- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
rangoli designs for diwali
Home » rangoli designs for diwali

हमारे देश में त्योहारों में घर सजाने के साथ-साथ रंगोली लगाने की भी परंपरा है. दीपावली के शुभ अवसर पर सभी लोग घर को दीयों से सजाने के साथ ही घर में रंगोली भी ज़रूर लगाते हैं. दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर लोग माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए रंगोली बनाते हैं. रंगोली लगाना एक कला है और प्रैक्टिस से ये कला और भी निखरती जाती है. आप भी दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली लगाना चाहती हैं, तो हम आपको बता रहे हैं फेस्टिवल स्पेशल 5 आसान और आकर्षक रंगोली डिज़ाइन्स बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका. दीपावली पर्व पर आप भी इन 5 आसान और आकर्षक रंगोली डिज़ाइन्स से घर सजाएं.
दीपावली में कहां-कहां बनाएं रंगोली?
दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली लगाने से घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है इसलिए दीपावली में घर में रंगोली जरूर लगाएं. दीपावली में रंगोली लगा लेना ही काफी नहीं है, आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि दीपावली में घर में कहां-कहां रंगोली लगाना शुभ होता है. दीपावली के दिन मुख्य द्वार के सामने/आस-पास, पूजा घर और तुलसी के गमले के पास रंगोली ज़रूर बनाएं.
1) सीखें आसान और सुंदर बॉर्डर रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Very Innovative And Beautiful Border Rangoli Design)
दीपावली में रंगोली के लिए कौन-से रंग चुनें?
दीपावली में रंगोली के लिए कौन-से रंगों का चुनाव शुभ होता है, ये जानना भी जरूरी है. दीपावली में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन-से रंगों का चुनाव करें? आइए, हम आपको बताते हैं.
2) सीखें स्पाइरल फ्लोरल रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Easy Spiral Floral Rangoli Design)
* यदि घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है, तो रंगोली बनाते वक़्त पीले रंग का अधिक इस्तेमाल करें.
* मुख्य द्वार उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में है, तो हरे और पीले रंग से रंगोली बनाएं.
3) सीखें आसान और आकर्षक गणपति रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Easy And Innovative Ganpati Rangoli Design)
यह भी देखें: एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीक़ा (How To Make Acrylic Rangoli)
* दक्षिण-पूर्व दिशा वाले मुख्य द्वार पर लाल रंग से रंगोली बनाएं.
* यदि मुख्य द्वार दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में है, तो रंगोली बनाने के लिए लाल और नीला रंग चुनें.
4) सीखें आसान और सुंदर सर्कल रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Quick And Easy Circle Rangoli Design)
* रंगोली बनाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल ज़रूर करें. यह अत्यंत शुभ होता है.
* बाज़ार में मिलने वाली रंगोली ख़रीदने की बजाय घर में ही रंगोली का रंग बनाएं, जैसे- स़फेद रंग के लिए चावल का आटा, पीले रंग के लिए बेसन का इस्तेमाल करें.
5) सीखें आसान और इनोवेटिव बॉर्डर रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Super Innovative And Easy Border Rangoli Design)
* बाज़ार में उपलब्ध रेडीमेड रंगोली जिसमें माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा बनी हो, उसे भूल से भी ज़मीन पर न चिपकाएं.
* इसी तरह फर्श पर रंगोली से स्वस्तिक या ओम बनाने की ग़लती भी न करें.
यह भी देखें: 5 दिवाली स्पेशल क्विक एंड ईज़ी रंगोली डिज़ाइन (5 Quick And Easy Rangoli Designs For Diwali)

दीवाली (Diwali) में अपने घर को तरह-तरह की रंगोली (Rangoli) से सजाकर आप उसकी रौनक ब़ढ़ा सकती हैं. रेग्युलर रंगोली (Regular Rangoli) के अलावा और कौन-कौन सी रंगोली आपके घर की शोभा सकती हैं आइए जानते हैं.
- फ्लावर रंगोली
अगर आपको फूल बहुत पसंद हैं, तो अपने आशियाने को आप तरह-तरह के ताज़े फूलों की रंगोली की खुशबू से महका सकती हैं.
2. सैंड रंगोली
घर को यूनीक लुक देने के लिए बरामदे या फिर हॉल के बीच में सैंड रंगोली बनाकर अपने मेहमानों को आकर्षित कर सकती हैं.
और भी प़ढ़ें: फेस्टिव स्पेशल: रंगोली डिज़ाइन्स (Festive Special: Rangoli Designs)
3. कुंदन रंगोली
पूरे घर में कुंदन की चमक बिखरने के लिए आप इस तरह की रंगोली बना सकती हैं, घर को शाही अंदाज़ में सजाने के लिए कुंदन रंगोली बेस्ट ऑप्शन है.
4. फ्लोटिंग रंगोली
ताज़े फूल और कैंडल्स से फ्लोटिंग रंगोली तैयार करके उसे हॉल या फिर गार्डन के बीच में रख सकती हैं. ये रंगोली बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती है और घर को फेस्टिवल फील देती है.
5. थ्रीडी रंगोली
आजकल थ्रीडी रंगोली का क्रेज बहुत बढ़ गया है. इनके स्पेशल इफेक्ट से घर को न्यू लुक मिलता है. इनकी सजावट ख़ासतौर पर प्रोफेशनल ही करते हैं. आपकी डिमांड पर रंगोली एक्सपर्ट अलग-अलग तरह की रंगोली की थ्रीडी रंगोली निकालते हैं. दीवाली पर कुछ अलग करना चाहती हैं, तो आप भी थ्रीडी रंगोली ट्राई कर सकती है.
और भी प़ढ़ें: और अधिक रंगोली डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें
– देवांश शर्मा