- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Rajnath singh
Home » Rajnath singh

क्वीन कंगना रनौत जल्द ही ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म तेजस का आगाज हो चुका है. कंगना ने अपनी आगामी फिल्म तेजस के सिलसिले में फिल्म की टीम के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं. इसके बारे में कंगना ने खुद कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट करके बताया.
कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘तेजस टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लिया.’ कंगना ने ट्वीट में यह भी बताया कि उन्होंने तेजस की स्क्रिप्ट भारतीय वायु सेना के साथ साझा की है. साथ ही फिल्म के लिए उन्होंने कुछ परमिशन्स भी उनसे मांगी हैं.
इससे पहले भारतीय वायु सेना की पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट पर बनी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिलीज होने के बाद वायु सेना ने फिल्म में सेना की छवि को लेकर ऐतराज जताया था. लगता है कंगना पहले ही इस तरह के किसी भी विवाद से बचना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने पहले ही फिल्म की स्क्रिप्ट वायु सेना को सौंप दी है.
तेजस फिल्म में कंगना भारतीय वायुसेना के पायलट के किरदार में होंगी. इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है. फिल्म में तेजस उनके लड़ाकू विमान का नाम होगा. कंगना ने कुछ समय पहले ही जानकारी दे दी थी कि तेजस की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी. तेजस फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली है. जबकि इसका निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा करेंगे. रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद कंगना ने दिल्ली से कुछ और तस्वीरें भी पोस्ट की।
इसके अलावा कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर बनी फिल्म थलाइवी में जयललिता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. रजनीश घई के निर्देशन में बनने वाली फिल्म धाकड़ में कंगना जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगी. दोनों फिल्मों के लिए कंगना ट्रेनिंग ले रही हैं.