- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
ranbir singh
Home » ranbir singh

नेपोटिज़्म से दूर बॉलीवुड में अपने दम पर खास मुकाम हासिल करनेवाले बहुमुखी अभिनेताओं की कमी नहीं है, पर इनकी विशेषता है कि इनके पिता कोई बड़ी हस्ती नहीं है. ये लोग ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं, जो बहुत ही सदा जीवन जीते हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध से इन एक्टर्स के फादर्स को कोई मतलब नहीं हैं. अपने बच्चों की तरक्की से बहुत खुश होने के बाद आम आदमी की ज़िंदगी जीते हैं. आइये एक आज डालते हैं, इन अभिनेताओं और उनके पिता पर.
- मनोज वाजपेयी
आज मनोज वाजपेयी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है, जिन्होंने अपने करियर में फिल्म “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” और वेब सीरीज़ “द फैमिली मैन” में दमदार प्रदर्शन किया है. वह भी बिना किसी नेपोटिज़्म सपोर्ट वाले एक्टर हैं. इंडस्ट्री के टैलेंटड एक्टर्स में से एक मनोज नए कलाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत माने जाते हैं. उनके पिता का नाम राधाकांत बाजपेयी है. सुपरस्टार बन जाने के बाद भी उनके पिता गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ सामान्य जीवन बिता रहे हैं.
2. पंकज त्रिपाठी
मिर्ज़ापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज़ में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मन्स से फैंस का दिल जीतनेवाले पंकज त्रिपाठी लाखों दिलों पर राज करते हैं. वेब सीरीज़ में आने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. पंकज की परफॉर्मन्स को पहली बार फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर में नोटिस किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने सुल्तान नाम के आदमी का किरदार निभाया था. क्या आपको पता है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज बिहार के एक छोटे से गांव से है. उनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी हैं और वे अपने बेटे की तरक्की से बहुत खुश हैं. पर पंकज के माता-पिता उनके साथ मुंबई में नहीं रहते हैं, बल्कि बिहार के गोपालगंज के बेलसंद गांव में रहते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं और भी वही सीधी सादी ज़िंदगी जीते हैं, जो बेटे के एक्टर बनने से पहले जीते थे.
3. सिद्धांत चतर्वेदी
फिल्म गली बॉय से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धांत चतर्वेदी ने इस फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा. सिद्धांत के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले सिद्धांत चतर्वेदी की मुंबई में ही रहती है, मुंबई में रहते हुए ही उनकी फैमिली बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर सादा जीवन जी रही है
4. आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना स्वभाव से बहुत शांत और बेहद टैलेंटेड एक्टर है. फैंस उनकी रेयलिस्टक एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं.हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले आयुष्मान ने टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो किए हैं. एक इंटरव्यू में अपने बारे में बताते हुए कहा, “फिल्म विकी डोनर साइन करने से पहले 5 फिल्में रिजेक्ट की थी, क्योंकि वह ऐसी फिल्म में काम करना चाहते थे, जिससे वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकें.” आयुष्मान अक्सर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फ़िल्में करते हैं. अपने पिता पी खुराना के बारे में बात करते हुए आयुष्मान बताते हैं कि उन पर अपने पिता का बहुत प्रभाव है. वे ज्योतिषी हैं। अपने पिता के कहने पर उन्होंने नाम में एक्स्ट्रा एन एड किया था. उनके पिता अभी भी चंडीगढ़ के उसी गाँव में रहते हैं जहां पर आयुष्मान का जन्म हुआ था.
5. कार्तिक आर्यन
नेपोटिज़्म से दूर उभरते हुए टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है.अपनी मेहनत के दम पर कार्तिक ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में अपनी जगह बनाई है. वो में नज़र आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है और उनका किसी फ़िल्मी घराने से कोई रिश्ता नहीं है. कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक pediatrician हैं और मां एक गायनो कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा में एक छोटा-सा किरदार निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी, लव आज कल और पति-पत्नी औरकोलॉजिस्ट हैं। यहाँ तक कि उनकी बहन भी डॉक्टर है. फिल्मों में आने से इंजीनियरिंग कर रहे थे, लेकिन एक्टिंग का शौक होने के कारण पढाई बीच में छोड़ कर एक्टर बन गए. सुपरस्टार बनने के बाद भी उनके पैरेंट्स में कोई घमंड नहीं है. उनकी पैरेंट्स मध्य प्रदेश में रहते हैं और बहुत साधारण-सा जीवन हैं जी रहे.
6. सिद्धार्थ मल्होत्रा
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में आने एंट्री करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हैं और सुर्ख़ियों से दूर रहते हैं.
7. रणदीप हुड्डा
वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा नॉन फिल्मी बैक राउंड से हैं. उनके पिता सर्जन हैं. वे अपने पिता के इतने करीब हैं कि हर छोटी से छोटी बात पर उनसे सलाह जरूर लेते हैं.
8. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने यश राज बैनर की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली फिल्म ही सुपर रही. उसके बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनका नाम इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में आता है. पर क्या आप जानते है है कि अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा इंडियन आर्मी में अफसर थे, हालांकि अब वे रिटायर हो गए हैं. रिटायरमेंट के बाद अब वे घर पर रहते हैं और अपनी पत्नी के साथ बहुत साधारण ज़िंदगी जी रहे हैं.
9. आर माधवन
साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखरनेवाले आर माधवन के पिता रंगनाथन टाटा स्टील कंपनी में मैनेजमेंट एक्सक्यूटिव हैं. अनपे पिता की तरह माधवन भी काफी टैलेंटेड हैं.
10. रणबीर सिंह
सिंबा, पद्मावत, बैंड बाजा और बारात सहित अनेक हिट फिल्में देने वाले रणबीर सिंह ने इंडस्ट्री में अपने दम पर खास मुकाम बनाया है. उनका भी कोई फिल्मी बैक राउंड नहीं है. लेकिन उनके पिता फल बिज़नेसमैन हैं, जिन्हें बॉलीवुड की लाइमलाइट से कोई सरोकार नहीं है. बेटे रणबीर के सुपरस्टार बनने के बाद भी वह सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं.

बॉलीवुड की दुनिया बड़ी ही अनप्रेडिक्टेबल है, जहां पर कोई कलाकार फिल्मों में सफल होने के लिए जीवनभर कोशिश करता है, पर उसे एक अदद फिल्म तक ऐसी नसीब नहीं होती है, जो उसकी किस्मत को चमका सके. ये कलाकार जीवनभर सफलता का पीछा करते हैं, लेकिन सफलता उससे उतनी ही दूर भागती रहती हैं. पर हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिन्होंने पहली बार फिल्म में काम किया और उनकी पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए. यंग ऑडियंस के लिए ये स्टार्स आइकॉन बन गए. इन स्टार्स ने पहली ही फिल्म में स्टारडम का स्वाद चखा. चलिये आज हम ऐसे ही एक्टर्स के बारे में आपको बताते हैं-
- रितिक रोशन- फिल्म कहो ना प्यार है (२०००)
इसने कोई दो राय नहीं है कि आज रितिक रोशन बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से एक हैं. बहुत सालों तक बॉलीवुड में खान और कपूर्स का दबदबा होने के बावजूद रितिक रोशन ने इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया है. उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है थी. यह फिल्म उस साल की दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई की थी. इस फिल्म के बाद रितिक रातों-रात स्टार बन गए और उनकी सफलता पर मीडिया ने भी फैंस के लिए “रितिक मेनिया” टर्म का इस्तेमाल किया. फिल्म “कहो ना प्यार है” साल २००० की दूसरी सुपरहिट फिल्म थी, जिसने लगभग ४५ करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
2. रणवीर सिंह- बैंड बाजा बारात (2010)
सिनेमा लवर्स के यह फिल्म पूरी तरह से बॉलीवुड का एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हुआ. रोमांस, कलर, एनर्जी और हास्य से भरपूर यह फिल्म शादी पर बनी थी. इंडिया में शादी एक बिग डील मानी जाती है, जहां शादी को रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जश्न की सेलिब्रेट करते है. फिल्म बैंड बाजा बारात समाज और दर्शकों को एक संदेश देने में सफल रही है. यह फिल्म रणवीर सिंह की पहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म थी. ऑन स्क्रीन इन स्टार्स का कंफर्ट लेवल देखकर लग ही नहीं रहा रही था कि वे न्यूकमर्स हैं. इस फिल्म में रणवीर के किरदार में विभिन्न शेड दिखाई दिए हैं. उनकी परफॉर्मन्स एनेर्जिटिक थी, जो ऑडियंस को बोर होने से बचाती है. फिल्म में अनुष्का शर्मा की परफॉर्मन्स जबर्दस्त थी, जिसे क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस ने खूब सराहा. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग ३३ करोड़ की कमाई की. लॉ बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड तो नहीं तोड़े पर इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से थी.
3. आयुष्मान खुराना और यामिनी गौतम- फिल्म विकी डोनर (२०१२)
अमूमन न्यूकमर्स ऐसे ही प्रोजेक्ट्स को चुनते हैं, जिनमें फिल्म को सुपरहिट बनाने वाले सारे ट्राइड एंड टेस्टेड फ़ॉर्मूले हों, लेकिन आयुष्मान खुराना और यामिनी गौतम के मामले में ऐसा नहीं था. फिल्म विकी डोनर, विकी अरोरा (आयुष्मान खुराना) की लाइफ पर बनी टिपिकल फिल्म है. यह ऐसे देसी लड़के की कहानी है, जिसके लिए कम समय में ज़्यादा पैसा कमाना उसकी सबसे पहली प्राथमिकता है. इस काम के लिए विकी को डॉ. बलदेव छाबरा (अन्नू कपूर) तैयार करता है. विकी डोनर ऐसी फिल्म थी, जिसे करने के लिए फेमस एक्टर्स ने मना कर दिया था. लेकिन आयुष्मान खुराना और यामिनी गौतम ने इस रिस्क को उठाया और साबित करके दिखाया कि वे ऐसे नहीं हैं, जो यह सोचकर पीछे हट जाएं कि ऑडियंस उनके बारे में क्या प्रतिक्रिया देती है. विकी डोनर रोमांस, ड्रामा और शानदार गानों वाली कमर्शियल एंटरटेनर मूवी है.
4. दीपिका पादुकोन- फिल्म ओम शांति ओम (२००७)
दीपिका जब से बॉलीवुड में आई हैं, तब से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका बॉलिवुड में छाई हुई हैं. एक के बाद एक सुपर फिल्म देते हुए दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
5. शाहिद कपूर-फिल्म इश्क-विश्क (२००३)
चॉकलेटी बॉय और बेहतरीन डांसर शाहिद कपूर ने फिल्म इश्क-विश्क से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस म्यूजिकल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की.
6. अजय देवगन- फिल्म फूल और कांटे (१९९१)
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की पहली फिल्म फॉल और कांटे थी, यह उस समय की ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म थी. फिल्म में उनकी धमाकेदार एंट्री के ऑडियंस आज भी कायल हैं
7. राहुल राय-अनु अग्रवाल- फिल्म आशिकी (१९९०)
दिल्ली के राहुल राय 1990 में म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण के बेहतरीन गानों पर बनी फिल्म आशिकी की सफलता के बाद अपार स्टारडम हासिल किया. इस फिल्म के के गानों ने धूम मचा दी थी. यह फिल्म बॉक्स पर जितनी सफल साबित हुई, उतनी राहुल राय के करियर को आगे नहीं बढ़ा पाई. हालाँकि इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. आशिकी में राहुल राय के अपोजिट अनु अग्रवाल थी. इस फिल्म की सफलता के बाद अनु सही भारतीय पुरुषों की फेवरेट बन गई. अनु भी कुछ एक फिल्मों में नज़र आई, लेकिन जल्द ही बड़े परदे से गायब हो गई. कुछ साल बाद वे एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसके बाद वे कोमा में चली गई.
8. आमिर खान- फिल्म कयामत से कयामत (१९८८)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर कण की पहली फिल्म कयामत से कयामत थी, जो की उस साल की ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म थी. इस फिल्म के गानों ने तो धूम मचा दिया था. उनकी क्यूटनेस ने फीमेल ऑडियंस का अपना फैन बना दिया था, इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात सुपर स्टार की कैटेगिरी में ला दिया.
9. कुमार गौरव- फिल्म लव स्टोरी (१९८१)
फिल्म लव स्टोरी से कुमार गौरव ने बॉलीवुड में कदम रखा. और इस फिल्म ने उन्हें रातों -रात सुपर स्टार की श्रेणी में ला दिया. इस फिल्म में कुमार गौरव बहुत ही क्यूट लग रहे थे. ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म होने के साथ-साथ इस फिल्म ने दो फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते.
10. ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया- फिल्म बॉबी (१९७३)
इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे रिषि कपूर और डिंपल कपाडिया ने १९७३ में अपने करियर की शुरुआत की थी, जो की बहुत ही बेहतरीन फिल्म थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को आज भी याद किया जाता है.