- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Renuka Shahane
Home » Renuka Shahane

साल 2020 कई मायनों में बदलाव का साल रहा ,जहाँ एक तरफ लॉकडाउन के कारण ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या बढ़ी तो वहीँ महिला निर्देशकों का भी बोलबाला रहा, इस साल महिला निर्देशकों पर डिजिटल पर काफी भरोसा जताया गया। डिजिटल प्लेटफार्म पर महिला निर्देशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, महिला प्रधान फिल्म और वेब सीरीज बनाकर ये महिलाएं ना ही सफलता की नयी ऊचाईयों को छू रही हैं बल्कि महिलाओं के प्रति नए ट्रेंड भी सेट कर रही हैं. हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म की राइटर रह चुकी रुचि नारायण ने वेब पर कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘गिल्टी’ और लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु अभिनीत वेबसीरीज ‘हंड्रेड’ का निर्देशन है। उनका कहना है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से काम कर रही हूं। वेब के मुकाबले फिल्मों में महिलाओं को कंटेंट बनाने के लिए फंडिंग मिलना बहुत मुश्किल है। ओटीटी पर कॉन्सेप्ट चलता है। उसी आधार पर निर्देशक का चुनाव होता है। यहां पर जेंडर, पहचान और रिश्ते काम नहीं आते हैं।
फिल्मों में निर्माता भले ही बड़े बजट के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी महिला निर्देशक को देने से झिझकते हों, लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर महिलाएं एक के बाद एक हिट फ़िल्में तो दे ही रही हैं साथ ही वेब सीरीज के जरिये आठ-आठ घंटों का कंटेंट भी उन्होंने संभाल रखा है.नेटफ्लिक्स पर ‘बुलबुल’ जैसी फीमेल सेंट्रिक फिल्म बना चुकी अन्विता दत्त का कहना है, घर पर बैठकर भी अच्छे और मज़बूत विषयों पर स्टोरी बनायीं जा सकती हैं.महिलाओँ के प्रति लोगों के नज़रिए में बदलाव लाने के लिए स्टोरी में महिला का हीरो बनाना जरूरी है, और ये कहानियां लोगों को पसंद भी खूब आ रही हैं.
मेंटलहुड वेबसीरीज का निर्देशन कर चुकी करिश्मा कोहली कहती है कि मेरी काबिलियत में कोई कमी नहीं थी।लेकिन बड़े निर्माता को महिलाओं पर विश्वास कम है। वह उन्हें बड़े बजट की बजाय छोटी फिल्में देते हैं, यह देखने के लिए कि हम कैसे परफॉर्म करेंगे। वह मानसिकता अब भी बनी हुई है। लेकिन वह अब वेब की वजह से बदलेगा। वेब की वजह से हमारे पास विकल्प है। अब वह फीलिंग नहीं है कि सिर्फ फिल्में ही बनानी है। मुझे कंटेंट क्रिएट करना है, फिर चाहे प्लेटफॉर्म कोई भी हो। ‘बारिश 2’ वेब शो की निर्देशिका नंदिता मेहरा का कहना है कि मैं जब दूसरी महिला का काम देखती हूं, तो उससे प्रेरित होती हूं।
वेब के इस मंच पर महिलाओं की प्रतिभा निखरकर आ रही है।इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर महिला निर्देशकों द्वारा कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई ,जो खूब चर्चा में रहीं, जिनमे अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें’, सोनम नायर द्वारा निर्देशित ‘मसाबा मसाबा’ भी शामिल है. फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज! के दूसरे सीजन की निर्देशिका नुपुर अस्थाना का मानना है कि महिला निर्देशक महिला किरदार की बारिकियों को निखार पाती हैं। वह उनके किरदारों को महसूस कर पाती हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर अभिनेत्रियां भी निर्देशन के क्षेत्र में उतर रही हैं, दमदार एक्टिंग से अपनी पहचान बना चुकी रेणुका शहाने अब बतौर निर्देशक काम कर रही हैं वेब शो ‘त्रिभंगा-टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी’ में.इस वेब शो के जरिये रेणुका निर्देशन में डेब्यू कर रही हैं.उनका ये वेब शो जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाई देगा। इस शो में काजोल लीड रोल में नज़र आएंगीं।
फिल्ममेकिंग हमेशा से ब्वायज क्लब के तौर पर जाना जाता रहा है,लेकिन अब काम बढ़ गया है, डिजिटल प्लेटफार्म का दायरा लगातार बढ़त जा रहा है. महिलाएं कई बड़े प्लेटफॉर्म की मुखिया बनी हैं, ऐसे में उनके लिए मौके बढ़ गए हैं। महिलाएं एक सीमित बजट में पुरुषों की तरह ही अच्छी फिल्म या वेब सीरीज बनाने का तरीका जानती हैं, उनके कंटेंट भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की अगले साल भी वेब पोर्टल पर महिला निर्देशकों का ही राज रहनेवाला है.

क्वीन कंगना अब बड़े बड़े पंगे लेने लगीं हैं. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में खुलकर सुशांत और उसके परिवार का साथ दिया और बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर सीधा महाराष्ट्र की सरकार से भी पंगा भी मोल ले लिया.
कंगना ने अपनी सुरक्षा मांगी थी aur कहा था कि उन्हें जान को ख़तरा है, कंगना की सुरक्षा के चलते ही जब मुंबई पुलिस की बात आई तो कंगना ने ट्वीट किया था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं और मुंबई उन्हें अब pok जैसा लगने लगा है, जिस पर संजय राऊत ने कंगना को सीधे सीधे धमकी दे डाली कि अगर मुंबई में डर लगता है aur पुलिस पर भरोसा नहीं तो वो मुंबई ना लौटें.
बस फिर क्या था कंगना के ट्वीट के बाद अब ट्विटर वार शुरू हो चुकी है. कोई कंगना के फ़ेवर में है तो कोई उनपर निशाना साध रहा है.
इसी बीच अब रेणुका शहाणे भी कंगना के ख़िलाफ़ नज़र आई और उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जिस शहर ने सब कुछ दिया, इतना नाम और सपनों को पूरा किया उसका सम्मान करना ज़रूरी है. यह बेहद दुख की बात है कि आप मुंबई की तुलना pok से करें.
लेकिन कंगना भी कहां रुकने वाली हैं उन्होंने रेणुका के इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि किसी जगह के प्रशासन और सरकार की निंदा करना उस जगह की निंदा कैसे हो गई. मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. लगता है आप भी खून के प्यासे उन गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े का इंतज़ार कर रही हैं.
इससे पहले सोनू सूद ने बिना कंगना का नाम लिए ट्वीट किया था- मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी 🇮🇳
सोनू ने भी कोरोना काल में काफ़ी लोगों की मदद की और उनके फैंस भी काफ़ी बढ़ गए हैं ऐसे में सोनू के ट्वीट पर लोग सोनू की बात से सहमत दिखे लेकिन कंगना के फैंस कंगना की बात को जायज़ ठहरा रहे हैं.
बहरहाल यह लड़ाई अब लंबी चलेगी और कोई बॉलीवुड का साथ देता दिखेगा तो कोई कंगना के साथ पंगा लेता नज़र आएगा.

पिछले कई दिनों से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से बढ़े हुए बिजली के बिल्स की शिकायतें आ रही थीं. लॉकडाउन के बाद आए इस बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत केवल आम जनता ही कर रही थी, लेकिन हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कुछ स्टार्स ने भी इसकी शिकायत की. सोशल मीडिया के ज़रिए किसी ने बिजली कंपनी को आड़े हाथों लिया, किसी का गुस्सा उन पर फूटा, तो किसी ने करारा व्यंग्य कसा. लॉकडाउन के कारण जहां लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही चरमराई हुई है, ऐसे में कुछ सौ या हज़ारों में आनेवाला बिजली का बिल अगर अचानक 40 या 50 हज़ार आ जाए, तो किसी को भी गुस्सा आना लाज़िमी है. किस सेलेब ने किस तरह अपने बड़े हुए बिजली के बिल की शिकायत की आइये देखते हैं.
ज़ोया अख़्तर
फ़िल्म इंडस्ट्री से सबसे पहले फिल्ममेकर ज़ोया अख़्तर ने इस बारे में आवाज़ उठाई. ज़ोया का ग़ुस्सा फूटना भी लाज़िमी है, क्योंकि उनके बिजली बिल भी 58,550 जो आया है. ज़ोया ने अपने बिजली के बिल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हैरानी जताई है.
निम्रत कौर
So like everyone else, I’m struck too @Adani_Elec_Mum. Time to explain this calculation. We can at least be heard here, what about all those who can’t?! #Shockdown
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) June 30, 2020
एयरलिफ्ट और द लंचबॉक्स जैसी बेहतरीन फिल्मों की एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी अपने बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत सोशल मीडिया के ज़रिए की.
सोहा अली खान
Are we just meant to accept these inflated electricity rates and pay them? @Adani_Elec_Mum we have received a bill that is three times our usual amount. Could you please explain?
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) July 1, 2020
फ़िल्म ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या हमें इन बढ़े हुए बिजली के बिल को स्वीकार करके भरना होगा? हमें इस बार जो बिल मिला है, वो हमेशा के बिल से तीन गुना ज्यादा है. क्या हमें समझा सकते हैं.
नेहा धूपिया
Yes …. same here .. can someone reply from @Adani_Elec_Mum so that we are not left in the “dark” … https://t.co/eM29NwVkFp
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) July 1, 2020
सोहा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए नेहा धूपिया ने भी कहा- हमारे यहां भी यही हाल है. उन्होंने बिजली कंपनी से सवाल करते हुए पूछा, क्या अडानी इलेक्ट्रिसिटी से कोई जवाब दे सकता है, ताकि हम अंधेरे में ना रहें.
तापसी पन्नू
3 months of lockdown and I wonder what appliance(s) I have newly used or bought in the apartment only last month to have such an insane rise in my electricity bill. @Adani_Elec_Mum what kind of POWER r u charging us for? pic.twitter.com/jZMMoxDMgj
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
3 महीने के लॉकडाउन में मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसे कौन से नए अप्लायंसेज मैनें इस्तेमाल किये हैं, जो पिछले महीनों नहीं किये थे, जो इतना ज़्यादा बिजली का बिल आया है? आप किस तरह के पावर के लिए हमसे इतना वसूल कर रहे हैं?
रेणुका शहाणे
Dear @Adani_Elec_Mum I got a bill of Rs5510/= on the 9th of May while in June I got a bill of Rs 29,700 combining May & June where you've charged me Rs 18080 for the month of May. How did Rs.5510/= become Rs.18080/=? pic.twitter.com/64zlmNe8Qo
— Renuka Shahane (@renukash) June 28, 2020
ज़रूरी मुद्दों पर ही अपनी आवाज़ उठानेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अपने बिजली के बिल पर सवाल उठाया. उन्हें मई महीने में 5510 का बिल आया, जबकि उसके बाद जून में उन्हें मई और जून का जोड़कर बिल आया, जहां अमाउंट में उन्हें कुछ गड़बड़ी लगी. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर आप अनुमान से बिल भेज रहे हैं, तब भी इतना अंतर नहीं आना चाहिए, क्योंकि आपको पिछले 3 महीने के एवरेज के अनुसार बिल भेजना चाहिए. एक बार में ही इतना ज़्यादा बिल भेजना कितना सही है?
हुमा कुरेशी
What are these new electricity rates ?? @Adani_Elec_Mum Last month I paid 6k .. and this month 50 k ????!!! What is this new price surge ?? Kindly enlighten us
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) June 29, 2020
हुमा कुरेशी ने भी बिल की शिकायत की क्योंकि उनके पिछले महीने का बिल महज़ 6 हज़ार था, जो इस महीने बढ़कर 50 हज़ार हो गया है. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा, ये क्या नए इलेक्ट्रिसिटी रेट्स हैं? पिछले महीने महीने मैंने 6 हज़ार का बिल भरा और इस महीने 50 हज़ार? ये बढ़े हुए बिजली के बिल का क्या मामला है. कृपया, रोशनी डालें.
अर्जुन बिजलानी
My last name is Bijlani. And friends call me bijli . Aur mere bijli ka bill aaya haiiiiiiiiiiii 48970 .. 😂😂😂. Shukriya @Adani_Elec_Mum . I guess bharna toh padega.
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) July 3, 2020
जहां एक ओर सेलेब्स का गुस्सा बिजली कंपनियों पर फूट रहा है, वहीं दूसरी ओर पॉप्युलर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने इसे बड़े ही मज़ेदार ढंग से अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अर्जुन ने लिखा- मेरा सरनेम बिजलानी है, पर मेरे दोस्त मुझे ‘बिजली’ कहकर बुलाते हैं. और मेरे बिजली का बिल आया है 48,970/-. शुक्रिया अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई. मुझे लगता है भरना तो पड़ेगा…
दलजीत कौर
Suprised with my electricity bill of 40,000/- @TataPower !
— Dalljiet Kaur (@kaur_dalljiet) July 2, 2020
Joining the bandwagon of customers suprised with electricity bill. Please help with my lack of understanding@TataCompanies @TataCompanies #tatapower#electricitybill #ElectricityBill2020 #electricitybillJune #complaint
टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की ऐक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी अपने बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत कुछ इस तरीके से की. सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दलजीत ने कहा, 40 हज़ार का बिजली का बिल देखकर हैरान हूं. बढ़े हुए बिजली के बिल से हैरान परेशान लोगों के गुट का हिस्सा बन गयी हूं. कृपया इसे समझने में मेरी मदद करें.
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिजली कंपनियां अब ग्राहकों की शिकायत का समाधान कर रही हैं. कई कंपनियों के कस्टमर केयर पर सम्पर्क करने पर आपको अपने बिल की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के कारण मीटर की रीडिंग नहीं हो पाई, जिससे उन्होंने सबको अनुमानित बिल्स भेजे थे, लेकिन अब लॉकडाउन में छूट के बाद मीटर रीडिंग हुई, तो पता चला कि बिल कम भेजे गए थे.
अरशद वारसी ने भी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि बिजली कंपनी के कस्टमर केयर में बात हुई. उन्होंने मेरी शिकायत का समाधान कर दिया है. आपको भी बस एक फोन कॉल करना है और आपको बिजली के बिल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
And yes there is a light at the end of the tunnel. Quick response from @Adani_Elec_Mum problem solved. All you have to do is contact them…. thank you 🙏🏼 …
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) July 5, 2020
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी एक लेटेस्ट ट्वीट में फैन्स को बताते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान हो गया है. उन्होंने बताया कि मुझे समझ आ गया है कि पिछले कुछ महीनों से हम कम बिल भेजा जा रहा था और पिछले साल के बिल्स को देखकर मामला साफ़ हुआ.
Thank you Joohi from Customer Care at @Adani_Elec_Mum for the thorough responses to my queries. I now understand that we were underbilled for the past few months and the comparison with last year’s billings illuminated the matter further.
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) July 1, 2020
अगर आपके बिजली का बिल भी हमेशा से बहुत ज़्यादा है, तो परेशान होने की बजाय अपने बिजली कंपनी से संपर्क करें, को आपको सही तरीके से मामले को समझकर बताएंगे.
यह भी पढ़ें: भाबीजी घर पर हैं की ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन का गोरापन ही क्यों बन गया उनका दुश्मन? जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ अन्य दिलचस्प पहलुओं के बारे में (Unknown Facts About Bhabiji Ghar Par Hain Fame Saumya Tandon)

रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की शादी को 19 साल हो गए हैं और इस मौके पर सोशल मीडिया पर बेहद प्यारा सा मैसेज देकर दोनों ने एक दूसरे को एनिवर्सरी की बधाई दी है. रेणुका ने आशुतोष के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपने रिश्तों के बारे में बड़ी ही खूबसूरती से लिखा है, “तुम और मैं, क्या खूबसूरत दुनिया, 19 साल पहले आज ही के दिन और प्यार बेशुमार.”
आशुतोष जो बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ कमाल के लेखक भी हैं, ने इस अवसर पर रेणुका को कवि के अंदाज़ में विश किया. रेणुका की इस पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “तुम ही मेरा प्रेम निवेदन, तुम ही हो जीवन का सार. तुम ही मेरी परम चेतना, तुम ही हो उसका विस्तार. सदैव आपका, हृदय से धन्यवाद.” कहना न होगा कि एक दूसरे को बधाई देने का उनका ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
बता दें कि रेणुका – आशुतोष ने 2001 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. उस समय तक आशुतोष रेणुका के काम के बारे में जानते थे, लेकिन रेणुका उन्हें नहीं जानती थीं. इस दौरान उनकी दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई.
रेणुका हैं इंडस्ट्री की सबसे पढ़ी लिखी एक्ट्रेस
रेणुका शहाणे का जन्म 27 मार्च 1965 को महाराष्ट्र में हुआ था और पढ़ाई लिखाई के मामले में वो हमेशा अव्वल ही रहीं. उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे एक्टर्स में होती है. उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से आर्ट्स (साइकोलॉजी मेजर) और फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
कैसी थी आशुतोष-रेणुका की लव स्टोरी
आशुतोष और रेणुका की पहली मुलाकात फ़िल्म ‘जयति’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. लेकिन तब दोनों में खास बातचीत नहीं हुई. पर उनकी दोस्ती हो गयी और ये दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई. एक वेबसाइट के मुताबिक, इस पहली मुलाकात के कुछ दिनों बाद डायरेक्टर रवि राय ने दीवाली पार्टी आयोजित की, जहां आशुतोष नहीं पहुंच सके. अगले दिन आशुतोष ने वॉयस मेल करके रेणुका को दीवाली की शुभकामनाएं दीं. बस यहीं से दोनों के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों अपने बिजी शेड्यूल के चलते केवल फोन पर ही बात कर पाते थे, ये बात अलग है कि फोन पर दोनों घण्टों बात करते थे. लगभग 3 महीने फोन पर बात करने के बाद दोनों को लगा कि उन्हें मिलना चाहिए. और इस तरह मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया.
शादी को लेकर थोड़ी कंफ्यूज थीं रेणुका की मां
रेणुका की पहले शादी हो चुकी थी और बहुत कम समय में ही उनकी शादी टूट भी गई थी. ज़ाहिर है रेणुका के मन में आशुतोष से अपने रिश्ते को लेकर कई सवाल थे, लेकिन आशुतोष को दोनों के रिश्ते को लेकर किसी तरह का कोई संदेह नहीं था. रेणुका की मां भी इस शादी को लेकर थोड़ी परेशान थीं. एक तो ये रेणुका की दूसरी शादी थी, दूसरे आशुतोष मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से थे, 12 सदस्यों वाला काफी बड़ा परिवार था उनका. लेकिन सारे सवाल, सारी दुविधाएं झुठला कर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
आखिर बंध गए विवाह बंधन में
इसके लगभग ढाई साल के बाद दोनों ने आशुतोष के गांव दमोह में शादी कर ली और 19 साल से खुशहाल वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. दोनों के 2 बेटे हैं- शौर्यमन और सत्येंद्र.
रेणुका जी कहकर बुलाते हैं
आशुतोष न सिर्फ अच्छे एक्टर, लेखक और कवि हैं, बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं. स्त्रियों के प्रति उनके मन में एक खास तरह का सम्मान है. यही वजह है कि शादी के इतने सालों बाद भी वो आज भी अपनी पत्नी को रेणुका जी कहकर बुलाते हैं. बता दें, रेणुका आशुतोष से लगभग 4 साल बड़ी भी हैं. रेणुका की उम्र 56 साल है जबकि आशुतोण 51 साल के हैं.