Close

कुली नंबर 1 की रिलीज़ का ऐलान इस स्टाइलिश अंदाज़ में कर रही हैं सारा अली खान! (Sara Ali Khan Stuns In All Denim Look)

सारा अली खान और वरुण धवन की केमिस्ट्री फ़िल्म कुली नंबर वन में देखने को लोग बेताब हैं. उनकी मूवी ओटीटी प्लैट्फ़ॉर्म पर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन रिलीज़ होगी. इस बात का ऐलान सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में किया है, उन्होंने डेनिम ऑन डेनिम लुक में अपनी कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं, जिनमें वो लग रही हैं बेहद कूल.

Sara Ali Khan


साथ ही सारा ने कैप्शन दिया है सी यू कल आप लोग भी मुझे देख सकते हैं.

Sara Ali Khan

सारा का इन पिक्चर्स में ऑल डेनिम लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है...

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

कुली नंबर वन गोविंदा और करिश्मा की कुली नंबर वन की ही रीमेक है. इसके गाने पहले ही इंटर्नेट पर धूम मचा चुके हैं. फ़िल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ही हैं और सारा-वरुण पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं, इनकी केमिस्ट्री प्रोमो में और गानों में तो वाक़ई काफ़ी बेहतरीन लग रही है, बाक़ी तो फ़िल्म देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. फ़िलहाल तो सारा का स्टनिंग लुक ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है!

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: जैस्मिन भसीन-अली गोनी कर रहे हैं शादी की प्लानिंग, दोनों शादी तो करना चाहते हैं, लेकिन अली ने कहा कुछ ऐसा कि रो पड़ी जैस्मिन! (Aly Goni-Jasmin Bhasin Discuss Marriage, Aly Says He Will Leave Jasmin If Her Parents Disapprove)

Share this article

हॉरर कॉमेडी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की टक्कर होगी ‘राधे’ से… अक्षय कुमार और सलमान ख़ान आमने-सामने… (Akshay Kumar’s Horror Comedy ‘Lakshmi Bomb’ Will Compete With Salman Khan’s ‘Radhe’)

डरावनी फिल्में लोगों को हमेशा ही आकर्षित करती रही हैं. ऐसे में अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का उनके फैन्स काफ़ी इंतज़ार कर भी रहे हैं. इसे ही लेकर अक्षय सीधे भिड़नेवाले हैं सलमान ख़ान से. फिल्म में नहीं, बल्कि फिल्मों के ज़रिए. दरअसल, लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान की ‘राधे’ दोनों ही फिल्में इस साल ईद पर रिलीज़ होनेवाली है. दो सुपरस्टार का मुक़ाबला देखना दिलचस्प होगा. इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया में सलमान का कहना है कि हो सकता है इसी दिन और भी फिल्में रिलीज़ हो. अब यह तो लोगों पर निर्भर होगा कि वे कौन-सी फिल्में देखना पसंद करेंगे. यूं सलमान अपनी फिल्म राधे को लेकर कॉन्फिडेंट ही नहीं, बल्कि ओवर कॉन्फिडेंट हैं. हो भी क्यों ना. अब तक का उनका रिकॉर्ड रहा है कि उनकी अधिकतर फिल्में ईद के मौ़के पर आई हैं और ज़बर्दस्त कामयाब भी रही हैं. वैसे इसी दिन हॉलीवुड की मूवी फास्ट एंड फ्यूरिस भी 9 प्रदर्शित होनेवाली है यानी देशी-विदेशी तिकड़ी फिल्मों को टकराते देखना दिलचस्प होगा. लेकिन अक्षय कुमार को भी पूरा विश्‍वास है कि उनकी लक्ष्मी बॉम्ब बेहद सफल रहेगी. यह फिल्म दक्षिण भारत की ब्लॉकबस्टर सुपर-डुपर हिट मूवी कंचना 2 की रीमेक है. इसमें अक्षय पहली बार किन्नर भूत की भूमिका में होंगे. इसमें अक्षय का विचित्र रूप दर्शकों को ख़ूब पसंद आया था. ब्रेकिंग न्यूज़ यह भी है कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स का वीडियो अक्षय के किसी फैन्स ने लीक कर दिया है, जिसमें शिवलिंग के साथ मंदिर का भव्य दृश्य दिखाई दे रहा है. बैकग्राउंड और भयावह दृश्य रोंगटे खड़े कर देते हैं. वैसे फिल्म की कहानी और अक्षय के लुक को लेकर लोगों की उत्सुकता दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में लीक वीडियो ने अक्षय के फैन्स की बेसब्री और भी बढ़ा दी है. अपने इस क़िरदार के बारे में अक्षय कुमार का कहना है कि चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना उन्हें पसंद है. लेकिन यह रोल अब तक का उनका सबसे ज़्यादा मुश्किलोंभरा था. इसमें बॉडी लैंग्वेज पर सबसे अधिक ध्यान देना था, जो बहुत ही चैलेंजिंग था. राघव लॉरेंस के निर्देशन में कियारा आडवाणी के साथ अक्षय कुमार का अर्धनारीश्‍वर रूप काफ़ी प्रभावित करेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है. उस पर अक्षय पर ट्रांसजेंडर भूत का साया लोगों को कितना डराता, दहलाता और बेचैन करता है यह तो ईद पर ही पता चल पाएगा, फ़िलहाल इससे जुड़ी तस्वीरें व अन्य विवरण का लुत्फ़ उठाएं. यह भी पढ़े: टीवी सेलेब्स जिन्होंने अपने ब्रेकअप का खुलासा सोशल मीडिया पर किया (TV Celebs Who Made Shocking Revelations About Their Break-Up On Social Media)

Share this article

जाह्नवी-ईशान की डेब्यू फिल्म धड़क की आ गई है रिलीज़ डेट… (New Dhadak Poster: Release Date Revealed)

Dhadak Movie Release Date फिल्म धड़क (Dhadak) से अपना डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लेकर सभी एक्साइटेड हैं. फिल्म के पोस्टर रिजलीज़ के साथ ही अब फिल्म की रिलीज़ डेट भी आ चुकी है. जी हां, फिल्म रिलीज़ होने जा रही है इस साल 20 जुलाई को. पोस्टर से ही साफ़ हो रहा है कि ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और जाह्नवी की केमिस्ट्री ज़बर्दस्त होगी. फिल्म इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि यह मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट की हिंदी रिमेक है. तो बस अब 20 जुलाई तक इंतज़ार करें, तब तक जाह्नवी की ये ख़ूबसूरत तस्वीरें देखें- Dhadak Movie Release Date Dhadak Movie Release Date Dhadak Movie Release Date Dhadak Movie Release Date यह भी पढ़ें: देखें ये रिश्ता क्या कहलाता है के क्यूट कपल कार्तिक और नायरा का रोमांटिक अंदाज़ [amazon_link asins='0241289297,B01BKD6T5U,9351778479,B077PXPZHZ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f4d66b35-fdda-11e7-bc7b-35986d9cfc05']  

Share this article

फिल्म ‘बैंक चोर’ चुराएगी आपका दिल (Movie Review: Bank Chor)

फिल्म- बैंक चोर स्टारकास्ट- रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, भुवन अरोड़ा , विक्रम थापा निर्देशक – बम्पी रेटिंग- 3 स्टार

bank-chor-movie-review-759 (1)विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख की जोड़ी को आप पहले भी मस्ती, ग्रैंड मस्ती, द ग्रेट ग्रैंड मस्ती में साथ देख चुके हैं. एक बार फिर इनकी जोड़ी साथ नज़र आ रही है फिल्म बैंक चोर में. फिल्म का प्रमोशन तो जमकर किया गया है, आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म.

कहानी बैंक चोर नाम से ही ज़ाहिर होता है कि चोर बैंक को लूटने आते हैं, लेकिन इस दिखाने का अंदाज़ मज़ेदार है. कहानी है चंपक (रितेश देशमुख) और उसके दो दोस्तों- गेंदा और गुलाब की. एक दिन तीनों एक बैंक को लूटने का प्लान बनाते है. अब जहां चोर होंगे, वहां पुलिस की एंट्री तो होगी ही. जैसे ही चंपक अपने दोस्तों के साथ बैंक लूट रहे होते हैं, वहां पुलिस आ जाती है. इंस्पेक्टर अमज़द खान (विवेक ओबेरॉय) इन चोरों को पकड़ने पहुंचते हैं. मीडिया को इस लूट की ख़बर लग जाती है. कुल मिलाकर सब इन चोरों के पीछे पड़ जाते हैं, लेकिन कहानी में टि्वस्ट तब आता है, जब ये चोर कुछ ऐसा करते हैं कि वो हीरो बन जाते हैं. क्या है वो टि्वस्ट ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. किसकी ऐक्टिंग में है दम? रितेश देशमुख की ऐक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग हमेशा की तरह कमाल है. उनके दोस्त बने भुवन अरोड़ा और विक्रम थापा ने अच्छा काम किया है. डायलॉग्स मज़ेदार हैं और आपको ख़ूब हंसाएंगे. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा है. दिल्ली और मुंबई की भाषा में होने वाली नोकझोंक भी मज़ेदार है. विवेक ओबेरॉय भी अपने किरदार में जंच रहे हैं. फिल्म देखने जाएं या नहीं? अगर आपको कॉमेडी फिल्में पसंद हैं, तो एक बार ये फिल्म देख सकते हैं. वैसे भी रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय जब एक साथ एक ही फिल्म हों, तो एक बार फिल्म देखनी तो बनती ही है.

Share this article

Film Review: ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्‍स’ थिएटर गूंज उठा तालियों से, गर्व होगा फिल्म देखकर (Movie Review: Sachin: A Billion Dreams)

फिल्म- सचिन: अ बिलियन ड्रीम्‍स स्काटारस्‍ट- सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, मयूरेश पेम, एम एस धोनी, विरेंद्र सहवाग. डायरेक्‍टर- जेम्‍स अर्सकाइन रेटिंग- 4 स्‍टार Sachin-film-teaser-released क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बायोपिक को बड़े पर्दे पर देखना वाक़ई एक अनुभव होगा. सचिन: अ बिलियन ड्रीम्‍स फिल्म सचिन के एक आम लड़के से क्रिकेट का भगवान बनने तक के सफ़र की कहानी है. आइए, जानते हैं कैसे है ये फिल्म. फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है कि ये डॉक्यू ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में सचिन और उनका परिवार भी नज़र आएगा. अब तक जो बायोपिक्स प्लेयर्स की लाइफ पर बनी हैं, उसमें किसी न किसी ऐक्टर ने अभिनय किया है, लेकिन इस फिल्म में सचिन भी नज़र आएंगे, जो इस फिल्म को और ख़ास बनाता है. इस फिल्म सचिन का बचपन दिखाने के लिए भले ही बाल कलाकार से ऐक्टिंग कराई गई है, लेकिन बाक़ी की फिल्म इंटरव्यू, पूराने वीडियोंज़ के साथ ही आगे बढ़ती है. भले ही मसाला फिल्मों की तरह शूट न हुई हो, लेकिन मसाला फिल्मों से कहीं ज़्यादा एंटरटेनिंग है. फिल्म के निर्देशक जेम्‍स अर्सकाइन का निर्देशन काबिले तारीफ़ है. ए आर रहमान का संगीत भी बेहतरीन है. क्रिकेट ग्राउंड से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक कई ऐसी बातें हैं, जो उनके फैन्स नहीं जानते होंगे, उन छोटी-छोटी बातों को भी आप इस फिल्म में देख पाएंगे. फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, कभी आपको हंसाएगी, कभी आपकी आंखें नम हो जाएंगी. फिल्म देखने के बाद आपको गर्व ज़रूर महसूस होगा कि हम सब उस देश का हिस्सा हैं, जहां सचिन जैसे महान खिलाड़ी रहते हैं फिल्म देखने जाएं या नहीं? चाहे आप क्रिकेट प्रेमी हों या ना हों, ये फिल्म आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते हैं. वीकेंड पर पूरे परिवार के साथ ज़रूर ये फिल्म देखने जाएं. एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ ये फिल्म काफ़ी कुछ सीखा जाएगी आपको.  

Share this article

OMG! बाहुबली 2 ने पहले ही दिन कमाए 100 करोड़, बनाया नया रिकॉर्ड (Baahubali 2 Broke Records Earned 100 Crore On First Day)

बाहुबली 2 बाहुबली 2 ने पहले ही दिन कर दी है सुल्तान और दंगल जैसी फिल्मों की छुट्टी. एक ही दिन में बाहुबली 2 ने कर ली है 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 35 से 40 करोड़ के बीच कमा लिए हैं. फिल्म समीक्षकों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. शुक्रवार के दिन ही लगभग हर थिएटर को 95 फ़ीसदी ऑडियंस मिली थी. सबसे बड़ी बात ये फिल्म किसी फेस्टिवल पर रिलीज़ नहीं हुई है, फिर भी एक दिन में 100 करोड़ कमा कर बाहुबली 2 ने रिकॉर्ड बना दिया है. https://twitter.com/taran_adarsh/status/857967692971556864 https://twitter.com/taran_adarsh/status/858157144645877760 यह भी पढ़ें: रिलीज़ हो गई बाहुबली 2: द कंक्लूजन, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मिल गया इसका जवाब बाहुबली: द बिगनिंग 180 करोड़ में बनी थी और लगभग 600 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. बाहुबली 2- द कंक्लूज़न की लागत 250 करोड़ की और जिस तरह से पहले दिन ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंची है, उसे देखकर यही लगता है कि ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है.

Share this article

राष्ट्रगान को हटाने की मांग को आमिर ने ठुकराया…पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ होगी दंगल (Aamir Khan Said No ‘Dangal’ In Pakistan Without The National Anthem)

dangal आमिर खान ने किया दंगल. पाकिस्तान की मांग के सामने आमिर का दंगल देखने लायक है. दरअसल, बॉलीवुड की फिल्मों पर से हाल ही में पाकिस्तान ने बैन हटा लिया था और पाकिस्तान के फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स की मांग पर दंगल फिल्म वहां रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखने के बाद ऐसी शर्तें रख दी आमिर के सामने की वो भड़क उठे. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड चाहता था कि फिल्म से दो सीन्स, जिसमें भारत का झंडा लहराता हुआ दिखाई देता है और दूसरा, जहां अंत में भारत का राष्ट्रीय गान बजता है, को हटाया जाए, तभी वो दंगल को पाकिस्तान में रिलीज़ की अनुमति देंगे. आमिर खान ने पाकिस्तान की इस मांग को ये कहते हुए ठुकरा दिया है कि यह फिल्म स्पोर्ट्स पर है, जिसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है. आमिर ने कहा कि वो इन दोनों ही सीन्स को फिल्म से नहीं निकालेंगे, भले ही दंगल पाकिस्तान में रिलीज़ हो ना हो. उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के बाद पाकिस्तान ने भी बॉलीवुड की फ़िल्मों की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी. कुछ वक़्त पहले ही इस बैन को हटा लिया गया था और दंगल को रिलीज़ करने की बात चल रही थी.  ख़ैर आमिर ने फिलहाल पाकिस्तान की इस डिमांड को मानने से इंकार कर दिया है.

Share this article

FILM REVIEW: कुंग फू योगा है पैसा वसूल फिल्म (Movie Review: Kung Fu Yoga)

फिल्म- कुंग फू योगा (Kung Fu Yoga)
स्टारकास्ट- जैकी चैन, सोनू सूद, अमायरा दस्तूर, दिशा पटानी
निर्देशक- स्टेनली टोंग
रेटिंग- 2.5 स्टार
jakcy-620x400 (1)
हॉलीवुड फिल्म कुंग फू योगा भारत में रिलीज़ हो गई है. फिल्म में तीन बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी भी हैं. भारता, चाइना और दुबई में शूट हुई इस फिल्म में जैकी चैन के ऐक्शन सीन्स देखने लायक हैं.
कहानी
जैक (जैकी चैन) चाइना के एक मशहूर आर्कियॉलजिस्ट है और उनकी असिस्टेंट हैं कायरा (अमायरा दस्तूर). जैकी एक भारतीय प्रोफेसर अश्मिता (दिशा पटानी) के साथ मिलकर एक टीम बनाते हैं और तिब्बत में खोए भारतीय खजाने की तलाश में निकल जाते हैं. खजाने की तलाश के दौरान जैक की टीम का सामना रैंडल (सोनू सूद) से होता है, रैंडल इस छुपे खजाने को अपने पूर्वजों का खजाना बताते हैं. इन दोनों की लड़ाई में कौन जीतता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी और कमज़ोरी
फिल्म की यूएसपी है जैकी चैन का ऐक्शन और उनका बॉलीवुड डांस. इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल की गईं लग्ज़री कारें भी आपको पसंद आएंगी. फिल्म में लग्जरी कार रेस देखने लायक है. दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर के ऐक्शन सीन भी काफ़ी अच्छे हैं.
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
अगर आप जैकी चैन के फैन हैं और ऐक्शन फिल्में पसंद करते हैं, तो ये फिल्म देख सकते हैं. ऐक्शन फिल्में पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म पैसा वसूल साबित होगी. लेकिन जिन्हें ऐक्शन फिल्में नहीं पसंद उन्हें ये फिल्म बोर करेगी.
- प्रियंका सिंह

Share this article

Film Review: काबिले तारीफ़ है ‘काबिल’ (Movie Review: Kaabil)