- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Rashmika Mandanna
Home » Rashmika Mandanna

साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा’ की रिलीज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के बाद से टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में एक्ट्रेस की डिमांड में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है, इसके साथ ही वो नेशनल क्रश भी बन चुकी हैं. साल 2022 में आई फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके साथ ही रश्मिका से जुड़े कई विवाद एक बार फिर से सामने आ गए हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं रश्मिका मंदाना से जुड़े विवादों पर…
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ के प्रमोशन के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे सुनने के बाद फैंस खासा नाराज़ हो गए. फिल्म के प्रमोशन के दौरान रश्मिका ने कहा था कि वो बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक गाने सुनकर बड़ी हुई हैं. यह भी पढ़ें: तो इसलिए आलिया भट्ट ने शुरुआत में छुपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह (So That’s Why Alia Bhatt Initially Hid Her Pregnancy, The Actress Herself Told The Reason)
इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने साउथ की फिल्मों पर कमेंट करते हुए कहा था कि वहां ज्यादा मेनस्ट्रीम और आइटम सॉन्ग्स होते हैं. एक्ट्रेस की मानें तो बचपन से ही उनके लिए रोमांटिक गानों का मतलब बॉलीवुड के गाने हुआ करते थे, जबकि साउथ इंडियन फिल्मों के गाने ज्यादातर मसाला आइटम नंबर्स होते हैं, जिनमें खूब डांस होता है.
आपने रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल के अंडरवियर ब्रांड का विज्ञापन तो ज़रूर देखा होगा, लेकिन पुरुषों के अंडरवियर के ऐड का कंटेट दर्शकों को पसंद नहीं आया था, जिसके लिए रश्मिका और विक्की को जमकर ट्रोल किया गया था. इस विज्ञापन को लेकर यूजर्स ने एक्ट्रेस पर गुस्सा निकालते हुए कहा था कि एक एक्ट्रेस को प्रोजेक्ट सोच समझकर चुनना चाहिए और इस तरह के अश्लील ऐड का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.
कुछ समय पहले रिलीज़ हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा’ को न देखने पर रश्मिका को काफी ट्रोल किया जा चुका है. दरअसल, फिल्म रिलीज़ के दो दिन बाद जब रश्मिका से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने यह फिल्म देखी तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी. इसके बाद अपने सीनियर्स का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था.
वहीं रश्मिका की डेब्यू फिल्म ‘गुडबाय’ के प्रमोशन के दौरान उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा कि वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उन्हें एक बार एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया और उन्हें लगा कि यह एक प्रैंक कॉल था. हालांकि एक्ट्रेस ने उस प्रोडक्शन हाउस के नाम का उस इंटरव्यू में ज़िक्र तक नहीं किया, जिसके बाद उन्हें कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की मांग उठने लगी थी. यह भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में ही इस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे सलमान खान, एक झलक पाने के लिए करते थे पीछा (Salman Khan had Crush on This Actress at a Young Age, Used to Chase Her to Get a Glimpse)
गौरतलब रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में रक्षित शेट्टी के साथ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने केजीएफ स्टार यश को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसके चलते वो एक बड़े विवाद में फंस गई थीं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यश को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का मिस्टर शो ऑफ कह दिया था, जिसके चलते एक्ट्रेस को लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.

साउथ फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों की लोकप्रियता बॉलीवुड अभिनेत्रियों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. साउथ फिल्मों की कई एक्ट्रेसेस का इंडस्ट्री में सिक्का चलता है और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती हैं. जिस तरह से खूबसूरती के मामले में साउथ फिल्मों की हीरोइनें बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं, ठीक उसी तरह से एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के मामले में भी इन एक्ट्रेसेस का कोई जवाब नहीं है, इसलिए उन्हें ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ भी कहा जाता है. आइए इस लेख के ज़रिए साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
साई पल्लवी
साउथ की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. आपको बता दें कि साई ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है, लेकिन मेडिकल फील्ड को छोड़कर उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बना लिया. यह भी पढ़ें: तो इसलिए रश्मिका मंदाना को फैन्स कह रहे हैं चालू, जानिए आखिर क्या है पूरा माज़रा (So that’s Why Fans Are Calling Rashmika Mandanna Chalu, Know What is The Whole Matter)
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ की टॉप और मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार सामंथा रुथ प्रभु की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने चेन्नई के एसएमसी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की है. इतना ही नहीं खाली समय में वो किताबों के साथ अपना वक्त बिताना पसंद करती हैं, इसलिए वो अक्सर सोशल मीडिया पर किताबें पढ़ते हुए अपनी फोटोज़ भी शेयर करती रहती हैं.
पूजा हेगड़े
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने टैलैंट से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आपको बता दें कि पूजा ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है.
रश्मिका मंदाना
‘पुष्पा’ फेम और नेशनल क्रश कहलाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लिए फैन्स के बीच दीवानगी का आलम देखते ही बनता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो पढ़ाई के मामले में भी उतनी ही होनहार रही हैं. उन्होंने एमएस रमैया कॉलेज से साइकोलॉजी और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है.
नयनतारा
साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और वो इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. नयनतारा की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने थिरुवाला के मार्तोमा कॉलेज से बीए किया है.
अनुष्का शेट्टी
‘बाहुबली’ की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी का क्या कहना. साउथ की कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अनुष्का शेट्टी पढ़ाई के मामले में भी अव्वल रही हैं. उन्होंने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई की है.
श्रुति हासन
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. श्रुति सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक अच्छी सिंगर भी हैं. उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने साइकोलॉजी से बीए किया है. यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्म से इस वजह से रिप्लेस हो गई थीं एरिका फर्नांडिस, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Erica Fernandes was Replaced in South’s Film Because of This, Actress Made a Shocking Disclosure)
तृषा कृष्णन
‘पोन्नियन सेल्वन 1’ की एक्ट्रेस तृषा कृष्ण भी साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो जितनी खूबसूरत हैं, पढ़ाई के मामले में भी उतनी ही होनहार रही हैं. तृषा कृष्णन ने बीबीए की पढ़ाई की है, लेकिन बिज़नेस फील्ड में न जाकर उन्होंने एक्टिंग को अपने करियर विकल्प के तौर पर चुना.

साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश कहलाती हैं, जिनकी एक झलक पाने को फैन्स बेताब नज़र आते हैं. रश्मिका मंदाना का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट फैन्स जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों रश्मिका मंदाना अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा सा वक्त निकालकर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन इस ऐसा क्या हुआ कि फैन्स उन्हें चालू कहने लगे हैं. आखिर क्या है ये पूरा माज़रा आइए जानते हैं.
दरअसल, फैन्स द्वारा रश्मिका मंदाना को चालू कहने का मामला भी उनके मालदीव वेकेशन से ही जुड़ा है. बेशक एक्ट्रेस मालदीव में अपने वेकेशन को एन्जॉय कर रही हैं और वहां से लगातार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर भी कर रही हैं. ऐसे में कई लोगों का यह कहना है कि रश्मिका वहां अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ गई हैं. यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा संग इश्क की खबरों के बीच रश्मिका मंदाना ने मालदीव से शेयर की सेंशुअल तस्वीरें, फैंस ने कहा- आग लगा दी (Amidst Dating Romours With Vijay Deverakonda, Rashmika Mandanna Shares Sensual Pics From Maldives Vacation- Fans Says You Set Internet On Fire)
आपको बता दें कि रश्मिका को लेकर ऐसी खबरें ज़ोरों पर हैं कि वो साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन न तो रश्मिका ने और न ही विजय देवरकोंडा ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी कहा है. दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है.
रश्मिका मालदीव से लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर रही हैं. कभी समंदर के किनारे पोज़ देते हुए तो कभी पानी में एन्जॉय करते हुए उनकी फोटोज़ सामने आ रही हैं. इन सभी तस्वीरों में रश्मिका की खूबसूरती देखते ही बन रही है. ऐसे में ऐसी बातें भी चल रही हैं कि अगर वो अकेली ही मालदीव गई हैं तो फिर उनकी इतनी खूबसूरत तस्वीरें आखिर कौन खींच रहा है?
कई फैन्स को ऐसा लग रहा है कि वो विजय देवरकोंडा के साथ मालदीव में हैं और वो ही उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को सबसे छिपा रहे हैं, इसलिए फैन्स एक्ट्रेस को चालू भी कह रहे हैं. यहां फैन्स का यह कहना भी लाज़मी है, क्योंकि रश्मिका की सोलो खूबसूरत तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं, इसलिए फैन्स उन्हें छुपी रुस्तम और चालू कहने पर मजबूर हो गए हैं. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा- ‘गुडबाय’ अलविदा नहीं ख़ुशनुमा लम्हों के यादों के संग जानेवाले के क़रीब रहना है… (Movie Review- Goodbye)
हाल ही में रश्मिका मंदाना ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार डांस किया था, जिसका वीडियो खूब चर्चा में रहा. माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने को रश्मिका ने अपना सपना बताया था. बहरहाल, रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पहली हिंदी फिल्म गुडबाय (Goodbye) रिलीज़ दे चुकी है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. साउथ सिनेमा की ये नेशनल क्रश इन दिनों मालदीव (Maldives) में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. इस बीच वो एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और जब से दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है तब से फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों मालदीव में एक साथ हैं और सेक्रेटली अपनी लव लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. खैर इश्क की खबरों के बीच रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मालदीव वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस होश खो रहे हैं.
एक्ट्रेस मालदीव से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और अपने फैंस के साथ अपने वेकेशन मोमेंट्स साझा कर रही हैं. वेकेशन के दूसरे दिन भी रश्मिका ने अपनी कुछ बेहद सेंसुअल तस्वीरें शेयर की हैं और इन तस्वीरों में उनका लुक इतना हॉट लग रहा है कि इंटरनेट पर आग लग गई है.
इन तस्वीरों में रश्मिका ने ब्लैक ब्रालेट और मैचिंग बॉटम में परफेक्ट वेकेशन फैशन गोल सेट कर रही हैं. इस लुक को एक्ट्रेस ने बेज शर्ट के साथ लेयर किया है. इसके साथ सनग्लास, हैट और ज्वेलरी में रश्मिका बेहद हसीन लग रही हैं.
हालांकि फैंस की नज़रें रश्मिका मंदाना की शर्ट पर अटक है. एक्ट्रेस बिकिनी लुक को जिस ओवरसाइज शर्ट से कवर किया है, उसे देख फैंस कयास लगाने लगे हैं कि ये विजय देवरकोंडा की शर्ट है.
इससे पहले रश्मिका मंदाना ने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें भी वो चश्मा पहने नज़र आई थीं, तब से उनके चश्मे को लोग विजय देवरकोंडा का बता रहे थे. फैंस का कहना है कि मालदीव रवाना होते हुए विजय देवरकोंडा यही चश्मा लगाकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे.
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. दोनों को कई बार साथ में समय बिताते और डिनर डेट्स पर जाते देखा गया है. हालांकि ये रयूमर्ड कपल एक दूसरे को अपना सिर्फ दोस्त बताते हैं. इसीलिए रश्मिका मालदीव से भी अपनी सोलो तस्वीरें ही शेयर कर रही हैं, ताकि विजय देवरकोंडा संग रिलेशनशिप की खबरों को ख़ारिज कर सकें.

साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर लाखों-करोड़ों दिलों को जीतने वाली रश्मिका मंदाना को ‘नेशनल क्रश’ कहा जाता है. एक्ट्रेस के लिए लोगों के बीच दीवानगी का ऐसा आलम है कि हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब नज़र आता है. जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड की फिल्म ‘गुडबाय’ में नज़र आने वाली हैं और फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बेशक अपनी हर अदा से लोगों का दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना पर फैन्स फिदा हैं, बावजूद इसके एक्ट्रेस को भी एक बार लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म में किसिंग सीन को लेकर रश्मिका मंदाना को एक समय लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. इतना ही नहीं उस किसिंग सीन को लेकर इतना बवाल मचा था कि एक्ट्रेस को लोगों की ट्रोलिंग का सामना तक करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: गुडबाय में काम करने के लिए रश्मिका मंदाना ने ली इतनी फीस, जानकर रह जाएंगे दंग (Rashmika Mandana Took Such A Fee For Working In Goodbye, You Will Be Stunned To Know)
आपको बता दें कि इन दिनों रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अपने डेब्यू के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी खासा सुर्खियों में हैं. अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर रश्मिका इन दिनों कई इवेंट्स में शिरकत कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी बात करने के अलावा किसिंग सीन से जुड़े उस किस्से को भी बयां किया, जिससे उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि यह वो वक्त था जब उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म में किसिंग सीन शूट किया था. उस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर भला-बुरा कहा था. उन्होंने बताया कि साल 2019 में आई फिल्म ‘कॉमरेड’ में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के बीच किसिंग सीन फिल्माए गए थे, जिसे लेकर लोगों ने सीन को अश्लील बताते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
एक्ट्रेस ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि यह सिलसिला कई महीनों तक चला. उस दौरान कई दुखभरे लम्हों का उन्हें सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने कई दर्दभरी चीजें पढ़ीं और देखी थीं. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे लोगों ने उनसे मुंह मोड़ लिया हो और वो लगातार उनसे मदद मांग रही हों. यह भी पढ़ें: आलिया को अवार्ड मिला तो एक्साइटेड हुआ उनका बेबी, स्पीच के दौरान लगातार किक मारकर जाहिर करता रहा खुशियां, आलिया ने खुद बताया सच (Alia Bhatt’s baby was super excited as Mom Alia wins the Award, ‘relentlessly kicks’ her as she delivers speech at award show)
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो दौर उनके लिए किसी भयावह दौर से कम नहीं था, क्योंकि जब भी उन्हें सपने आते थे, वो रात में उठकर घंटों तक रोती थीं. उन्होंने कहा कि वो अपनी फैमिली से अपना दर्द बयां नहीं कर पाती थीं कि उन्हें कितना दुख हो रहा है, क्योंकि उनके लिए ये सब काफी नया था. बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘गुडबाय’ के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, जो 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म काफी इमोशनल होनेवाली है. ट्रेलर को देख कर लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसी दौरान फिल्म के एक गाने ‘हिक’ को भी लॉन्च किया गया है. इस गाने के लिए रश्मिका दिल्ली गई हुई थीं. यहीं पर उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो पहली बार अमिताभ बच्चन से मिली थीं तो वो काफी डर गई थीं.
‘बच्चन सर अच्छे टीचर हैं’ – मीडिया से बात करते हुए रश्मिका ने बताया कि, “बच्चन सर के साथ काम करना अद्भुत रहा. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरी पहली हिंदी फिल्म करने का मौका बच्चन सर के साथ मिला. वो सबसे अच्छे टीचर हैं.”
अमिताभ बच्चन से मिलकर डर गई थीं रश्मिका – जब रश्मिका से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसी थी तो उन्होंने बताया कि, “जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तो उनका पूरा औरा देखकर काफी डर गई थी. लेकिन वो बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं शूटिंग के दौरान उन्हें अच्छी तरह से जान पाई.”
बच्चन सर से काफी कुछ सीखा – रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि मैंं स्पंज की तरह हूं. मैं अपने को स्टार के टैलेंट को सीख लेती हूं. ‘गुडबाय’ से पहले वाली रश्मिका और गुडबाय के बाद वाली रश्मिका पूरी तरह अलग है और इसमें बच्चन सर की बहुत बड़ी भूमिका है.
रश्मिका मंदाना ने स्टेज पर चढ़ने से पहले स्टेज का झुककर अभिवादन करके सबका दिल जीत लिया. उनके इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है. रश्मिका के इस वीडियो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. यूजर्स जमकर रश्मिका के शिष्टाचार की तारीफ करने में लगे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म ‘गुडबाय’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म फैमिली ड्रामा पर आधारित है, जिसमें आपको इमोशन, कॉमेडी, प्यार और नोकझोंक का भरपूर मसाला मिलने वाला है. नीना गुप्ता इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की प्त्नी का किरदार कर रही हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर ये जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना के अलावा एली अवराम, सुनील ग्रोवर, अभिषेक कनन, पावेल गुलाटी और साहिल मेहता भी मेन रोल में दिखाई देने वाले हैं.

पहले जहां बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था, तो वहीं काफी समय से बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमला दिखाने में असफल साबित हो रही हैं और बड़े-बड़े सितारों की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए फैन्स खुलकर फिल्म स्टार्स के खिलाफ रिएक्ट कर रहे हैं और बॉलीवुड के कई सितारे बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रहे हैं, उधर साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही है. वहीं साउथ की फिल्मों में अपना सिक्का जमाने वाले कई सुपरस्टार्स ने बॉलीवुड में भी अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन हिंदी फिल्मों में उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. आइए एक नज़र डालते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर लोगों को दीवाना बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में फिल्म ‘गुडबाय’ के ज़रिए एंट्री करने जा रही हैं. रश्मिका साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वो बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा पाती हैं या नहीं. यह भी पढ़ें: फिल्म ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने से आहत हैं विजय देवरकोंडा, नुकसान की भरपाई के लिए एक्टर ने उठाया यह कदम (Vijay Deverakonda Took This Step to Compensate for Loss After Flop of Film ‘Liger’)
राम चरण
इसमें कोई दो राय नहीं है कि राम चरण का नाम साउथ के सुपरस्टार्स में शुमार है, लेकिन उनका बॉलीवुड डेब्यू असफल रहा था. साल 2013 में राम चरण ने फिल्म ‘जंजीर’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जो साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘जंजीर’ की रीमेक थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और माही गिल जैसे सितारों ने काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.
विजय देवरकोंडा
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में फिल्म ‘लाइगर’ के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आईं. इस फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने सिरे से नकार दिया, जिससे ‘लाइगर’ 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म के फ्लॉप होने से मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है, जिसके बाद विजय देवरकोंडा ने अपनी फीस से 6 करोड़ रुपए निर्माताओं को वापस करने का फैसला किया है.
प्रभास
साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और इसी फिल्म के ज़रिए प्रभास फैन्स के बीच छा गए थे. बाहुबली की कामयाबी के बाद प्रभास ने बॉलीवुड में फिल्म ‘साहो’ से अपना डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं और यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकी.
सूर्या
साल 2010 में रिलीज़ हुई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रक्त चरित्र 2’ से साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साउथ की दूसरी फिल्मों की तरह यह भी एक्शन से भरपूर फिल्म थी, लेकिन दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया. इसके बाद सूर्या ने कभी भी बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं किया और वो तमिल की फिल्मों में ही काम कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अल्लू अर्जुन तक, जानें इन मशहूर सितारों से क्या-क्या चुराना चाहती हैं पूजा हेगड़े (From Salman Khan to Allu Arjun, Know What Pooja Hegde Wants to Steal From These Famous Stars)
पूजा हेगड़े
साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि साउथ फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ से अपने कदम जमाने की कोशिश की थी, लेकिन वो इसमें असफल रहीं. पूजा के अपोज़िट फिल्म में ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. वैसे तो रश्मिका ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन पुष्पा ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया. ऐसा हो भी क्यों न आखिर रश्मिका मंदाना इंडस्ट्री की सबसे क्यूट और बबली एक्ट्रेसेस में से एक जो हैं. उनकी क्यूटनेस तो इतनी कमाल की है कि हर कोई उसका दीवाना है. साउथ की फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाली रश्मिका अब बॉलीवुड में भी अपने जलवे बिखेरती नज़र आएंगी. जी हां, वो बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने उस नाम का खुलासा किया है, जिस नाम से रणबीर उन्हें पुकारते हैं.
रश्मिका के फैन जल्द ही उन्हें बॉलीवुड की फिल्म में भी देख सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका इन दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग कर रही हैं. रणबीर के साथ काम करने को लेकर एक हालिया इंटरव्यू में रश्मिका ने कई दिलचस्प बातें बताईं. रश्मिका ने बताया कि वो पहली ही मुलाकात में रणबीर कपूर के साथ कंफर्टेबल हो गई थीं, उन्हें रणबीर से मिलकर बिल्कुल असहज नहीं लगा. यह भी पढ़ें: जब इस मामले में रश्मिका मंदाना ने सामंथा रूथ प्रभु को छोड़ा पीछे, ऐसे बनीं नेशनल क्रश (When Rashmika Mandanna Left Samantha Ruth Prabhu Behind, This is How She became National Crush)
इसके साथ ही रश्मिका ने बताया कि रणबीर कपूर उन्हें उनके नाम से नहीं, बल्कि ‘मैम’ या ‘मैडम’ कहकर बुलाते हैं. हालांकि रणबीर कपूर जैसे बड़े एक्टर द्वारा मैम सुनकर रश्मिका को अच्छा नहीं लगा, लेकिन रणबीर उन्हें रिस्पेक्ट देते हुए मैम कहकर संबोधित करते हैं. यकीनन रणबीर के इस संबोधन के बारे में जानकर कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की फिल्म का पहला सीन मनाली में शूट किया गया. इस फिल्म की शूटिंग मनाली में शुरु हुई थी, जिससे जुड़ी कई फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मिका ने साउथ की फिल्मों में खूब नाम कमाया है और कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब वो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मा रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में जारी टॉप 30 मोस्ट डिज़ायरेबल वुमेन की लिस्ट में रश्मिका मंदाना का नाम शामिल था. इसके अलावा उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है. रश्मिका की फैन्स के बीच पॉपलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लाखों-करोड़ों लोग उनके पीछे पागल है. इतनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है. यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना का इस वजह से टूटा था रिश्ता, 19 साल की उम्र में इस एक्टर से की थी सगाई (Rashmika Mandanna Relationship was Broken Because of This, She Got Engaged to This Actor at The Age of 19)
वैसे तो रश्मिका मंदाना को सबसे पहली बार एक ऐड में देखा गया था. उस ऐड के बाद उन्हें नोटिस किया गया और फिर उन्हें फिल्म का ऑफर मिला था. ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद रश्मिका ने कन्नड फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2016 में रश्मिका ने कन्नड फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से डेब्यू किया था, जो उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस की भी लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. साउथ की एक्ट्रेसेस की भी एक झलक पाने को फैन्स बेताब नज़र आते हैं, क्योंकि कई अभिनेत्रियों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. फैन्स के दिलों पर राज करने वाली तमाम अभिनेत्रियों में जहां कई शादी करके सेटल हो गई हैं तो वहीं कई अभिनेत्रियां अभी भी सिंगल हैं और अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. आइए एक नज़र डालते हैं साउथ की उन अभिनेत्रियों पर जिनका नाम किसी न किसी एक्टर के साथ तो जुड़ा, लेकिन वो अब भी सिंगल ही हैं.
अनुष्का शेट्टी
फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का नाम तो कई बार प्रभास राव के साथ जुड़ा, लेकिन एक्ट्रेस अब भी सिंगल हैं और अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस न बनतीं तो जर्नलिस्ट होतीं रश्मिका मंदाना, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं ‘पुष्पा’ की हीरोइन (Rashmika Mandanna Would Have Been a Journalist if She Had Not Become an Actress, Know Her Qualification)
तृषा कृष्णन
साउथ की फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की फैन्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन लगता है कि तृषा की शादी की दूर-दूर तक कोई प्लानिंग नहीं है. तृषा 39 साल की उम्र में भी अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
नयनतारा
लाखों दिलों पर राज करने वाली साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर कहा जाता है कि वो डायरेक्टर विग्नेश शिवन को डेट कर रही हैं. डायरेक्टर के साथ डेटिंग की खबरों के बावजूद 37 साल की नयनतारा अब तक सिंगल हैं. हालांकि फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
साई पल्लवी
साउथ की बैचलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में साई पल्लवी का नाम भी शामिल है. साई पल्लवी की उम्र वैसे तो 30 साल है, बावजूद इसके फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वो अपनी बैचलर लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
कीर्ति सुरेश
साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. 29 साल की कीर्ति सुरेश ने भी अभी तक शादी नहीं की है और वो अपनी सिंगल लाइफ से बेहद खुश हैं. यह भी पढ़ें: जब इस मामले में रश्मिका मंदाना ने सामंथा रूथ प्रभु को छोड़ा पीछे, ऐसे बनीं नेशनल क्रश (When Rashmika Mandanna Left Samantha Ruth Prabhu Behind, This is How She became National Crush)
रश्मिका मंदाना
फिल्म ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश हैं और लोगों के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं और दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं, फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन की लेडी लव श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश बन चुकी हैं. इस फिल्म के बाद से तो उनकी फैन फॉलोइंग में दिन दुगनी और रात चौगुनी की रफ्तार से इज़ाफा हुआ है. ‘पुष्पा’ में रश्मिका को देखने के बाद तो उनके लिए फैन्स के बीच दीवानगी का आलम देखते ही बनता है, क्योंकि फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब नज़र आते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की फेहरिस्त भी काफी लंबी हो चुकी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मिका एक बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर रश्मिका एक्ट्रेस नहीं बनतीं तो शायद वो एक जर्नलिस्ट होतीं. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानने के बाद आप खुद ही यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे.
रश्मिका मंदाना का जन्म कर्नाटक में हुआ था. कहा जाता है कि वो बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी तेज़ थीं. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद रश्मिका ने साइकोलॉजी में बैचलर की डिग्री हासिल की, फिर उन्होंने जर्नलिज्म के साथ-साथ एम.एस. रमैया कॉलेज से इंग्लिश में लिटरेचर भी किया है. अब उनकी क्वालिफिकेशन को देखने के बाद तो यह कहा ही जा सकता है कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं बनतीं तो एक अच्छी जर्नलिस्ट भी बन सकती थीं. यह भी पढ़ें: जब इस मामले में रश्मिका मंदाना ने सामंथा रूथ प्रभु को छोड़ा पीछे, ऐसे बनीं नेशनल क्रश (When Rashmika Mandanna Left Samantha Ruth Prabhu Behind, This is How She became National Crush)
जर्नलिज्म की पढ़ाई करने वाली रश्मिका की किस्मत उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में ले आई, क्योंकि उन्हें एक्टिंग से कुछ ज्यादा ही लगाव था. लिहाजा ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद रश्मिका ने कन्नड फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2016 में रश्मिका ने कन्नड फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से डेब्यू किया था, जो उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी.
इसके बाद तो जैसे रश्मिका का फिल्मी करियर चल निकला और देखते ही देखते उनका नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया. साल 2021 तक रश्मिका ने कन्नड़, तेलुगू के साथ-साथ कई तमिल फिल्मों में काम किया. हालांकि साल 2021 में अल्लु अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा में काम करने के बाद रश्मिका की पॉपुलैरिटी में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है.
रश्मिका अब बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, रश्मिका अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में रश्मिका के अपोज़िट सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आएंगे. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही फिल्म पुष्मा में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर रश्मिका हिंदी फिल्मों के दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बना चुकी हैं. यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना का इस वजह से टूटा था रिश्ता, 19 साल की उम्र में इस एक्टर से की थी सगाई (Rashmika Mandanna Relationship was Broken Because of This, She Got Engaged to This Actor at The Age of 19)
गौरतलब है कि ‘मिशन मजनू’ के अलावा रश्मिका के पास एक और बॉलीवुड फिल्म है, जिसका नाम है ‘गुडबाय’. इस फिल्म में रश्मिका सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगी. इतना ही नहीं जल्द ही दर्शक उन्हें एक बार फिर से ‘पुष्पा 2’ में देख सकेंगे, क्योंकि इसमें वो एक बार फिर से श्रीवल्ली के किरदार में नज़र आएंगी.

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही कमाल नहीं किया है, बल्कि इस फिल्म ने लोगों को इस कदर दीवाना बना दिया है कि हर किसी पर पुष्पा के गानों और डायलॉग्स का फीवर चढ़ा हुआ है, जो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. रश्मिका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ब्यूटी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि रश्मिका ने 19 साल की उम्र में सगाई कर ली थी, लेकिन फिर उनका रिश्ता टूट गया था. चलिए जानते हैं आखिर क्या थी इसकी वजह…
बताया जाता है कि महज 19 साल की उम्र में रश्मिका मंदाना ने अपने को-स्टार रक्षित शेट्टी से सगाई कर ली थी. कहा जाता है कि ‘किरीक पार्टी’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. इस फिल्म के बाद रश्मिका और रक्षित ने जुलाई 2017 में सगाई कर ली थी. यह भी पढ़ें: तो इसलिए कृति सेनन के साथ अधिकांश एक्टर नहीं करना चाहते थे काम, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह (That’s Why Most of The Actors did not Want to Work With Kriti Sanon, Actress Revealed Shocking Reason)
हालांकि सगाई के एक साल बाद ही रक्षित शेट्टी और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप में खटास आ गई और उन्होंने सितंबर 2018 में अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया. बताया जाता है कि दोनों के बीच कॉम्पिटेबल इश्यूज होने लगे थे, जिसके चलते उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया.
भले ही सगाई के एक साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया हो, लेकिन अपने रिलेशनशिप को खत्म करने के बाद भी रश्मिका और रक्षित ने इससे जुड़ी चीजों को बहुत समझदारी से संभाला था. रिश्ता खत्म करने के बाद जब रश्मिका को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तब एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को जवाब देते हुए रश्मिका ने कहा था कि मुझे या रक्षित को हमारे रिलेशनशिप को लेकर किसी तरह की समस्या से गुज़रना पड़े, यह मैं नहीं चाहती हूं और मैं फिलहाल अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं.
वहीं रक्षित शेट्टी ने भी बाद में कहा था कि हर एक्सपीरियंस अच्छा और बुरा दोनों तरह का होता है. एक्टर ने कहा था कि इन अनुभवों से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. दोनों के अलगाव के बाद रश्मिका का नाम साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ने लगा. हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते पर कोई सफाई नहीं दी है.
‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है. रश्मिका के लिए फैन्स की दीवानगी का आलम तो यह है कि उन्होंने एक्ट्रेस को नेशनल क्रश का टैग भी दे रखा है. खासकर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ करने के बाद से तो एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में काफी इज़ाफा हुआ है. यह भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह पर हावी हो गया था खिलजी का कैरेक्टर, जानकर यकीन नहीं होगा आपको (When Khilji’s Character Dominated Ranveer Singh, You Will Not Believe Knowing)
बहरहाल, रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. ‘पुष्पा’ की कामयाबी के बाद एक्ट्रेस इसके सिक्वल में काम कर रही हैं. इसके साथ ही वो बॉलीवुड की कई फिल्में भी कर रही हैं.रश्मिका जल्द ही अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नज़र आने वाली हैं.