- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ranbir kapoor and alia bhatt
Home » Ranbir kapoor and alia bhatt

क्या इस साल भी स्टार वेडिंग (Star Wedding) देखने को मिल सकती है. वैसे शादी का तो पता था, लेकिन सगाई (Engagement) की ख़ुशखबरी ज़रूर मिल सकती है. जी हां हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की. सुनने में आ रहा है कि यह क्यूट कपल इस महीने जून मेें सगाई करनेवाले हैं. दोनों के परिवार ने सगाई की तैयारी शुरू कर दी है. एक मशहूर अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह उन दोनों पर सगाई का दबाव डाल रही हैं. हालांकि वे चाहती हैं कि दोनों शादी कर लें. लेकिन उन दोनों के अलग प्लान्स हैं. वे कम से कम आगामी फिल्म रिलीज़ होने तक इंतज़ार करना चाहते हैं.
आपको याद दिला दें कि हाल ही में दोनों न्यूयॉर्क में नया साल मनाकर लौटे हैं, जहां रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने उन्हें तोहफे में अंगूठी दी थी, जिस पर एआर लिखा हुआ था.अंगूठी से पहले रिद्धिमा कपूर आलिया को हीरे से जड़ा एक महंगा ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर चुकी हैं. वैसे रणबीर की मां नीतू कपूर कई बार आलिया और उसकी मां के साथ अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.
आलिया ने नए साल का जश्न भी रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क में मनाया था. नए साल के जश्न की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इस तस्वीर में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋषि कपूर , नीतू कपूर, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर , उनके दामाद भरत साहनी और बेटी समारा भी मौजूद थी.
ये भी पढ़ेंः मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य दिलचस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.