- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Ravi Dubey
Home » Ravi Dubey

‘जमाई राजा’ एक्टर रवि दुबे ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ऐलान किया था कि वो कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम डिलीट कर रहे हैं, जिसके बाद उनके चाहने वाले हैरत में पड़ गए थे और उनसे इंस्टाग्राम डिलीट न करने की अपील कर रहे थे. हालांकि अब रवि दुबे इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं और उन्होंने अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके बाद उनके चाहने वालों के चेहरे पर फिर से खुशी लौट आई है. पत्नी सरगुन मेहता के साथ रवि दुबे की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही रवि दुबे ने अपने फोन से इंस्टाग्राम हटा दिया था, ताकि वो कुछ समय के लिए इससे ब्रेक ले सकें. रवि दुबे ने अपनी लविंग वाइफ सरगुन मेहता के साथ रोमांटिक फोटोज़ शेयर करके इंस्टाग्राम पर वापसी की है. एक्टर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो होली सेलिब्रेशन की लग रही हैं. इन फोटोज़ में कपल सफेद रंग के आउटफिट में नज़र आ रहा है और एक-दूसरे की बाहों में कैमरे के लिए पोज़ देते दिख रहे हैं. रवि ने अपने पोस्ट को सिर्फ दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया है. यह भी पढ़ें: एक्टर रवि दुबे ने डिलीट किया अपना इंस्टाग्राम, इसके पीछे की वजह है बेहद दिलचस्प (Actor Ravi Dubey Deletes His Instagram, The Reason Behind This is Very Interesting)
दरअसल, 24 मार्च 2021 को रवि दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्टर ने अपने फैन्स को बताया था कि वो अगले कुछ दिनों के लिए अपना इंस्टाग्राम डिलीट कर रहे हैं. रवि के इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले काफी दुखी हो गए थे. हालांकि एक्टर ने सिर्फ अपने मोबाइल से कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम को डिलीट करने की घोषणा की थी.
एक्टर के करीबी सूत्र ने बताया था कि रवि ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने का फैसला किया था, क्योंकि वह खुद के साथ और अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते थे. इसके अलावा एक्टर पढ़ने और अपना कायाकल्प करने के लिए कुछ समय चाहते थे, क्योंकि उनका शेड्यूल काफी बिज़ी था. सूत्र ने यह भी बताया था कि रवि का शेड्यूल काफी बिज़ी है और वो बिना किसी ब्रेक के लगातार काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्हें कई बार पूरी रात शूटिंग तक करनी पड़ी.
रवि दुबे आखिरी बार ज़ी5 पर ‘जमाई राजा 2.0’ में निया शर्मा के साथ देखा गया था. ‘जमाई राजा 2.0’ के अलावा वह अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ टीवी शो ‘उड़ारियां’ के लिए काम करने में बिज़ी थे, जिसका हाल ही में कलर्स टीवी पर प्रीमियर किया गया था. इस बीच एक्टर राजस्थान में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘मत्स्यकांड’ की शूटिंग भी कर रहे थे.
गौरतलब है कि टीवी के फेमस एक्टर रवि दुबे ने अपने टेलीविज़न करियर में कई हिट शोज़ दिए हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डीडी नेशनल के शो ‘स्त्री… तेरी कहानी’ से की थी. इसके बाद उन्हें ‘डोली सजा के’, ‘यहां के हम सिकंदर’ और ’12/ 4 करोल बाग़’ जैसे शोज़ में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: टीवी के ये 15 एक्टर्स हैं हाइली क्वालिफाइड जानें, किसके पास है क्या डिग्री?(These 15 TV Actors Are Highly Qualified, Know Who Studied What?)
हालांकि उन्हें लोकप्रियता ‘सास बिना ससुराल’ और ‘जमाई राजा’ से मिली. बताया जाता है कि ज़ी टीवी के शो ’12/24 करोल बाग’ के सेट से रवि दुबे और सरगुन मेहता का प्यार परवान चढ़ने लगा था. इसके बाद ‘नच बलिए 5’ में रवि ने सरगुन को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और दोनों ने 7 दिसंबर 2013 में शादी कर ली.

टेलीविजन के कई एक्टर्स ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस से तो सबका दिल जीता ही है, पर क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर्स पढ़ाई में भी अव्वल रह चुके हैं और कइयों के पास बड़ी बड़ी डिग्रियां भी हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी
‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की लाखों में फैन फॉलोइंग है. दिव्यांका ने नेहरू इंस्टीट्यूट से माउंटेनियरिंग का कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने राइफल शूटिंग में भी कई मेडल्स भी जीते हैं.
रोनित रॉय
एक्टर रोनित रॉय की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो जिस शो का भी हिस्सा बनते हैं, वो हिट हो जाता है. रोनित रॉय ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
दीपिका सिंह
‘दिया और बाती हम’ से पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.
मोहसिन खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का रोल निभानेवाले मोहसिन खान टीवी के हैंडसम हंक ही नहीं हैं, उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और मैनेजमेंट की भी पढ़ाई की है.
रूपाली गांगुली
टीवी शो ‘अनुपमा’ काफी लंबे अर्से से नम्बर वन बना हुआ है. इस शो में लीड रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली ने होटल मैनेटमेंट में डिग्री ली है.
राम कपूर
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम कपूर बॉलीवुड में भी पॉपुलर हैं. राम कपूर ने लॉस एंजेलिस से एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.
निया शर्मा
‘जमाई राजा’ और ‘नागिन’ फेम टीवी की हॉटेस्ट और सेक्सिएस्ट एक्ट्रेस निया शर्मा सिर्फ एक्टिंग और हॉटनेस के मामले में अव्वल नहीं हैं. एजुकेशन के मामले में भी हैं. उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है.
करण सिंह ग्रोवर
‘कुबूल है’, ‘दिल मिल गए’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ से टीवी पर छा जानेवाले करण सिंह ग्रोवर ने होटल मैनेजमेंट किया है.
सुरभि ज्योति
‘नागिन’ फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने इंग्लिश में मास्टर्स किया हुआ है.
देवोलीना भट्टाचार्जी
‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस गोपी बहू ने ज्वेलरी डिज़ाइनर बनना चाहती थीं, उन्होंने एनआईएफटी, दिल्ली से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है.
करण पटेल
‘ये है मोहब्बतें’ में रमन भल्ला का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर करण पटेल ने द लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
रवि दुबे
रवि दुबे ने इलेक्ट्रॉनिक्स इन कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग किया है. इसके अलावा उन्होंने जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया हुआ है.
करण वी ग्रोवर
‘सारथी’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे टीवी शोज़ में नज़र आ चुके टीवी के चॉकलेट बॉय करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग किया है.
शरद केलकर
टीवी के हैंडसम हंक शरद केलकर ने मार्केटिंग में एमबीए किया है.
त्रिधा चौधरी
हाल ही में आई सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ में नज़र आ चुकी त्रिधा चौधरी ने माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है.

कई हिट टीवी शोज़ में काम कर चुके टेलीविज़न एक्टर रवि दुबे के फैन्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम को डिलीट करने का ऐलान किया. दरअसल, रवि दुबे ने अपना इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया है और इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है. जमाई राजा एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके फैन्स को बताया है कि वो कुछ समय के लिए अपना इंस्टाग्राम डिलीट कर रहे हैं. उनके इस ऐलान के बाद से फैन्स काफी परेशान हो गए हैं और रवि दुबे से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो ऐसा न करें.
दरअसल, रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करने को घोषणा करते हुए अपने फैन्स को जानकारी दी है कि वो कुछ दिनों के लिए फोटो शेयरिंग ऐप को हटा रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- ‘अगले कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम डिलीट कर रहा हूं.’ हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एक्टर ने अपने फोन से इंस्टाग्राम को हटाने की बात कही है. यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के लेटेस्ट सॉन्ग ‘मरजानेया’ को एली गोनी-जैस्मिन भसीन ने किया रिक्रिएट, वीडियो हुआ वायरल (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla’s Latest Song ‘Marjaneya’ Recreated By Aly Goni- Jasmin Bhasin, Video Goes Viral)
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले रवि दुबे अपने फोन पर मौजूद इंस्टाग्राम को डिलीट कर कुछ समय के लिए इससे ब्रेक ले रहे हैं. एक्टर के करीबी सूत्रों के मुताबिक, रवि ने कुछ समय पहले ही इससे ब्रेक लेने का फैसला किया था, क्योंकि वो अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते है. इसके अलावा वो खुद को भी थोड़ा समय देना चाहते हैं, ताकि वो पैक्ड शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर पढ़ सकें और खुद का कायाकल्प कर सकें.
वैसे एक्टर ने अपने फैन्स को इंस्टाग्राम डिलीट करने का कारण नहीं बताया है, इसलिए उनके फैन्स के दिमाग में इसे लेकर कई सारे सवाल आ रहे हैं. यही वजह है कि एक्टर के इस ऐलान के बाद उनके कई चाहने वालों ने सवाल किया है कि वो आखिर सोशल मीडिया से क्यों जा रहे हैं? वहीं कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्टर वास्तव में कुछ दिनों के लिए ऐप से दूरी बना रहे हैं, जबकि कई लोग उनसे इंस्टाग्राम ऐप को न हटाने की अपील कर रहे हैं.
टीवी के फेमस एक्टर रवि दुबे ने अपने टेलीविज़न करियर में कई हिट शोज़ दिए हैं. हाल ही में रवि दुबे को ‘जमाई राजा 2.0; में देखा गया. इस शो में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और अपने जबरदस्त किरदार से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया. निया शर्मा के साथ रवि दुबे की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री ने एक बार फिर फैन्स को चौंका दिया, क्योंकि इसमें दोनों ने एक साथ कई रोमांटिक और इंटीमेट सीन्स दिए हैं.
आपको बता दें कि ‘जमाई राजा 2.0’ से फैन्स का जबरदस्त मनोरंजन करने के बाद रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता ने अपने डेब्यू प्रोडक्शन से टीवी शो ‘उड़ारियां’ की घोषणा की. इस शो को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और बतौर निर्माता ऐसा लग रहा है कि रवि और सरगुन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इस बीच एक्टर हाल ही में राजस्थान में एक और अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘मत्स्यकांड’ शूटिंग करते नज़र आए. यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में ये 15 टीवी स्टार्स आ सकते हैं नज़र, क्या टीवी पर तहलका मचाएगा ये सीज़न?(These 15 TV stars are in talks for Khatron Ke Khiladi 11, here’s list of 15 participants)
गौरतलब है कि रवि दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डीडी नेशनल के शो ‘स्त्री… तेरी कहानी’ से की थी. इसके बाद उन्हें ‘डोली सजा के’, ‘यहां के हम सिकंदर’ और ’12/ 4 करोल बाग़’ जैसे शोज़ में देखा जा चुका है. हालांकि उन्हें लोकप्रियता ‘सास बिना ससुराल’ और ‘जमाई राजा’ से मिली. बहरहाल, अब एक्टर कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से दूर रहेगें, ताकि वो अपनी पत्नी और खुद के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें.

टीवी के 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल को देखकर आपको भी अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के ढेर सारे आइडियाज़ मिल जाएंगे. अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए आप भी चुरा सकते हैं टीवी के इन 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल का रोमांटिक अंदाज़.
1) दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया (Divyanka Tripathi – Vivek Dahiya)
टीवी के गोल्डन कपल माने जाने वाले दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का मानना है कि अच्छी फैमिली और अच्छे दोस्त क़िस्मत से मिलते हैं और उनके साथ ज़िंदगी ख़ुशी-ख़ुशी बीत जाती है. एक ही प्रोफेशन में होने के कारण दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया एक-दूसरे के काम को अच्छी तरह समझ पाते हैं इसलिए पार्टनर को टाइम न दे पाने को लेकर कभी एक-दूसरे से शिकायत नहीं करते. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लव केमिस्ट्री देखनी है, तो आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी बिज़ी लाइफ में से समय निकालकर अपनी लव लाइफ को रिचार्ज करते रहते हैं. आप भी इनकी तरह प्यार के छोटे-छोटे पल साथ बिताकर अपनी लव लाइफ को और रोमांटिक बना सकते हैं.
2) रवि दुबे-सरगुन मेहता (Ravi Dubey- Sargun Mehta)
एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनकर एक-दूसरे की क़ामयाबी के हिस्सेदार कैसे बना जा सकता है, ये कोई रवि दुबे और सरगुन मेहता से सीखे. रवि और सरगुन दोनों बहुत बिज़ी रहते हैं, फिर भी बहुत ख़ुश और एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. टीवी के मेड फॉर ईच अदर कहलाए जाने वाले कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी जितनी ख़ूबसूरत है, उतनी ही रोमांटिक भी है. ये क्यूट कपल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को बहुत ही समझदारी से मैनेज करते हैं, इसीलिए स्टेप बाई स्टेप क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए ज़िंदगी का भी खुलकर लुत्फ़ उठाते हैं. एनर्जी से भरपूर इस सुपर स्टाइलिश कपल की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं.
3) अनिता हसनंदानी-रोहित रेड्डी (Anita Hassanandani- Rohit Reddy)
पॉप्युलर टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की शगुन यानी अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की लव केमिस्ट्री को आपने हाल ही में नच बलिए 9 शो में देखा होगा. नच बलिए 9 के लगभग हर एपिसोड में अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के डांस के साथ-साथ इनकी लव केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी भी अपनी प्रोफेशल और लव लाइफ को बहुत ही ख़ूबसूरती से मैनेज करते हैं. ये जोड़ी आपको सोशल मीडिया पर भी अपने रोमांटिक अंदाज़ में मिल जाएगी, आप भी इनकी तरह अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं.
4) देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee- Gurmeet Chaudhary)
नाम, पैसा, प्यार, ख़ुशियां… बहुत कम लोगों को ये तमाम चीज़ें एक साथ मिल पाती हैं, लेकिन देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी उन ख़ुशनसीब लोगों में से हैं, जिन्हें ज़िंदगी ने दिल खोलकर ख़ुशियां और प्यार दिया. हां, उनकी क़ामयाबी का ज़िक्र करते समय ये बताना ज़रूरी है कि ये सब तभी मुमकिन हुआ, जब देबिना और गुरमीत ने न स़िर्फ एक-दूसरे का हाथ थामा, बल्कि एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम भी बने. देबिना और गुरमीत चौधरी टीवी के उन रोमांटिक कपल्स में से एक हैं, जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि बिज़ी लाइफ में भी रोमांटिक कैसे रहा जा सकता है.
5) रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik- Abhinav Shukla)
छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहू से लेकर किन्नर बहू जैसा चुनौती भरा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी भी बहुत रोमांटिक है. लंबे अफेयर के बाद इस क्यूट कपल ने हाल ही में शादी की है. अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की लव केमिस्ट्री भी आपको ज़रूर रोमांटिक बना देगी.

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड बोल्ड पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैन्स उनकी पिक्चर्स और वीडियोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उन पर जमकर कमेंट्स भी करते हैं. निया ने इस बार टीवी एक्टर रवि दुबे के साथ बीच पर अपनी बोल्ड पिक्चर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आखिर क्या है इस बोल्ड पिक्चर के पीछे की कहानी?
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
निया शर्मा के एक्टर रवि दुबे के साथ बोल्ड पिक्चर्स शेयर करते ही जैसे सोशल मीडिया पर आग लग गई है. उनकी बोल्ड और रोमांटिक पिक्चर्स को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इन तस्वीरों में दोनों बीच पर बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं. बता दें कि निया शर्मा और एक्टर रवि दुबे जल्द ही ‘जमाई राजा 2.0’ में नजर आने वाले हैं. इस हॉट और रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर से टीवी पर एक साथ देखने के लिए उनके फैन्स बहुत बेताब हैं.
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड पिक्चर्स पर सेलेब्रिटीज़ भी हुए फ़िदा
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो चुकी हैं कि सेलेब्रिटीज़ भी इनकी पिक्चर्स फ़िदा हो गए हैं और कई लोगों ने इनकी तस्वीरों पर कमेंट्स भी किए हैं. निया शर्मा और रवि दुबे की फोटो पर ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल की एक्ट्रेस आशा नेगी ने कमेंट करके लिखा, ‘उफ्फ..!’ साथ ही रेहना पंडित ने भी कमेंट करके लिखा, ‘बस खत्म… एक तरफ दोस्त, एक तरफ क्रश, दोनों सुपर से भी ऊपर..’
जमाई राजा फेम एक्टर रवि दुबे ने भी निया शर्मा के साथ बीच पर बोल्ड और रोमांटिक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्टर के फैन्स ने भी उनकी पिक्चर पर जमकर कमेंट किए.
निया के फैशन सेन्स के हैं लाखों दीवाने
निया शर्मा अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर हैं. निया के फैशन सेन्स के लाखों दीवाने हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि ज़्यादा ही फ़ैशनेबल दिखने के लिए निया कुछ ऐसा करती हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं. आप भी देखिए निया शर्मा की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल पिक्चर्स:

मनचाहा जीवनसाथी, मनचाहा प्रोफेशन, मनचाही ख़ुशियां… यदि ये सब हासिल हो जाएं तो ज़िंदगी से और क्या चाहिए? टेलीवुड के मेड फॉर ईच अदर कहलाए जाने वाले कपल रवि और सरगुन को भी ज़िंदगी से कोई शिकायत नहीं. वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ में स्टेप बाई स्टेप क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं और ज़िंदगी का खुलकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. एनर्जी से भरपूर इस सुपर स्टाइलिश कपल की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई? आइए, हम आपको बताते हैं.
एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनकर एक-दूसरे की क़ामयाबी के हिस्सेदार कैसे बना जा सकता है, ये कोई रवि और सरगुन से सीखे. दोनों बहुत बिज़ी रहते हैं, फिर भी बहुत ख़ुश और एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. दोनों ही बहुत आशावादी हैं और अपनी मंज़िल तक पहुंचना अच्छी तरह जानते हैं. आइए, रवि और सरगुन की ज़िंदगी को और क़रीब से जानें.
कैसी थी आप दोनों की पहली मुलाक़ात?
रवि दुबे: सरगुन से मैं पहली बार करोल बाग़ के सेट पर मिला. बहुत जल्दी हमारी दोस्ती हो गई और उतनी ही जल्दी मुझे ये एहसास हो गया मुझे सरगुन से प्यार हो गया है. फिर क्या था, मैंने सरगुन को प्रपोज़ किया और जल्दी ही हमने शादी कर ली.
सरगुन मेहता: पहली नज़र में तो हम इंसान का रूप-रंग ही देखते हैं. मैंने जब रवि को पहली बार देखा तो वो अपनी वैन से उतर रहे थे, वो करोल बाग़ की शूटिंग के लिए दिल्ली आए थे. ब्लैक कलर के जैकेट और ब्लू डेनिम में रवि को देखकर मैं सोचने लगी, ङ्गओह माय गॉड, ये हैंडसम लड़का कौन है!फ मेज़े की बात ये है कि जब मैंने रवि का लुक टेस्ट देखा था तो मेरा रिएक्शन था, ङ्गये चश्मिस लड़का कौन है?फ लुक टेस्ट में रवि एकदम ऑर्डिनरी लग रहे थे, क्योंकि वो फोटोग्राफ्स उनके कैरेक्टर की थी, लेकिन असल में उन्हें देखकर मैं देखती ही रह गई. फिर जल्दी ही हमारी दोस्ती हो गई. करोल बाग़ के बाद जब हम दिल्ली से मुंबई आए तो मैंने देखा कि रवि हमेशा मेरे आसपास रहते हैं, घर ढूंढ़ने से लेकर सेटल होने तक हर चीज़ में मेरी मदद कर रहे हैं, उनकी ये तमाम बातें मुझे अच्छी लगने लगीं. तब मेरे मन में भी मोहब्बत का एहसास जागने लगा था.
शादी के बाद कितनी बदली ज़िंदगी?
रवि दुबे: कुछ भी नहीं बदला है शादी के बाद, सिवाय इसके कि हम एक घर में रहने लगे हैं. हम दोनों शादी के पहले भी अपने पैरेंट्स से दूर अकेले रह रहे थे. घर और करियर दोनों संभाल रहे थे इसलिए शादी के बाद ज़िम्मेदारियां बढ़ी नहीं हैं, बल्कि बंटी हैं. अब हम साथ मिलकर अपनी तमाम ज़िम्मेदारियां पूरी कर रहे हैं. हां, इतना ज़रूर है कि शादी के बाद इंसान अपनी लाइफ को लेकर और ज़्यादा क्लियर हो जाता है, उसे पता होता है कि उसे अपनी फैमिली के लिए क्या करना है.
सरगुन मेहता: शादी के बाद ज़िंदगी में कोई बदलाव नहीं आया. शादी से पहले मैं मुंबई में अकेली रह रही थी इसलिए काम के साथ-साथ घर ढूंढ़ने से लेकर, फोन, लाइट के बिल भरना, खाने-पीने बंदोबस्त… सबकुछ मैं अकेले ही मैनेज कर रही थी. शादी के बाद भी मैं वही सारे काम कर रही हूं. अब रवि साथ है तो बल्कि ज़्यादा आसानी हो गई है.
आप दोनों के बीच नोकझोंक कितनी होती है?
रवि दुबे: नोकझोंक तो हर कपल के बीच होता है, लेकिन हमारे साथ ख़ास बात ये है कि हमें दूसरी चीज़ों पर भले ही ग़ुस्सा आ जाए, लेकिन एक-दूसरे पर कभी ग़ुस्सा नहीं आता.
सरगुन मेहता: डे टु डे लाइफ की नोंकझोक तो हर रिश्ते में होती है, उससे आप बच नहीं सकते. सोफे के कलर, एक्स्ट्रा टीवी या फिर किसी काम को लेकर नोंकझोंक हो ही जाती है, लेकिन वो उतनी ही जल्दी खत्म भी हो जाती है.
डेली सोप में काम करते हुए पर्सनल लाइफ के लिए कितना टाइम मिल पाता है?
रवि दुबे: हर इंसान के पास दिन में चौबीस घंटे ही होते हैं, ये आप पर है कि आप अपने काम को कितना और कैसे इस्तेमाल करते हैं. मेरी पत्नी मेरी प्राथमिकता है और मैं ये अच्छी तरह जातना हूं कि मैं उसके साथ क्वालिटी टाइम कैसे बिता सकता हूं. दरअसल, जो लोग ढीले होते हैं वो बहुत टाइम पास करते हैं और काम न कर पाने हज़ार एक्सक्यूज़ देते हैं, लेकिन जो लोग एक साथ कई काम करते हैं, वो अपने हर काम के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं और टाइम मैनेज करना भी अच्छी तरह जानते हैं.
सरगुन मेहता: आप कितने घंटे काम करते हैं इससे ज़्यादा ज़रूरी है कि आप अपने काम से कितना प्यार करते हैं, उसे कितना एंजॉय करते हैं. हम लकी हैं कि हम वही काम कर रहे हैं जो हमें पसंद है. साथ ही मैं उस इंसान के साथ रह रही हूं जिसे मैं प्यार करती हूं इसलिए मैं ख़ुद को बहुत लकी मानती हूं. फिलहाल मेरे पास टाइम ज़्यादा है, क्योंकि मुझे मेरी फिल्म की डेट्स के हिसाब से काम करना पड़ता है, लेकिन रवि डेली सोप कर रहे हैं इसलिए उनके पास बिल्कुल भी टाइम नहीं है, हम दोनों एक छत के नीचे रह रहे हैं, हमारे लिए इतना ही काफ़ी है.
प्रोफेशनल लाइफ में एक-दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं?
रवि दुबे: हम दोनों एक ही प्रोफेशन में हैं इसलिए अपने काम और शेड्यल को अच्छी तरह समझते हैं. अब कुछ ही दिनों में सरगुन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए बीस दिनों के लिए चली जाएगी और मैं इसके लिए मेंटली तैयार हूं, क्योंकि यही हमारे काम का पैटर्न है. मेरे शहर से बाहर जाने पर सरगुन भी सबकुछ संभाल लेती है.
सरगुन मेहता: रवि और मेरी बॉन्डिग इतनी मज़बूत है कि हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. आप हमें एक-दूसरे का बैक बोन कह सकते हैं. हम एक-दूसरे को उसकी ख़ासियत और कमी दोनों बताते रहते हैं, ताकि हम साथ मिलकर आगे बढ़ सकें. रवि जानते हैं कि मैं क्या कर सकती हूं और मैं जानती हूं कि रवि में कितना पोटेंशियल है.
प्यार क्या है आपकी नज़र में?
रवि दुबे: मेरी नज़र में प्यार कंपैनियनशिप है. व़क्त के साथ आपके रिलेशनशिप के सारे पिलर्स टूटते जाते हैं, फिर चाहे वो लुक्स हो, फिज़िकैलिटी, लव-अफेयर का यूफोरिया… सबकुछ ध्वस्त हो जाता है. उसके बाद स़िर्फ एक-दूसरे की कंपनी बच जाती है. यदि आप दोनों को वाकई एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता है, दुनिया में ऐसा कोई टॉपिक नहीं जो आप एक-दूसरे के साथ शेयर नहीं करते, तो आपका रिश्ता मज़बूत है और आप अपने रिश्ते में हमेशा ख़ुश रहते हैं. यदि आप के बीच कंपैनियनशिप नहीं है, तो जब आपके रिश्ते के सारे पिलर्स ढलते चले जाएंगे, तो आपको अपने रिश्ते को जस्टिफाई करने की वजहें ढूंढ़नी पड़ेंगी.
सरगुन मेहता: मेरी नज़र में प्यार वो है जो अपने आप होता चला जाए, जहां आपको सोच-समझकर या एफर्ट लगाकर कुछ करना न पड़े. आप अपने पार्टनर से दुनिया की हर बात शेयर कर सकें.
भाग्य या ईश्वर में विश्वास करते हैं?
रवि दुबे: आपकी लाइफ वैसे डिज़ाइन होती है जैसे आप सोचते हैं. यदि आपको लगता है कि ये इंडस्ट्री आपकी दोस्त नहीं दुश्मन है, तो आपको वैसे ही लोग मिलेंगे, लेकिन आप यदि पॉज़िटिव रहेंगे तो आपके साथ सबकुछ पॉज़िटिव होता चला जाएगा. मैं और सरगुन बहुत आशावादी हैं, हम हर चीज़ में पॉज़िटिविटी ही ढूंढ़ते हैं.
सरगुन मेहता: ईश्वर कह लीजिए या यूनिवर्स मेरा उसमें अटूट विश्वास है. ओपरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मेहनत करती जा रही थी और मेरे लिए लक सही समय पर सही जगह रखा हुआ था. मैं भी यही मानती हूं, आपको मेहनत करते हुए ख़ुद को अपने लक के लिए तैयार रखना चाहिए, वो ज़रूर आपके पास आएगा. यदि आप सच्चे दिल से पूरी ताक़त लगाकर कोई काम करते हैं, तो यूनिवर्स आपको आपकी चीज़ उतनी ही शिद्दत से सौंप देता है.
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद भी टूटी नहीं हैं ये टीवी अभिनेत्रियां, हो गई हैं और भी मशहूर (6 TV Actresses Who Got Divorced But Now Are Successful)
आपका स्टाइल स्टेटमेंट क्या है?
रवि दुबे: मेरा स्टाइल बहुत सिंपल है. मैं बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं करता. कैजुअल वेयर में मुझे बसिक डेनिम और टी-शर्ट पहनना पसंद है. फॉर्मल वेयर में क्लासिक थ्री पीस सूट पहनना पसंद है. कपड़ों के मामले में मैं फिर भी समझौता कर लूंगा, लेकिन एक्सेसरीज़ मैं बेस्ट क्वालिटी की ही ख़रीदता हूं. मेरे पास वॉचेस और ग्लेयर्स का अच्छा-खासा कलेक्शन है.
सरगुन मेहता: रवि बहुत कॉन्शियस रहते हैं कि उन्होंने क्या पहना है, लेकिन मुझे सबकुछ चलता है. मैं शूटिंग के बीच में ही कोई ड्रेस ख़रीद लूंगी और उसे अगले अवॉर्ड फंक्शन के लिए रख दूंगी. मैं स्टाइल के लिए इतना एफर्ट नहीं लगाती कि डिज़ाइनर या स्टाइलिश के पास जाऊं.
पार्टनर की किस बात से चिढ़ जाते हैं?
रवि दुबे: सरगुन बहुत ही ऑर्गनाइज़्ड लड़की है और मैं बहुत ही कैजुअल हूं. अक्सर वो मेरे सामने सौ-दो सौ पेपर लाकर रख देती है और डेडलाइन दे देती है कि सुबह तक इन सब पर साइन हो जाना चाहिए. सच कह रहा हूं, उस व़क्त मुझे बहुत खीझ होती है. (हंसते हुए) सरगुन जानती है कि वो यदि मुझे डेडलाइन नहीं देगी तो वो काम 10-15 दिनों तक टल जाएगा. मुझे पेपर वर्क बिल्कुल भी पसंद नहीं. सरगुन ना हो तो मैं ये सब कर ही नहीं पाऊंगा.
सरगुन मेहता: रवि फोन एडिक्ट हैं, हर पल फोन से चिपके रहते हैं, उनकी इस आदत से मुझे बहुत चिढ़ होती है.
आपकी अपनी वीकनेस क्या है?
रवि दुबे: कई बार मैं बहुत ढीला हो जाता हूं. वैसे तो मैं बहुत एक्टिव हूं, मेरा दिन सुबह छह बजे शुरू हो जाता है और रात एक-डेढ़ बजे ही ख़त्म होता है और उस दौरान लगातार कुछ न कुछ चलता ही रहता है, कई बार तो बैठने की भी फुर्सत नहीं होती, लेकिन कई बार मैं बहुत आलसी हो जाता हूं, फिर मुझे ख़ुद को उस मूड से बाहर धकेलना पड़ता है.
सरगुन मेहता: मेरी भी यही वीकनेस है, कई बार मैं बहुत आलसी हो जाती हूं.
आपके पार्टनर की वो कौन-सी ख़ासियत है जिस पर आप गर्व महसूस करते हैं?
रवि दुबे: सरगुन मेरी स्ट्रेंथ है. मैं बहुत आशावादी हूं, लेकिन जब मैं लो फील करता हूं तो सरगुन ही मुझे समझा पाती है, क्योंकि वो भी मुझसे ज़्यादा आशावादी है.
सरगुनः रवि को आप गूगल मैन कह सकती हैं, वो बहुत अपडेटेड रहते हैं, उनके साथ आपको कुछ भी सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
घूमने के कितने शौकीन हैं और कहां घूमना पसंद करते हैं?
रवि दुबे: हम दोनों ही घूमने के बहुत शौकीन हैं और टाइम मिलने पर घूमने निकल जाते हैं. हमारे हनीमून का टूर बहुत यादगार था, हम हनीमून के लिए यूरोप गए थे जहां हमने एक साथ कई यादगार पर बिताए, बहुत सारे नए दोस्त बनाए, यूरोप को पूरी तरह से एक्सप्लोर किया. मैं सरगुन के साथ फिर से यूरोप टूर पर जाना चाहूंगा.
सरगुन मेहता: हमें नई-नई जगहों पर घूमने जाना बहुत पसंद है. हालांकि हमें बहुत ज़्यादा टाइम नहीं मिल पाता, फिर भी हम टाइम निकालकर शॉर्ट ट्रिप तो प्लान कर ही लेते हैं. हां, हमारा हनीमून ट्रिप बहुत ख़ास था.
यह भी पढ़ें: 6 मशहूर टीवी एक्ट्रेस जो अब स्क्रीन पर नज़र नहीं आती, क्या है इनकी गुमनामी की वजह (6 Famous TV Actresses Who Disappeared From The Small Screen)
कितने फिटनेस कॉनिशयस हैं?
रवि दुबे: एक्टिंग के फील्ड में फिटनेस बहुत मायने रखती है. हमें फिटनेस के लिए अलग से टाइम निकालना ही पड़ता है. मैं सुबह लगभग दो घंटे रोज़ वर्कआउट करता हूं. मैं खाने का बहुत शौकीन हूं इसलिए खाने की क़ीमत वर्कआउट करके चुकाता हूं, क्योंकि मुझे इसके लिए ज़्यादा वर्कआउट करना पड़ता है. मुझे मीठा बहुत पसंद है, ख़ासकर चॉकलेट्स.
सरगुन मेहता: हम दोनों फूडी हैं इसलिए हमें रोज़ जिम में बहुत टाइम बिताना पड़ता है. बटर चिकन-बटर नान हम दोनों बहुत चाव से खाते हैं.
जब मैंने ख़ुद को पहली बार स्क्रीन पर देखा: रवि दुबे
पहली बार मैंने ख़ुद को एक ऐड फिल्म में स्क्रीन पर देखा था और वो ख़ुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. मुझसे पहले हमारे परिवार में कोई भी इस इंडस्ट्री में नहीं था इसलिए ऐसा लग रहा था कि मैंने कुछ स्पेशल अचीव किया है. इससे पहले ख़ुद को दूसरों की शादी के वीडियोज़ में देखा था.
जब से मैंने होश संभाला, तभी से मैं इस इंडस्ट्री में आना चाहता था, लेकिन कैसे आना है ये तब तय नहीं था. दिल्ली से ग्रैज्युएशन करने के बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने मुंबई आया. पढ़ाई के दौरान एक ऐड फिल्म में काम करने का मौक़ा मिला और उसके बाद एक के बाद एक मौ़के मिलते गए और मैं आगे बढ़ता गया.
…और मैंने एक्टिंग को चुन लिया: सरगुन मेहता
मेरे पैरेंट्स बहुत मॉडर्न ख़यालात के हैं. उन्होंने हम पर कभी अपने ़फैसले नहीं थोपे. हां, ये ज़रूर बताया कि क्या सही है और क्या ग़लत. जब मुझे इस इंडस्ट्री में पहला ब्रेक मिला, तो मैं पोस्ट ग्रैज्युएशन की पढ़ाई के लिए विदेश जा रही थी. जब मैंने अपने पैरेंट्स से इस ब्रेक के बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि तुम करना चाहती हो तो ज़रूर करो. अगर इस इंडस्ट्री में तुम नहीं चली तो पोस्ट ग्रैज्युएशन एक साल बाद कर लेना, लेकिन ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ी. मेरा एक्टिंग करियर चल पड़ा.
– कमला बडोनी

टीवी की सुपरहिट जोड़ी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दूबे (Ravi Dubey) इन मालदीव्स (Maldives) में छुट्टियां (Holidays) मना रहे हैं. कपल ने अपने मालदीव्स वेकेशन की पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिन्हें देखकर लग रहा है कि कपल वेकेशन का भरपूर आनंद ले रहे हैं. सरगुन और रवि द्वारा शेयर की गई पिक्स में सरगुन ब्लू बिकनी में बेहद सेक्सी लग रही हैं, वहीं उनके पति भी स्टाइल के मामले में किसी से पीछे नहीं दिख रहे हैं. रवि प्रिंटेड शर्ट में सरगुन को बढ़िया कंपनी दे रहे हैं.
अपने बोल्ड अवतार में सरगुन ने अपने पति रवि संग खूब पोज दिए, अब यादों को संजोना भी तो एक जरूरी काम है. सरगुन के साथ साथ रवि भी एकदम रंगीले अंदाज में नजर आए. बजब सरगुन वेकेशन पर निकलीं हैं और वो मस्ती भी ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. तस्वीरें क्लिक करवाते समय अपने पति के नाक में दम करती दिखीं. एक पिक में रवि दूबे अपनी पत्नी को छोड़कर समंदर के किनारे के खूबसूरत नजारेे का लुफ्त उठाते नजर आए. बिकिनी में सरगुन काले चश्मा लगाकर मुस्कुराती दिखीं. उनकी ये तस्वीरें इतनी हॉट लग रही है कि जिसने भी उनको देखा बस देखता ही रह गया.
आपको याद दिला दें कि यह कपल 7 दिसंबर, 2013 को शादी के बंधन में बंधे और तब से वे एक-दूसरे के साथ हैं. काम की बात करें तो रवि दूबे एक बार फिर ‘जमाई राजा 2’ में दिखाई देंगे, जो ऑनलाइन प्लेटफार्म जी5 पर टेलीकास्ट होगा. जबकि, पंजाबी फिल्म स्टार सरगुन मेहता हाल ही में ‘चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़’ में गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आईं और इसके बाद वह ‘गुरमीत भुल्लर’ के साथ-साथ ‘सुरखी बिंदी’ में नजर आएंगी.

छोटे पर्दे के शो ‘जमाई राजा’ के फेम एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं और उनकी शादीशुदा ज़िंदगी भी मज़े से कट रही है. बता दें कि टीवी के इस जमाई राजा ने साल 2013 में एक्ट्रेस सरगुन मेहता से शादी की थी. दोनों की शादी को 5 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक दोनों ने बच्चे को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है. शादी के 5 साल बाद भी आख़िर रवि और सरगुन पैरेंट्स क्यों नहीं बनना चाहते, चलिए जानते हैं.
दरअसल, 34 वर्षीय रवि दुबे की मानें तो वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन फैमिली प्लानिंग के लिए वो अभी तैयार नहीं है. रवि का मानना है कि फिलहाल उनके और उनकी पत्नी के करियर का यह बेहतरीन दौर चल रहा है, यही वजह है कि वो अभी फैमिली प्लानिंग नहीं करना चाहते. एक दफा रवि ने कहा था कि उन्हें बच्चों से बेहद प्यार है और वो पापा भी बनना चाहते हैं, लेकिन करियर के पीक पर वो ये नहीं चाहते कि उनकी पत्नी सरगुन बायलॉजिकल पेन से गुज़रें.
गौरतलब है कि ’12/24 करोल बाग’ सीरियल के सेट से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. 5 फरवरी 2013 को रवि ने ‘नच बलिए 5’ में सरगुन को प्रपोज़ किया था और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. फिलहाल रवि ‘सबसे स्मार्ट कौन’ नाम के एक नए गेम शो में बिज़ी हैं, जो जल्द ही पर्दे पर आने वाला है, जबकि सरगुन आख़िरी बार पिछले साल ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में नज़र आई थीं.
यह भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला रियल लाइफ में बनने वाले हैं पापा

इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है
कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है…
कहते हैं, अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो पूरी क़ायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है…
शाहरुख़ ख़ान की फिल्म ओम शांति ओम के ये डायलॉग्स स़िर्फ डायलॉग नहीं हैं, इनका वास्ता असल ज़िंदगी से भी है. जी हां, ख़्वाब यकीन में बदल जाते हैं यदि आपकी कोशिश सच्ची है. यकीन न हो तो इन टेलीविज़न स्टार्स से जान लीजिए. इनके अनुभवों से आपको ये यकीन हो जाएगा कि नामुमकिन कुछ भी नहीं.
सरगुन मेहता (Sargun Mehta)
ईश्वर कह लीजिए या यूनिवर्स मेरा उसमें अटूट विश्वास है. मशहूर मीडिया प्रोफेशनल ओपरा विनफ्रे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मेहनत करती जा रही थी और मेरे लिए लक सही समय पर सही जगह रखा हुआ था. मैं भी यही मानती हूं, आपको मेहनत करते हुए ख़ुद को अपने लक के लिए तैयार रखना चाहिए, वो ज़रूर आपके पास आएगा. यदि आप सच्चे दिल से पूरी ताक़त लगाकर कोई काम करते हैं, तो यूनिवर्स आपको आपकी चीज़ उतनी ही शिद्दत से सौंप देता है.
रवि दुबे (Ravi Dubey)
आपकी लाइफ वैसे डिज़ाइन होती है जैसे आप सोचते हैं. यदि मैं ग्लैमर इंडस्ट्री की बात करूं, तो यहां पर भी यही बात लागू होती है. यदि आपको लगता है कि ये इंडस्ट्री आपकी दोस्त नहीं दुश्मन है, तो आपको वैसे ही लोग मिलेंगे, लेकिन आप यदि पॉज़िटिव रहेंगे तो आपके साथ सबकुछ पॉज़िटिव होता चला जाएगा. मैं बहुत आशावादी हूं और हर चीज़ में पॉज़िटिविटी ढूंढ़ता हूं इसलिए मेरे साथ सबकुछ पॉज़िटिव ही होता है.
दिशा वाकाणी (Disha Vakani)
आप किसी भी क्षेत्र में जाएं, मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी और आप यदि मेहनती हैं तो आपको काम मिलेगा ही. हां, कभी-कभी समय अच्छा नहीं होता, तो दिक्कतें आती हैं, लेकिन देर-सवेर मेहनत का फल मिलता ही है. लक हमारा इंतज़ार कर रहा होता है, हमें बस चलते जाना होता है.
यह भी पढ़ें: दया बेन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म
अनूप सोनी (Anup Soni)
मेहनत तो कई लोग करते हैं, लेकिन उसका फल सभी को एक जैसा नहीं मिलता. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मेहनत करना ही छोड़ दें. हमें अपनी तरफ़ से हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए, एक न एक दिन हमें उसका फल ज़रूर मिलता है.
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी में दरार?
आप भी पा सकते हैं मनचाही मुराद
आप पूरे विश्वास के साथ ईश्वर के सामने अपनी कोई मुराद रखते हैं और जल्दी ही आपकी वो ख़्वाहिश पूरी हो जाती है. आपका ईश्वर के प्रति विश्वास और बढ़ जाता है. आप फिर कोई ख़्वाहिश करते हैं और वो भी पूरी हो जाती है. ईश्वर के प्रति विश्वास के साथ-साथ अब आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ने लगता है. आप अपनी ख़्वाहिशों पर और ़ज़्यादा फोकस करने लगते हैं. आप दिनरात अपनी इच्छाओं को पूरा करने के बारे में ही सोचते रहते हैं और इसी दिशा में काम भी करते रहते हैं. जल्दी ही आप वो सबकुछ पा लेते हैं जिसकी कभी आपने कामना की थी. ये सब इसलिए हो पाता है, क्योंकि आप लगातार अपनी इच्छाओं के बारे में सोच-सोचकर अपनी फ्रीक्वेंसी ब्रह्मांड तक पहुंचा रहे होते हैं, जिससे आपके चारों तरफ पॉज़िटिव वातावरण तैयार हो जाता है और आपकी हर ख़्वाहिश पूरी होती चली जाती है.
यह भी पढ़ें: ख़ुद पर भरोसा रखें
क्योंकि नामुमकिन कुछ भी नहीं
दुनिया के हर सफल व्यक्ति का इतिहास उठाकर देख लीजिए, आप पाएंगे कि उनके वहां तक पहुंचने में उनकी कोशिशों के साथ-साथ उनकी इच्छा और सपनों का भी उतना ही योगदान था. दरअसल, जब हमारे मन में कोई विचार आता है या हम किसी चीज़ को अपने नज़रिए से देखने लगते हैं तो सृजन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और घटनाएं, वातावरण हमारी सोच के मुताबिक बनने लगता है.
तरीक़ा आसान है
हमारा वर्तमान हमारे अतीत का आईना होता है, क्योंकि हम वही बनते हैं जो हम बनना चाहते हैं. आपने कभी न कभी इस बात को ज़रूर महसूस किया होगा कि आपने जिस चीज़ की ख़्वाहिश बड़ी शिद्दत से की थी, वो देर-सवेर आपको मिल ही गई. इसकी सबसे बड़ी वजह है आपकी उम्मीद, आपका विश्वास, जो अप्रत्यक्ष रूप से भी आपको अपनी ख़्वाहिश के और क़रीब लाने का काम लगातार करता रहता है.
यूं पाएं मनचाही मुराद
मनचाही मुराद पाने का सबसे आसान तरीक़ा यह है कि ख़ुद को चुंबक मानकर सोचें कि दूसरा चुंबक भी आपकी तरफ़ आकर्षित होगा. जब आप ऐसा सोचने लगेंगे तो आपकी ख़्वाहिश से मिलती-जुलती चीज़ें भी आपकी तरफ़ आकर्षित होने लगेंगी. इस तरह आपके चारों तरफ़ पॉज़िटिव वातावरण बनता चला जाएगा और आपकी उम्मीदों के साथ-साथ आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता जाएगा और देर-सवेर आपको मनचाही मुराद मिल ही जाएगी. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमारे आज के विचार ही हमारा भविष्य तय करते हैं. हम जिस चीज़ के बारे में सबसे ़ज़्यादा सोचते हैं, जिस चीज़ पर सबसे ़ज़्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, वो आगे चलकर हमारे जीवन में शामिल हो ही जाती है. अतः आप भी यदि अपने जीवन में कोई ख़ास चीज़ पाना चाहते हैं, तो उसके बारे में अभी से सोचना शुरू कर दीजिए.
यह भी पढ़ें: ऑल राउंडर नहीं, एक्सपर्ट कहलाते हैं नंबर 1
* क़ामयाबी का मूल मंत्र: आप क्या चाहते हैं? इस बारे में आपकी सोच क्लियर होनी चाहिए.
* जीवन मंत्र: दूसरों को बदलने के बजाय ख़ुद को बदलें. यकीन मानिए, आपको हर चीज़ अच्छी लगने लगेगी.
* ईश्वर के प्रति आस्था: आज के हाई टेक युग में भी ईश्वर के प्रति आस्था इस बात का प्रतीक है कि हम अपनी चाहत को पूरा करने के लिए ईश्वर को माध्यम बनाकर मनचाही मुराद पा लेते हैं.
– कमला बडोनी

हाल ही में टीवी जगत की क्यूट बहू सरगुन मेहता के भाई की शादी गोवा में सम्पन्न हुई. इस शादी में सरगुन व उनके पति रवि दुबे के अलावा टीवी जगत के कुछ अन्य नामी-गिरामी स्टार्स, जैसे ऋत्विक धंजानी, एक्ट्रेस आशा नेगी और रिद्धि डोगरा भी शामिल हुए. इस शादी में सरगुन मेहता ने अपने वॉडरोब का लगभग हर खूबसूरत अंदाज दिखाया. शादी में पहने खूबसूरत लंहगे से लेकर कॉकटेल पार्टी में उनके वेस्टर्न अंदाज तक, सब कुछ उनके फैन्स को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है. सरगुन ने अपने भाई की शादी के खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. इस शादी में मेंहदी से लेकर संगीत तक हर जगह रवि, उनके साथ नाचते और मस्ती करते नजर आए. सरगुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के फोटोग्राफ्स और वीडियो शेयर किए, जो खूब पसंद किए जा रहे हैं. आप भी देखिए उनकी एक झलक.
View this post on InstagramA post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on
View this post on InstagramA post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on
View this post on InstagramA post shared by Isrrani Photography (@isrraniphotography) on
View this post on InstagramA post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on
View this post on InstagramA post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on
View this post on InstagramA post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on
View this post on InstagramA post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on
View this post on InstagramBest memories are made under the influence of laughter ♥️🌟😍😇😘 #chakitkiwedding
A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra) on
View this post on Instagramkudiiii te kamaal haigi… @sargunmehta #boski
A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on