- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Rekha Pics
Home » Rekha Pics

वेडिंग सीज़न में हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग बहुत अच्छे लगते हैं. इन करीना कपूर, सोनम कपूर, रेखा, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी… इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह आप भी पोटली बैग्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट और वेडिंग सीज़न में ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग कैरी करें.
ऐसे करें पोटली बैग का चुनाव
सही हैंड बैग का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. हर फंक्शन में कम्प्लीट लुक के लिए बेस्ट आउटफिट की तरह बेस्ट हैंड बैग का सलेक्शन बेहद ज़रूरी है. हर फंक्शन के लिए कैसे चुनें सही पोटली बैग? आइए, हम आपको बताते हैं.
- गोल्डन और सिल्वर कलर का पोटली बैग अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं.
- ब्लैक कलर का पोटली बैग भी रखें. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ जब चाहें कैरी कर सकती हैं.
- इंडियन वेयर के साथ सिल्क, सैटिन, ब्रोकेड आदि फैब्रिक से बने ब्राइट कलर के पोटली बैग अच्छे लगते हैं.
- आजकल बोल्ड एंड ब्राइट कलर के पोटली बैग फैशन में हैं, इसलिए अपने बैग कलेक्शन में रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के पोटली बैग भी रख सकती हैं.
- साड़ी, सलवार-कमीज़, लहंगा-चोली, अनारकली जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ज़रदोज़ी, कुंदन, मोती, डायमंड जड़े ज्वेल्ड पोटली बैग कैरी करें.
ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आप इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह ये पोटली बैग्स भी कैरी कर सकती हैं:

ख़ूबसूरत, ग्लैमरस, बोल्ड, बिंदास, सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस… अभिनेत्री रेखा की जितनी तारीफ करें कम है. रेखा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला है, लेकिन रेखा ने कुछ ऐसी बोल्ड फिल्मों में भी काम किया हैं, जिनके कारण रेखा आज भी सुर्ख़ियों में रहती हैं. रेखा ने जिन बोल्ड फिल्मों में काम किया है, वो शायद कोई और अभिनेत्री न कर पाती. आइए, हम आपको रेखा की उन बोल्ड फिल्मों के बारे में बताते हैं.
ऐसा था रेखा का एक्टिंग का सफर
रेखा ने 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था. रेखा के करियर का शुरुआती समय अच्छा नहीं था. रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं उस समय बहुत रोया करती थी, क्योंकि मुझे ये काम बिल्कुल पसंद नहीं था. वो खाना जो मुझे खाना पड़ता था, मुझे अच्छा नहीं लगता था. क्रेज़ी कपड़े, ज्वेलरी से मुझे एलर्जी हो जाती थी. बालों में लगा स्प्रे निकलता ही नहीं था. मुझे एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो तक ले जाया जाता था, जहां जाने का मेरा मन बिल्कुल नहीं करता था. एक 13 साल के बच्चे के लिए इससे बुरा और क्या हो सकता है.” अपने करियर का शुरुआती समय में इतनी तकलीफें देखने बावजूद रेखा एक सफल अभिनेत्री बनीं और उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया. रेखा ने सावन भादों, रामपुर का लक्ष्मण, धर्मा, कहानी किस्मत की, नमक हराम, खून पसीना, घर, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, खूबसूरत, सिलसिला, उमराव जान, उत्सव, खून भरी मांग, फूल बने अंगारे, आस्था, बुलंदी, ज़ुबैदा, लज्जा, कोई मिल गया, क्रिश, सुपर नानी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. रेखा के करियर की सबसे अहम् फिल्म रही उमराव जान, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. रेखा ने जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब उन्हें एक अजीब सा एहसास हुआ था. रेखा बताती हैं कि उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऐसा लगा जैसे उमराव उनके अंदर ही है.
अभिनेत्री रेखा की 5 बोल्ड फिल्में
रेखा ने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है और हर किरदार के साथ पूरा न्याय भी किया है. रेखा ने कई बोल्ड फिल्मों में भी काम किया है और इन फिल्मों में उनके काम की जबर्दस्त तारीफ भी हुई है. रेखा ने जिन बोल्ड फिल्मों में काम किया है, वैसा काम शायद कोई और एक्ट्रेस न कर पाती.
1) कामसूत्र
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मीरा नायर की कामसूत्र फिल्म बोल्ड सीन्स से भरी हुई थी, जिसके कारण ये फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा के काम की जबर्दस्त प्रशंसा हुई. कामसूत्र फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दिखाया गया है. रेखा ने इस फिल्म में कामसूत्र की शिक्षा देनेवाली टीचर का किरदार निभाया है. इस फिल्म में रेखा ने इतना बेहतरीन अभिनय किया है कि इस किरदार को उनसे अच्छा कोई और कर ही नहीं सकता था. ये बात रेखा भी अच्छी तरह जानती थीं कि फिल्म कामसूत्र में ये किरदार उनसे बेहतर और कोई नहीं कर सकता था.
2) उत्सव
फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा ने लीड रोल किया था. इस फिल्म में रेखा के साथ शेखर सुमन ने भी काम किया था. इस फिल्म में शेखर सुमन और रेखा के बोल्ड सीन हैं, जो काफी समय तक चर्चा में रहे. फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा ने वसंतसेना का किरदार निभाया, जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है.
3) आस्था
निर्देशक बासू भट्टाचार्य की फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ में भी रेखा ने बोल्ड किरदार निभाया है. इस फिल्म में रेखा ने एक ऐसी पत्नी का रोल निभाया है, जो अपने पति से प्यार करती है, लेकिन अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने शरीर का इस्तेमाल करती है. आस्था फिल्म में रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल के साथ इंटीमेट सीन दिये थे, जो काफी समय तक सुर्ख़ियों में रहे थे.
4) खिलाड़ियों का खिलाड़ी
खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में रेखा और अक्षय कुमार ने एक साथ काम किया और इस फिल्म में कई बोल्ड सीन भी दिए हैं. इस फिल्म में रेखा ने एक लेडी डॉन का किरदार निभाया है, जो अपनी बहन के प्रेमी से प्यार कर बैठती है. बता दें कि इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार और रेखा के अफेयर की ख़बरें भी मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहीं.
5) खून भरी मांग
फिल्म ‘खून भरी मांग’ में रेखा के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस फिल्म में रेखा ने अधजले चेहरे वाली औरत का रोल निभाया, जो बहुत ही चैलेंजिंग रोल था. इसके साथ ही इस फिल्म में रेखा ने बहुत ही ग्लैमरस महिला का रोल भी निभाया है. इस फिल्म में रेखा का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को बहुत पसंद आया था. ‘खून भरी मांग’ फिल्म में रेखा का बोल्ड-बिंदास रोल आज भी दर्शक भूले नहीं हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. हर महिला ये जानना चाहती है कि आखिर रेखा हमेशा इतनी खूबसूरत कैसे नज़र आती हैं. रेखा का साड़ी पहनने का अंदाज़, उनकी मखमली आवाज़, उनका मेकअप सबकुछ ख़ास होता है. यदि आप भी हैं एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती की दीवानी, तो ट्राई कीजिए उनके मेकअप टिप्स और आप भी बन जाइए एवरग्रीन रेखा की तरह ब्यूटीफुल. हम आपको बता दें कि गॉर्जियस रेखा अपना मेकअप ख़ुद करती हैं इसलिए आप भी अपना मेकअप ख़ुद कर सकती हैं.
एक्ट्रेस रेखा का आई मेकअप
एक्ट्रेस रेखा आई मेकअप के लिए ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल नहीं करतीं, फिर भी उनकी आंखें बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं. क्या आप जानती हैं इसकी वजह? चलिए, हम आपको बताते हैं.
- रेखा की खूबसूरत आंखो का राज़ है फॉल्स आईलैशेज यानी नकली आईलैशेज, इससे उनकी आंखें बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं. यदि आप फॉल्स आईलैशेज नहीं लगाना चाहती हैं, तो मस्कारा ज़रूर लगाएं. ऐसा करने के आपकी आंखें भी खूबसूरत नज़र आने लगेंगी.
- रेखा लोअर आईलिड पर अक्सर ब्लैक की बजाय व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करती हैं. इससे उनकी आंखें बड़ी और खूबसूरत नज़र आती हैं. आप भी ऐसा कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)
एक्ट्रेस रेखा का लिप मेकअप
आपने एक्ट्रेस रेखा को हमेशा बोल्ड लिप कलर में ही देखा होगा. उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ बोल्ड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है. आप भी रेखा का लिप मेकअप ट्राई कर सकती हैं.
- रेखा हमेशा बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाती हैं, इसकी एक वजह ये है कि वो आई मेकअप के लिए हमेशा लाइट कलर्स का इस्तेमाल करती हैं. आप भी जब मेकअप करें तो लिप या आई मेकअप में से किसी एक को ही हाईलाइट करें. दोनों को हाईलाइट करने से मेकअप लाउड दिखता है.
- लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को आउटलाइन करना न भूलें, ऐसा करने से होठों का शेप खूबसूरत दिखता है और लिपस्टिक फैलने का टेंशन भी नहीं रहता है.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
एक्ट्रेस रेखा की फ्लॉलेस स्किन
किसी भी चेहरे पर मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब आपकी स्किन अच्छी हो.एक्ट्रेस रेखा अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखती हैं. आप भी रेखा की तरह फ्लॉलेस स्किन पा सकती हैं.
- फ्लॉलेस स्किन अपनी स्किन का ख़ास ध्यान रखती हैं. इसके लिए वो सीटीएम फॉर्मूला अपनाती हैं यानी अपनी स्किन की हमेशा क्लीजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करती हैं. ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी नज़र आती है और मेकअप करने के बाद चेहरा और खूबसूरत नज़र आता है.
- स्किन को हाइड्रेटेड रखने यानी त्वचा की नमी बनाए रखने से लिए रेखा रोज़ कम से कम दस ग्लास पानी ज़रूर पीती हैं.
- हेल्दी स्किन और फिट बॉडी के लिए रेखा नियमित रूप योग और मेडिटेशन भी करती हैं, आप भी ऐसा कर सकती हैं.

रेखा (Rekha) आज अपना 64वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था. रेखा हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों के तौर पर जानी जाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 5 दशकों तक सक्रिय रही रेखा ने महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी. आज भी लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखते हैं. फिलहाल रेखा फिल्मों से दूर हैं लेकिन आज भी अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी जन्मदिन के अवसर पर हम आपको कुछ ख़ूबसूरत पिक्स दिखा रहे हैं.