- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
ranbeer kapoor
Home » ranbeer kapoor

शादी-ब्याह में या किसी प्राइवेट इवेंट पर भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की मौजूदगी आजकल फैशन बन गया है. ये स्टार्स जिस पार्टी या इवेंट में शामिल हो जाते हैं, उस इवेंट की तो रौनक ही बढ़ जाती है. यही वजह है कि कई लोग अपने यहां शादियों में खासतौर पर इन स्टार्स को लाखों- करोड़ों रुपये देकर बुलाते हैं, ताकि उनकी शादी या पार्टीज को लोग सालों तक याद रखें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सरीखे ये जाने-माने सितारे अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं? तो आइए आज आपको बताते हैं कि यदि आपको इन फ़िल्म स्टार्स को अपने यहां पार्टी में बुलाने और इनसे परफॉर्म करवाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.
शाहरुख खान
किंग खान के फैंस इंडिया ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं. अपनी पॉपुलरिटी देखते हुए शाहरुख किसी भी इवेंट में शामिल होने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और अगर उनसे परफॉर्म करने को भी कहा जाए तो ये फीस बढ़कर 7 से 8 करोड़ रुपये हो जाती है. खबरों की मानें तो, जब दुबई के एक होटल में 30 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए किंग खान ने 8 करोड़ रुपये लिए थे.
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार की तो पूरी दुनिया दीवानी है. वैसे तो अक्षय इस तरह के इवेंट कम ही अटेंड करते हैं और अगर इवेंट लेट नाइट तो नहीं है, तभी एग्री होते हैं, क्योंकि, उन्हें देर रात तक घर से बाहर रहना पसंद नहीं है. वे किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 1.5 करोड़ के करीब चार्ज करते हैं और अगर उनसे डांस की डिमांड की जाए तो 1.5 करोड़ में 1 करोड़ और ऐड हो जाता है यानी ढाई करोड़. किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अक्षय 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
कैटरीना कैफ
इवेंट्स और पार्टीज में एक्टर से ज्यादा तो एक्ट्रेस की डिमांड होती है. उनकी परफॉर्मेंस और डांस देखना लोग ज़्यादा पसन्द करते हैं. बात अगर शीला की जवानी… यानी कैटरीना कैफ के डांस मूव्स की की जाए तो लोग सुनते ही दीवाने हो जाते हैं. कैटरीना किसी इवेंट में डांस परफॉर्मेंस के लिए 2.5 करोड़ रुपये तक ले लेती हैं. जबकि ब्रांड प्रमोशन के लिए कम से कम 5 से 6 करोड़ रुपये उनकी फ़ीस है.
रणवीर सिंह
अपनी एनर्जी, जोश और फैशन लुक्स के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर रणवीर सिंह किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 70 लाख रुपये लेते हैं, पर ये अमाउंट सिर्फ इवेंट में शामिल होने का है. अगर उनसे डांस परफॉर्मेंस भी करवाना हो तो वो 1 करोड़ रुपए अलग से लेते हैं.
करीना कपूर
बेबो यानी करीना कपूर के हुस्न की भी पूरी दुनिया कायल है. करीना किसी ऑफिस या दुकान का उद्घाटन करने के लिए 30 से 60 लाख रुपये तक लेती हैं. मगर उन्हें अगर आपको पार्टीज़ में बुलाना हो तो कम से 1 करोड़ खर्च करना होगा. और अगर डांस भी करवाना हो तो ये फीस बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो जाएगी.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान कई सालों से लोगों की शादियों और पार्टियों में परफॉर्म करते रहे हैं और लोगों की सबसे फेवरेट चॉइस में शामिल हैं. उनका नाम सुनते ही उनका खास अंदाज लोगों की आंखों के सामने घूमने लगता है. सलमान किसी पार्टी में डांस करने के लिए 1.25 से 2 करोड़ रूपए तक ले लेते हैं.
अनुष्का शर्मा
कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा किसी पार्टी में शामिल होने के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं और डांस के लिए 70 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. वहीं किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए अनुष्का के चार्जेज 25 से 40 लाख रुपये तक हैं.
प्रियंका चोपड़ा
हॉलीवुड और बॉलीवुड में डंका बजाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हालांकि आजकल हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, लेकिन आज भी वे इवेंट्स में बुलाई जाने वाली सबसे चर्चित अदाकारा हैं और पार्टी और इवेंट में शामिल होने के लिए वे 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
सनी लियोनी
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का नाम सुनते ही उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों का दिल मचलने लगता है. शादियों या पार्टीज में 30 मिनट से कम की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए सनी करोड़ों नहीं बल्कि 25 से 35 लाख रुपये ही लेती हैं.
ऋतिक रोशन
इंडस्ट्री के कुछ सबसे बेहतरीन डांसर-एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन का अंदाज ही इतना ज़बरदस्त होता है कि कोई भी उन्हें अपने फंक्शन में बुलाने की इच्छा रखता है. ऋतिक की किसी पार्टी में एक परफॉर्मेंस की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.
रणबीर कपूर
जी हां, शायद आपको मालूम नहीं हो लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी पैसे लेकर आपकी शाम को गुलजार करने के लिए तैयार रहते हैं. उनकी एक डांस परफॉर्मेंस की कीमत
2 करोड़ रुपए है.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा जब स्क्रीन पर आइटम सांग्स पर डांस करती है, तो उनके डांस मूव्स से पता नहीं कितनों के दिल मचल जाते हैं, तो सोच लीजिए उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना कैसा एक्सपीरियंस होगा. मलाइका बाकी स्टार्स की तुलना में सस्ती भी हैं और एक परफॉर्मेंस के 25-35 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
”मैं बी टाउन पोर्न फिल्में देखकर ही बड़ा हुआ हूँ.”
ये स्टेटमेंट उन्होंने तब दिया था जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या टीनेज में उन्होंने कभी पोर्न फिल्में देखीं. जवाब में उन्होंने बेझिझक पोर्न फिल्में देखने की बात करते हुए उपरोक्त बात कह दी. रणबीर ने कहा, ”मैं तो जंगली जवानी टाइप की फिल्में देखकर ही बड़ा हुआ. यहां तक कि मुझे इस तरह की फिल्में देखने के बाद ही एहसास हुआ कि मैं जवान हो गया हूं.”
सलमान खान (Salman Khan)
”मैं वर्जिन हूँ और खुद को और अपनी वर्जिनिटी को उसके लिए सेफ रखूंगा जिसे मैं प्यार करूँगा और जिससे शादी करूँगा.”
करण जौहर के फेमस टॉक शो ‘कॉफी विथ करण’ में जब करण ने सलमान से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल पूछा, तो सलमान ने अपने पुराने और लेटेस्ट दोनों लव अफेयर के कई राज खोले, उसी दौरान उन्होंने अपने वर्जिन होने की बात का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वो वर्जिन हैं और अकेले ही सोते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जब वे सच में शादी करना चाहते थे, तब बात नहीं बन पाई और अब वो इस बात को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं रहे. अपने इस बयान को लेकर सलमान जमकर ट्रोल हुए थे और लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था उनका.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
”मैं रणबीर कपूर को कंडोम का पूरा पैक गिफ्ट करना चाहती हूँ, क्योंकि उसे इसकी बहुत जरूरत पड़ती है.”
दरअसल ये बात दीपिका ने ‘कॉफी विद करन’ में बोली थी. कुछ दिनों पहले ही दीपिका और रणबीर का ब्रेकअप हुआ था. शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करन जौहर ने दीपिका से पूछा- आप रणबीर कपूर को गिफ्ट में क्या देना चाहेंगी? जवाब में दीपिका ने कहा- मैं रणबीर को एक कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहती हूं, क्योंकि वह इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं. इसके साथ ही दीपिका ने कहा था- रणबीर को किसी कंडोम ब्रांड का ऐड करना चाहिए.
आमिर खान(Aamir Khan)
”शाहरुख मेरे तलवे चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं.”
आमिर खान के इस बयान की वजह से तब शाहरुख के साथ उनके रिश्ते में बहुत खटास आ गई थी. आमिर ने उन दिनों एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने शाहरुख को लेकर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा, ”मैं एक घाटी के किनारे पेड़ के नीचे 5000 फीट की ऊंचाई पर बैठा हूं. अम्मी, इरा और जुनैद मेरे बगल में हैं. शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं.” इसके बाद आमिर ने सफाई भी दी थी कि आप किसी नतीजे तक पहुंचें, इससे पहले बता दूं कि शाहरुख हमारे कुत्ते का नाम है. ब्लॉग के आखिर में आमिर ने लिखा था कि शाहरुख एक बार फिर से मेरा अटेंशन चाह रहा है. उसमें काफी बदबू आ रही है, उसे नहाने की जरूरत है.” हालांकि बाद में आमिर खान ने माफी भी मांग ली थी कि वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसी बातें कह दी थीं कि शाहरुख न सिर्फ हर्ट हुए, बल्कि गुस्सा भी आया था उन्हें बहुत.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
”मैं टाइमपास रोमांस के लि ए भी रेडी हूं.”
कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देती ही रहती हैं और ये भी सच है कि उनके हर स्टेटमेंट पर कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है, लेकिन अपने इस स्टेटमेंट को लेकर वो ज़बरदस्त ट्रोल हुई थीं. उन्होंने कहा था, ‘जब आप डेट करते हैं, उस समय शादी का ख्याल आपके दिमाग में नहीं होता, क्योंकि आपमें उस रिश्ते की समझ नहीं होती. लेकिन मैं टाइमपास रोमांस के लिए पूरी तरह तैयार हूं.’ कंगना ने यह भी कहा कि वह लिव इन रिलेशनशिप को लेकर भी ओपन हैं. अभी उनकी शादी की उम्र नहीं हुई है, इसलिए वह ‘टाइमपास’ रोमांस कर सकती हैं.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
”अगर मेरे डायरेक्टर एक एक्टर के तौर पर मुझे गाय-भैंस के साथ काम करने को कहेंगे तो मैं इसके लिए भी रेडी हूँ.”
शाहिद कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में से एक थे, लेकिन पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया, कहते हैं इस ब्रेकअप से शाहिद बहुत ज़्यादा दुखी थी. इसी दौरान एक इंटरव्यू में किसी ने उनसे पूछ लिया कि क्या वो वह करीना के साथ दोबारा काम करेंगे, इस पर शाहिद ने कहा था, ‘हां, मैं करूंगा. अगर कोई अच्छी फिल्म आती है और डायरेक्टर मुझसे कहता है कि स्पेसिफिक रोल में करीना के अलावा और कोई नहीं जंचेगा तो मैं ना नहीं करूंगा. अगर मेरा डायरेक्टर मुझसे गाय या भैंस के साथ रोमांस करने के लिए कहेगा तो मैं वह भी करूंगा. यह मेरी जॉब है.’
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
”मैं खुश हूँ कि मेरा हस्बैंड करण जौहर की तरह नहीं है.”
हालांकि रानी के इस बयान का काफी मज़ाक बना और कई जोक भी बने इस पर. लेकिन उन्होंने उस तरह से ये बात बोली ही नहीं थी, जैसा लोगों ने इसे मोड़ दे दिया.
दरअसल रानी ने कहा था, कि करण जौहर काफी सोशल हैं. वे अकसर पार्टियों में जाते हैं. एक साथ ना जाने कितने सारे काम करते हैं. जबकि आदित्य काफी प्राइवेट किस्म के इंसान हैं और शूटिंग खत्म होने के बाद सीधे घर आते हैं. आदित्य की यही बात मुझे हमेशा से अच्छी लगती थी. मैं खुश हूँ वो करण जैसे नहीं हैं.” रानी ने ऐसी कोई बात की नहीं थी कि बतंगड़ बने, लेकिन उनकी आधी अधूरी बातों को अंडरलाइन करके उसे मज़ाक बना दिया गया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)
”आलिया को किस करना बेहद बो रिंग है. हां दीपिका पादुकोण के साथ पब्लिक एन्जॉय करेगी और मैं भी.”
एक बार एक इंटरव्यू के दौरान किसी ने उनसे पूछा कि आपके करियर का सबसे अजीब पल कौन सा था, तब सिद्धार्थ ने ये बात कही थी, ”मुझे और आलिया को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए एक किसिंग सीन शूट करना था, जिसका रिहर्सल कर रहे थे हम. हमें नहीं पता था कि किसिंग सीन भी इतना टेक्निकल होता है, आपके सिर, होंठ और नाक के एंगल यही होने चाहिए वगैरह वगैरह… आलिया के साथ वो किसिंग सीन सच में बोरिंग था. हां दीपिका होतीं, तो शायद मैं भी एन्जॉय करता और पब्लिक भी.” सिद्धार्थ ने यूं ही फन में ये बात कह दी थी, पर उनके इस स्टेटमेंट पर भी तब जमकर गॉसिप हुई थी.
विद्या बालन (Vidya Balan)
”मैंने अपने नए घर के लिए रिश्वत दी थी.”
कभी-कभी सेलिब्रिटीज़ को भी रिश्वत देकर काम करवाना पड़ता है. विद्या बालन को भी अपने नए घर के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी. खार, मुम्बई में प्रॉपर्टी लेते वक्त उन्हें ऐसा करना पड़ा था. हालांकि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने कसम खाई थी कि वे अब कभी रिश्वत नहीं देंगी.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
”बॉलीवुड में सिर्फ शाहरुख और सेक्स बिकता है.”
बॉलीवुड से काफी अरसे तक दूर रहने के बाद जब नेहा ने फिल्मों में कमबैक किया, तब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो सोशल इशू वाली फिल्में नहीं करना चाहतीं. मैं मसाला फिल्में करूँगी, जो चलें तो. क्योंकि मैं जानती हूं आज भी बॉलीवुड में शाहरुख और सेक्स ही बिकता है.”
राधिका आप्टे (Radhika Apte)
”इंडिया में सेक्स इसलिए बिकाऊ है क्योंकि आज भी हमारी सोसाइटी में इसे वर्जित विषय समझा जाता है ”
आज की सबसे बोल्ड-बिंदास एक्ट्रेस राधिका ने अपनी एक बेहद बोल्ड फ़िल्म की रिलीज से पहले ये स्टेटमेंट देकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने कहा, “सेक्स बिकाऊ भी है और वर्जित भी है, इसलिए हमारे देश में इसे लेकर अजीब-सी स्थिति है. मुझे लगता है कि सेक्स इसलिए बिकाऊ है, क्योंकि यह वर्जित है.” उनका कहना है, सेक्स की इच्छा होना सामान्य बात है. जैसे हमें भूख लगती है, तो हमें खाना खाने की इच्छा होती है. ठीक वैसे ही. राधिका ने बताया कि भारत में सेक्स को हौवा बना दिया गया है.” ज़ाहिर है राधिका के इतने बिंदास स्टेटमेंट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
सनी लियोनी (Sunny Leone)
”लेडीज, मुझे किसी और के हसबैंड की ज़रूरत नहीं है, मेरे पास मेरा हस्बैंड है.”
सनी लियोनी ने ये बयान तब दिया था जब पोर्न स्टार का लेबल होने की वजह से कई बड़े स्टार्स ने उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था, कई ए लिस्ट वाले बड़े स्टार्स मेरे साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहते, इसलिए मेरे साथ फिल्म करने से इनकार कर देते हैं. कई स्टार वाइफ चाहती हैं कि उनका हस्बैंड मेरे साथ काम न करे, तो उस सभी वाइफ से मैं कहना चाहती हूँ कि मुझे किसी के हस्बैंड की ज़रूरत नहीं है. मेरे पास एक बेहद लविंग हस्बैंड है और मैं भी उनसे बहुत प्यार करती हूँ.” इसके अलावा सनी वन नाइट स्टैंड को लेकर दिए गए अपने बयान पर भी बहुत ट्रोल हुई थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि शादी से पहले वो कई वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं और कौन ऐसा नहीं करता. सबकी अपनी पसंद होनी चाहिए.

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर का मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया है. इस बात की खबर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं! ऋषि कपूर को बुधवार यानी 29 अप्रैल 2020 को एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर को सांस लेने में समस्या हो रही थी. कैंसर से जूझ रहे महान कलाकार ऋषि कपूर आख़िरकार ज़िंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस तक सभी दुखी हैं. दो दिनों में बॉलीवुड ने दो महान कलाकारों को खो दिया है. 29 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड ने एक्टर इरफान खान को खोया और इरफान के निधन के 1 दिन बाद ही 30 अप्रैल को ऋषि कपूर नहीं रहे. एक के बाद एक बॉलीवुड के दो महान कलाकारों का निधन बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं!
कैंसर से जुझ रहे थे ऋषि कपूर
बता दें कि ऋषि कपूर कैंसर से जुझ रहे थे. 11 महीने 11 दिन तक अमरीका के न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवाने के बाद पिछले साल सितंबर में वे भारत लौटे थे. पिछले 3 महीने से उनकी तबीयत बार-बार अचानक बिगड़ जाती थी और फिर ठीक हो जाती थी. फरवरी महीने में अपने भांजे अरमान जैन के मेहंदी सेरिमनी के समय भी इंफेक्शन होने के कारण उनकी तबीयत ख़राब हो गई थी और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. इसी कारण वे उस पारिवारिक समारोह में भी शामिल नहीं हो पाए थे. मुंबई लौटने के बाद अचानक उन्हें वायरल फीवर हो गया था और फिर हॉस्पिटल ले जाया गया. कुछ दिन ट्रीटमेंट के बाद ठीक होने पर घर वापस आ गए थे. इस तरह से फरवरी से लेकर अप्रैल तक इन तीन महीनों में कई बार उनकी तबीयत ख़राब हुई. उन्होंने कहा था कि उन्हें इंफेक्शन हो गया था चिंता करने की कोई बात नहीं है. अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. लेकिन मौत के आगे एक बार ज़िंदगी हार गई और हमने एक महान कलाकार को खो दिया.
मेरी सहेली टीम की ओर से महान कलाकार ऋषि कपूर को विनम्र श्रद्धांजली!

इन दिनों मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणपति बप्पा की जय-जयकार हो रही है. हर तरफ गणेशोत्सव का उत्साह है. मुंबई में लालबाग के राजा ( Lalbaugcha Raja) बहुत लोकप्रिय हैं. लालबाग के गणपति का दर्शन करना मानो हर भक्त की पहली ख़्वाहिश होती है. मुंबई में सबसे ज़्यादा भीड़ लालबाग के राजा को देखने के लिए उमड़ती है. आम लोग हों, उद्योगपति, राजनेता या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ हर कोई लालबाग के राजा के दर्शन करने ज़रूर पहुंचते हैं. अंबानी परिवार के साथ जब अमिताभ बच्चन भी लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे, तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. अंबानी परिवार की बात करें, तो मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और श्लोका मेहता भी लालबाग के राजा के दर्शन करते नज़र आए. बिग बी अमिताभ बच्चन की भगवान गणेश में अटूट श्रद्धा है. अमिताभ बच्चन अक्सर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंच जाते हैं.
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी मनाई गई गणेश चतुर्थी
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी गणेश चतुर्थी मनाई गई और मुकेश अंबानी के घर पर भी कई सेलिब्रिटीज़ भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे. गणेश चतुर्थी के अवसर पर नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी पारंपरिक लहंगे में नज़र आईं और मां-बेटी दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही थीं. अंबानी के घर एंटीलिया में भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, रणबीर कपूर, अर्जन रामपाल, विकी कौशल, सिद्धार्थ रॉय कपूर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रेखा, माधुरी दीक्षिक, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, आथिया शेट्टी, नील नितिन मुकेश और उनका परिवार आदि कई सेलिब्रिटीज़ आए थे. आप भी देखें पिक्चर्स:
यह भी पढ़ें: #BollywoodGaneshotasav: गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में भक्तिमय फिल्म स्टार्स (Film Stars Ganesh Chaturthi: Shilpa Shetty, Sonali Bendre, Vivek Oberoi Bring Ganpati Home)
यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन में जमकर नाचीं शिल्पा शेट्टी, देखें वीडियो ( Shilpa Shetty, Raj Kundra Dance With Son Viaan As They Do Ganpati Visarjan)

कुछ दिनों पहले यह खबर सुनने में आ रही थी कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शिफ्ट हो सकते हैं. इस खबर ने इसलिए जोर पकड़ी थी, क्योंकि आलिया भट्ट ने जुहू में नई प्रॉपर्टी ख़रीदी थी. आलिया ने इस प्रॉपर्टी के लिए दोगुनी क़ीमत अदा की थी, इसलिए सबको लगने लगा था कि आलिया और रणबीर जल्दी ही एक साथ शिफ्ट होनेवाले हैं. लेकिन आलिया ने इन खबरों को नकारते हुए एक इंटरनेटमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने यह प्रॉपर्टी अपने ऑफिस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स के लिए खरीदी है.
अब एक अखबार में छपी खबर के अनुसार, रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ नहीं, बल्कि अपने पैरेंट्स यानी ऋषि कपूर और नीतू कपूर के घर दोबारा शिफ्ट होने की सोच रहे हैं और उनकी पिता ऋषि कपूर के भारत वापस लौटते ही वे उनके साथ रहने के लिए चले जाएंगे. आपको याद दिला दें कि ऋषि कपूर अमेरिका में बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. रणबीर कपूर से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार,” मौजूदा हालातों ने रणबीर को उनके पिता के करीब ला दिया है और वो अपने पैरेंट्स के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना चाहते हैं.”
अमेरिका से वापस लौटने के बारे में एक मशहूर अख़बार को टेलिफोन पर दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा,”मेरी तबियत पहले से काफ़ी बेहतर है और मैं दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हूं. मुझसे लोग लगातार मेरी तबियत के बारे में पूछते रहते हैं. संजय दत्त से मैं रेग्युलर टच में हूं. सच कहूं तो मुझसे ज़्यादा लोग नीतू को मैसेज करके मेरी तबियत के बारे में जानकारी लेते हैं.” आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यह खबर भी सुनने में आई थी कि नीतू कपूर रणबीर और आलिया के न्यूयॉर्क में घर की तलाश कर रही हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले रणबीर और आलिया मुंबई के नामी-गिरामी इंटीरियर डिज़ाइनर के ऑफिस में भी स्पॉट हुए थे. जिसने दोनों के साथ रहने की खबर को हवा मिल गई थी.
अगर काम की बात करें कि रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र में एक साथ नज़र आनेवाले हैं. इस फिल्म में इनके अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी हैं. यह फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में रिलीज़ होगी. इसके अलावा रणबीर करण मल्होत्रा के शमशेरा में संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ काम करनेवाले हैं, जो कि जुलाई 2020 में रिलीज़ होगी.

बी टाउन के फेमस ब्रेकअप्स और लिंकअप्स… (Famous Breakups And Linkups Of B Town)
जिसने भी महसूस किया है, उसने इस सच को जाना है कि मुहब्बत का एहसास होता है सबसे ख़ास… यही वजह है कि मुहब्बत से जुड़ा दर्द भी सबसे ज़्यादा तकलीफ़ देता है. हमें लगता है कि स़िर्फ हम ही इस दर्द के दौर से गुज़रते हैं, लेकिन दुनिया में कोई भी इस एहसास और इससे जुड़े दर्द से शायद ही अछूता रहा हो… हर ख़ासो-आम इन मानवीय वेदनाओं और संवेदनाओं को उसी शिद्दत से महसूस करता है. इन्हीं वेदनाओं और संवेदनाओं का ज़िक्र आज हम करेंगे, जिसमें आपके फेवरेट स्टार्स और सेलिब्रिटीज़ की बातें होंगी, उनकी मुहब्बत और उसके टूटने का भी ज़िक्र होगा… जिससे आप भी यह महसूस ज़रूर करेंगे कि इंसानी भावनाएं सबमें समान होती हैं, सबको उसी तरह से छूती हैं, जैसे आपको और हमको… लेकिन इनकी कहानी में होता है थोड़ा ट्विस्ट, थोड़ा स्पाइस और थोड़ा रोमांच भी…
अरबाज़ से तलाक़ के बाद हॉट मलाइका कर रही हैं यंग अर्जुन कपूर को डेट?
अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोड़ा को एक समय पर आइडियल कपल माना जाता था, लेकिन फिर न जाने ऐसा क्या हुआ कि दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें सामने आने लगीं और उनके तलाक़ ने इन ख़बरों की सच्चाई पर मुहर भी लगा दी. कहा जाता है कि मलाइका और अरबाज़ के बीच कोई तीसरा आ गया था. किसी बिज़नेसमैन के साथ मलाइका के लिंकअप की ख़बरें थीं.
वहीं अरबाज़ आईपीएल के दौरान सट्टेबाज़ों से संपर्क में आए थे और उन्हें करोड़ों का घाटा भी हुआ था और कुछ लोग इसे ही मलाइका और अरबाज़ के ब्रेकअप का कारण बताते हैं.
मलाइका और अरबाज़ ने तलाक़ के बाद जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके यह बात साफ़ कर दी कि न तो मलाइका की लाइफस्टाइल के कारण, न किसी बिज़नेसमैन के कारण और न ही आर्थिक कारणों से दोनों अलग हुए.
ख़ैर, इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर भी काफ़ी क़रीब आ चुके हैं और माना जा रहा है कि दोनों शादी कर सकते हैं. अर्जुन और मलाइका को अक्सर डिनर डेट पर भी साथ-साथ देखा जाता है और कई बार वो मलाइका को भीड़ से प्रोटेक्ट करते भी नज़र आते हैं. अर्जुन और मलाइका में उम्र का काफ़ी अंतर है, लेकिन प्यार उम्र कहां देखता है. वहीं अरबाज़ भी जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सकते हैं.
सुष्मिता सेन रितिक भसीन से ब्रेकअप के बाद अब डेट कर रही हैं रोहमन शॉल को
रोहमन फ्रीलांस फैशन मॉडल हैं और सुष्मिता से उम्र में 15 साल छोटे हैं, लेकिन प्यार के एहसास के आगे उम्र आड़े नहीं आती, यह इन दोनों ने साबित कर दिया है. इससे पहले भी सुष्मिता के लिंकअप्स की ख़बरें आती रही हैं, पर दूसरों की तरह रोहमन और सुष्मिता ने अपने रिलेशनशिप को किसी से छुपाया नहीं है. सोशल मीडिया पर दोनों ही खुलकर अपने प्यार का इज़हार करते रहते हैं और अपनी रोमांटिक पिक्चर्स भी शेयर करते हैं. माना जा रहा है कि ये लिंकअप भी शादी में तब्दील हो सकता है.
सुष्मिता ने मंगलवार को ही अपने इंस्टा पर ये स्वीट वीडियो भी पोस्ट किया है, जो दोनों के प्यार और बॉन्डिंग को दर्शाता है… साथ ही सुष्मिता ने भावनात्मक और रोमांटिक मैसेज भी शेयर किया है.
इससे पहले सुष्मिता बिज़नेसमैन रितिक भसीन के साथ चार साल तक रिलेशन में थीं. सुष्मिता का कहना है कि शादी के मामले में वो जल्दबाज़ी नहीं करना चाहतीं और सही समय आने पर ही शादी होती है. साथ ही वो ख़ुद को बेहद रोमांटिक पर्सन मानती हैं और कहती हैं कि मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हे भगवान! मेरी शादी नहीं हुई. ख़ैर, अब शायद सही समय आ गया है, जब सुष्मिता और रोहमन अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल तक ले जाना चाहें.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन्स डे स्पेशलः देखिए बॉलीवुड के Top 10 रोमांटिक गाने ( Top 10 Romantic Songs Of Bollywood)
रणबीर से ब्रेकअप करूं या नहीं, कैटरीना ने पूछा था सलमान से!
बॉलीवुड सोर्सेस की मानें, तो रणबीर से ब्रेकअप से पहले कैटरीना और सलमान एक स्टूडियो में मिले थे और माना यह जा रहा था कि कैटरीना ने अपने और रणबीर कपूर के बनते-बिगड़ते रिश्तों पर सलमान से चर्चा की थी. ख़ैर, कैटरीना-रणबीर का तो ब्रेकअप हो चुका है और जहां कैटरीना वापस सलमान के क्लोज़ आ चुकी हैं. वहीं रणबीर इन दिनों आलिया के साथ अपने लिंकअप्स को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं.
क्या आलिया को रणबीर ने पा लिया?
इन दिनों बी टाउन की हॉट न्यूज़ तो यही है कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे के हो चुके हैं. दोनों को कई बार साथ-साथ देखा जा चुका है. यहां तक कि फैमिली डिनर पर भी अब तो इन्हें साथ-साथ देखा जाता है. कहा जा रहा है कि मॉम नीतू और पापा ऋषि कपूर को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज़ नहीं. आलिया और रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान काफ़ी क़रीब आ गए और उनकी ये नज़दीकियां प्यार में तब्दील हो गईं. सुनने में तो यही आ रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
बॉलीवुड के दिल तोड़नेवाले फेमस ब्रेकअप्स
कुछ कपल्स होते हैं, जो फैंस को भी बेहद प्यारे लगते हैं और फैंस उन्हें रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी साथ-साथ देखने की ख़्वाहिश करने लगते हैं, जब उनके ब्रेकअप की ख़बरें आती हैं, तो ज़ाहिर है सबके दिल टूट जाते हैं. उन्हीं ब्रेकअप्स की बात यहां करेंगे.
सलमान-ऐश्वर्या: हम दिल दे चुके सनम में साथ-साथ काम करते हुए कब सलमान और ऐश एक-दूसरे को अपना दिल दे चुके थे, दोनों को अंदाज़ा भी नहीं हुआ था. सबको लगा था कि बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचलर अब जल्द ही घर बसा लेगा, लेकिन सलमान ऐश को लेकर काफ़ी पज़ेसिव होने लगे थे, जिससे उनका बर्ताव काफ़ी हद तक ऐश को नागवार गुज़रने लगा था. इनके बीच विवेक ओबेरॉय भी कुछ दिनों के लिए आए और उनके साथ भी काफ़ी झगड़े और मीडिया वॉर के बाद मामला ठंडा हुआ. इन सबका नतीजा ये हुआ कि सलमान-ऐश का ब्रेकअप हो गया और आज ऐश अभिषेक बच्चन के साथ हैपिली मैरिड हैं, वहीं सलमान आज भी बने हुए हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर.
शाहिद-करीना: ये क्यूट कपल सबको अच्छा लगता था. दोनों ने अपने प्यार को कभी छिपाया भी नहीं. यहां तक कि दोनों का स्मूचिंग एमएमएस भी काफ़ी ख़बरों में आया था, पर उससे भी उनके रिलेशन पर कोई नकारात्मक असर नहीं हुआ. लेकिन जब वी मेट पूरी होते-होते दोनों के रास्ते जुदा हो गए. करीना की लाइफ में सैफ आ चुके थे और शाहिद अपने टूटे दिल को संभाल रहे थे. ख़ैर, करीना-सैफ की शादी के बाद शाहिद भी अब मीरा के साथ हैप्पी फैमिली का मज़ा ले रहे हैं.
सुशांत सिंह-अंकिता: टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और हर कोई इसी इंतज़ार में था कि कब अंकिता लोखंडे और सुशांत अपनी शादी के कार्ड्स छपवाएंगे. लेकिन सुशांत की बॉलीवुड एंट्री के बाद ही दोनों में सेपरेशन की ख़बरें आने लगी थीं और अब दोनों ही अलग होने के बाद अपने करियर को संवारने में बिज़ी हैं.
- इन सबके अलावा अक्षय कुमार भी रवीना टंडन और फिर शिल्पा शेट्टी के साथ अपने लिंकअप और ब्रेकअप को लेकर काफ़ी न्यूज़ में थे.
- करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूटना भी काफ़ी दुखद था.
- लारा दत्ता और भूटान के एक्टर केली दोर्जी भी लंबे समय तक लिव इन में थे, पर दोनों के विचार नहीं मिले और 10 साल के रिलेशन के बाद दोनों अलग हो गए.
- वहीं रणबीर और दीपिका को भी आइडियल कपल की तरह देखा जाता था, पर दोनों की राहें जुदा हो गईं और अब दीपिका रणवीर सिंह के साथ शादी करके काफ़ी ख़ुश हैं.
जॉन-बिपाशा: बॉलीवुड का सबसे हॉट कपल था यह और 9 सालों तक लिव इन में रहने के बाद जब ये दोनों अलग हुए, तो फैंस का दिल भी उतना ही टूटा था, जितना इन दोनों का. अलग होने के बाद दोनों ने ही एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए थे, पर अब ये दोनों ही अपने-अपने पार्टनर्स के साथ हैपिली मैरिड हैं.
प्रीति-नेस वाडिया: इस क्यूट कपल से भी लोगों को काफ़ी उम्मीदें थीं और सबको यही लग रहा था कि दोनों जल्दी ही शादी करेंगे. यहां तक कि दोनों ने मिलकर आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब भी ख़रीदी थी, पर क्रिकेट मैच के दौरान ही दोनों की अनबन की ख़बरें आने लगीं. यह भी सुनने में आया कि नेस ने किसी युवती के साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ की और उसके बाद से ही दोनों के रास्ते अलग होने लगे. प्रीति से भी धक्का-मुक्की की न्यूज़ आई और मामला पुलिस चौकी तक जा पहुंचा. इस क्यूट जोड़ी का इस तरह से टूटना बेहद दुखद था. लेकिन प्रीति को अब नया साथी मिल चुका है और वो अपनी शादी को एंजॉय कर रही हैं.
– गीता शर्मा
यह भी पढ़ें: 10 हॉटेस्ट सेलिब्रिटीज़, जो हैं शाकाहारी (10 Hottest Vegetarian Bollywood Celebrities)

कपूर खानदार आए दिन पार्टी करते रहते हैं. कभी लंच, तो कभी डिनर पर पूरा परिवार मिलते रहता है. एक बार फिर कपूर और खान्स एक जगह इकठ्ठा हुए. शशि कपूर के घर डिनर करने का था प्रोग्राम, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, सैफ अली खान और सारा खान, अयान मुखर्जी पहुंचे डिनर करने. वैसे सिर्फ़ डिनर करना ही नहीं था, बल्कि डिनर बनाना भी था. रणबीर कपूर और सैफ अली खान किचन में खाना बनाते नज़र आए, जबकि करीना और करिश्मा कपूर पिक्चर्स खिंचने में बिज़ी थे. सैफ अली खान की बेटी सारा खान भी पहुंची डिनर पर. देखें पिक्चर्स.
View this post on InstagramA post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

फिल्मी सितारों की ख़ूबसूरत बॉडी, स्टाइल और फिटनेस के सभी दीवाने हाते हैं, हर कोई उनके फिटनेस का राज़ जानना चाहता है. तो आइए, जानते हैं कुछ फिल्म स्टार्स के फिटनेस सीक्रेट्स.
शिल्पा शेट्टी
ऐसी बात नहीं है कि मैं रोज़ जिम जाती हूं, लेकिन हफ़्ते में तीन दिन जिम ज़रूर जाती हूं, वह भी अपनी फिगर के लिए नहीं, बल्कि फिट रहने के लिए जाती हूं. हां, मैं रोज़ाना घर पर ही दो घंटे नियमित रूप से योगा करती हूं. भले ही जिम तीन दिन की जगह हो दिन ही जाऊं, पर योगा मैं हर रोज़ नियम के साथ करती हूं और यही मेरे फिट होने का राज़ है.
कैटरीना कैफ
मैं अपने डायट को लेकर बहुत कॉन्शियस हूं. इसके अलावा रेग्युलर जिम जाती हूं. मेरा फिटनेस मंत्र है- राइट डायट ऑन राइट टाइम, क्योंकि यदि आप समय पर भोजन नहीं करते, तो इसका असर आपके हेल्थ, फिटनेस और मूड सब पर पड़ता है. योग मेरी लाइफ में बहुत इम्पॉर्टेट है. मैं रेग्युलर और डिसिप्लिन के साथ योग अभ्यास करती हूं. मेरे वर्कआउट में जिम, वेट ट्रेनिंग व योग शामिल है. मैं लक्विड यानी जूस, सूप, शरबत आदि अधिक लेती हूं, जिससे रिफ्रेश व फिट महसूस करती हूं.
मलाइका अरोड़ा ख़ान
फिट रहने के लिए मैं हफ़्ते में कम से कम तीन दिन डेढ़ घंटा जिम में ज़रूर बिताती हूं. जिम में मैं अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज़ करती हूं, ताकि बॉडी के हर हिस्से की एक्सरसाइज़ हो जाए व हेल्दी डायट ही लेती हूं.
सोनम कपूर
मैंने अपनी फिटनेस के लिए बहुत कुछ किया है. आपको सुनकर ताज्जुब होगा कि फिल्मों में आने से पहले मैं बहुत मोटी थी. उस समय मेरा वज़न 86 किलो से भी अधिक था. लेकिन अब मैं फिट हूं और इसका क्रेडिट मैं बैलेंस्ड फूड, ख़ूब पानी पीने व नियमित रूप से एक्सरसाइज़ को देती हूं.
बिपाशा बसु
मैं फिटनेस के लिए कुछ एक्स्ट्रा नहीं करती. मैं तो किसी भी तरह के खाने-पीने से परहेज़ नहीं करती. जो भी अच्छा लगता है उसे खाती हूं. लेकिन मैं लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल अधिक करती हूं. नियमित योग करती हूं. हफ़्ते में चार दिन एक्सरसाइज़ भी करती हूं. किसी की भी फिटनेस पचास प्रतिशत डायट व पचास प्रतिशत एक्सरसाइज़ कर निर्भर करती है.
इन मेल स्टार्स की फिटनेस के भी हैं लोग दीवाने
अक्षय कुमार
मैं फिटनेस के लिए सुबह के रूटीन वर्क को अधिक महत्व देता हूं. मेरे दिन की शुरुआत गर्म नींबू पानी से होती है. उसके बाद धीमे कार्डियो से शुरुआत करता हूं, ताकि शरीर तुरंत फैट जलने के मोड़ पर जा सके. सुुबह आपका पेट क्लीन होना भी ज़रूरी है, ताकि आपका मेटाबॉलिज़्म बढ़ सके. अपनी बॉडी को फिट व स्टैमिना को बनाए रखने के लिए मैं वॉकिंग भी बहुत करता हूं. इसके अलावा हफ़्ते में तीन बार बास्केट बॉल खेलता हूं और दौड़ता भी हूं.
रितिक रोशन
मैं हफ़्ते में चार बार कार्डियो व ऐब्स की ट्रेनिंग लेता हूं. सुबह ब्रेकफास्ट के बाद 20 मिनट कार्डियो एक्सरसाइज़ करता हूं. शाम को शूटिंग से आने के बाद भी ऐसा ही करता हूं. साथ ही फिट रहने के लिए स्विमिंग, रनिंग व अन्य कई प्रकार की कार्डियोवैस्कुलर मशीनों का इस्तेमाल करता हूं.
रणबीर कपूर
मैं अपने ट्रेनर के कहने के अनुसार, हफ़्ते में कम से कम छह दिन जिम में 45 मिनट से एक घंटे तक कार्डियो एक्सरसाइज़ करता हूं. मैं
अलग-अलग दिन बॉडी के अलग-अलग हिस्सों, जैसे- चेस्ट व बैक, शोल्डर, लेग्स, बाइसेप्स पर अधिक ध्यान देता हूं. मेरे कार्डियो एक्सरसाइज़ में क्रन्चेज़ व पुशअप्स शामिल हैं.
जॉन अब्राहम
मैं हमेशा कहता हूं कि हेल्दी जीवन एक टेबल स्टैंड की तरह है, जिसमें अच्छी रेग्युलर
एक्सरसाइज़, अच्छी नींद व अच्छा खाना शामिल है. इनके बिना आप हेल्दी लाइफ की कल्पना नहीं कर सकते. अपने ऐब्स के लिए मैं
कार्डियोवैस्कुलर व वेट लिफ्टिंग ट्रेनिंग लेता हूं. मैं रेग्युलर रूप से दिन में दो से तीन घंटे तक एक्सरसाइज़ करता हूं.
– ऊषा गुप्ता

रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) का रिश्ता ख़त्म हो चुका है. दोनों एक-दूसरे से अलग होकर अपनी-अपनी लाइफ में बिज़ी हो चुके हैं. जब दोनों इश्क-विश्क के चक्कर में थे, तब दोनों साथ एक ही फ्लैट में रहते थे, लेकिन अब अलग होने के बाद दोनों के घर भी बदल गए हैं. यूं तो रणबीर अपने चेंबूर स्थित बंगले में रहते हैं, लेकिन अब वो बहुत ही जल्द अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. देखें वीडियो.
Ranbir Kapoor and Katrina Kaif relationship ends. Both with each other and in their life to be different-ness. When the two were in love-affair with vishq both lived in the same flat, but now after two separate House also have changed. Yun, live in your bungalow located Ranbir chembur but now they shift in their new home very soon. View video.

होली का हुड़दंग बिना बॉलीवुड के गानों के भला कैसे पूरा हो सकता है. रंग, भांग की मस्ती और मीठी छेड़छाड़ इन सबसे भरपूर गाने जब भी बजते हैं, होली का मज़ा दोगुना हो जाता है. आइए, आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के टॉप 5 होली के गाने.
फिल्म- ये जवानी है दिवानी (2013)
फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का गाना बलम पिचकारी…काफ़ी हिट रहा.
फिल्म- सिलसिला (1981)
अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर इस फिल्म का रंग बरसे…गाने के बगैर तो होली अधूरी है. जब तक ये गाना न बजे तब तक होली का रंग नहीं जमता.
फिल्म- कटी पतंग (1970)
आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली…खेलेंगे हम होली…राजेश खन्ना और आशा पारेख स्टारर इस गाने में होली का हुड़दंग ख़ूब नज़र आया.
फिल्म- मशाल (1984)
ओ होली आई…होली आई…देखो होली आई रे…दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, अनिल कपूर और रती अग्निहोत्री ने इस गाने में जमकर होली खेली है. होली के मौक़े के लिए ये गाना भी एकदम परफेक्ट है.
फिल्म- शोले (1975)
होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं…गिले शिक़वे भूल के दोस्तों, दुश्मन भी गले मिल जाते हैं…बिग बी, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर सुपरहिट फिल्म शोले का ये गाना होली की मस्ती को और बढ़ा देता है.