Close

‘इंडियन आइडल 12’ में रेखा ने दिखाया अद्भुत हुनर;ये अंदाज़ देख दंग रह गए कंटेस्टेंट (Rekha showed amazing skills in ‘Indian Idol 12’; Contestants were stunned by this style)

Rekha
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सोनी टीवी के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का आने वाला एपिसोड बेहद खास होने वाला है क्यूंकि इसमें बॉलीवुड दिवा रेखा की ग्रैंड एंट्री होने वाली है. 'इंडियन आइडल 12' रियलिटी शो में रेखा की कई ऐसी खूबियों के बारे में पता चलेगा जिसके बारे अब तक उन्होंने किसी से नहीं कहा है .जी हाँ इस समय सोशल मीडिया पर रेखा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रेखा, ‘इंडियन आइडल 12’ के फेमस कंटेस्टेंट पवनदीप राजन के साथ ढोलक बजाती नजर आ रही हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ के आने वाले एपिसोड में रेखा, पवनदीप राजन के साथ ताल से ताल मिलाने वाली हैं।

Rekha
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rekha
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रेखा ने इससे पहले इस बात का खुलासा नहीं किया कि रेखा ढोलक बजाने में माहिर हैं.तस्वीर में रेखा ढोलक की थाप पर पवनदीप को जोरदार टक्कर देती नज़र आ रही हैं. इतना ही नहीं रेखा ने इसके अलावा हारमोनियम बजाकर भी अपने फैंस का दिल जीत लिया है. इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स के बीच बैठी रेखा इन तस्वीरों में हारमोनियम बजाकर गाने के सुर छेड़ती दिखाई दे रही हैं.

Rekha
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rekha
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्टिंग की दुनिया की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की इन खूबियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं. सेट पर रेखा का ये हुनर देखकर कंटेस्टेंट से लेकर जज भी दंग रह गए. शो के प्रोमो में रेखा की इन अदाओं को देख दर्शक भी शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़ैंस को रेखा का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है.

Share this article

10 दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियां, जिनके बिना बॉलीवुड का जिक्र अधूरा है, बॉलीवुड में ये है इनका योगदान (10 South Indian Actresses Who Made Their Mark In Bollywood)

बॉलीवुड में श्री देवी, रेखा, हेमा मालिनी, ऐश्वर्या राय बच्चन, विद्या बालन… जैसी कई दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बनाई है. हम आपको ऐसी 10 दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बिना बॉलीवुड का ज़िक्र अधूरा रह जाता है.

South Indian Actresses

1) ऐश्वर्या राय बच्चन
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी अच्छी एक्टिंग भी करती हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय मूल रूप से मैंगलोर, कर्नाटक की रहनेवाली हैं. ऐश्वर्या राय ने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. उसी वर्ष ऐश्वर्या ने अपनी पहली बॉलीवुड फ़िल्म 'और प्यार हो गया' में बॉबी देओल के साथ काम किया. इसके बाद ऐश्वर्या बॉलीवुड का अभिन्न हिस्सा बन गईं और उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया.

Aishwarya Rai Bachchan

2) विद्या बालन
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन मूल रूप से केरल की रहनेवाली हैं, लेकिन उनका जन्म मुंबई में ही हुआ है. विद्या बहुत छोटी उम्र से अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती थीं. हालाँकि विद्या बालन दक्षिण भारतीय फिल्मों में ज्यादा चर्चित चेहरा नहीं बन पाईं, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने बहुत नाम कमाया. विद्या बालन को अपने करियर में बहुत आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं, लेकिन उन्होंने इसे चैलेंज के रूप में लिया और अपनी एक्टिंग से खुद को बेस्ट साबित किया.

3) तब्बू
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू का जन्‍म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद के आंध्रप्रदेश में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम फरहा नाज है और वे भी हिंदी फिल्‍मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं. तब्बू ने साल 1980 में रलीज हुई फिल्‍म बाजार में एक छोटे से किरदार से फिल्म लाइन में डेब्यू किया था. तब्बू बॉलीवु़ड का जाना-पहचाना नाम तो हैं ही, साथ ही उन्होंने तमिल, तेलगू, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई अवॉर्डस जीते. 2011 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण से लेकर विद्या बालन तक इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने निभाए बंगाली किरदार, आपको कौन-सा किरदार पसंद है? (5 Bengali Characters Of Bollywood Actresses, Which Character Do You Like?)

Taabu

4) मीनाक्षी शेषाद्रि
मीनाक्षी शेषाद्रि वैसे तो मूलतः तमिलनाडु के एक ब्राह्मण परिवार से हैं, परंतु उनके पिता वर्तमान झारखंड प्रांत के सिंदरी नामक शहर में कार्यरत होने के बाद उनका परिवार इसी शहर में बस गया था और उनका जन्म भी यहीं हुआ था. मीनाक्षी के सन 1981 में मिस इंडिया बनने के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'पेंटर बाबू' फिल्म से की. मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दी हैं और अभिनय के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है.

Meenakshi Seshadri

5) श्रीदेवी
स्वर्गीय श्रीदेवी मूल रूप से तमिल भाषी थीं. श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में वर्ष 1967 की तमिल फिल्म 'कंधन करुनाई' के साथ बाल कलाकार के रूप में काम किया. भारतीय सिनेमा की पहली 'महिला सुपरस्टार' कही जाने वाली श्रीदेवी ने पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. 2013 में भारत सरकार ने श्रीदेवी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया. बॉलीवुड में श्रीदेवी ने 'सोलहवाँ सावन' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. हिम्मतवाला, सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, ख़ुदागवाह और जुदाई उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में हैं. 24 फरवरी 2018 को दुबई में उनका निधन हुआ.

Sridevi

6) हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी एक तमिल अयंगार ब्राह्मण परिवार से हैं. हेमा मालिनी ने तमिल फिल्म 'इत्थु साथियाम' से अभिनय की शुरुआत की. हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में फिल्म 'सपनों का सौदागर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस, डांसर, फिल्म प्रोड्यूसर, लोकसभा सांसद… हेमा मालिनी ने एक्टिंग के साथ-साथ कई कीर्तिमान हासिल किये हैं. सीता और गीता, प्रेम नगर, अमीर गरीब, शोले, महबूबा चरस, ड्रीम गर्ल. किनारा, त्रिशूल, मीरा, कुदरत, नसीब, क्रांति, अंधा कानून, रजिया सुल्तान, रिहाई, जमाई राजा, बागबान, वीर जारा आदि हेमा मालिनी की प्रमुख फ़िल्में हैं. हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम एचीश्री सम्मान से भी सम्मानित की गईं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के इन सीक्रेट लव अफेयर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बड़ी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी (Secret Affairs Of Bollywood Celebrities)

Hema Malini

7) जया प्रदा
जया प्रदा मूल रूप से आंध्र प्रदेश की हैं. श्रीदेवी के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन प्रतिद्वंद्विता के लिए जानी जाने वाली जया प्रदा एक नृत्यांगना और अभिनेत्री भी रही हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और बाद में बॉलीवुड में अपनी ख़ास जगह बनाई. उन्होंने कुछ सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा की है और श्रीदेवी सहित उनमें से प्रत्येक के साथ एक प्यारी जोड़ी बनाई है. जया प्रदा ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं. बाद में राजनीति में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने अभिनय से दूरी बना ली और सांसद बन गईं.

Jaya Prada

8) रेखा
रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेसन है और वो तमिल हैं. रेखा हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय, सबसे विवादास्पद और सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्री हैं. रेखा ने 'सावन भादो' फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और उसके बाद कई हिट फिल्मों में काम किया. रेखा ने 'उमराव जान' फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. रेखा अभी भी फिल्मों में गेस्ट रोल में नज़र आ जाती हैं.

rekha

9) वहीदा रहमान
वहीदा जी मूल रूप से एक तमिल मुस्लिम परिवार से हैं. वहीदा रहमान ने हिन्दी फिल्मों के साथ ही तेलुगु, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. 1950, 1960 और 1970 के दशक की शुरुआत तक वहीदा रहमान ने कई बेहरतीन फिल्मों में अभिनय किया है. वहीदा रहमान को अपने पूरे करियर में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं.

Waheeda Rehman

10) वैजयंती माला
वैजयंतीमाला मूल रूप से एक तमिल अयंगार ब्राह्मण परिवार से हैं. हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंती माला भरतनाट्यम की नृत्यांगना, कर्नाटक गायिका, नृत्य प्रशिक्षक और सांसद की भी भूमिका निभा चुकी हैं. वैजयंती माला ने अपनी शुरुआत तमिल भाषीय फ़िल्म 'वड़कई' से की. वैजयन्ती माला हिन्दी फ़िल्मों पर लगभग दो दशकों तो राज करती रही.

Vyjayanthi mala

Share this article

बॉलीवुड की इन टॉप 10 एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में आने से ही पहले बदल लिए थे अपने नाम (Top10 Bollywood Actresses Who Changed Their Name For Fame Before Entering Bollywood)

वैसे तो कहते हैं नाम में क्या रखा है. लेकिन बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने सक्सेस पाने के लिए अपना रियल नाम बदल दिया. आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ ब्यूटीज़ के बारे में, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला और नाम, शोहरत और कामयाबी हासिल की.

कियारा आडवाणी

Kiara Advani

बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. बॉलीवुड में आने के बाद सलमान खान ने कियारा को नाम बदलने की सलाह दी थी. इसकी वजह ये थी कि जब कियारा डेब्यू करने की तैयारी में थीं, तब आलिया भट्ट इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल हो चुकी थीं. एक ही नाम होने की वजह से सलमान की सलाह पर कियारा ने अपना नाम बदल लिया.

कटरीना कैफ

Katrina Kaif

कैटरीना कैफ ने भी बॉलीवुड में आते ही अपना नाम बदल लिया था. कटरीना का असली नाम कैट टरकोटे था, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री से पहले नाम बदलकर वो कैट टरकोटे से कटरीना कैफ हो गईं.

शिल्पा शेट्टी

Shilpa shetty

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस, यम्मी मम्मी शिल्पा शेट्टी ने भी बॉलीवुड में आने पहले अपना नाम बदला. शिल्पा का नाम पहले अश्विनी शेट्टी था. अपने स्कूल डेज में ही उन्होंने अपना नाम बदलकर शिल्पा कर लिया था. दरअसल न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उनके पेरेंट्स ने ही उनका नाम अश्विनी शेट्टी से बदलकर शिल्पा शेट्टी किया था.

तब्बू

Tabu

तब्बू का असली नाम तब्बू फातिमा हाशमी है, लेकिन वह बस तब्बू नाम का इस्तेमाल करती हैं. ये नाम उन्हें देव आनंद ने दिया था.

सनी लियोनी

Sunny Leone

पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी का ये असली नाम नहीं है. सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. सनी उनका पेट नेम था और उन्होंने अपने नाम के आगे लियोनी सरनेम लगा लिया.

प्रिटी जिंटा

Preity Zinta

बबली गर्ल प्रिटी जिंटा ने भी ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम है प्रीतम सिंह जिंटा, लेकिन मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले ही वो प्रीतम से प्रिटी बन गई थीं.

रेखा

Rekha

लेजेंड एक्ट्रेस रेखा के नाम के साथ भी मिस्ट्री जुड़ी है. उनका पूरा नाम है भानुरेखा गणेशन, लेकिन जब वो एक्ट्रेस बनने मुंबई आईं, तो उन्होंने अपने लंबे नाम को शॉर्ट कर दिया और सिर्फ रेखा ने नाम से पहचानी जाने लगीं.

महिमा चौधरी

Mahima Chaudhary

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला. उनका असली नाम रितु चौधरी है. लेकिन फिल्म 'परदेस' में उन्हें साइन करने के बाद शो मैन सुभाष घई ने उनका नाम बदल दिया और वे महिमा चौधरी बन गईं.

श्रीदेवी

Sridevi


बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी का असली नाम पहले श्री अम्मा यंगर अयप्पन था और फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने ही उनका नाम बदल दिया था.

मधुबाला

Madhubala


इंडियन सिनेमा की मर्लिन मुनरो कही जानेवाली मधुबाला का असली नाम मुमताज जेहान देहलवी रखा था. 1942 में जब मुमताज की पहली फिल्म 'बसंत' आई, तो उस समय की जानी-मानी अभिनेत्री देविका रानी ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी. देविका रानी ने ही उनको नया नाम मधुबाला दिया था.

Share this article

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने कहा, ‘गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह-शाम’ देखें एक्ट्रेस का ये वायरल वीडियो (Bollywood Actress Rekha Makes A Television Debut Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. रेखा का साड़ी पहनने का अंदाज़, उनकी मखमली आवाज़, उनका मेकअप सबकुछ ख़ास होता है. रेखा की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेकरार रहते हैं. 'गुम है किसी के प्यारे में' (Ghum Hain Kisi Ke Pyar Mein) सीरियल के प्रोमो वीडियो में रेखा का दिलकश अंदाज़ लाजवाब है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. 'गुम है किसी के प्यारे में' का प्रोमो वीडियो देखकर सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या रेखा अब टीवी डेब्यू करने जा रही हैं?

क्या अब टीवी पर नज़र आएंगी रेखा?
बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा अब टीवी पर नज़र आएंगी. जी हां, अब आप रेखा को सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' देख सकेंगे. इस शो का प्रोमो जारी हो चुका है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रोमो की शुरुआत में रेखा अपना पॉपुलर गाना- 'गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह-शाम' गुनगुनाते नजर आ रही हैं. इसके बाद रेखा कहती हैं- 'आप लोग सोच रहे होंगे न कि मैं ये गाना स्टार प्लस पर क्यों गुनगुना रही हूं." फिर रेखा कहती हैं, दरअसल, ये गीत मेरे दिल के बहुत करीब है, इसमें कही एक कसक छुपी हुई है, जहां प्यार का इज़हार तो है, लेकिन उसका नाम लेने की इजाज़त नहीं है. जब दिल किसी के प्यार में गम रहे, तो मोहब्बत इबादत बन जाती है. इस गीत ने विराट की प्रेम कहानी को जन्म दिया है, जहां फ़र्ज़ की राह पर चलते-चलते उसने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी. विराट आज भी तड़प रहा है इंतज़ार में. आखिर उसका दिल गुम है किसी के प्यार में."

https://www.instagram.com/p/CFyMxLNHdtu/

(वीडियो क्रेडिट- विरल भयानी इंस्टाग्राम)

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर के ये लव बर्ड्स बाहर निकलते ही हो गए जुदा? क्या ये रोमांस टीआरपी वाला था? (Bigg Boss Couples Who Has Broken Up In Real Life)

रेखा के इस प्रोमो वीडियो को देखकर उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं. 'गुम हैं किसी के प्यार में' के प्रोमो वीडियो में रेखा हमेशा की तरह गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. वीडियो में रेखा की कांजीवरम साड़ी, हैवी ज्वेलरी और खूबसूरत मेकअप लाजवाब लग रहा है. बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि रेखा शो में किस तरह का रोल प्ले करेंगी. स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' एक पुलिस अफसर की प्रेम कहानी पर आधारित है. प्रोमो वीडियो को देखकर यह अंदाजाय लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी लव ट्राइएंगल पर आधारित है. इस सीरियल में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

Share this article

अभिनेत्री रेखा का बंगला कोरोना के कारण हुआ सील, ये है असली वजह (Actress Rekha’s Mumbai Based Bungalow Has Been Sealed By BMC)

अभिनेत्री रेखा के मुंबई स्थित बंगले 'सी स्प्रिंग्स' को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है. इसकी वजह ये है कि रेखा के बंगले का एक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. अभिनेत्री रेखा के बंगले की सुरक्षा में हमेशा दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. इनमें से एक सुरक्षाकर्मी कुछ दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गया है. इसी कारण बीएमसी द्वारा अभिनेत्री रेखा का बंगला सील कर दिया गया है. फिलहाल रेखा के बंगले के सुरक्षाकर्मी का इलाज बांद्रा के बीकेसी स्थित कोविड फैसिलिटी में चल रहा है. हालांकि रेखा या उनके प्रवक्ता ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. एक नोटिस डालने के बाद बीएमसी ने पूरे क्षेत्र को भी साफ कर दिया है.

Actress Rekha

इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के घर पर भी मिले हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले
कोरोनावायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज़ भी कोविड-19 का सामना कर चुके हैं. इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के घर पर भी मिले हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले:

  • म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का इस संक्रमण से निधन हो गया है.
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. मोहिना कुमारी ही नहीं उनके फैमिली के चार और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए हैं, जिनमें मोहिना के अलावा उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मोहिना के पति सुयश, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश शामिल हैं.
  • रॉक ऑन, वो लम्हे, एयर लिफ्ट फिल्मों के एक्टर पूरब कोहली का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हुए थे.
  • चेन्नई एक्सप्रेस और रा वन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करनेवाले प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शज़ा मोरानी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं.
  • बोनी कपूर के घर काम करने वाला भी Covid-19 पॉजिटिव पाया गया था.
  • अभिनेता आमिर खान ने भी खुलासा किया था कि उनके सात घरेलू स्टाफ सदस्यों ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था.
  • अभिनेता कुणाल कोहली की चाची और वरुण धवन की चाची का भी वायरस के कारण निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रेखा की बोल्ड फिल्में, तवायफ से लेकर लेडी डॉन तक हर किरदार है बोल्ड और बिंदास (5 Bold Movies Of Rekha That Made Her A Bollywood Sensation)

Share this article

अभिनेत्री रेखा की बोल्ड फिल्में, तवायफ से लेकर लेडी डॉन तक हर किरदार है बोल्ड और बिंदास (5 Bold Movies Of Rekha That Made Her A Bollywood Sensation)

ख़ूबसूरत, ग्लैमरस, बोल्ड, बिंदास, सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस… अभिनेत्री रेखा की जितनी तारीफ करें कम है. रेखा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला है, लेकिन रेखा ने कुछ ऐसी बोल्ड फिल्मों में भी काम किया हैं, जिनके कारण रेखा आज भी सुर्ख़ियों में रहती हैं. रेखा ने जिन बोल्ड फिल्मों में काम किया है, वो शायद कोई और अभिनेत्री न कर पाती. आइए, हम आपको रेखा की उन बोल्ड फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Bold Movies Of Rekha

ऐसा था रेखा का एक्टिंग का सफर
रेखा ने 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था. रेखा के करियर का शुरुआती समय अच्छा नहीं था. रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मैं उस समय बहुत रोया करती थी, क्योंकि मुझे ये काम बिल्कुल पसंद नहीं था. वो खाना जो मुझे खाना पड़ता था, मुझे अच्छा नहीं लगता था. क्रेज़ी कपड़े, ज्वेलरी से मुझे एलर्जी हो जाती थी. बालों में लगा स्प्रे निकलता ही नहीं था. मुझे एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो तक ले जाया जाता था, जहां जाने का मेरा मन बिल्कुल नहीं करता था. एक 13 साल के बच्चे के लिए इससे बुरा और क्या हो सकता है.'' अपने करियर का शुरुआती समय में इतनी तकलीफें देखने बावजूद रेखा एक सफल अभिनेत्री बनीं और उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया. रेखा ने सावन भादों, रामपुर का लक्ष्मण, धर्मा, कहानी किस्मत की, नमक हराम, खून पसीना, घर, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, खूबसूरत, सिलसिला, उमराव जान, उत्सव, खून भरी मांग, फूल बने अंगारे, आस्था, बुलंदी, ज़ुबैदा, लज्जा, कोई मिल गया, क्रिश, सुपर नानी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. रेखा के करियर की सबसे अहम् फिल्म रही उमराव जान, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. रेखा ने जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब उन्हें एक अजीब सा एहसास हुआ था. रेखा बताती हैं कि उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऐसा लगा जैसे उमराव उनके अंदर ही है.

Rekha

अभिनेत्री रेखा की 5 बोल्ड फिल्में
रेखा ने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है और हर किरदार के साथ पूरा न्याय भी किया है. रेखा ने कई बोल्ड फिल्मों में भी काम किया है और इन फिल्मों में उनके काम की जबर्दस्त तारीफ भी हुई है. रेखा ने जिन बोल्ड फिल्मों में काम किया है, वैसा काम शायद कोई और एक्ट्रेस न कर पाती.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था? (When Jaya Bachchan Slapped Rekha In Front Of Amitabh Bachchan)

1) कामसूत्र
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मीरा नायर की कामसूत्र फिल्म बोल्ड सीन्स से भरी हुई थी, जिसके कारण ये फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा के काम की जबर्दस्त प्रशंसा हुई. कामसूत्र फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दिखाया गया है. रेखा ने इस फिल्म में कामसूत्र की शिक्षा देनेवाली टीचर का किरदार निभाया है. इस फिल्म में रेखा ने इतना बेहतरीन अभिनय किया है कि इस किरदार को उनसे अच्छा कोई और कर ही नहीं सकता था. ये बात रेखा भी अच्छी तरह जानती थीं कि फिल्म कामसूत्र में ये किरदार उनसे बेहतर और कोई नहीं कर सकता था.

Rekha
Rekha

2) उत्सव
फिल्म 'उत्सव' में रेखा ने लीड रोल किया था. इस फिल्म में रेखा के साथ शेखर सुमन ने भी काम किया था. इस फिल्म में शेखर सुमन और रेखा के बोल्ड सीन हैं, जो काफी समय तक चर्चा में रहे. फिल्म 'उत्सव' में रेखा ने वसंतसेना का किरदार निभाया, जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है.

Rekha

3) आस्था
निर्देशक बासू भट्टाचार्य की फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ में भी रेखा ने बोल्ड किरदार निभाया है. इस फिल्म में रेखा ने एक ऐसी पत्नी का रोल निभाया है, जो अपने पति से प्यार करती है, लेकिन अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने शरीर का इस्तेमाल करती है. आस्था फिल्म में रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल के साथ इंटीमेट सीन दिये थे, जो काफी समय तक सुर्ख़ियों में रहे थे.

यह भी पढ़ें: मीना कुमारी के अधूरे प्रेम की दर्दभरी दास्तान: कमाल अमरोही से लेकर धर्मेंद्र तक सबने प्यार में धोखा दिया (Tragic Love Story Of Tragedy Queen Meena Kumari)

Rekha

4) खिलाड़ियों का खिलाड़ी
खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में रेखा और अक्षय कुमार ने एक साथ काम किया और इस फिल्म में कई बोल्ड सीन भी दिए हैं. इस फिल्म में रेखा ने एक लेडी डॉन का किरदार निभाया है, जो अपनी बहन के प्रेमी से प्यार कर बैठती है. बता दें कि इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार और रेखा के अफेयर की ख़बरें भी मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहीं.

Rekha

5) खून भरी मांग
फिल्म 'खून भरी मांग' में रेखा के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस फिल्म में रेखा ने अधजले चेहरे वाली औरत का रोल निभाया, जो बहुत ही चैलेंजिंग रोल था. इसके साथ ही इस फिल्म में रेखा ने बहुत ही ग्लैमरस महिला का रोल भी निभाया है. इस फिल्म में रेखा का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को बहुत पसंद आया था. 'खून भरी मांग' फिल्म में रेखा का बोल्ड-बिंदास रोल आज भी दर्शक भूले नहीं हैं.

Rekha

Share this article

बढ़ती उम्र के साथ और भी यंग दिखने लगे हैं ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स (10 Bollywood Celebs Who Look Younger Than Their Age)

बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हे देखकर लगता है कि इन पर उम्र का कोई असर नहीं पड़ता है. ये स्टार्स आज भी उतने यंग लगते हैं, जितना कि १०-१५ साल पहले लगते थे. आइये हम आपको बताते ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने उम्र के निशान को पीछे छोड़ दिए हैं.

१. अनिल कपूर

anil kapoor

हेल्दी  लाइफस्टाइल, बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज द्वारा अपने को फिट रखने वाले अनिल कपूर आज बॉलीवुड के सबसे यंग मैन कहे जाते हैं. इस बात में कोई दो राय  नहीं है कि बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं.

२ . अक्षय कुमार

akshay kumar

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. यही वजह है कि वे अपनी असल उम्र से ज्यादा होने पर यंग एक्टर्स को मात दे रहे हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ दिन ब दिन और यंग होते जा रहे हैं. एक साल में तकरीबन ४-५ में काम करके वे यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

3. कबीर बेदी

kabir bedi

बॉलीवुड के सबसे हॉटेस्ट ग्रैंडफादर कबीर बेदी ने कभी अपने ऊपर उम्र को हावी नहीं होने दिया है. बीते साल ही उन्होंने चौथी बार अपनी प्रेमिका से शादी की थी, जो उनसे 30 साल छोटी है.

4. माधुरी दीक्षित

madhuri dixit

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने १९८४ में फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की. माधुरी आज भी उतनी खूबसूरत और जवान लगती है, जैसा कि  वे अपनी पहले फिल्म में लगी थीं.

5. मिलिंद सोमन

milind soman

हम में से बहुत कम लोग ऐसे हैं जो अपनी ज़िंदगी के ५० साल पूरे होने पर मिलिंद सोमन की तरह आकर्षक दिखना चाहते हैं. उनके गुड लुक्स और फिट बॉडी का राज़ फिटनेस के प्रति उनका समर्पण है.

6. रेखा

rekha

रेखा 1970 के दशक की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस आज भी तरसते हैं. 61 साल की उम्र में भी रेखा बेहद  खूबसूरत लगती हैं। यही वजह है उन्हें बॉलवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है.

7.   शिल्पा शेट्टी

silpa shetty

बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी उन एक्ट्रेस में हैं जो खूबसूरत होने के साथ फिट भी हैं. हर कोई उनकी बढ़ती उम्र में जवां रहने का राज़ जानना चाहता है. साल दर साल बीतते जा रहे हैं पर शिल्पा आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं.

8. ऋतिक रोशन

hrithik roshan

बॉलीवुड में 'माचो मैन' का खिताब हासिल करनेवाले ऋतिक रोशन की हाल ही में फिल्म ‘वॉर’ आई थी और उसमें उनका लुक पहले जैसा ही लग रहा था. इस फिल्म में  वे काफ़ी यंग लग रहे हैं.

9. मलाइका अरोरा

malaika arora

मलाइका अरोरा ने 1998 में दिल से फिल्म में ‘छैया-छैया’ वाले आइटम सांग से फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन 22 साल बाद भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई हैं.

10. सुष्मिता सेन

sushmita sen

सुष्मिता सेन भले ही 45 साल की हो चुकी हैं. लेकिन उनके चेहरे से उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता है. ऐसा लगता है कि वे सिर्फ़ 25 साल की ही हैं.

और भी पढ़ें Fathers Day Special: अपने बच्चों के साथ समय बिताते हुए बॉलीवुड फादर्स के फनी फोटोज़ (Funny Photos Of Bollywood Fathers Spending Time With Kids)