- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Rashmi Desai Desi Look
Home » Rashmi Desai Desi Look

टीवी एक्ट्रेसेस का लुक हमेशा चर्चा में रहता है. घर-घर की चहेती ये टीवी एक्ट्रेसेस उनके फैन्स के लिए ट्रेंड सेटर भी होती हैं. कई महिलाएं अपनी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस का लुक भी फॉलो करती हैं. यदि आप भी अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेसेस का लुक फॉलो करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टीवी की 5 पॉप्युलर एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक. यदि आपको अलग-अलग डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहनना पसंद हैं, तो आप दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ख़ास आपके लिए सिलेक्ट किए हैं.
1) मौनी रॉय (Mouni Roy) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
2) अनीता हसनंदानी ( Anita Hassanandani) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
3) दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी (Exclusive: 5 Different Ways Of Wearing Saree)
4) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
5) शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रश्मि देसाई की एक्टिंग जितनी शानदार है, उतनी ही जानलेवा है उनकी खूबसूरती. रश्मि देसाई ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने ब्राइडल लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. हम आपके साथ रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम अकाउंट की कुछ बेहतरीन देसी लुक वाली पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं. रश्मि देसाई का ये ब्राइडल लुक आज की हर यंग लड़की को पसंद आएगा. अगर आप भी अपनी शादी में सबसे खूबसूरत नज़र आना चाहती हैं,तो रश्मि देसाई का ब्राइडल लुक ट्राई कर सकती हैं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) खत्म होने के बाद अब रश्मि देसाई (Rashmi Desai) नागिन 4 (Naagin 4) में शलाखा का रोल निभा रही हैं. उतरन सीरियल में तपस्या का किरदार निभाकर रश्मि देसाई घर-घर की चहेती टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं. बिग बॉस 13 में शानदार पारी खेलने के बाद अब रश्मि देसाई नागिन 4 में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं. रश्मि देसाई के शोरवरी के किरदार ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. रश्मि देसाई को आप रियालिटी शो झलक दिख ला जा, नच बलिए, फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी आदि में भी देख चुके हैं. अब देखिए रश्मि देसाई का ब्राइडल लुक.
ये तो था रश्मि देसाई का ब्राइडल लुक, अब देखिए रश्मि देसाई के 10 देसी लुक
रश्मि देसाई का देसी लुक 1
रश्मि देसाई का देसी लुक 2
रश्मि देसाई का देसी लुक 3
रश्मि देसाई का देसी लुक 4
इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:
रश्मि देसाई का देसी लुक 5
रश्मि देसाई का देसी लुक 6
रश्मि देसाई का देसी लुक 7
रश्मि देसाई का देसी लुक 8
रश्मि देसाई का देसी लुक 9
रश्मि देसाई का देसी लुक 10
रश्मि देसाई का ब्राइडल और देसी लुक आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.