rhea Chakraborty drugs connection

सलमान खान के सबसे विवादित रियालिटी शो बिग बॉस 15 में अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती एक साथ नजर आ सकती हैं. क्या इस शो में भी नज़र आएगी इनकी कैट फाइट?

Ankita Lokhande And Rhea Chakraborty

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती काफी चर्चा में रही हैं. एक तरफ जहां रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस में जेल की हवा तक खानी पड़ी हैं, वहीं अंकिता लोखंडे ने ब्रेकअप के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार का साथ दिया और सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश भी की. हालांकि अंकिता लोखंडे अब अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ ज़िंदगी में आगे बढ़ गई हैं, लेकिन सुशांत को वो आज भी भूली नहीं हैं. अंकिता लोखंडे अक्सर सुशांत सिंह से जुडी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और फैन्स को भी अंकिता का ऐसा करना अच्छा लगता है.

Ankita Lokhande

ख़बरों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती अब बिग बॉस 15 में एक साथ नज़र आ सकती हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 15 में एक साथ नजर आ सकती हैं. ख़बरों की मानें, तो मेकर्स ने रिया चक्रवर्ती को अप्रोच किया है, अगर उन्होंने बिग बॉस 15 के लिए हां कर द, तो मेकर्स शो में अंकिता लोखंडे के साथ रिया को भी रख सकते हैं. बता दें कि अभी किसी ने भी शो को लेकर हामी नहीं भरी है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो दर्शकों को शो में इन दोनों की कैट फाइट देखने को मिल सकती है.

Ankita Lokhande And Rhea Chakraborty

ख़बरों के अनुसार, बिग बॉस 15 के लिए मेकर्स ने जेनिफर विंगेट, दिशा परमार, नेहा मर्दा, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक आदि सेलिब्रिटीज़ को भी अप्रोच किया है. बात यदि बिग बॉस 14 की करें, तो पहले तो शो में मसाला कम नज़र आ रहा था, लेकिन बाद में राखी सावंत जैसे मंझे हुए खिलाड़ी आने के बाद शो काफी दिलचस्प हो गया था.

यह भी पढ़ें: क्‍या बिन ब्याही मां बन गई हैं अविका गौर? मनीष रायसिंघन ने अविका से अपने अफेयर और सीक्रेट चाइल्ड पर तोड़ी चुप्‍पी (Sasural Simar Ka Actor Manish Raisinghan Breaks His Silence On Affair With BFF Avika Gor And Having A Secret Child With Actress)

आपको क्या लगता है? क्या बिग बॉस 15 में अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती एक साथ नजर आना चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.

रामायण और महाभारत ऐसे ड्रीम प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर फ़िल्म बनाना किसी गौरव से कम नहीं. पिछले कुछ वक्त से महाभारत पर फिल्म बनाने की बात तो चल रही है पर ये इतना आसान भी नहीं.

ऐसे विषयों पर फ़िल्म बनाने के लिए सबसे पहले बजट और फिर कास्ट पर ध्यान देना ज़रूरी होता है. अब ताज़ा खबरों के मुताबिक़ महाभारत पर फ़िल्म तो बनेगी और इसके लिए कुछ कास्टिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें एक नाम है सबसे चौंकानेवाला और वो नाम है रिया चक्रवर्ती का! खबरें आ रही हैं कि रिया द्रौपदी का किरदार निभा सकती हैं क्योंकि उनको इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है, हालाँकि इस विषय पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो भविष्य में हम रिया को सिल्वर स्क्रीन पर द्रौपदी का किरदार निभाते देख सकते हैं.

Rhea Chakraborty

महाभारत पर जो फ़िल्म बनेगी वो एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा जिसकी ख़ास बात यह होगी कि इसे मॉडर्न वर्ल्ड के हिसाब से यानी आज के दौर के हिसाब से बनाया जाएगा aur इसमें द्रौपदी और महाभारत को एक अलग ही परिप्रेक्ष्य में दिखाया जाएगा और ऐसा पहला कभी नहीं हुआ है. खबरें तो यही हैं कि इस रोल के लिए रिया को अप्रोच किया गया है और रिया पर है कि वो इसके लिए हां कहती हैं या नहीं!

Rhea Chakraborty

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया खबरों में हैं और उन पर काफ़ी गंभीर आरोप भी लगे लेकिन रिया अब इंडस्ट्री में वापसी करती नज़र आ रही हैं, जबकि सबको लगा था का उनका करियर अब ख़त्म हो गया! ऐसे में रिया के लिए ये प्रोजेक्ट बहुत बड़ा साबित हो सकता है. रिया अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे में भी नजर आनेवाली. इससे पहले रिया फ़िल्म जलेबी, बैंक चोर, हाफ गर्लफ्रेंड और मेरे डैड की मारुति में नजर आई थीं, लेकिन सुशांत मामले के बाद रिया का करियर और पर्सनल लाइफ़ रुक सी गई थी.

Rhea Chakraborty

हालाँकि ड्रग्स मामले में जेल काटने के बाद भी रिया पूरी तरह मुक्त नहीं हुई हैं और मामला अभी चल रहा है और इस बीच रिया भी सोशल मीडिया पर काफ़ी काम एक्टिव हो गई हैं और वो ज़्यादातर मोटिवेशनल पोस्ट्स ही शेयर करती हैं! लेकिन सुशांत के फैंस उन्हें अब भी काफ़ी ट्रोल करते हैं और उन्हें सुशांत की मौत का ज़िम्मेदार मानते हैं.

रिया सुशांत की गर्लफ़्रेंड ही नहीं बल्कि लिवइन पार्टनर भी थीं और उन पर सुशांत के पैसे ऐंठने, ड्रग्स देने व उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे. अभी ये आरोप साबित नहीं हो पाए हैं तो ऐसे में रिया के लिए ये रोल संजीवनी का काम करेगा!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: निया शर्मा ने देवोलीना से मांगी माफ़ी, तो देवोलीना ने किया ऐसे रिएक्ट! पर्ल पुरी केस को लेकर दोनों में हुई थी तीखी बहस! (Nia Sharma Apologises To Devoleena Bhattacharjee After Twitter Spat Over Pearl Puri Rape Case)

×