- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
rakshanda khan
Home » rakshanda khan

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में लिंकअप और ब्रेकअप तो कॉमन बात है ही. यहां शादी, तलाक और फिर शादी भी बड़ी नॉर्मल सी बात है, क्योंकि हमारे एक्टर-एक्ट्रेसेस टूटे हुए रिश्तों का बोझ नहीं ढोते, बल्कि लाइफ में मूव ऑन करने में यकीन करते हैं. आज हम टेलीविजन के कुछ ऐसे एक्टर्स की बात करेंगे, जिनकी पहली शादी हुई फेल, तो उन्होंने दूसरा चांस लिया और आज इंडस्ट्री के मोस्ट अडोरेबल कपल्स कहलाते हैं.
हितेन तेजवानी
टीवी के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की शादी को 16 साल हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरी हितेन की दूसरी पत्नी हैं. हितेन की पहली शादी सिर्फ 11 महीने ही टिकी थी. लेकिन उनकी आपस में बनी नहीं और 2001 में उनका तलाक हो गया. हितेन को गौरी पहली नज़र में ही पसंद आ गई थीं. दोनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कुटुंब’ के सेट पर करीब आए और दोनों में प्यार हो गया. 2004 में दोनों ने शादी कर ली. इनका एक बेटा और बेटी भी है और दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.
रोनित रॉय
टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक रोनित रॉय की अपनी पत्नी नीलम बोस से गजब की केमिस्ट्री है. नीलम रोनित की दूसरी पत्नी हैं. रोनित रॉय को पहoopली शादी से ओना नाम की एक बेटी थी, लेकिन तलाक होने के बाद उनकी एक्स वाइफ बेटी के साथ यूएस चली गई थीं. तलाक के बाद नीलम सिंह से मुलाकात होने पर पहली ही नजर में रोनित रॉय उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. लगभग साढ़े तीन सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की. दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं. रोनित और नीलम को इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता है.
करण सिंह ग्रोवर
एक्टर करण सिंह ग्रोवर टीवी का एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन प्यार के मामले में वो कुछ ज़्यादा ही दिलफेंक रहे हैं और दो नहीं, बल्कि तीन शादियां कर चुके हैं. करण की पहली पत्नी ऋद्धा निगम थी, लेकिन शादी के महज़ 8 महीने बाद दोनों का तलाक हो गया था.i इसके बाद एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ भी उनकी शादी सिर्फ 2 साल टिक पाई थी. इसके बाद उनका दिल बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बिपाशा बासु पर आ गया और 4 साल पहले उन्होंने बिपाशा से शादी कर ली और दोनों में परफेक्ट केमिस्ट्री नज़र आती है.
अनूप सोनी
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक दर्शकों को इंप्रेस करनेवाले बालिका वधु और क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी और जूही बब्बर की शादी को 9 साल हो चुके हैं. जूही और अनूप दोनों की ही ये दूसरी शादी है. अनूप की पहली पत्नी रितू सोनी थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार शादीशुदा और दो बेटियों के पिता अनूप थिएटर करते करते जूही के प्यार में पड़ गए थे. जब रितु को शक हुआ, तो उसने अनूप की कॉल डिटेल्स निकलवाई और आखिरकार सच्चाई सामने आ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अनूप ने अपनी दोनों बेटियों की जिम्मेदारी उठाने से भी इंकार कर दिया था. बाद में अनूप ने जूही से शादी कर ली. बता दें, अनूप से पहले जूही ने भी बिजॉय नांबियार से शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे.
समीर सोनी
हैंडसम हंक समीर की पहली शादी मॉडल और एक्ट्रेस राजलक्ष्मी के साथ हुई थी, लेकिन सिर्फ एक साल के बाद ही दोनों में तलाक हो गया. इसके बाद समीर का दिल नीलम पर आ गया, नीलम का भी अपने बिजनेस मैन पति से तलाक हो चुका था. कुछ टाइम तक डेट करने के बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली. उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं और दोनों हैप्पीली मैरीड कपल हैं. उधर समीर से तलाक के बाद राजलक्ष्मी ने भी बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय से शादी कर ली थी. लेकिन 4 साल बाद उनका राहुल से भी तलाक हो गया था.
सचिन त्यागी
टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं रक्षंदा खान और सचिन त्यागी. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सचिन त्यागी मनीष गोएनका के रोल में नज़र आ रहे हैं। रक्षंदा के साथ सचिन की दूसरी शादी है। लेकिन ये रिश्ता दोनों के लिए हो आसान नहीं था. दोनों ही पहले की रिलेशनशिप का बैगेज साथ लेकर आए थे। सचिन की पहले शादी हो चुकी थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं, वहीं रक्षंदा खान साजिद खान के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. लेकिन ना तो सचिन की पहली शादी और ना ही रक्षंदा का धर्म इनके प्यार के आगे दीवार बन पाया और दोनों शादी के इतने सालों बाद भी टेलीविजन के लवेबल कपल्स में से एक हैं. रक्षंदा और सचिन एक बेटी भी है.

पर्दा बड़ा हो या छोटा, कलाकारों को यहां पर अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं है. वैसे भी एक्टिंग का करियर ऐसा है,जिसमें कभी सफलता मिलती है, तो कभी असफलता. इसलिए ग्लैमर की चकाचौंध से प्रभावित कलाकार अपने सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ साइड बिज़नेस भी करते हैं. इन कलाकारों के पास एक्टिंग के अतिरिक्त आय के और भी साधन हैं
करन कुंद्रा (Karan Kundra)
अपने एक्टिंग करियर के मोर्चे पर करन कुंद्रा जितने सक्सेसफुल हैं, उतना ही अपने बिज़नेस की ऊचाइयों को भी छू रहे हैं. ‘कितनी मोहब्बत है’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले करन पंजाब के जालंधर शहर में अपना ख़ुद कॉल सेंटर है. इसके अलावा करन अपने पिता के व्यापार में भी हाथ बटांते हैं.
शब्बीर आहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia)
छोटे परदे के क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कहानी घर-घर की और कुमकुम भाग्य जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके शब्बीर आहूवालिया का नाम छोटे परदे के सफल कलाकारों में आता है. अपने सशक्त अभिनय के दम पर उन्होंने छोटे परदे के दर्शकों का दिल जीत लिया. शब्बीर ने अनेक टीवी सीरियलों के अलावा फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में भी काम किया है. आज शब्बीर का नाम टेलीविज़न के हाइएस्ट पेड एक्टरों में आता है. एक्टिंग के अलावा शब्बीर का प्रोडक्शन हाउस भी है. उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई पॉपुलर सीरियल्स प्रोड्यूस किए हैं.
मोहित मलिक (Mohit Malik)
टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर सिंह गिल का रोल अदा करने वाले मोहित मलिक को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. उनके इस किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा. मोहित जितने बढ़िया एक्टर है, उतने ही सफल बिजनेसमैन भी हैं. उनके मुंबई में दो लोकप्रिय रेस्टोरेंट ‘होममेड कैफ और ‘1बीएचके हैं, जिन्हें वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं.
रक्षंदा खान (Rakshanda Khan)
छोटे परदे पर वैंप के क़िरदार दर्शकों का दिल जीतने वाली रक्षंदा खान एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की को ओनर है, जिसका नाम सेलेब्रिटी लॉकर है. उनकी कंपनी हाई प्रोफाइल इवेंट्स होस्ट करती है.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)
नागिन और जब मिले हम तुम जैसे पॉपुलर सीरियल्स में काम करनेवाले अर्जुन बिजलानी टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर होने के साथ सफल बिजनेसमैन भी है. अर्जुन की मुंबई में वाइन शॉप है. इसके अलावा वे बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) के मुंबई टाइगर्स टीम के ओनर भी हैं.
आशका गोराडिया (Aashka Goradia)
आशका गोराडिया लागी तुझसे लगन’, ‘महाराना प्रताप’ और ‘बाल वीर’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने न केवल अपने अभिनय के बल पर अपनी छोटे परदे पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि वे एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन भी है. वे मुंबई में ISAYICE नाम के एक आउटलेट की ओनर हैं. आशका ‘Renee by Aashka’ नाम से एक आईलैश कंपनी भी चलाती हैं. अनेक टेलीविज़न एक्ट्रेस इन आईलैश का यूज़ भी करती है. आईलैश के अतिरिक्त आशका ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज भी लॉन्च की है इन सबके साथ-साथ वे योग की ट्रेनिंग भी देती है.
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)
अनेक टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके गौतम गुलाटी बिग बॉस ८ के विनर रह चुके हैं. हाल ही में गौतम गुलाटी सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई से डेब्यू करने वाले हैं. यह उनके फिल्मी करियर का सबसे बड़ा ब्रेक है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौतम गुलाटी एक नाइट क्लब चलाते हैं, जिसका नाम है आरएसवीपी, जो कि दिल्ली में है.
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ये टीवी सेलिब्रिटीज़ (TV Celebrities Who Stayed Friends After A Breakup)