर'.

जैसे ही राजकुमार राव ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो उनके कुछ चाहने वाले इस फोटो पर अपना प्यार बरसाने लगे, वहीँ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनकी क्लास लगा दी. एक्टर के फैंस उनके इस पोज़ से हैरान थे. एक ट्रोलर ने लिखा, 'मेरा दिमाग कितना गंदा है', एक अन्य ट्रोलर ने लिखा, 'ओके, यह तो बहुत कन्फूजिंग है.' एक तीसरे ट्रोलर ने भी कमेंट किया, 'इस फोटो को समझने में मुझे 2 मिनट लग गए'.

दरअसल, पत्रलेखा का ये पोज देखने में अटपटा लग रहा था, जिसकी वजह से ट्रोलर इस फोटो का मजाक उड़ाने लगे थे. बाद में ट्रोलर्स के गंदे और भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर राजकुमार राव अपने इंस्टाग्राम से इस फोटो को डिलीट कर दिया.

वर्कफ्रंट की बात करें राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर  हैं.

 और भी पढ़े: See First Pics: मौनी रॉय और सूरज नांबियार बंधे शादी की बंधन में, कपल ने मलयाली रीति रिवाज से रचाई शादी(Mouni Roy ties the knot with Suraj Nambiar, See first pics of bride and groom)

Share this article

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर कह रहे हैं- बधाई दो! जानें किस बात की… (Rajkummar Rao- Aapke Dil Mein Jagah Banane Aa Rahe Hain Bhumi Aur Rajkumar…)

जहां तक आप सभी को याद होगा आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिकरी अभिनीत 'बधाई हो' फिल्म जो बेहद कामयाब रही थी. अपने अलग विषय व बेहतरीन अभिनय और निर्देशन के कारण काफ़ी चर्चित भी रही थी, उसी के आगे की कड़ी है 'बधाई दो' फिल्म. इसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहली बार साथ में कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे.

https://www.instagram.com/p/CZGmo4ZpBvD/?utm_medium=copy_link

बधाई दो का मज़ेदार टीजर पोस्टर राजकुमार राव और भूमि ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीर में दोनों शादी के पहनावे में दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखाई दे रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे के मुंह को हाथ से बंद किया है मानो कोई बात कहना चाह रहें, पर कह नहीं पा रहे हैं. वैसे राजकुमार राव ने दिलचस्प पोस्टर को शेयर करने के साथ ही कह दिया कि कल हमारा बधाई दो फिल्म का ट्रेलर आनेवाला है आप कल देना बधाई, मगर यदि आप देना चाहते तो आज भी दे सकते हैं. फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने की उन्होंने ख़ुशी भी ज़ाहिर की. भूमि ने भी कहा कि अरे यार, कल फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा, तो सीक्रेट खुल जाएगा. हमारी फिल्म बधाई दो का ट्रेलर आनेवाला है और सिनेमा हॉल में भी रिलीज़ होगी… इसे लेकर वे भी काफ़ी एक्साइटेड हैं.

https://www.instagram.com/p/CZHLgYSAMUe/?utm_medium=copy_link

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने जो बधाई दो के पोस्टर शेयर की है इससे पता चलता है कि राजकुमार पुलिस के यूनिफॉर्म में हैं और भूमि तो हमेशा की तरह आकर्षक दिख ही रही हैं. फिल्म में दोनों पति-पत्नी की भूमिका में हैं. जहां राजकुमार राव दिल्ली के एक महिला पुलिस थाने में अकेले पुरुष पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, तो वहीं भूमि पेडनेकर पीटी टीचर की रोल में दिखाई देंगी. पहली बार राजकुमार राव भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

https://twitter.com/bhumipednekar/status/1485503472556720134?t=pNE8fIwI1NeBajxHWnNulQ&s=19

दोनों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए काफ़ी मज़ेदार रहेगा. फिल्म में राजकुमार-भूमि के अलावा सीमा पाहवा, लवलीन मिश्रा, शशि भूषण, शीबा चड्ढा और नीतीश पांडे भी अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे.
जंगली पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म के निर्माता विनीत जैन हैं और निर्देशन 'हंटर' फिल्म का निर्देशन करनेवाले हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है. फिल्म की कहानी अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखी है.

https://twitter.com/bhumipednekar/status/1485584674282180613?t=g0PZmco9QJrukyAdzZaNEA&s=19

कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा और फिल्म थिएटर में 11 फरवरी को प्रदर्शित होगी. पहले यह फिल्म 26 जनवरी को सिनेमा हॉल में आनेवाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते अब इसे 4 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: फर्स्ट मैरिज एनीवर्सरी : वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी को पूरा हुआ एक साल, वरुण ने शेयर की शादी और हल्दी की प्यारी अनदेखी तस्वीरें! (First Wedding Anniversary: Varun Dhawan Shares Beautiful Unseen Pictures With Wife Natasha Dalal)

बधाई हो फिल्म को हर किसी ने ख़ूब पसंद किया था. अब इसके सीक्वल बधाई दो को दर्शक कितना पसंद करते हैं यह तो आनेवाला वक़्त ही बता पाएगा. फ़िलहाल इसके टीजर पोस्टर का आनंद लें और कल देखेंगे हम ट्रेलर.


राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के प्रोजेक्ट की बात करें, तो भूमि अक्षय कुमार के साथ 'रक्षाबंधन' फिल्म में नज़र आएंगी, तो वही राजकुमार राव निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू व कृष्णा डीके के दिलचस्प वेब सीरीज़ में एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे.

यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के घर गुंजने वाली है बच्चे की किलकारी, एक्टर ने खूबसूरत फोटो शेयर कर दी पत्नी श्वेता की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ (Aditya Narayan And Shweta Agarwal To Welcome Their First Child)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article

Congratulations: एक-दूजे के हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा, देखें शादी के जोड़े में दोनों की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Congratulations Rajkumar And Patralekhaa New Beginning Of Married Life, See Photos)

एक्ट्रेस पत्रलेखा और एक्टर राजकुमार राव दोनों ने साथ की दो ख़ूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं और अपने रिश्ते, प्यार, जीवनसाथी को लेकर बहुत ही प्यारी बातें कहीं उन्होंने.. एक-दूसरे को अपना सब कुछ कहा… नए जीवन की शुरुआत की बहुत-बहुत बधाई मुबारक हो!

Rajkumar And Patralekhaa
https://www.instagram.com/p/CWTG_rEpkzq/?utm_medium=copy_link
Rajkumar And Patralekhaa
Rajkumar And Patralekhaa


Rajkumar And Patralekhaa
https://www.instagram.com/p/CWTG_uSPGTk/?utm_medium=copy_link
Rajkumar And Patralekhaa
Rajkumar And Patralekhaa
Rajkumar And Patralekhaa
Rajkumar And Patralekhaa

यह भी पढ़ें: मैं कंगना रनौत से सहमत हूं, हमें आज़ादी दान में मिली थी…’ एक्टर विक्रम गोखले का कंगना को समर्थन, कंगना के ‘भीख में आज़ादी’ वाले बयान को बताया सही! (‘I Agree With What Kangana Ranaut Has Said. We Got Freedom In Alms…’ Says Veteran Actor Vikram Gokhale)

एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की कई ख़ूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.. कहीं कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान राजकुमार को साफा बांध रही हैं, तो कहीं राजकुमार-पत्रलेखा प्यारे पोज़ दे रहे हैं.. तमाम सेलिब्रिटीज़ के साथ शादी के रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए..

यह भी पढ़ें: ‘हौसला रख’ के प्रमोशन के दौरान जब सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर फूट-फूट कर रोने लगीं शहनाज गिल, पुराना वीडियो हुआ वायरल (When Shehnaaz Gill Cries Bitterly for Siddharth Shukla During Promotion of ‘Honsla Rakh’, Old Video Goes Viral)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article

रोमांटिक अंदाज़ में राजकुमार राव ने पत्रलेखा को प्रपोज़ किया.. देखिए वेडिंग पार्टी की तस्वीरें और वायरल वीडियो.. (Rajkummar Rao And Patralekhaa Wedding Party, See First Photo And Beautiful Video)

एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा की शादी की शहनाई बज उठी है. आज उनकी शादी चंडीगढ़ में होनेवाली है और सेलिब्रेशन की शुरुआत भी हो गई है. राजकुमार राव ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को प्रपोज़ किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी' की विजेता करिश्मा तन्ना के प्यार को रिश्ते का नाम मिला वरुण से हुई सगाई! (Karishma Tanna Gets Secretly Engaged To Beau Varun Bangera)

साथ ही उनके वेडिंग पार्टी का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है. दोनों बेइंतहा प्यारे लग रहे हैं. उनका अट्रैक्टिव व्हाइट थीम बहुत ही ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिख रहा और सराहा जा रहा है. राजकुमार और पत्रलेखा को शादी मुबारक हो!

Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa

Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa

Courtesy: Instagram, Varun Singhania

Rajkummar Rao And Patralekhaa

राजकुमार-पत्रलेखा की अजब-ग़जब प्रेम कहानी…
एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा एक दशक से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लिव इन में रह भी रहे थे. दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर पब्लिक लिए कुछ कहा नहीं. लेकिन पार्टी शादी-ब्याह, ख़ास मौक़ों पर दोनों हमेशा साथ-साथ मुस्कुराते नज़र आते थे और अपने प्यार को मज़बूत बनाते रहे. हर कोई सोचता था कि कब यह लव बर्ड रिश्ते में बंधेगा, पर आख़िर आज वो दिन आ ही गया.
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि उन्हें राजकुमार की सब बातें अच्छी लगती हैं. दिल को छूती हैं. वे एक बहुत ही प्यारे और केयरिंग हैं.
बीते हुए लम्हों में खोते हुए पत्रलेखा ने कहा कि जब पहली बार राजकुमार ने एक विज्ञापन में उन्हें देखा था, तभी ही यह निर्णय ले लिया था कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा. धीरे-धीरे मुलाकातें हुईंं, बातें हुईं और हम एक -दूसरे के क़रीब आते गए.
राजकुमार राव अपने प्यार को लेकर इतने जुनूनी और पजेसिव थे कि पत्रलेखा से मिलने के लिए कई बार ऐसी हरकतें कर जाते, जो पत्रलेखा को हैरान कर देती थीं. दोनों का आपसी प्यार और बॉन्डिंग ज़बरदस्त है.

Rajkummar Rao And Patralekhaa


एक बार का वाक्या बताते हुए पत्रलेखा कहती हैं कि वह लंदन में शूटिंग कर रहे थीं. तब उनका एक प्यारा हैंडबैग जो राजकुमार राव ने उन्हें उपहार में दिया था, जो काफ़ी क़ीमती भी था. दरअसल उन दिनों राजकुमार फिल्मों में संघर्ष कर रहे थे, पर उन्होंने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर और मेरी पसंद और ब्रांड को ध्यान में रखते हुए वह एक्सपेंसिव गिफ्ट दिया था, जो लंदन में चोरी हो गया. तब मैं काफ़ी दुखी और उदास हुई. फोन करके राजकुमार को बताया और काफी गमगीन होकर रो पड़ी. इस पर राजकुमार ने कहा कि कोई बात नहीं, हो जाता है और काफी दिलासा दिया. लेकिन मेरे लिए वहां केवल महंगा तोहफ़ा ही नहीं था, बल्कि राजकुमार का प्यार भी था, जो मेरे लिए काफ़ी मायने रखता था.
फिर भी यकीन नहीं करेंगे अगले ही दिन होटल में उसी तरह का ख़ूबसूरत पर्स गिफ्ट के तौर पर स्वागत कर रहा था. राजकुमार की यही बातें और दीवानगी, प्यार पागल कर देती थीं. हर छोटी से छोटी बात का ख़्याल रखते थे. एक केयरिंग बॉयफ्रेंड की भूमिका बख़ूबी निभाते हैं. राजकुमार और पत्रलेखा ने साथ में सिटीलाइट मूवी में काम किया था.

बेस्ट बेटी, पार्टनर, बहन और दोस्त....

राजकुमार राव का तो कहना है कि उनकी मुस्कुराने की वजह ही पत्रलेखा हैं. उनके जन्मदिन 20 फरवरी को उन्होंने बड़े ही प्यारभरे अंदाज़ में प्यारी-प्यारी बातें कहीं. उन्हें एक बेस्ट बेटी, पार्टनर, बहन और दोस्त कहकर इस अनमोल उपहार से नवाजा.

https://www.instagram.com/p/CLgDwhNp6zv/?utm_medium=copy_link

चंडीगढ़ में शादी..
आज राजकुमार-पत्रलेखा की चंडीगढ़ के सन रॉक रिसोर्ट में शादी होनेवाली है. कोरोना के नियम और माहौल का ख़्याल रखते हुए बहुत गिने-चुने लोग ही शादी में शामिल होंगे. एक तरह से यह बहुत ही प्राइवेट शादी होगी. कह सकते है बहुत ही चुनिंदा लोग, जिसमें राजकुमार-पत्रलेखा के परिवार और दोस्त शामिल होंगे.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्रलेखा की प्रिय सहेली हुमा कुरैशी शादी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई हैं. इसके अलावा उनके क़रीबी फिल्ममेकर हंसल मेहता भी पहुंचे हुए हैं. पत्रलेखा का परिवार शिलांग से शादी में शामिल होगा. अपनी शादी को काफ़ी गुप्त रखते हुए राजकुमार-पत्रलेखा दो दिन पहले ही बाय रोड कार से दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच गए थे.

वेडिंग पार्टी सेलिब्रेशन
राजकुमार राव-पत्रलेखा की वेडिंग पार्टी का सेलिब्रेशन भी बेहद आकर्षक और लाजवाब रहा.
यह शादी थोड़ी अनोखी और दोनों की पसंद भी कुछ अलग है इसमें कोई दो राय नहीं. व्हाइट क्रीम गाउन में पत्रलेखा प्यारी और ख़ूबसूरत लग रही थीं. वहीं व्हाइट जोड़े में राजकुमार भी गजब ढा रहे थे और आकर्षक दिख रहे थे. राजकुमार राव ने घुटने के बल बैठकर बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में पत्रलेखा को शादी के लिए प्रपोज़ किया और अंगूठी पहनाई. हंसते-मुस्कुराते और कुछ शर्माते हुए पत्रलेखा ने भी उन्हें प्यार की निशानी अंगूठी पहनाई. और दोनों और पास आए. इसके बाद राजकुमार इतने ख़ुश थे कि मानो उन्होंने पत्रलेखा को पाकर सारी दुनिया पा ली हो. बहुत ही रूमानी अंदाज़ में डांस के लिए हाथ बढ़ाया और दोनों ने डांस किया.
राजकुमार-पत्रलेखा का प्यार, अंदाज़ और एक-दूसरे के प्