- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ramayan was his first serial
Home » Ramayan was his first serial

कुछ दिन पहले जब सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग की जा रही थी, तब दर्शकों की मांग को देखते हुए रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने का फैसला लिया गया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की जानकारी दी थी. आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे. टीवी पर रामायण के शुरू होते ही रामायण के कलाकार एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. लोग जानना चाहते हैं कि 33 साल पहले टीवी पर प्रसारित होने वाली रामायण के कलाकार अब क्या कर रहे हैं और अब वो कैसे दिखते हैं.
टीवी के राम यानी अरुण गोविल की जवानी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
दरअसल एक्ट्रेस तबस्सुम, जोकि अरुण गोविल की भाभी हैं उन्होंने अरुण गोविल की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए तबस्सुम ने लिखा- “हम शुक्रगुजार हैं प्रकाश जावड़ेकर जी के जिन्होंने रामायण को फिर से डीडी नेशनल पर दिखाने का फैसला किया. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यंगर जेनरेशन को भी ये पता चलेगा कि रामायण क्या है. मेरी खुशकिस्मती है कि रामायण का राम अरुण गोविल मेरा देवर है.”
Hum shukraguzar hain @PrakashJavdekar ji ke jinhone #Ramayan ko phir se dd pe dikhane ka faisla kiya hai,iska sabse bada fayda ye hai ke younger generation ko bhi ye pata chalega ke Ramayan kya hai meri khushkismati hai ke #Ramayan ka Ram #arungovil mera devar hai #JaiShriRam 🙏 pic.twitter.com/SOe14U4K6e
— Tabassum (@tabassumgovil) March 27, 2020
एक्ट्रेस तबस्सुम का ये ट्वीट और टीवी के राम अरुण गोविल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. दर्शकों को टीवी के राम की जवानी की ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जवानी के दिनों में टीवी के राम अरुण गोविल ऐसे दिखते थे. आपको टीवी के ‘राम’ यानी अरुण गोविल की जवानी की ये तस्वीर कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
My darling lekha and Arun love you #JaiShriRam #arungovil #Ramayan very soon on #tabassumtalkies @RealArunGovil @arungovil12 pic.twitter.com/urngGbnFvc
— Tabassum (@tabassumgovil) April 4, 2020
टीवी के ‘राम’ यानी अरुण गोविल के भतीजे ने भी उनकी ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर और कहा कि वो खुशनसीब है कि वो टीवी के ‘राम’ यानी अरुण गोविल का भतीजा है.
Iam so lucky that my dear #ram is my chachu @RealArunGovil @arungovil12 #Ramayan #Ramayana @RealArunGovil luv u all @tabassumgovil pic.twitter.com/527Fu6taLi
— Hoshang Govil (@GovilHoshang) April 4, 2020
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

रामायण देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है! रामानंद सागर की रामायण देखने के इच्छुक दर्शक अब 28 मार्च से टीवी पर फिर से रामानंद सागर की रामायण देख सकेंगे. रामायण का प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
टीवी पर एक बार फिर से इसलिए हो रहा है रामायण का प्रसारण
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग की जा रही थी. दर्शकों की मांग को देखते हुए ही फिलहाल रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की जानकारी दी है.
Happy to announce that on public demand, we are starting retelecast of 'Ramayana' from tomorrow, Saturday March 28 in DD National, One episode in morning 9 am to 10 am, another in the evening 9 pm to 10 pm: Minister Information & Broadcasting Prakash Javadekar (file pic) pic.twitter.com/cfDm8N6ggC
— ANI (@ANI) March 27, 2020
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi@PIBIndia@DDNational
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
जब पहली बार टीवी पर शुरू हुआ था रामायण का प्रसारण
आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.
दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग पर फिलहाल रामायण का प्रसारण शुरू हो रहा है. आपको टीवी पर फिर रामायण के प्रसारण की खबर कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00