- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
renuka show tribhanga
Home » renuka show tribhanga

मकर संक्रांति का त्यौहार हर किसी के लिए खास होता है साल के सबसे पहले आने इस त्यौहार को लेकर हर कोई काफी उत्साहित रहता है. सेलिब्रिटीज ने भी इस मौके पर सबको मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाई देते हुए अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक्टिंग से अब राजनीति में कदम रखने वाली उर्मिला मातोंडकर ने सबको संक्रांति विश करते हुए लिखा , तिळगुळ घ्या, गोडगोड बोला ! मकर संक्रांती सणाच्या आनंददायी शुभेच्छा !
तिळगुळ घ्या, गोडगोड बोला !
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) January 14, 2021
मकर संक्रांती सणाच्या आनंददायी शुभेच्छा !!#MakarSankranti #मकर_संक्रांति #मकरसंक्रांति #MakarSankranti2021 🪁🪁🪁 pic.twitter.com/QgNp4HA49r
‘त्रिभंगा-टेढ़ी मेढ़ी क्रेज़ी’ फिल्म के जरिए वेब पोर्टल पर बतौर निर्देशिका अपना डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी सबको मकर संक्रांति की शुभकामनायें दीं। रेणुका ने लिखा , तिळगुळ घ्या आणि गोड गोड बोला ,मकर संक्रांतीच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा ..
☀️☀️तिळगुळ घ्या आणि गोड गोड बोला 🙏🏽 मकर संक्रांतीच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा 🙏🏽☀️☀️ pic.twitter.com/Q42ewD23ei
— Renuka Shahane (@renukash) January 14, 2021
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने भी अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ में सबको एक साथ लोहड़ी ,पोंगल और मकर संक्रांति विश किया.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी हर त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. लोहड़ी भी उन्होंने परिवार के साथ मनाई। लोहड़ी सेलिब्रेशन में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा अपनी बेटी समिषा को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं. शिल्पा के लिए इस साल का हर त्यौहार खास है क्यूंकि उनकी बेटी समिषा का ये पहला त्यौहार है.
लोहड़ी सेलिब्रेशन अमिताभ बच्चन ने भी सहपरिवार मनाया। लोहड़ी की पूजा अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन,आराध्या बच्चन ने साथ मिलकर की.
रणबीर कपूर ने भी लोहड़ी का पूरा मज़ा लिया और खुद लोहड़ी जलाकर इसे सेलिब्रेट किया.
सेलिब्रिटीज द्वारा पोस्ट किए गए लोहड़ी ,पोंगल और मकर संक्रांति के इन विशेस को उनके फैंस ने भी जमकर सराहा और उन्होंने भी बधाइयाँ दीं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

साल 2020 कई मायनों में बदलाव का साल रहा ,जहाँ एक तरफ लॉकडाउन के कारण ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या बढ़ी तो वहीँ महिला निर्देशकों का भी बोलबाला रहा, इस साल महिला निर्देशकों पर डिजिटल पर काफी भरोसा जताया गया। डिजिटल प्लेटफार्म पर महिला निर्देशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, महिला प्रधान फिल्म और वेब सीरीज बनाकर ये महिलाएं ना ही सफलता की नयी ऊचाईयों को छू रही हैं बल्कि महिलाओं के प्रति नए ट्रेंड भी सेट कर रही हैं. हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म की राइटर रह चुकी रुचि नारायण ने वेब पर कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘गिल्टी’ और लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु अभिनीत वेबसीरीज ‘हंड्रेड’ का निर्देशन है। उनका कहना है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से काम कर रही हूं। वेब के मुकाबले फिल्मों में महिलाओं को कंटेंट बनाने के लिए फंडिंग मिलना बहुत मुश्किल है। ओटीटी पर कॉन्सेप्ट चलता है। उसी आधार पर निर्देशक का चुनाव होता है। यहां पर जेंडर, पहचान और रिश्ते काम नहीं आते हैं।
फिल्मों में निर्माता भले ही बड़े बजट के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी महिला निर्देशक को देने से झिझकते हों, लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर महिलाएं एक के बाद एक हिट फ़िल्में तो दे ही रही हैं साथ ही वेब सीरीज के जरिये आठ-आठ घंटों का कंटेंट भी उन्होंने संभाल रखा है.नेटफ्लिक्स पर ‘बुलबुल’ जैसी फीमेल सेंट्रिक फिल्म बना चुकी अन्विता दत्त का कहना है, घर पर बैठकर भी अच्छे और मज़बूत विषयों पर स्टोरी बनायीं जा सकती हैं.महिलाओँ के प्रति लोगों के नज़रिए में बदलाव लाने के लिए स्टोरी में महिला का हीरो बनाना जरूरी है, और ये कहानियां लोगों को पसंद भी खूब आ रही हैं.
मेंटलहुड वेबसीरीज का निर्देशन कर चुकी करिश्मा कोहली कहती है कि मेरी काबिलियत में कोई कमी नहीं थी।लेकिन बड़े निर्माता को महिलाओं पर विश्वास कम है। वह उन्हें बड़े बजट की बजाय छोटी फिल्में देते हैं, यह देखने के लिए कि हम कैसे परफॉर्म करेंगे। वह मानसिकता अब भी बनी हुई है। लेकिन वह अब वेब की वजह से बदलेगा। वेब की वजह से हमारे पास विकल्प है। अब वह फीलिंग नहीं है कि सिर्फ फिल्में ही बनानी है। मुझे कंटेंट क्रिएट करना है, फिर चाहे प्लेटफॉर्म कोई भी हो। ‘बारिश 2’ वेब शो की निर्देशिका नंदिता मेहरा का कहना है कि मैं जब दूसरी महिला का काम देखती हूं, तो उससे प्रेरित होती हूं।
वेब के इस मंच पर महिलाओं की प्रतिभा निखरकर आ रही है।इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर महिला निर्देशकों द्वारा कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई ,जो खूब चर्चा में रहीं, जिनमे अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें’, सोनम नायर द्वारा निर्देशित ‘मसाबा मसाबा’ भी शामिल है. फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज! के दूसरे सीजन की निर्देशिका नुपुर अस्थाना का मानना है कि महिला निर्देशक महिला किरदार की बारिकियों को निखार पाती हैं। वह उनके किरदारों को महसूस कर पाती हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर अभिनेत्रियां भी निर्देशन के क्षेत्र में उतर रही हैं, दमदार एक्टिंग से अपनी पहचान बना चुकी रेणुका शहाने अब बतौर निर्देशक काम कर रही हैं वेब शो ‘त्रिभंगा-टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी’ में.इस वेब शो के जरिये रेणुका निर्देशन में डेब्यू कर रही हैं.उनका ये वेब शो जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाई देगा। इस शो में काजोल लीड रोल में नज़र आएंगीं।
फिल्ममेकिंग हमेशा से ब्वायज क्लब के तौर पर जाना जाता रहा है,लेकिन अब काम बढ़ गया है, डिजिटल प्लेटफार्म का दायरा लगातार बढ़त जा रहा है. महिलाएं कई बड़े प्लेटफॉर्म की मुखिया बनी हैं, ऐसे में उनके लिए मौके बढ़ गए हैं। महिलाएं एक सीमित बजट में पुरुषों की तरह ही अच्छी फिल्म या वेब सीरीज बनाने का तरीका जानती हैं, उनके कंटेंट भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की अगले साल भी वेब पोर्टल पर महिला निर्देशकों का ही राज रहनेवाला है.