- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Rakhi Wants to Date Abhinav
Home » Rakhi Wants to Date Abhinav

राखी सावंत जबसे बिग बॉस में आई हैं तब से वो काफ़ी एंटरटेन कर रही हैं और लोग उन्हें काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ वो जो अभिनव शुक्ला के साथ फ़्लर्ट करती हैं उस एंगल में भी काफ़ी मज़ेदार सीन क्रीएट करती हैं. भले ही अली गोनी उनके प्यार को फ़ेक कहें पर वो अभिनव से सच्चे प्यार का दावा करती रहती हैं. हाल ही में एक टास्क हुआ था जिसमें सबको कुछ ना कुछ नेगेटिव चीज़ या अपनी कमजोरी को अग्नि में जलाना होता है. राखी इसमें अली का नाम लेती हैं और आंसू बहाकर कहती हैं कि अली उनके ना दिखाई देनेवाले पति को लेकर मज़ाक़ उड़ाते रहते हैं. आगे राखी कहती हैं कि मैं शादीशुदा होकर भी अकेली हूं… लेकिन मैं रूबीना और अभिनव को देखकर अपना रिश्ता जी लेती हूं. जिस तरह अभिनव रूबीना का ख़याल रखते हैं तो मुझे भी लगता है कोई मेरे लिए भी ऐसा करे. मेरे पति तो यहां नहीं हैं पर मैं रूबीना के पति में अपने पति को देखती हूं. अब तक तो मैं चुप रही और बहुत कुछ सहती रही पर अब नहीं, अब मैं अभिनव के लिए सारे दायरे तोड़ दूंगी.
इतना ही नहीं राखी अभिनव पर उनसे बेवफ़ाई का भी आरोप लगती हैं कि टूथपेस्ट वाले टास्क में अभिनव ने अर्शी के लिए उन्हें धोखा दिया इसलिए मिर्ची के लड्डूवाले टास्क में राखी बदला लेती हैं और वो लड्डू अभिनव को खिलाती हैं.
राखी अभिनव संग फेरे लेने की भी बात करती हैं. बॉन फायर टास्क के बाद गार्डन में जब राखी और अभिनव बैठे होते हैं तब बॉन फ़ायर को देखकर राखी बोलती हैं चल अभिनव फेरे लेते हैं, जिसपर अभिनव हंस पड़ते हैं और राखी को आग से अपनी साड़ी सम्भालने को कहते हैं.
इससे पहले भी ऐसा मौक़ा आया था जब राखी ने चाकू से अपने हाथ पर अभिनव का नाम गोदने की बात कही थी जिसपर बिग बॉस ने उन्हें कन्फ़ेशन रूम में बुलाकर समझाया था और ऐसा कुछ भी ना करने की सलाह दी थी.
Photo Courtesy Instagram (all Photos)

बिग बॉस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है उसमें काफ़ी ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं. जैस्मिन का शॉकिंग एविक्शन, अली को अस्थमा अटैक और उसके बाद पहली बार सलमान के सामने इस सीज़न का नॉमिनेशन टास्क, इस सीज़न में पहली ही बार सुल्तानी अखाड़ा टास्क… कुल मिलाकर काफ़ी कुछ हो रहा है. नॉमिनेशन टास्क से पहले सदस्यों ने सलमान को ये भी बताया कि वो किसकी राह के काँटे बनकर अब उनका घर में सफ़र मुश्किल करेंगे. नॉमिनेशन टास्क भी दिलचस्प था जहां आपसी सहमती से नॉमिनेट करना था, जिसमें रूबीना, सोनाली, निक्की और राहुल नॉमिनेट हुए और उसके बाद सोनाली का निक्की से ज़बर्दस्त झगड़ा हुआ. इन सब पर बात करेंगे लेकिन ताज़ा अपडेट यही है कि विकास गुप्ता एक बार फिर घर से बाहर हो चुके हैं लेकिन इस बार ना तो उन्हें निष्कासित किया गया और ना ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया बल्कि उनकी ख़राब सेहत के चलते ऐसा हुआ है. दरअसल ट्विटर पर द ख़बरी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये कन्फ़र्म किया है कि विकास खरब स्वास्थ्य के चलते बाहर चले गए.
पिछली बार अर्शी के साथ उनका झगड़ा हुआ था जिसमें उन्होंने ग़ुस्से में अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था और वो बाहर कर दिए गए थे, लेकिन वापस उन्हें घर में जाने का मौक़ा मिला तो वो काफ़ी बुझे-बुझे नज़र आए… एक कोने में अलग से पड़े रहते हैं और उनके इस ढीले रवैए की वजह है उनकी गिरती सेहत. वो इमोशनली भी काफ़ी टूटे हुए हैं क्योंकि उनकी निजी ज़िंदगी में भी काफ़ी कुछ ठीक नहीं. उनकी मां से उनके रिश्ते ख़राब हो चुके हैं, इन्हीं सबके चलते अब दावा किया का रहा है कि विकास जिनको मास्टर माइंड का ख़िताब मिला हुआ है वो घर से बाहर चले गए हैं.
वहीं दूसरी ओर जैस्मिन जो ऑलरेडी बाहर जा चुकी हैं उन्होंने बाहर आते ही कह दिया कि हां वो अली से इसी साल शादी करेंगी. जैस्मिन के पेरेंट्स जब घर में आए थे तो उन्होंनेजैस्मिन को अली से अलग अपना गेम खेलने की हिदायत दी थी, जिससे अली अपसेट थे और तब भी जैस्मिन ने कहा था कि वो सिर्फ़ गेम के हिसाब से कह रहे हैं. अब जैस्मिन कह रही हैं कि उनके पेरेंट्स को कोई प्रॉब्लम नहीं अली से और गेम के बाद वो अली के पेरेंट्स से भी बात करेंगे. जैस्मिन ने कहा कि उन्हें अली से प्यार है और यह खूबसूरत एहसास है इसलिए उन्हें इसी साल शादी करने से कोई एतराज़ नहीं.
जैस्मिन के कहा- मैं बाहर आ गई इसका दुःख है लेकिन मेरा प्यार अंदर है मैं खुश हूं, मैं जब अंदर थी तो रोज़ सुबह उसका चेहरा दिखता था पर अब मैं उसका इंतज़ार करूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि अली सिर्फ़ मेरे लिए ही बना है.
बात फिर से घर की करें तो सलमान ने इस बात सोमवार का वार होस्ट किया और इसमें एक और बात खुल के बाहर आ गई, वो है राखी का गेम. राखी सावंत ने अभिनव से प्यार का इज़हार किया और कहा कि वो उनकी बॉडी की तरफ़ आकर्षित हैं लेकिन इसके बाद जब कैप्टन होने के नाते उन्हें किसी एक को बचाने का मौक़ा दिया गया तो सबको लगा वो विकास गुप्ता, एजाज़ या सोनाली को बचाएंगी, क्योंकि कैप्टेंसी टास्क में राखी ने सोनाली से वादा किया था पर उन्होंने पलटी मारी और अभिनव को बचा लिया जिसका सबको सदमा लगा.
अली ने सोनाली को कहा मैंने आपको पहले ही कहा था यहां वादा कुछ नहीं होता. अली वहीं राखी पर भी भड़के कि वो चाहती थी कि जैस्मिन और वो जुदा हो जाएं और सच में राखी की दुआ क़ुबूल हो गई. अली कहते हैं कि अब देखना राखी तेरा जीना मैं हराम कर दूंगा. राहुल और निक्की भी बात करते हैं और राहुल बताते हैं कि अली की दोस्ती के चलते उन्होंने निक्की को नॉमिनेट किया, इस पर निक्की कहती है कि मैं तेरे लिए हमेशा खड़ी रहती और अगर मैं बाहर भी गई तो भी अर्शी पर भरोसा मत करना.
अब देखते आगे क्या क्या होता है इस घर में!
photo Courtesy Instagram

टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता है? राखी सांवत आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं, चाहें उनकी सीक्रेट शादी हो या फिर बिग बॉस के घर में उनके ड्रामे… बता दें कि राखी ने जुलाई 2019 में बिजनेसमैन रितेश से शादी कर ली थी, लेकिन उनके पति अब तक सबके सामने नहीं आए हैं. फिलहाल राखी सावंत ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ रही हैं. इस बीच खबर है कि राखी का दिल अब टीवी की फेवरेट बहू रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आ गया है. जी हां, राखी सावंत अभिनव शुक्ला को डेट करना चाहती हैं और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राखी ने खुद यह ख्वाहिश ज़ाहिर की है.
दरअसल, 6 जनवरी 2021 को कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राखी सावंत अभिनव के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती दिख रही हैं. राखी के दिल में अभिनव के लिए न सिर्फ सॉफ्ट कॉर्नर है, बल्कि वह उनके साथ डेट पर भी जाना चाहती हैं. वीडियो में राखी सावंत रूबीना के पति अभिनव को चुराने की बात करती दिख रही हैं.
इसमें देखा जा सकता है कि वह पहले अभिनव से कहती हैं कि मैंने अपने हसबैंड को तीन बार बुलाया, लेकिन वह शादी करने के लिए नहीं आया. चार बार अपने हाथों में मेहंदी रचाई, फिर भी नहीं आया. मेरे हसबैंड के लिए मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं. राखी की ऐसी बातें सुनकर अभिनव भी हैरान नज़र आते हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड असीम रियाज से शादी के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं हिमांशी खुराना, बताई यह वजह (Himanshi Khurana Opens Up About Her Marriage With Boyfriend Asim Riaz, Know What She Said)
अभिनव से अपने पति का दुखड़ा रोने के बाद राखी सावंत कनफेशन रूम में जाती हैं, जहां वो अपने दिल के जज़्बात को ज़ाहिर करते हुए कहती हैं- ‘मैं चाहती हूं कि मेरा हसबैंड एक बार दुनिया के सामने आए. फिर दूसरे ही पल यह कहती हैं कि क्यों न मैं रूबीना के पति को ही चुरा लूं? उसकी बॉडी एकदम हॉट है, मैं उसे पूरी तरह से पटाना चाहती हूं.’
बिग बॉस से राखी गुज़ारिश करती हैं कि अगर कोई भी कपल डांस हो तो उन्हें और अभिनव को ही मिले. राखी यह भी कहती हैं कि एक बीवी तो अभिनव के लिए लड़ती है, अब दूसरी बीवी भी उसके लिए लड़ेगी, फिर आंख मारते हुए राखी कहती हैं कि अभी उससे शादी नहीं हुई है, इसलिए गर्लफ्रेंड. इतना सब कहने के बाद वह अभिनव से अपने प्यार का इज़हार करने की बात भी कहती हैं. यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो.
बता दें कि कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में इन दिनों रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच खूब तकरार देखने को मिल रही है. बिग बॉस के घर में दोनों के बीच बढ़ते झगड़ों को लेकर जहां उनके फैन्स दुखी हो गए हैं तो वहीं लगता है कि राखी सावंत को इस कपल की लड़ाई देखने में बहुत मज़ा आ रहा है. दोनों की लड़ाई देखकर राखी मन ही मन दोनों के अलग होने की कामना कर रही हैं और अभिनव से अपने प्यार का इज़हार करने की योजना बना रही हैं, जिसके बारे में उन्होंने कनफेशन रूम कहा भी है.
पिछले कुछ दिनों से शो में रूबीना और अभिनव के बीच होने वाली नोंकझोंक अब लड़ाई में तब्दील हो चुकी है और शो में हाल ही में देखा जा चुका है कि दोनों के बीच का झगड़ा इस हद तक बढ़ जाता है कि अभिनव अपनी पत्नी रूबीना पर चिल्ला उठते हैं, जिसके बाद रूबीना रोने लगती हैं. इन नज़ारे को देखकर राखी कहती हैं कि जिस तरह से यह दोनों लड़ रहे हैं कहीं ये अलग न हो जाएं.
गौरतलब है कि राखी सावंत शो में न सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि घर के अन्य सदस्यों से लड़ती हुई भी नज़र आ रही हैं, लेकिन अभिनव के लिए उनके मन में सॉफ्ट कॉर्नर है. बहरहाल भले ही राखी अभिनव को डेट करने की इच्छा जता रहीं है, लेकिन वह चाहती हैं कि एक बार उनके पति रितेश दुनिया के सामने आएं. यह भी पढ़ें: फैमिली टास्क में घरवालों से मिल भावुक हुए कंटेस्टेंट्स (Contestants get emotional in Bigg Boss task after meeting their Family members)
हालांकि बीते दिनों उनके पति ने कुछ इंटरव्यूज़ के दौरान शो में आने की बात भी कही थी, लेकिन अभी तक वो सबके सामने नहीं आए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राखी के पति वाकई शो में आकर दुनिया के सामने अपना चेहरा दिखाते हैं और अगर राखी अभिनव से अपने दिल की बात कहती हैं तो इस पर रूबीना का क्या रिएक्शन होगा?