- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
reception at jalandhar
Home » reception at jalandhar

12 दिसंबर को जालंधर में शादी (Wedding) करने के बाद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी (Wife) गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने कल रात अमृतसर में पहला वेडिंग रिसेप्शन (Reception) दिया. जैसी कि सबको उम्मीद थी कपिल शर्मा का रिसेप्शन मस्ती और धमाल से भरपूर था. इस अवसर पर कपिल ने वाइन कलर का वेलवेट बंदकला शेरवानी पहन रखा था, जबकि गिन्नी पेस्टल पिंक और ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद ख़ूबसूरत दिख रही थीं. कपिल की मां जनकरानी रिसेप्शन के दौरान पूरे मेकअप में दिखाई दीं. उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था और गले में सोने का हार दिखाई दे रहा था. इसके अलावा कपिल के भाई अशोक शर्मा ने ब्लैक सूट के साथ व्हाइट शर्ट और लाल टाई कैरी की. कपिल के कलीग्स में से कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर भी वहां दिखाई दिए. कपिल और गिन्नी ने केक भी कट किया.
रिसेप्शन के पिक्चर्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कपल के रिश्तेदार और मेहमान मस्ती में झूमते नज़र आ रहे हैं. रिसेप्शन में सिर्फ कपिल के घरवाले ही नहीं, बल्कि सिंगिंग स्टार दिलेर मेंहदी भी मस्ती में नाचते और गाते देखे गए और उन्होंने जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी. पिक्चर्स को देखकर लग रहा है कि सबने ख़ूब मस्ती और धमाल किया. कपिल भी अपने असली रंग में रंगे दिखे. आप भी देखिए रिसेप्शन के कुछ पिक्स और वीडियोज़….
कपिल की मां
कपिल के भाई
कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती
.
https://www.instagram.com/p/BrZTENPglm_/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BrZZ7uHANn0/
https://www.instagram.com/p/BrZSlpNAFy_/
https://www.instagram.com/p/BrZPO8ZgfWx/