- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Randeep Hooda
Home » Randeep Hooda

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा तो मनवाया है, बावजूद इसके वो सुपरस्टार्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर पाने में असफल रहे हैं. इस लिस्ट में एक्टर रणदीप हुडा का नाम शामिल है. वैसे तो रणदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में की थी, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें करीब नौ साल तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें गुज़ारा करने के लिए रेस्टोरेंट में जॉब करने से लेकर गाड़ियों की सफाई करने जैसे काम करने पड़े.
वैसे रणदीप की फैमिली की बात करें तो उनके पिता एक डॉक्टर हैं, जबकि उनकी मां एक सोशल वर्कर हैं. रणदीप की बड़ी बहन यूएस में डॉक्टर हैं और भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो सिंगापुर में सेटल हैं. कहा जाता है कि 8 साल की उम्र में फैमिली ने रणदीप को सोनीपत में एक बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था.
हालांकि रणदीप को हायर स्टडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न भेज दिया गया, जहां रणदीप ने बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स में मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी की. यहां पढ़ाई के दौरान अपना गुज़ारा करने के लिए रणदीप ने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियों की साफ-सफाई के अलावा टैक्सी ड्राइविंग जैसे काम भी किए. करीब 2 साल बाद जब वे भारत लौटे तो उन्हें एयरलाइन्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में नौकरी मिली.
आपको बता दें कि रणदीप ने साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फ़िल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी, बावजूद इसके दूसरी फिल्म पाने के लिए रणदीप को चार साल तक इंतजार करना पड़ा.
आखिरकार 4 साल लंबे इंतजार के बाद साल 2005 में रामगोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म ऑफर किया. अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित उनकी फिल्म ‘डी’ ने काफी सुर्खियां बटोरीं और दाऊद का किरदार निभाकर रणदीप खासा चर्चा में आ गए, लेकिन फिल्मों के गलत चयन के कारण उन्हें एक बार फिर लंबा इंतजार करना पड़ा और 2010 में आई फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ ने एक बार फिर से रणदीप को सुर्खियों में ला दिया.
बताया जाता है कि रणदीप ने अपने करियर की शुरुआत में नसीरुद्दीन शाह का थियेटर ग्रुप ‘मोटली’ जॉइन किया था, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे. हालांकि बाद में नसीर साहब ने रणदीप पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया. उन्होंने न सिर्फ रणदीप की एक्टिंग को तराशने का काम किया बल्कि, फिल्मों को लेकर एक्टर के नज़रिए को बदलने में भी मदद की.
दरअसल, फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ से चर्चा में आने के बाद रणदीप ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘जन्नत 2’, ‘हाइवे’ और ‘किक’ जैसी कई हिट फिल्मों में नज़र आए, लेकिन फिल्म ‘हाइवे’ में रणदीप ने महावीर भाटी का किरदार निभाकर जैसे हर किसी ला दिल जीत लिया.
इतना ही नहीं साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप ने जितनी शिद्दत से अपना किरदार निभाया, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस फिल्म के लिए रणदीप ने महज़ 28 दिन में 18 किलो तक वजन कम किया था. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन रणदीप की एक्टिंग की हर किसी ने जमकर सराहना की.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हर मामले में परफेक्ट हैं. आज के समय में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ इस खिलाड़ी की ही चर्चा हो रही है. वैसे तो सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के लाखों फॉलोअर्स हैं, लेकिन वो सिर्फ 160 लोगों को ही फॉलो करते हैं. उन 160 लोगों में बॉलीवुड के सिर्फ दो स्टार हैं, जिन्हें वो फॉलो करते हैं.
टोक्यो ओलंपिक में अपने भाले का कमाल दिखाते हुए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जो इतिहास रचा, उसे देश हमेशा याद रखेगा. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज ने हर भारतीयों के दिल को जीत लिया. क्या आम क्या खास हर कोई नीरज को जमकर जीत की बधाइयां दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नीरज को जीत की बधाई दी है. ये भी पढ़ें : राज कपूर की हालत इतनी नाज़ुक थी कि वो अवार्ड के लिए उठ नहीं पाए, राष्ट्रपति खुद आए उनके पास (Raj Kapoor’s Condition Was So Critical That He Could Not Get Up For The Award, The President Himself Came To Him)
आज नीरज ने हर किसी को अपना फैन बना लिया है. यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स को भी. लेकिन वो खुद सिर्फ दो बॉलीवुड एक्टर्स को फॉलो करते हैं. ये भी पढ़ें : OMG: टाइगर श्रॉफ का जादू देख आंखें चौंधिया जाएंगी आपकी, एक बार जरूर देखें ये वीडियो (OMG : Your Eyes Will Be Stunned To See The Magic Of Tiger Shroff, Must Watch This Video Once)
रणदीप हुड्डा और अक्षय कुमार हैं फेवरेट
इंस्टाग्राम पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सिर्फ एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ही फॉलो करते हैं. बता दें कि ये दोनों ही एक्टर्स स्पोर्ट्स के शौकीन हैं. रणदीप हुड्डा पोलो खेलने के शौकीन हैं, तो खिलाड़ी कुमार भी अपने एथलेटिस्म के लिए पॉपुलर हैं. ये भी पढ़ें : जब नोरा के लिए पैपराजी ने भारती सिंह को कर दिया इग्नोर, देखें कैसे कॉमेडियन को आ गया रोना (When The Paparazzi Ignored Bharti Singh For Nora Fatehi, See How The Comedian Made her Cry)
नीरज की बायोपिक को लेकर लगे थे कयास
जैसे ही नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया, हर ओर ये कयास लगाया जाने लगा, कि अब नीरज चोपड़ा की बायोपिक बनेगी. यहां तक की ये भी कहा गया कि अक्षय कुमार नीरज की बायोपिक बनाएंगे और उन्होंने इसके राइट्स भी खरीद लिए हैं. इतना ही नहीं कई मीम्स भी इसे लेकर काफी वायरल हुए. हालांकि इसे लेकर ना तो नीरज ने और ना ही अक्षय कुमार ने किसी तरह का कोई स्टेटमेंट दिया था.
नीरज ने दिया बायोपिक पर बयान
बायोपिक को लेकर खबरों के बाजार में हलचल को देखते हुए नीरज ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी लाइफ पर कोई फिल्म बनें. उन्होंने कहा कि, “मैं अभी अपने गेम पर फोकस करना चाहता हूं. जब खेलना छोड़ दूंगा उसके बाद ही ये सब सही रहेगा. तब उनके पास नई कहानियां होंगी. अभी मैं सिर्फ अपने गेम के बारे में सोच रहा हूं.”

आमतौर पर बॉलीवुड सितारों के बारे में लोग यही जानते हैं कि वो भले ही एक्टिंग के महारथी हों, लेकिन उनके पास डिग्री के मामले में ज़्यादा कुछ नहीं होता है. अपने फिल्मी करियर को बनाने के लिए वो पढ़ाई को ज़्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, लेकिन आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार्स और स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कमाल के एक्टर तो है हीं पढ़ाई में भी ये मास्टर हैं.
वैसे तो फिल्मों में करियर बनाने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, बस आपके पास एक्टिंग का टैलेंट होना चाहिए. इसलिए आमतौर पर आप ज्यादातर यही जानेंगे कि एक्टर्स पढ़ाई के मामले में ज़ीरो होते हैं. लेकिन आज हम आपको हर मामले में परफेक्ट स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जानिए उन सेलेब्स के बारे में जिनके पास बड़ी – बड़ी डिग्रियां है. ये भी पढ़ें : नेहा कक्कड़ ने Instagram पर बनाया ये बड़ा रेकॉर्ड!, फैंस का किया दिल से शुक्रिया (Neha Kakkar Made This Big Record On Instagram !, Thanked The Fans Wholeheartedly)
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
बॉलीवुड के स्टार और छोटे नवाब सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने काफी कम समय में अपने कमाल के एक्टिंग हुनर से लोगों का दिल जीत लिया. हर मामले में टैलेंटेड सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. सारा ने पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में भी डिग्री हासिल की है. ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ ने शेयर की कैलेंडर के लिए शूट कराई तस्वीरें, फोटोज़ देख उड़े फैंस के होश (Tiger Shroff Shared The Pictures Shot For The Calendar, The Fans Were Blown Away After Seeing The Photos)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana)
आयुष्मान खुराना एक ऐसे व्यक्तित्व के मालिक हैं, जो हुनरों के खान हैं. वो एक बेहतरीन एक्टर तो है हीं साथ ही उनके सिंगिंग का भी कोई जवाब नहीं. लोग उनके एक्टिंग को जितना पसंद करते हैं उनके गानों को भी उतना ही अधिक पसंद किया जाता है. शायद ही आप जानते होंगे कि आपका ये सुपरस्टार पढ़ाई में भी उतना ही अव्वल है. आयुष्मान ने डीएवी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन कर रखा है. इतना ही नहीं आयुष्मान ने चंडीगढ़ से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की हुई है.
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)
एक्टिंग के मामले में स्कॉलर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) मल्टी टैलेंटेड हैं. उन्होंने डीपीएस स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. स्कूलिंग के बाद वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मेलबर्न चले गए. वहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. ये भी पढ़ें : जब इंडस्ट्री में विद्या बालन को लोग बुलाने लगे थे मनहूस, एक साथ 12 फिल्मों से कर दी गई थीं आउट. जानें उनके स्ट्रगल की दर्द भरी कहानी (When People In The Industry Started Calling Vidya Balan Wreched, She Was Out Of 12 Films Simultaneously. Know The Painful Story Of Her Struggle)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
फिल्मी जगत के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एक्टिंग के बारे में तो कुछ कहने की आवश्यक्ता ही नहीं. हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि उन्हें ऐसे ही नहीं लोग किंग खान और बादशाह बुलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ये सुपरस्टार कितना पढ़ा – लिखा है? वो एक्टिंग में जितने माहिर हैं उतने ही पढ़ाई में भी. कोलंबिया स्कूल से उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद हंसराज कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से उन्होंने मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया. बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में तो जितना कहा जाए कम है. एक्टिंग के मामले में दिग्गज़ अभिनेता दमदार आवाज़ के मालिक तो है ही, साथ ही उनके पास डिग्रियों की भी कोई कमी नहीं. बिग बी ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. इसके अलावा उनके पास क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि भी है.

कमाल राशिद खान के बाद अब पूर्व मॉडल और स्व-घोषित स्प्रिचुअल गुरु और बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने भी सलमान खान पर निशाना साधा है. सोफिया ने सलमान खान को ट्रोल करते हुए इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें वे बॉलीवुड के भाईजान पर जमकर बरसी हैं और भाईजान पर घटिया फिल्में बनाने के साथ-साथ रणवीर हुड्डा का करियर बर्बाद करने का आरोप भी लगा डाला है.
राधे देखकर भड़कीं सोफिया
सोफिया ने राधे के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि सलमान ने एक बार फिर वही पुरानी घिटी-पिटी स्टोरी लाइन और लुक्स का इस्तेमाल किया. वो अपनी फिल्मों में बकवास लाइन्स और पुराने सीन्स का इस्तेमाल करते हैं. राधे में कुछ भी नया नहीं है और उनकी किसी फिल्म में कुछ भी नया नहीं होता. राधे देखने के बाद लगता है यह तो सब हम पहले भी देख चुके हैं.
धार्मिक सेलिब्रेशन को प्रमोशनल डे की तरह इस्तेमाल करते हैं
सोफिया ने सलमान पर यह आरोप भी लगाया है कि वो ईद जैसे धार्मिक त्योहार को अपने मुनाफे के लिए इस्तेमाल करते हैं. सोफिया के अनुसार, सलमान खान ने एक बार फिर फिल्म रिलीज करने में वही पुरानी ट्रिक अपनाई है. वो हर साल ईद पर ही अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं, ताकि धार्मिक त्योहार का फायदा उठा सकें और उनकी फिल्म ज़्यादा कमाई कर सके.
अपनी उम्र की किसी हीरोइन को क्यों नहीं कास्ट करते
सोफिया हयात ने सलमान खान पर अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम करने का आरोप भी लगाया है. सोफिया ने सलमान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वह अपने अपोजिट अपनी उम्र की किसी हीरोइन को क्यों नहीं कास्ट करते हैं. सोफिया ने सलमान खान से पूछा है कि वो कब अपने उम्र की हसीनाओं के साथ काम करना शुरू करेंगे ?
रणदीप हुड्डा के बहाने बॉलीवुड के फेवरिटिज़्म पर निशाना साधा
सोफिया ने बॉलीवुड के फेवरिटिज़्म पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रणदीप से इतना बेतुका किरदार करवाकर सलमान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है. उनका कहना है कि रणदीप ने ‘राधे’ सिर्फ इसलिए की ताकि बॉलिवुड में उनकी क्रेडिबिलिटी बनी रहे. सोफिया ने कहा, ‘जरा सोचिए अगर रणदीप ने कहा होता कि किरदार बहुत बुरे तरीके से लिखा गया है तो शायद अब तक उन्हें बॉलीवुड से बाहर निकाल दिया गया होता. फिल्म इंडस्ट्री के साथ यही तो प्रॉब्लम है.”
सोफिया ने बताया कि उन्होंने सलमान खान के साथ बिग बॉस फाइनल का स्टेज शेयर करने से भी मना कर दिया था, “क्योंकि मेरी नैतिकता इसकी इजाजत नहीं देती और मेरे लिए सच और नैतिकता किसी भी ईगो से बड़ी है. सलमान पर तंज कसते हुए सोफिया ने कहा कि भारत के लोग बेवकूफ नहीं है. वे समझदार हैं और हर दिन हो रहे हैं. शायद सलमान को भी इसकी कोशिश करनी चाहिए.”
सोफिया हयात द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर सलमान की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन उनके फैंस सोफिया के इन आरोपों पर रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें भला बुरा कह रहे हैं.

बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपना ज्यादातर समय कैमरे के सामने ही बिताते है, ताकि लोगों को अपनी दमदार एक्टिंग से एंटरटेन कर सकें. शूटिंग में बिज़ी रहने के कारण इन सेलेब्स को अपने लिए समय नहीं मिल पाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि जब कभी इन सितारों को अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ी फुर्सत मिलती है, तब ये क्या करना पसंद करते हैं? चलिए जानते हैं बॉलीवुड के आपके चहेते सितारे आखिर अपने खाली समय यानी फुर्सत के लम्हों को खास बनाने के लिए क्या करते हैं?
1- सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाईजान अपने खाली समय में क्या करते हैं? इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सलमान को कार और बाईकों का शौक है, लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि वो खाली समय में पेंटिंग बनाना पसंद करते हैं. सलमान की कई पेंटिंग्स ऊंचे दामों पर बिक भी चुकी हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 10 फ़िल्मों में है बोल्ड सीन्स की भरमार, नहीं देख सकते परिवार के साथ (These 10 Bollywood Films Are Full of Bold Scenes, You Can Not Watch with Family)
2- अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ज्यादातर समय शूटिंग में बिज़ी रहते हैं, लेकिन जब भी उन्हें थोड़ा सा खाली समय मिलता है वो लिखना पसंद करते हैं. अपने फुर्सत के लम्हों को खास बनाने के लिए बिग बी कविताएं लिखते हैं और अपना खुद का ब्लॉग भी लिखते हैं.
3- शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के पास वैसे तो किसी भी चीज़ के लिए वक्त काफी मुश्किल से निकल पाता है, लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल से समय निकाल कर वो अपने दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि उन्हें लेटेस्ट वीडियो गेम्स खेलना बेहद पसंद है.
4- आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी बेमिसाल एक्टिंग के ज़रिए अपनी फ़िल्मों को नए लेवल पर पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि जब भी आमिर खान को अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त मिलता है, वो अपने शौक को पूरा करना पसंद करते हैं. आमिर अपने खाली समय में ड्रम बजाना पसंद करते हैं.
5- सैफ अली खान
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान भी खाली समय में अपने शौक को पूरा करते हैं. जब भी उन्हें थोड़ा सा समय मिलता है वो गिटार बजाना पसंद करते हैं. सैफ कई सालों से गिटार बजा रहे हैं. उनका मानना है कि गिटार बजाकर वो खुद को थकान से दूर रखते हैं और उन्हें एक अद्भुत शांति का एहसास होता है.
6- श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में शुमार श्रद्धा कपूर कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. ‘आशिकी 2’ की एक्ट्रेस श्रद्धा को जब भी समय मिलता है वो गार्डनिंग करना पसंद करती हैं. उन्हें हरियाली से बहुत प्यार है, इसलिए वो अपना खाली समय गार्डनिंग करने में बिताती हैं.
7- सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड के गुड लुकिंग और टैलेंटेड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फ़िल्मी करियर का आगाज़ करने वाले सिद्धार्थ अपने खाली समय में डूडलिंग या कार्टून बनाना पसंद करते हैं.
8- आलिया भट्ट
बॉलीवुड की क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट लाखों युवाओं के दिलों पर राज करती हैं. आलिया के पास वैसे तो फ़िल्मों की भरमार लगी रहती है, लेकिन जब भी उन्हें खाली समय मिलता है वो पेंटिंग करना पसंद करती हैं. आलिया अपने खाली समय में चारकोल पेंटिंग करती हैं, यहां तक कि उन्होंने एक पेंटिंग अर्जून कपूर को भी गिफ्ट की है. यह भी पढ़ें: बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं ये टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस (10 Top Bollywood Actresses Without Makeup)
9- ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक रोशन कैमरे के सामने अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शुमार ऋतिक भी अपने खाली समय में अपना शौक पूरा करते हैं. उन्हें फोटोग्राफी का शौक है और वो खाली समय में फोटोग्राफी करके अपने फुर्सत के लम्हों को स्पेशल बनाते हैं.
10- रणदीप हुड्डा
एक्टर रणदीप हुड्डा फ़िल्मों में अपनी दमदार भूमिका के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव हैं. यहां तक कि उन्हें स्पोट्स में कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने खाली समय में रणदीप घुड़सवारी करना पसंद करते हैं. दरअसल, रणदीप ने अपना फार्म हाउस भी खोला है, जहां उन्होंने कई घोड़े पाल रखे हैं और अपना खाली समय उनके साथ बिताते हैं.

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने साल 2020 की शुरुआत से ही पूरी दुनिया में अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया था और अब नए साल का आगाज़ भी होने वाला है, बावजूद इसके कोविड-19 महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, जब भारत में इस महामारी ने दस्तक दी और अपना प्रकोप फैलाना शुरु किया तो इससे अधिकांश लोग प्रभावित हुए. एक ओर जहां प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए तो वहीं लॉकडाउन के चलते अधिकांश लोगों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड के जरिए लोगों से मदद करने की अपील की.
कोरोना संकट की घड़ी में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज सितारे, उद्योगपति और अन्य मशहूर हस्तियां आगे आईं और उन्होंने इस महामारी से जारी लड़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान की. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया तो वहीं सोनू सूद मसीहा बनकर लोगों की मदद करने के लिए खुद उनके बीच पहुंचे. चलिए जानते हैं सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, किन सितारों ने कोरोना संकट के दौरान दिल खोलकर दान किया.
1- सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान और भाईजान सलमान बेशक लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन लोगों की मदद करने से भी वो कभी पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कोरोना संकट के दौरान महाराष्ट्र के कई गावों में लोगों को फ्री में राशन मुहैया कराया, साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट एसोसिएशन के हर सदस्य को 3 हज़ार रुपए की मदद मुहैया कराई. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस को 1 लाख हैंड सैनिटाइजर भी बंटवाएं और फ़िल्म इंडस्ट्री के 25 हज़ार दिहाड़ी मजदूरों के खाने-पीने का इंतज़ाम कराया.
2- अक्षय कुमार
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी दान देने के मामले में किसी से कम नहीं है. कोरोना के प्रकोप और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान किए, ताकि इस महामारी से जारी लड़ाई में सहयोग कर सकें. इसके अलावा अक्षय ने बीएमसी को 3 करोड़ रुपए, मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रुपए और कोरोना को डिटेक्ट करने वाली करीब एक हज़ार घड़ियों को दान किया था.
3- शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी कोरोना से जारी लड़ाई में मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए कोरोना रिलीफ फंड, पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में पैसे डोनेट किए. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पच्चीस हज़ार पीपीई किट्स भी डोनेट किए. उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस को क्वारेंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बीएमसी को दिया था और हाल ही में एक्टर ने 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी डोनेट किए हैं.
4- सोनू सूद
सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो कोरोना काल में आम लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का ज़िम्मा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल, राशन, आर्थिक मदद और अन्य सुविधाएं प्रदान करके सबसे कठिन समय में लोगों की मदद की. लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद को लोग मसीहा मानते है.
5- ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के इन दिग्गज अभिनेताओं के अलावा एक्टर ऋतिक रोशन ने भी कोरोना से जारी लड़ाई के लिए 20 लाख रुपए डोनेट किए थे. आर्थिक सहायता देने के अलावा उन्होंने बीएमसी और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दान किए थे. कोरोना संकट की घड़ी में ऋतिक ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर 1,20,000 ज़रूरतमंद कर्मचारियों के लिए खाने का इंतज़ाम किया था.
6- प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
बॉलीवुड की देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी कोरोना से जारी जंग में मदद के तौर पर पीएम केयर्स फंड और यूनिसेफ समेत अन्य संगठनों में पैसे दान किए. कोरोना को मात देने की इस जंग में काम कर रहे कई संगठनों में पैसे दान करने वाली एक्ट्रेस ने कहा था कि इस स्थिति में लोगों की मदद के लिए आगे आएं और दान करें, चाहे वह दान एक डॉलर का ही क्यों न हो.
इन एक्टर्स के अलावा ‘उरी’ एक्टर विक्की कौशन ने भी पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए दान किए थे, जबकि दान करने के मामले में कार्तिक आर्यन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए बतौर दान दिए थे.
एक्टर रणदीप हूडा ने अपने दोस्त जय पटेल के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए डोनेट किए थे. उधर, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी कोरोना संकट के दौरान 25 लाख रुपए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान किए थे. सिंगर व रैपर गुरु रंधावा ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख रुपए तो वहीं एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी 20 लाख रुपए का दान दिया था.

देश के टॉप रेटेड न्यूज़ एंकर्स अर्नब गोस्वामी अपने तेज़ तर्रार और आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इंडिया के बेस्ट न्यूज़ एंकर्स में उनकी गिनती होती है. वैसे तो उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम छेड़ रखी थी, उससे वो आज सबके हीरो भी बन गए हैं.
जैसा कि बॉलीवुड का ट्रेंड है कि वो पॉपुलर शख्सियत की लाइफ पर अक्सर फ़िल्म बनाते हैं. हो सकता है कोई मेकर अर्नब पर भी फ़िल्म बनाने की सोचे और अगर अर्नब पर कभी फ़िल्म बनी तो वे कौन से एक्टर्स हैं, जो उनका रोल परफेक्टली प्ले कर पाएंगे, आइये जानते हैं.
राजकुमार राव
राजकुमार राव ने अपनी शानदार ऐक्टिंग से बॉलीवुड में अलग ही मुकाम बनाया है. ‘शाहिद’, ‘ओमेर्टा’, ‘शैतान’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘सिटी लाइट्स’, ‘स्त्री’…. बेहतरीन फिल्मों की लंबी लिस्ट और हर फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस… अर्नब के रोल के लिए राजकुमार का सेलेक्शन कभी गलत चॉइस हो ही नहीं सकता.
रणदीप हुडा
अर्नब के किरदार के लिए एक और नाम सामने आता है, वो है रणदीप हुडा का. रणदीप कमाल के एक्टर हैं और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. उन्हें चाहे कोई भी रोल दे दो, वो उसे अपने 100% देते हैं और खुद को उस कैरेक्टर के लिए इतना तैयार करते हैं कि लगने लगता है कि उस रोल के लिए उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता. चाहे ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, हो, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’ हो, ‘सरबजीत’, या ‘हाईवे’, उन्होंने हर रोल को बहुत ही अच्छे से निभाया. अर्नब के रोल के लिए भी वो एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं.
नीरज कबि
जिन लोगों ने ‘पाताललोक’ वेबसीरीज़ देखी है, वो ये जानते होंगे कि अर्नब के रोल के लिए नीरज क्यों परफेक्ट होंगे. इस वेबसीरीज़ में नीरज ने जर्नलिस्ट संजीव मेहरा का किरदार निभाया है और इस किरदार में वो बहुत जंचे भी हैं और दर्शकों ने भी उन्हें बहुत पसंद किया है. नीरज कबी ने इससे पहले वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’, फिल्म ‘हिचकी’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ व ‘तलवार’ आदि में बेहतरीन एक्टिंग कर चुके हैं. वो बहुत ही उम्दा थिएटर आर्टिस्ट भी हैं.
रोनित रॉय
रोनित कमाल के एक्टर तो हैं ही, उनकी पर्सनालिटी भी कमाल की है. उनकी एक्टिंग भी बहुत स्ट्रांग है और किसी भी रोल को वो बहुत ही बेस्ट तरीके से निभा लेते हैं. अर्नब के रोल के लिए रोनित रॉय बेस्ट चॉइस होंगे.
के के मेनन
के के मेनन बॉलीवुड को बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक्टिंग में एक अलग लेवल का ब्रिलियंस है, जिस तक कोई पहुंच भी नहीं सकता. चाहे फ़िल्म ‘गुलाम’ हो या शौर्य, जब वो एक्टिंग करते हैं तो नज़र और कहीं हटती ही नहीं… दमदार आवाज़, ज़बरदस्त एक्टिंग टैलेंट के के मेनन को बिल्कुल अलग लेवल पर ले जाता है. वो हर रोल को 100% देते हैं. चाहे ‘ब्लैक फ्राइडे’ ‘द्रोण’, ‘दंश’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ या ‘शौर्या’ के के मेनन ने हर रोल में खुद को साबित किया है. अर्नब गोस्वामी के लिए वो भी बेस्ट चॉइस हो सकते हैं.
सैफ अली खान
सैफ भले ही फिल्में कम करते हों, लेकिन अपने हर रोल के लिए जमकर मेहनत करते हैं और किसी भी रोल को बहुत अच्छी तरह निभा लेते हैं. ओमकारा, रेस, फैंटम, बाजार में अपनी एक्टिंग स्किल से उन्होंने दिखा दिया कि वो कोई भी रोल निभा सकते हैं और बहुत अच्छी तरह से निभा सकते हैं… और हाल ही में आई उनकी फ़िल्म ‘तानाजी’… क्या परफॉर्मेंस दिया था सैफ ने. इसके अलावा सैफ में वो टैलेंट है कि वो एक न्यूज एंकर का रोल भी ईजिली कर सकते हैं.
इमरान हाशमी
इमरान को भले ही ‘किसर एक्टर’ या हॉट फ़िल्म स्पेशल हीरो का टैग लगा दिया गया हो और उन्हें हमेशा कमतर आंका जाता हो, पर जन्नत, शंघाई और बार्ड ऑफ ब्लड फिल्मों में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से उन्होंने साबित कर दिखाया है कि वो बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं. 2012 में आई फ़िल्म ‘रश’ में इमरान ने एक क्राइम जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया था, जिसके लिए क्रिटिक्स ने उनकी बहुत तारीफ की थी. तो अगर अर्नब गोस्वामी की लाइफ पर फ़िल्म बनती है, तो इमरान को लेने के बारे में भी सोचा जा सकता है.

अपने फेवरेट स्टार के बारे में वैसे तो हम कुछ जानते हैं कि वो क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कैसे रहते हैं, उनकी फैमिली-रिलेशनशिप की बातें… सब कुछ, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन फ़िल्म स्टार्स के उन सुपर डैड के बारे में, जो बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखते, लेकिन अपने फील्ड में मास्टर हैं और बेहद सक्सेसफुल भी.
आयुष्मान के पापा पी खुराना हैं ज्योतिषी
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं जो न सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि लाजवाब गायक और लेखक भी हैं. पर शायद आप नहीं जानते होंगे कि आयुष्मान के फादर पी खुराना मशहूर ज्योतिषी और अंकशास्त्री हैं और उनके क्लाइंट लिस्ट में काफी बड़े लोग शामिल हैं. पापा के कहने पर ही आयुष्मान ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किए और आज कामयाब भी हैं. उनके नाम में जितने भी शब्द (Alphabets) एक्स्ट्रा हैं वो उनके पिता ने जोड़े हैं. इतना ही नहीं, करियर की शुरुआत से ही आयुष्मान पापा की ज्योतिष सलाह मानते आ रहे हैं, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ”मेरा जर्नलिज्म का एग्जाम चल रहा था और मेरा दिल्ली शिफ्ट होने का प्लान था. लेकिन मैंने सोचा था एक साल बाद जाऊंगा, लेकिन पापा ने कहा कि एक साल बाद जाओगे तो काम नहीं मिलेगा अभी जाओ. मैं एग्जाम खत्म होने के दूसरे दिन ही दिल्ली चला गया. यहां दो साल तक था रेडियो जॉकी का काम किया. वहां सब अच्छा चल रहा था, तो पापा का एक दिन कॉल आया कि मुम्बई चला जा, वहां सक्सेस तेरा इंतज़ार कर रही है और मैं मुम्बई चला आया.” हालांकि आयुष्मान ने कहा कि वो ज्योतिष में विश्वास नहीं करते, लेकिन अपने पिता की बात मानते हैं.
कार्तिक आर्यन के फादर है बच्चों के डॉक्टर
कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. एक नॉर्मल मिडल क्लास फैमिली से आने वाले आर्यन का नाता बॉलीवुड से दूर-दूर तक नाता नहीं था. उनकी फैमिली में ज़्यादातर लोग डॉक्टर हैं, लेकिन कार्तिक को एक्टिंग में इंटरेस्ट था, तो वो इंजीनियरिंग छोड़कर यहां आ गए और अपने एक्टिंग के दम पर और किसी से भी मदद लिए बिना, आज एक कामयाब कलाकार बन गए हैं.
पर शायद बहुत कम लोगों को पता है कि उनके पिता मनीष तिवारी डॉक्टर हैं. वो बच्चों के डॉक्टर यानी बाल रोग विशेषज्ञ हैं. इतना ही नहीं कार्तिक की मां माला तिवारी भी गायनाकोलोजिस्ट यानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा कार्तिक की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम किट्टू है ओर वो भी एक डॉक्टर है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के फादर हैं मर्चेंट नेवी में ऑफिसर
ज़्यादातर लोगों को लगता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टार किड हैं. पर ये बिल्कुल सच नहीं है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ के पिता का नाम सुनील मल्होत्रा है और वो मर्चेंट नेवी के फॉर्मर कैप्टेन रह चुके है जबकि मां रीमा मल्होत्रा एक डॉक्टर हैं. पर सिद्धार्थ ने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. बाद में फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में सह-निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया और करण ने ही उन्हें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ब्रेक दिया. आज वो इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं और उनकी ज़बरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग है.
रणदीप हुडा के पापा हैं जाने माने सर्जन
रणदीप ने हालांकि गिनती की फिल्में की हैं, लेकिन कम फिल्मों में ही अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी है. रणदीप की अपने पापा के साथ एक खास तरह की केमिस्ट्री है और अपने पापा के साथ फोटोज वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनके पापा रणबीर हुडा पेशे से सर्जन हैं. रणदीप भी बॉलीवुड के उन चंद एक्टर्स में से हैं, जो हाइली एडुकेटेड हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से मॉर्केटिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है, लेकिन उन्हें करियर एक्टिंग में ही बनाना था और आखिरकार काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें मीरा नायर की चर्चित फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में ब्रेक मिल ही गया.
आर माधवन के पापा रंगनाथन हैं टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों जगह फिल्मों में कई बेहतरीन कैरेक्टर निभानेवाले आर माधवन एक उच्च शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पापा रंगनाथन टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां सरोजा बैंक ऑफ़ इंडिया में मैनेजर हैं. उनकी छोटी बहन यूके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. माधवन भी हमेशा से पढ़ाई में बेहद अव्वल थे. उन्हें साल 1988 में अपने स्कूल को बतौर कल्चरल एम्बैसडर के तौर पर कनाडा में रिप्रेजेंट करने का अवसर भी मिला था. माधवन की कभी भी एक्टर बनने की ख्वाइश नहीं थी. वह एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें यहां ले आई और उन्होंने बतौर एक्टर खुद को साबित भी किया.
सनी सिंह के फादर जय सिंह निज्जर हैं स्टंट कोऑर्डिनेटर
प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘उचड़ा चमन’ जैसी फ़िल्मों में एक्टिंग कर चुके सन्नी सिंह को हर कोई पहचानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पापा जय सिंह निज्जर बॉलीवुड में बतौर स्टंट डाइरेक्टर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों में शिवाय, हिम्मतवाला, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम सीरीज की फिल्में प्रमुख हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी के पापा हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट
पिछले साल फ़िल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर का किरदार निभाकर चर्चा में आनेवाले सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फ़िल्म में एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं. बिना कोई फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद सिद्धांत ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. आपको बता दें कि उनके पापा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और
सिद्धांत भी अपने पिता की तरह चार्टर्ड अकाउंटेट बनना चाहते थे, लेकिन 2012 में मुंबई टाइम्स का नेशनल टैलेंट हंट जीतना उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग पर ही फोकस करना शुरू कर दिया.

रणदीप हुड्डा का एनिमल लव- सोशल मीडिया के ज़रिए हमेशा देते हैं स्ट्रॉन्ग मैसेज! (Randeep Hooda’s Unconditional Love For Animals)
रणदीप हुड्डा बी टाउन के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं और रियल लाइफ में भी ये काफ़ी स्ट्रॉन्ग नज़र आते हैं और अपने बात मज़बूती से कहने से पीछे नहीं हटते. उनका एनीमल लव भी किसी से छिपा नहीं है और उनकी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी इसका सबसे बड़ा सबूत है. वो इनके ज़रिए भी समाज को हमेशा ही बेहतर व मज़बूत संदेश देते हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस बात के गवाह हैं कि वो किस हद तक जानवरों के प्रति भी संवेदनशील हैं.
एडॉप्ट करें, बाय नहीं: वो हमेशा कहते हैं कि पेट्स को एडॉप्ट करें, ख़रीदें नहीं यानी डॉन्ट शॉप, एडॉप्ट! अक्सर लोग कुत्ते-बिल्लियों की अलग-अलग नस्लों को काफ़ी पैसे देकर ख़रीदते हैं, जबकि उनका मानना है कि ख़रीदने की बजाय उन्हें गोद लें, जिन्हें आपकी ज़रूरत है. अगर आपके आसपास कोई जानवर बीमार है या उसे केयर की ज़रूरत है और आप पेट रखना चाहते हैं, तो उन्हें एक सुरक्षित आशियाना दें, क्योंकि उन्हें गोद लेना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.
लिंग भेद न करें: लिंग भेद स़िर्फ इंसानों में ही नहीं, जानवरों के प्रति भी हम इंसान करते हैं. अक्सर लोग मेल डॉग या कैट घर पर रखना पसंद करते हैं बजाय फीमेल के यानी मादा की जगह नर को अधिक पसंद किया जाता है. रणदीप ने ख़ुद एक मादा पप्पी को गोद लेकर समाज को संदेश दिया कि आप भेदभाव से बचें. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर भी इस लिंग भेद से लड़ते व लोगों को जागरूक करते नज़र आते हैं. उन्होंने एक पोस्ट पर ऐसा ही मैसेज डाला था- हमें कुदरत से सीखना चाहिए- औरतों को बचाने, देखभाल करने और उनकी इज़्ज़त करने में कोई नामर्दी नहीं है.
वाइल्ड लाइफ के बचाने की जुगत में रहते हैं: वो अक्सर शेर व उनके बेबीज़ के पिक्स शेयर करके इमोशनल मैसेज शेयर करते हैं. उन्हें उनके प्राकृतिक जगहों में रहने देने के वो बहुत बड़े समर्थक हैं.
हर जानवर के प्रति प्यार: वो हर तरह की नस्ल व जानवरों के प्रति प्यार करने का संदेश देते हैं. एक पोस्ट में उन्होंने हिरण को सड़क पार करते हुए पिक पर लिखा था- द बेस्ट ट्रैफिक ऑन द रोड यानी सड़क पर सबसे अच्छा ट्रैफिक! यहां तक कि वो तितलियों, पंछियों, बंदरों व लंगूरों के पिक्चर्स भी शेयर करके कोई न कोई दिल को छू लेनेवाला मैसेज देते हैं.
नस्ल पर भेदभाव न करें: अक्सर लोग विदेशी नस्लों के जानवरों को घर में रखना पसंद करते हैं, लेकिन वो हमेशा संदेश देते हैं कि यह भेदभाव न हो और उन्होंने ख़ुद भी देसी पप्पी के एक वीडियो को शेयर करते हुए मज़बूती से अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी.
आप भी देखें उनके कुछ पोस्ट्स
View this post on InstagramA post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
View this post on InstagramA post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
View this post on InstagramA post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
View this post on InstagramA post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
यही नहीं, वो लोगों को तो जागरूक करते ही हैं, साथ ही जानवरों के संरक्षण के लिए काफ़ी काम भी करते हैं. सरकार से भी वो अक्सर पत्र-व्यवहार के ज़रिए इस तरफ़ अधिक ध्यान देने की बात कहते रहते हैं.

नौकायन टीम का संघर्ष व जीत
इंडोनेशिया के जकार्ता-पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों का छठा दिन भी भारत के लिए मिला-जुला रहा. जैसे-जैसे एशियन गेम्स आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी निखार आता जा रहा है. पहली बार रोइंग टीम ने एक स्वर्ण व दो कांस्य के साथ तीन पदक पर कब्ज़ा किया. दत्तू भोकानाल, स्वर्ण सिंह, ओमप्रकाश व सुखमीत सिंह रोइंग मैन्स टीम ने 6:17:17 के समय के साथ गोल्ड अपने नाम किया. दुष्यंत ने बीमार होने के बावजूद कांस्य पदक जीता. भगवान सिंह व रोहित ने लाइटवेट डबल स्कल्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. रोइंग टीम को बहुत-बहुत बधाई. रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने डबल्स टेनिस में कजाकिस्तान के एलेक्सांद्र बुबलिक व डेनिस येवसेयेव को हराकर गोल्ड अपने नाम किया. अनुभवी निशानेबाज़ हीना सिद्धू ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. ख़ुशी के साथ थोड़े ग़म भी भारत के हिस्से में आए हैं यानी पहली बार जहां पुरुष कबड्डी टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा, वहीं महिला कबड्डी टीम ने सिल्वर मेडल जीता. इसी के साथ भारत 6 गोल्ड, 4 सिल्वर व 13 ब्रॉन्ज़ यानी कुल 23 पदक के साथ पदक तालिका में सातवें स्थान पर है.
आधार- चेहरा वेरिफाई करना होगा ज़रूरी
यूआईडीएआई (यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि जल्द ही आधार द्वारा ली जानेवाली सभी सेवाओं के लिए चेहरे का मिलान करना भी आवश्यक होगा यानी आधार के साथ चेहरा वेरिफाई करना भी ज़रूरी होगा. यह नियम मोबाइल कंपनियों पर विशेष तौर पर लागू की जाएगी. यह सुविधा मोबाइल कंपनियों के साथ 15 सितंबर से शुरू की जाएगी. इसके बाद इसे बैंक का अकाउंट ओपन करने, राशन कार्ड के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाएगा. ध्यान रहे, यदि मोबाइल कंपनियां इन नियमों का पालन नहीं करेंगी, तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. यूआईडीएआई के अनुसार, उन्होंने यह निर्णय फिंगरप्रिंट की गड़बड़ी या उसकी क्लोनिंग रोकने के लिए किया है. दरअसल, जून महीने में हैदराबाद के मोबाइल सिम कार्ड वितरक ने आधार में गड़बड़ी करके हज़ारों सिम कार्ड एक्टिवेट करवाए थे. इसी कारण यूआईडीएआई को यह सख़्त क़दम उठाना पड़ा.
गार्डन में होगी बीमारी छूमंतर
नोएडा के सेक्टर 91 में एक ऐसा बगीचा बन रहा है, जो आपकी बीमारियों को दूर करने में मदद करेगा. यहां पर औषधीय गुणों से भरपूर पौधे, पेड़ आदि लगाए जा रहे हैं, जैसे- आंवला, हरसिंगार, करीपत्ता, अर्जुन, बहेड़ा, रीठा, कचनार, दालचीनी, चंपा, बेल, इमली, नीम. इसमें वनस्पति विज्ञान यानी बॉटनी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, जो बॉटनी के स्टूडेंट्स के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होगा. इसके अलावा पार्क में लिली पॉन्ड, नेचुरल झील, ओपन थिएटर, लैब आदि भी बनाए जा रहे हैं. 25 एकड़ में फैले इस गार्डन को बनाने में 23.94 करोड़ रुपए ख़र्च होने की संभावना है. औषधी पार्क नामक इस बगीचे को लोगों के लिए नवंबर में खोल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: न्यूज़ टाइम- आज की 5 ख़ास ख़बरें… (Today’s Updates: Top 5 Breaking News)
गूगल ने बंद किए ईरान के चैनल्स
गूगल ने यूट्यूब पर चल रहे ईरान के क़रीब 39 चैनल्स, 13 गूगल प्लस, 6 ब्लॉगर के अकाउंट को बंद कर दिया है. उनके अनुसार, प्रोटेक्ट योर इलेक्शन के अभियान के तहत उन्होंने ईरान द्वारा चलाए जा रहे इन अकाउंट्स को बंद किया है. गूगल द्वारा की गई छानबीन से पता चला कि फिशिंग और हैंकिंग की कोशिश विदेशी सरकारों द्वारा की जा रही थी. ऐसे में डिजिटल माध्यम पर राजनीतिक अभियान को सुरक्षित रखने के लिए ही उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया.
रणदीप का सराहनीय क़दम
जब से केरल में बाढ़ व प्राकृतिक आपदा आई है, तब से पूरे भारतभर से सहयोग के हाथ बढ़ते रहे हैं. हर रोज़ इससे जुड़े कोई न कोई सराहनीय कदम सामने आ रही है. अब हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकार रणदीप हुड्डा ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने न केवल अपना जन्मदिन केरल बाढ़ पीड़ितों के साथ मनाया, बल्कि वहां लंगर करके सभी को अपने हाथों से खाना भी खिलाया. साथ ही उन्होंने असहाय लोगों को शरणार्थी घर तक भी पहुंचाया. वे खालसा एड ग्रुप की ओर से वहां गए थे. इससे पहले भी पेरिस अटैक हो या सीरिया में युद्ध से पीड़ित लोग, उनकी मदद के लिए यह ग्रुप आगे रहा है.
– ऊषा गुप्ता

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग की बदौलत अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए इन सितारों को काफ़ी मशक्कत भी करनी पड़ी और पैसों के लिए उन्हें फिल्मों से हटकर दूसरे काम भी करने पड़े. चलिए जानते हैं ऐसे ही 10 बॉलीवुड सितारों के बारे में, जो फिल्मों में आने से पहले कुछ और ही काम किया करते थे.
1- अमिताभ बच्चन
पिछले कई सालों से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले वे कोलकाता की एक शिपिंग कंपनी में भाड़ा ब्रोकर के तौर पर काम किया करते थे.
2- दिलीप कुमार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार फिल्मों में आने से पहले फल बेचकर अपना गुज़ारा किया करते थे.
3- रणवीर सिंह
अलाउद्दीन खिलजी और बाजीराव जैसे दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले वो एक एडवर्टाइज़िंग कंपनी में बतौर कॉपी राइटर काम किया करते थे.
4- सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर की हाल ही में शादी हुई है. फिल्म ‘सांवरिया’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखनेवाली सोनम इससे पहले एक वेट्रेस के तौर पर काम किया करती थीं.
5- अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वेटर और शेफ के तौर पर काम करते थे. वो बैंकॉक के एक होटल में वेटर के तौर पर काम कर चुके हैं.
6- शाहरुख खान
किंग खान फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट में अटेंडेंट का काम किया करते थे. इसके अलावा वो एक मूवी थिएटर में बतौर टिकट सैल्समैन का भी काम कर चुके हैं और इसके लिए उन्हें मेहनताने के तौर पर 50 रुपए मिलते थे. शाहरुख ने एक दफा बताया था कि जब उन्हें पहली बार 50 रुपए का मेहनताना मिला, तो उस पैसे से उन्होंने ताजमहल देखने के अपने सपने को पूरा किया.
7- सोनाक्षी सिन्हा
सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से अपने फिल्मी करियर का आगाज़ करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर थीं. उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए थे.
8- रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा को फिल्मी दुनिया में अपने कदम जमाने के लिए काफ़ी संघर्ष करने पड़े हैं. फिल्मों में आने से पहले रणदीप वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार की धुलाई का काम कर चुके हैं.
9- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है, लेकिन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा है. बता दें कि दिल्ली आने से पहले वो केमिस्ट की दुकान में काम करते थे और दिल्ली में रोज़ी रोटी के लिए चौकीदारी की नौकरी भी कर चुके हैं.
10- अरशद वारसी
सर्किट के किरदार के लिए मशहूर एक्टर अरशद वारसी फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने से पहले घर-घर जाकर कॉस्मेटिक सेल्समैन के तौर पर काम किया करते थे. इसके अलावा उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये 10 सितारे करते हैं अंधविश्वास पर विश्वास

अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म ‘बागी 2’ देशभर के क़रीब 3.5 हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ की गई है. अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म तेलुगु फिल्म ‘क्षणम’ की हिंदी रीमेक है. क्षणम ने साउथ में काफ़ी तगड़ा बिज़नेस किया था, जिसे देखते हुए इसका हिंदी रीमेक बनाने का फ़ैसला किया गया. हालांकि इससे पहले भी टाइगर की फिल्म ‘बागी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था और यह फिल्म100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफल भी रही.
क्या है ‘बागी 2’ की कहानी ?
‘बागी 2’ की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और नेहा (दिशा पटानी) की है. रॉनी और नेहा एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन नेहा के पिता रॉनी को पसंद नहीं करते और नेहा की शादी किसी और से करा देते हैं. वहीं रॉनी ऑर्मी ज्वॉइन कर लेता है और एक-दूसरे से अलग होने के क़रीब 4 साल बाद नेहा रॉनी से अपनी किडनैप हुई बेटी को ढूंढ़ने के लिए मदद मांगती है.
नेहा के कहने पर रॉनी गोवा वापस आता है और इस मामले की तफ्तीश के दौरान काफ़ी उतार चढ़ाव आते हैं. इस दौरान रॉनी की मुलाक़ात उस्मान भाई (दीपक डोबरियाल), डीआईजी शेरगिल (मनोज बाजपेयी), एसीपी रणदीप हुड्डा से सिलसिलेवार घटनाओं के बीच होती है. हालांकि रॉनी उस लड़की को ढूंढ़ने में कामयाब होता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
पसंद आई दिशा और टाइगर की केमेस्ट्री
रियल लाइफ में दिशा और टाइगर के अफेयर की चर्चा तो होती ही रहती है, लेकिन इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म में टाइगर ने अपने फैंस को हैरान कर देने वाले ढ़ेरों एक्शन सीन खुद ही किए हैं और वन मैन आर्मी के अंदाज़ में जंच भी रहे हैं, लेकिन दिशा अपने किरदार को और भी बेहतर तरीक़े से निभा सकती थीं.
अपने-अपने किरदार में फिट दिखे कलाकार
बता दें कि इस फिल्म से प्रतीक बब्बर ने विलन के रोल से बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में डीआईजी के किरदार को मनोज वाजपेयी ने बेहतरीन ढंग से निभाया है. वहीं एसीपी के रोल में रणदीप हुड्डा ने सराहनीय एक्टिंग की है और दीपक डोबरियाल ने भी उस्मान लंगड़ा के किरदार को बखूबी निभाया है.
फिल्म में टाइगर का एक्शन और फिल्म के संवाद काबिले तारीफ़ है. फिल्म की शूटिंग मनाली, थाइलैंड, गोवा और लद्दाक के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है. फिल्म का संगीत भी ठीकठाक है. समय-समय पर आनेवाले आतिफ असलम के गाने कहानी को दिलचस्प बनाते हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ दर्शकों को बांधे रखता है इसमें कई ऐसे मौके आते हैं जब सीटियों और तालियों के साथ आपके चेहरे पर मुस्कान भी आती है, लेकिन सेकेंड हाफ में कहानी फिल्म की पटरी से उतरती दिखाई देती है.
बहरहाल, अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं और टाइगर के एक्शन सीन्स के दीवाने हैं तो इस मामले में टाइगर श्रॉफ आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे.
स्टारकास्ट- टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बब्बर और दीपक डोबरियाल.
अवधि- 2 घंटा 24 मिनट
रेटिंग- 3/5
यह भी पढ़ें: मॉमी सोहा और पापा कुणाल ने सेलिब्रेट किया इनाया का हाफ बर्थडे