- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
rangoli design
Home » rangoli design

दीवाली (Diwali) में अपने घर को तरह-तरह की रंगोली (Rangoli) से सजाकर आप उसकी रौनक ब़ढ़ा सकती हैं. रेग्युलर रंगोली (Regular Rangoli) के अलावा और कौन-कौन सी रंगोली आपके घर की शोभा सकती हैं आइए जानते हैं.
- फ्लावर रंगोली
अगर आपको फूल बहुत पसंद हैं, तो अपने आशियाने को आप तरह-तरह के ताज़े फूलों की रंगोली की खुशबू से महका सकती हैं.
2. सैंड रंगोली
घर को यूनीक लुक देने के लिए बरामदे या फिर हॉल के बीच में सैंड रंगोली बनाकर अपने मेहमानों को आकर्षित कर सकती हैं.
और भी प़ढ़ें: फेस्टिव स्पेशल: रंगोली डिज़ाइन्स (Festive Special: Rangoli Designs)
3. कुंदन रंगोली
पूरे घर में कुंदन की चमक बिखरने के लिए आप इस तरह की रंगोली बना सकती हैं, घर को शाही अंदाज़ में सजाने के लिए कुंदन रंगोली बेस्ट ऑप्शन है.
4. फ्लोटिंग रंगोली
ताज़े फूल और कैंडल्स से फ्लोटिंग रंगोली तैयार करके उसे हॉल या फिर गार्डन के बीच में रख सकती हैं. ये रंगोली बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती है और घर को फेस्टिवल फील देती है.
5. थ्रीडी रंगोली
आजकल थ्रीडी रंगोली का क्रेज बहुत बढ़ गया है. इनके स्पेशल इफेक्ट से घर को न्यू लुक मिलता है. इनकी सजावट ख़ासतौर पर प्रोफेशनल ही करते हैं. आपकी डिमांड पर रंगोली एक्सपर्ट अलग-अलग तरह की रंगोली की थ्रीडी रंगोली निकालते हैं. दीवाली पर कुछ अलग करना चाहती हैं, तो आप भी थ्रीडी रंगोली ट्राई कर सकती है.
और भी प़ढ़ें: और अधिक रंगोली डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें
– देवांश शर्मा
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

एक्रेलिक रंगोली (Acrylic Rangoli) बनाने का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप सीखना चाहते हैं, तो अब आपको इसके लिए किसी क्लासेस में जाने की ज़रूरत नहीं है. आपको एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीक़ा सिखाने के लिए हम लेकर आए हैं एक्रेलिक रंगोली ट्यूटोरियल (Tutorial). इस वीडियो को देखकर आप एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीका सीख सकते हैं. दीपावली में रंगोली लगाने का विशेष महत्व है. दीपावली में रंगोली लगाना शुभ माना जाता है इसीलिए सभी लोग घर में दिवाली में रंगोली ज़रूर लगाते हैं. यदि आपके पास रोज़ रंगोली बनाने का समय नहीं है, तो आप पहले से ही एक्रेलिक रंगोली बनाकर अपने घर को नए अंदाज़ से सजा सकते हैं. घर पर कैसे बनाएं एक्रेलिक रंगोली? आइए, हम आपको बताते हैं.
यह भी देखें: DIY घर पर बनाएं ख़ूबसूरत एक्रेलिक रंगोली (DIY- Easy To Make Decorative Acrylic Rangoli)
एक्रेलिक रंगोली बनाने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
1) एक्रेलिक डिज़ाइन पीसेस
2) ग्रीन कुंदन
3) रेड कुंदन
4) गोल्डन बॉल चेन
5) फैब्रिक बॉन्ड
6) कैंची
एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीक़ा जानने के लिए देखें वीडियो:
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सामग्री:
एक्रेलिक डिज़ाइन पीसेस
गोल्डन कुंदन
सिल्वर कुंदन
ग्रीन कुंदन
गोल्डन बॉल चेन
ग्रीन बॉल चेन
फैब्रिक ग्लू
कैंची
गोल्डन रिंग
हाफ गोल्डन मोती
DIY घर पर बनाएं डिज़ाइनर कुंदन दीया
दीपावली 2017: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 20 अचूक उपाय
विधि:
* सबसे पहले एक्रेलिक रंगोली पीस के गोल हिस्से के किनारों पर फैब्रिक ग्लू लगाएं और उस पर ग्रीन कुंदन चिपकाएं.
* इसी तरह किनारे के डिज़ाइन (देखें चित्र) पर फैब्रिक ग्लू से सिल्वर कुंदन चिपकाएं.
* अब ग्रीन कुंदन के पास गोल्डन बॉल चेन चिपकाएं.
* गोल्डन बॉल चेन के पास ग्रीन बॉल चेन चिपकाएं.
* किनारे के डिज़ाइन पर सिल्वर कुंदन के पास गोल्डन बॉल चेन चिपकाएं.
* फिर गोल हिस्से पर ग्रीन बॉल चेन के पास गोल्डन रिंग चिपकाएं.
* अब गोल्डन रिंग के अंदर हाफ गोल्डन मोती चिपकाएं.
ऐसे ही सारे डिज़ाइन बना लें.
घर पर ख़ूबसूरत एक्रेलिक रंगोली बनाना सीखने के लिए देखें वीडियो:
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

व्रत-त्योहारों के शुभ अवसर रंगोली बनाने की परंपरा सदियों पुरानी है और यह परंपरा आज भी कायम है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं रंगोली के कुछ आकर्षक ( Rangoli Designs ) डिज़ाइन के बारे, जिन्हें बनाकर आप अपने घर की ख़ूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.
और भी देंखें: रंगोली डिज़ाइन्स
रंगोली के और आकर्षक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: रंगोली डिज़ाइन्स
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

रंगोली के बिना त्योहारों का मज़ा अधूरा-सा लगता है. इसलिए गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं रंगोली के कुछ स्पेशल व ट्रेडिशनल डिज़ाइन्स. अनेक कलरफुल रंगों से बनाई गई इन रंगोली डिज़ाइन्स से आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

दिवाली के पवित्र त्योहार पर घर को सजाना हो, तो रंगोली से बेहतर भला क्या हो सकता है. दिवाली के इस ख़ास मौ़के पर अपने घर ख़ुशियों और मेहमानों का स्वागत करें इन ख़ूबसूरत रंगोली डिज़ाइन्स से और छा जाएं सभी के दिलों पर.