- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Rashode Me Kaun Tha
Home » Rashode Me Kaun Tha

पिछले कुछ दिनों से कोकिला बेन का रसोड़े में कूकर वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर वॉट्सऐप पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. इसके कई मीम्स और स्पूफ वीडियोज़ भी वायरल हो रहे हैं. एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स, आम से लेकर खास तक लोग इसके मज़ेदार मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं.
‘रसोड़े में कौन था? ’ इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने अंदाज़ में रिएक्शनस दे रहे हैं, लेकिन अब रसोड़े में खाली कूकर चढ़ाने वाली असली गुनहगार राशि मोदी यानि रुचा हसब्निस का रिएक्शन भी आ गया है. रूचा ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा “वो मैं थी”.
उनके इस रिएक्शन के बाद से ही रुचा हसब्निस एक बार फिर ट्रेंड कर रही हैं और लाइम लाइट में छा गई हैं. हर कोई जानना चाहता है कि ‘साथ निभाना साथिया’ की राशि अब कहां हैं, कहां रहती हैं और क्यों वो अचानक सीरियल की दुनिया से गायब हो गईं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर राशि यानी रूचा अब कहां हैं और क्या करती हैं.
– रुचा अब शादीशुदा हैं और अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
– रुचा एक बेटी की मां बन चुकी हैं. हाल ही में रुचा ने एक बेटी को जन्म दिया और फिलहाल वो अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.
– रुचा अपने छोटे से परिवार के साथ मुंबई के ठाणे इलाके में रहती हैं.
– बता दें, 2014 में जब रूचा ने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ को छोड़ा उस वक्त ये शो बेहद पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक था.
– राशि मोदी के रोल में रुचा को काफी पसंद किया जाता था, 2014 में रुचा ने एक्टिंग छोड़ अपने बॉयफ्रेंड राहुल जगदाले से शादी करने का फैसला लिया.
– राहुल जगदाले के साथ एंगेजमेंट करने के बाद ही रुचा ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया. आखिरकार शो में राशि मोदी की मौत दिखाकर उनके किरदार को खत्म कर दिया गया.
– सीरियल छोड़ने के वक्त रुचा ने कहा था कि एक्टिंग उनका शौक है, प्रायोरिटी नहीं.
– इसके बाद साल 2015 में रुचा ने राहुल जगदाले से शादी कर ली और अपनी मैरिड लाइफ से बेहद खुश हैं.
– शादी के बाद रुचा अपने पति के साथ वर्ल्ड टूर कर रही हैं. वो दुनिया के अलग-अलग देशों को एक्सप्लोर करने में लगी हुई हैं.
– वो अक्सर अपने फॉरेन ट्रिप की फोटोज शेयर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
आखिरकार ‘रसोड़े में कौन था’ अचानक इतना पॉप्युलर हुआ कैसे?
ये डायलॉग ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन का था, जो वो अपनी बहू राशि और गोपी से पूछती रहती है. ये डायलॉग चर्चा में तब आया जब पिछले हफ्ते यशराज मखाटे नामक के सिंगर-म्यूजिशियन ने रसोड़े में कौन था डायलॉग को लेकर एक रैप सॉन्ग बना दिया. यशराज ने अपने वॉयस ओवर के साथ कोकिलाबेन, गोपी और राशि के डायलॉग और एक्सप्रेशन को ऐसे मिलाया है कि यह बेहद जबरदस्त बन पड़ा है. यशराज का यह रैप सॉन्ग कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और फिर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और ये सीरियल व इससे जुड़े सभी स्टार एक बार फिर ट्रेंड करने लगे. आप भी देखें ये वीडियो.
View this post on InstagramA post shared by Yashraj Mukhate (@yashrajmukhate) on