- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Randeep Hudda
Home » Randeep Hudda

नेपोटिज़्म से दूर बॉलीवुड में अपने दम पर खास मुकाम हासिल करनेवाले बहुमुखी अभिनेताओं की कमी नहीं है, पर इनकी विशेषता है कि इनके पिता कोई बड़ी हस्ती नहीं है. ये लोग ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं, जो बहुत ही सदा जीवन जीते हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध से इन एक्टर्स के फादर्स को कोई मतलब नहीं हैं. अपने बच्चों की तरक्की से बहुत खुश होने के बाद आम आदमी की ज़िंदगी जीते हैं. आइये एक आज डालते हैं, इन अभिनेताओं और उनके पिता पर.
- मनोज वाजपेयी
आज मनोज वाजपेयी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है, जिन्होंने अपने करियर में फिल्म “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” और वेब सीरीज़ “द फैमिली मैन” में दमदार प्रदर्शन किया है. वह भी बिना किसी नेपोटिज़्म सपोर्ट वाले एक्टर हैं. इंडस्ट्री के टैलेंटड एक्टर्स में से एक मनोज नए कलाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत माने जाते हैं. उनके पिता का नाम राधाकांत बाजपेयी है. सुपरस्टार बन जाने के बाद भी उनके पिता गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ सामान्य जीवन बिता रहे हैं.
2. पंकज त्रिपाठी
मिर्ज़ापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज़ में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मन्स से फैंस का दिल जीतनेवाले पंकज त्रिपाठी लाखों दिलों पर राज करते हैं. वेब सीरीज़ में आने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. पंकज की परफॉर्मन्स को पहली बार फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर में नोटिस किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने सुल्तान नाम के आदमी का किरदार निभाया था. क्या आपको पता है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज बिहार के एक छोटे से गांव से है. उनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी हैं और वे अपने बेटे की तरक्की से बहुत खुश हैं. पर पंकज के माता-पिता उनके साथ मुंबई में नहीं रहते हैं, बल्कि बिहार के गोपालगंज के बेलसंद गांव में रहते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं और भी वही सीधी सादी ज़िंदगी जीते हैं, जो बेटे के एक्टर बनने से पहले जीते थे.
3. सिद्धांत चतर्वेदी
फिल्म गली बॉय से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धांत चतर्वेदी ने इस फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा. सिद्धांत के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले सिद्धांत चतर्वेदी की मुंबई में ही रहती है, मुंबई में रहते हुए ही उनकी फैमिली बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर सादा जीवन जी रही है
4. आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना स्वभाव से बहुत शांत और बेहद टैलेंटेड एक्टर है. फैंस उनकी रेयलिस्टक एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं.हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले आयुष्मान ने टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो किए हैं. एक इंटरव्यू में अपने बारे में बताते हुए कहा, “फिल्म विकी डोनर साइन करने से पहले 5 फिल्में रिजेक्ट की थी, क्योंकि वह ऐसी फिल्म में काम करना चाहते थे, जिससे वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकें.” आयुष्मान अक्सर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फ़िल्में करते हैं. अपने पिता पी खुराना के बारे में बात करते हुए आयुष्मान बताते हैं कि उन पर अपने पिता का बहुत प्रभाव है. वे ज्योतिषी हैं। अपने पिता के कहने पर उन्होंने नाम में एक्स्ट्रा एन एड किया था. उनके पिता अभी भी चंडीगढ़ के उसी गाँव में रहते हैं जहां पर आयुष्मान का जन्म हुआ था.
5. कार्तिक आर्यन
नेपोटिज़्म से दूर उभरते हुए टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है.अपनी मेहनत के दम पर कार्तिक ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में अपनी जगह बनाई है. वो में नज़र आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है और उनका किसी फ़िल्मी घराने से कोई रिश्ता नहीं है. कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक pediatrician हैं और मां एक गायनो कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा में एक छोटा-सा किरदार निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी, लव आज कल और पति-पत्नी औरकोलॉजिस्ट हैं। यहाँ तक कि उनकी बहन भी डॉक्टर है. फिल्मों में आने से इंजीनियरिंग कर रहे थे, लेकिन एक्टिंग का शौक होने के कारण पढाई बीच में छोड़ कर एक्टर बन गए. सुपरस्टार बनने के बाद भी उनके पैरेंट्स में कोई घमंड नहीं है. उनकी पैरेंट्स मध्य प्रदेश में रहते हैं और बहुत साधारण-सा जीवन हैं जी रहे.
6. सिद्धार्थ मल्होत्रा
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में आने एंट्री करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हैं और सुर्ख़ियों से दूर रहते हैं.
7. रणदीप हुड्डा
वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा नॉन फिल्मी बैक राउंड से हैं. उनके पिता सर्जन हैं. वे अपने पिता के इतने करीब हैं कि हर छोटी से छोटी बात पर उनसे सलाह जरूर लेते हैं.
8. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने यश राज बैनर की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली फिल्म ही सुपर रही. उसके बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनका नाम इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में आता है. पर क्या आप जानते है है कि अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा इंडियन आर्मी में अफसर थे, हालांकि अब वे रिटायर हो गए हैं. रिटायरमेंट के बाद अब वे घर पर रहते हैं और अपनी पत्नी के साथ बहुत साधारण ज़िंदगी जी रहे हैं.
9. आर माधवन
साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखरनेवाले आर माधवन के पिता रंगनाथन टाटा स्टील कंपनी में मैनेजमेंट एक्सक्यूटिव हैं. अनपे पिता की तरह माधवन भी काफी टैलेंटेड हैं.
10. रणबीर सिंह
सिंबा, पद्मावत, बैंड बाजा और बारात सहित अनेक हिट फिल्में देने वाले रणबीर सिंह ने इंडस्ट्री में अपने दम पर खास मुकाम बनाया है. उनका भी कोई फिल्मी बैक राउंड नहीं है. लेकिन उनके पिता फल बिज़नेसमैन हैं, जिन्हें बॉलीवुड की लाइमलाइट से कोई सरोकार नहीं है. बेटे रणबीर के सुपरस्टार बनने के बाद भी वह सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women
Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


केरल राज्य से सामने आए गर्भवती हथिनी हत्या मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. गर्भवती हथिनी को फल के नाम पर विस्फोटकों से भरा हुआ अनन्नास खिलाने का मामला काफी सुर्खियों में है. लोग हथिनी की मौत से दुखी हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग इस हथिनी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और हथिनी और उसके पेट में मौजूद बच्चे की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. इस मुहिम में अब फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री भी जुड़ गई है. अक्षय कुमार से लेकर अनुष्का-आलिया तक और टीवी जगत से मोहिना कुमारी से लेकर दीपिका कक्कड़ तक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस इंसानियत को शर्मशार कर देनेवाली घटना के खिलाफ आवाज़ उठाई है. आइए देखते हैं, किसने क्या कहा?
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लगता है जानवर कम जंगली हैं और इंसान में इंसानियत नहीं रह गई है. उस हथिनी के साथ जो हुआ वह दिल दहला देने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है! दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’
अनुष्का शर्मा

अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सभी केरल के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि दोषियों का पता लगाया जाए और उन्हें इस घृणित अपराध के लिए कानून के मुताबिक सजा दी जाए. एक गर्भवती एलीफैंट को पटाखों से भरा फल खिला दिया गया और वो उसके मुंह में ही फट गया. इतने दर्द में भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. दर्द से तड़पती हुई नदी में खड़ी रही और आखिरकार उसकी मौत हो गयी… हमें ऐसे अमानवीय एक्ट करने वाले को छोड़ना नहीं है, उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘पशु क्रूरता के खिलाफ सिर्फ कड़े कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, उसका सख्ती से पालन करना भी ज़रूरी है.’
श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कैसे? ऐसा कोई कैसे कर सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? इंसानियत नहीं है. पूरी घटना से मैं बहुत दुखी हूं. गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’
जॉन अब्राहम

‘शर्म आनी चाहिए हमें…. आज इंसान होने पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है.’
रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने हथिनी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘बेहद अमानवीय है ये. एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने जानबूझकर पटाखों से भरा अनन्नास खिला दिया. ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने हाथी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- शर्मिदा हूं. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दें.
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं शेयर कीं, ‘भयानक. बस भयानक है. हमें इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए, एक साथ उसकी आवाज बनना चाहिए. लोगों को क्या मज़ाक लगता है? यह दिल दहलाने वाली घटना है.’
अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी ने लिखा, ‘हमें ऐसी अमानवीय कृत्य के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. क्या हम ये भी भूल गए हैं कि हम हाथियों की पूजा करते हैं?’
मोहिना कुमारी

टीवी का पॉपुलर चेहरा मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार हालांकि कोरोना संक्रमित है और वे बेहद तकलीफ में भी हैं, फिर भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देने से वो खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं आजकल न्यूज़ से दूर हूँ, क्योंकि मुझसे कहा गया है कि मैं सिर्फ अपनी हेल्थ पर ध्यान दूं और अच्छी बातें सोचूं, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों से दूर रहना नामुमकिन है. मैंने हथिनी हत्याकांड के बारे में पढ़ा. आज भगवान को भी इस बात शर्मिंदा होंगे कि उन्होंने मनुष्य की रचना क्यों की. मैं इस धरती पर मौजूद हर इंसान के behalf पर क्षमा मांगती हूँ. मुझे दुख है इस बात का कि हम इतने स्वार्थी हैं… मुझे दुख है इस बात का कि गौतम बुद्ध, दलाई लामा, महात्मा गांधी जैसे महान पुरुषों के देश में जन्म लेने के बावजूद हम कुछ सीख नहीं पाए. मैं जानती हूँ कि हम खुदगर्ज़ दुनिया में रहते हैं, पर मुझे ये भी यकीन है कि कुदरत अपना इंसाफ खुद करना जानती है, वो इस घटना का भी इंसाफ करेगी.’
दीपिका कक्कड़

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून की फ़ोटो शेयर की है, जिसमें हथिनी और उसका बच्चा खुश नजर आ रहे हैं कि उन्हें अनन्नास के रूप में खाना मिल गया है. इस फोटो के साथ दीपिका ने लिखा है, ‘आजकल हमारे यहां हर क्राइम के पीछे एक वजह दे दी जाती है. लड़की रात को बाहर घूम रही थी या छोटे कपड़े पहने थे, इसलिए रेप हुआ..कभी जाति धर्म की बातें तो कभी कुछ और दलील… लेकिन अब इस घटना के लिए क्या वजह दोगे? उस बेजुबान मासूम जानवर ने क्या किया था. सिर्फ फन के लिए कोई कुछ भी करेगा, किसी भी हद तक चला जायेगा. सच में इंसानियत मर रही है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द दोषी का पता लगाया जाए और सख्त से सख्त सजा दी जाए उसे.’
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black
