- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
RBI
Home » RBI

आम जनता की परेशानी को ख़त्म करने के लिए रिज़र्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को ख़त्म कर दिया है. 1 फरवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा. अब आप अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार पैसे निकाल सकेंगे. बजट पेश होने के पहले इस तरह की ख़बरें आम लोगों के लिए बहुत मायने रखती हैं.
आरबीआई ने एटीएम और चालू खातों से रकम निकासी पर लागू सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए. हालांकि बचत खातों पर लागू 24,000 रुपये की साप्ताहिक निकासी सीमा अभी भी बरकरार है. आरबीआई की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि चालू खातों, कैश क्रेडिट खातों और ओवरड्राफ्ट खातों से निकासी पर लागू प्रतिबंध हटा लिया गया है. साथ ही एटीएम से निकासी सीमा भी बुधवार से समाप्त कर दी गई है, लेकिन बचत खातों पर लगाई गई निकासी सीमा हटाने के बारे में आगे विचार किया जाएगा. आरबीआई ने कहा, बचत खातों से निकासी की सीमा फिलहाल बनी रहेगी और जल्द ही इस पर पुर्नविचार किया जाएगा.
इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने एटीएम से नकदी निकालने की दैनिक सीमा 4,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी. साथ ही चालू खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा को दोगुना करते हुए 1 लाख रुपये कर दी थी. वहीं, बचत खातों से नकदी निकासी की सीमा को नवंबर में 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दी गई थी.
अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

8 नवंबर को सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से हर दिन इस मामले में कुछ न कुछ नया होता रहता है. अब आम जनता को राहत देते हुए आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट बढ़ाकर 10,000 कर दी है. बता दें कि अब तक एक दिन में 4500 रुपए ही निकलते थे, लेकिन अब आप 10,000 निकाल सकते हैं.
वीकली विदड्रॉअल लिमिट भी बढ़ी
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन के अनुसार अब से आप अपने करंट अकाउंट से हफ़्ते में एक लाख रुपए निकाल सकते हैं, पहले ये लिमिट 50,000 तक ही थी. वहीं सेविंग अकाउंट वालों के लिए 24,000 की पुरानी लिमिट बनी रहेगी.
कितनी बार बढ़ाई गई कैश निकालने की सीमा?
* नोटबंदी के बाद सबसे पहले एटीएम से कैश निकालने की लिमिट एक दिन में 2000 रुपए थी.
* बाद में इसे 2500 रुपए किया गया.
* नोटबंदी के 50 दिन बाद यह सीमा 4500 रुपए की गई.
* अब एटीएम से एक व्यक्ति एक कार्ड से एक दिन में 10 हजार रुपए निकाल सकता है.
अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

नोट बंदी ने कइयों की स्थिति बिगाड़कर रख दी है. जहां आम लोग इससे परेशान दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ बड़े लोग बैंको की मदद से अपना काला धन स़फेद करने में जुट गए हैं. कई बैंक इसमें उनका साथ भी दे रहे हैं. ऐसे ही कुछ विदेशी बैंकों पर आरबीआई की गाज गिरी है. फेमा यानी विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून के तहत आरबीआई ने बैंक ऑफ अमेरिका, बैंक ऑफ टोक्यो मितसबिशी, द रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, स्टैंडर्ड चार्टड बैंक और ड्यूश बैंक पर जुर्माना ठोका है.
जर्मनी की ड्यूश बैंक पर 20 हज़ार रुपए और बाकी 4 बैंकों पर दस-दस हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही इन सभी बैंकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.