- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Riddhi dogra
Home » Riddhi dogra

टीवी शो में एक साथ काम करते हुए अपने साथी कलाकार से प्यार हो जाना कोई नई बात नहीं है. ऐसे कई टीवी सेलिब्रिटीज़ हैं, जिन्हें साथ काम करते हुए प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली. हम आपको ऐसे टीवी सेलिब्रिटीज़ के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहले प्यार हुआ, फिर उन्होंने शादी की, शादी के बाद जब रिश्ते ठीक नहीं रहे, तो उन्होंने ब्रेककप कर लिया… लेकिन इस पूरी जर्नी में एक चीज़ जो कभी नहीं बदली, वो है इनकी दोस्ती. भले ही उन्होंने प्यार का रिश्ता तोड़ दिया, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है.
जूही परमार और सचिन श्रॉफ
‘कुमकुम’ सीरियल की एक्ट्रेस जूही परमार और उनके एक्टर पति सचिन श्रॉफ ने पांच साल तक डेटिंग की और फिर शादी कर ली. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. शादी के नौ साल बाद इस कपल ने तलाक का फैसला ले लिया. जूही परमार के अनुसार, शादी के शुरुआती दिनों से ही उनके रिश्ते में समस्याएं आने लगी थीं. दोनों की सोच, स्वभाव, बैंकग्राउंड और ज़िंदगी जीने का नज़रिया बिल्कुल अलग है इसलिए दोनों के रिश्ते में परेशानिया आने लगी थी. दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब साथ रहना मुश्किल हो गया, तो जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने तलाक का फैसला कर लिया. आज भले ही जूही परमार और सचिन श्रॉफ साथ नहीं रहते, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक-दूसरे की उन तस्वीरों पर कमेंट करते हैं, जिनमें उनकी बेटी होती है. साथ ही जूही अपनी बेटी को पिता सचिन से मिलने के लिए कभी नहीं रोकती. दोनों अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं और अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोलते.
सुगंधा और रघुराम
‘रोडीज’ शो से पॉपुलर हुए रघुराम की एक्स वाइफ सुगंधा टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एंकर और मॉडल हैं. इन दोनों को भी प्यार हुआ और वर्ष 2005 में इन्होंने शादी की. फिर शादी के 10 साल अचानक इन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी और अलग होने की फोटो शेयर करते हुए अपने फैन्स को अपने ब्रेकअप की बात बताई. इस दोनों के रिश्ते की खासियत ये है कि ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती पहले की तरह बरकरार है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं.
रिद्धी डोगरा और राकेश बापट
टीवी इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ी रिद्धी डोगरा और राकेश बापट एक टीवी सीरियल में साथ काम करते हुए एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और इन्होंने शादी कर ली. सात साल तक इस टीवी कपल ने खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की लगने लगा कि उनमें वो कनेक्शन नहीं है, जो पति-पत्नी में होना चाहिए. एक दिन अचानक रिद्धी डोगरा और राकेश बापट ने मीडिया को बताया कि वो अब अपने रिश्ते से अलग हो गए हैं. सबके लिए ये खबर हैरान कर देने वाली थी, क्योंकि ये कपल सात साल से शादीशुदा था. इतना लंबा समय साथ बिताने के बाद भी इन दोनों ने खुद को शादी के बंधन से आज़ाद कर दिया. भले ही आज रिद्धी डोगरा और राकेश बापट आज मैरिड कपल न हों, लेकिन आज भी वो अच्छे दोस्त हैं और पार्टीज़ में अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं. ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है.
उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा
हाल ही में डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की केमिस्ट्री लाजवाब थी और दोनों का प्यार भी साफ़ झलक रहा था. हालांकि उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की लव स्टोरी की किसी को भी भनक नहीं थी इसलिए दोनों के ब्रेकअप की खबर भी किसी को पता नहीं चली. डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा ने पहली बार अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. बता दें कि उवर्शी 16 साल में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं और शादी के दो साल के भीतर ही वो अपने पति से अलग हो गई थीं. उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने दोनों बेटों की परवरिश की है. इस रिश्ते की एक और ख़ास बात ये है कि अनुज उम्र में उर्वशी से 5 साल छोटे हैं. उर्वशी और अनुज 5 तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और दोनों अलग हो गए. उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के दूर होने की वजह अनुज की मां हैं, अनुज की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और अनुज अपनी मां की इच्छा के खिलाफ नहीं सके इसलिए दोनों अलग हो गए. अनुज की मां की इच्छा के अनुसार दोनों ने शादी करने का इरादा तो छोड़ दिया, लेकिन आज भी उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा अच्छे दोस्त हैं और इनके रिश्ते की गहराई ‘नच बलिये 9’ में दर्शकों को साफ़ नज़र आई.

टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री में आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे, जो एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. यहां भाई-बहनों की ऐसी कई जोड़ियां भी हैं, जो काफ़ी मशहूर हैं, पर दर्शकों को उनके बारे में पता नहीं. कोई टेलीविज़न में अच्छा काम कर रहा है, तो किसी ने फ़िल्म इंडस्ट्री को अपना लिया है. यहां हम ऐसे ही रियल लाइफ भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप पहचानते तो हैं, पर जानते नहीं कि ये एक दूसरे के भाई-बहन हैं.
अल्का कौशल और वरुण बडोला
अस्तित्व एक प्रेम कहानी से मशहूर हुए एक्टर वरुण बडोला आजकल मेरे डैड की दुल्हन शो में अपनी कलाकारी के जलवे बिखेर रहे हैं. वहीं उनकी बहन अल्का कौशल भी टीवी का जाना माना चेहरा हैं. आपने उन्हें स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर और कुबूल है जैसे सीरियल्स में देखा है. इसके अलावा अल्का कौशल ने क्वीन फ़िल्म में कंगना रनौत की मां और बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की मां का किरदार निभाया था. अल्का कौशल और वरुण बडोला की शक्लें भी बेहद मिलती-जुलती हैं. एक बार अल्का कौशल ने मज़ाक में कहा भी था कि अगर वरुण घाघरा पहन ले, तो दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं.
मानसी जोशी और शरमन जोशी
साया, घरवाली-ऊपरवाली और कुसुम जैसे सीरियल्स से अपना पहचान बनानेवाली मानसी जोशी टीवी का जाना माना चेहरा हैं. पर आपको यह पता नहीं होगा कि वो स्टाइल और थ्री इडियट्स जैसी फिल्में करनेवाले एक्टर शरमन जोशी की बहन हैं. जहां मानसी ने ख़ुद को हमेशा टीवी तक समेटकर रखा, वहीं शरमन ने बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है. हाल ही में उनकी वेब सीरीज़ बारिश2 कई दिनों तक चर्चा में बनी रही. आपको यह भी बता दें कि मानसी जोशी की शादी टीवी और बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय की पत्नी हैं.
दिशा वकानी और मयूर वकानी
पॉप्युलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन को भला कौन नहीं जानता. दयाबेन के लाखों फॉलोवर्स हैं. आपको जानकर ख़ुशी होगी कि उसी शो में उनके भाई सुंदर का किरदार निभानेवाले मयूर वकानी उनके सगे भाई हैं. शो में दोनों की बॉन्डिंग साफ़ झलकती है. जहां दिशा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और थियेटर भी करती हैं, वहीं मयूर एक्टर होने के साथ साथ बेहतरीन चित्रकार और मूर्तिकार भी हैं. एक बार उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाई थी, जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये मिले थे. भाई-बहन की यह टैलेंटेड जोड़ी दर्शकों की भी फेवरेट है.
रिद्धि डोगरा और अक्षय डोगरा
टेलीविज़न शो मर्यादा… लेकिन कब तक से घर घर मे।मशहूर हुई रिद्धि डोगरा पहले श्यामक दावर ग्रुप में डांसर थीं. आपको पता नहीं होगा कि उनके भाई अक्षय डोगरा जो कि एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने करोल बाग सीरियल से टीवी में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें पहचान मिली थी टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं.
मिहिका और मिश्कत वर्मा
2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतनेवाली मिहिका वर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया. विरुद्ध, किस देश में हैं मेरा दिल, कितनी मोहब्बत है, बात हमारी पक्की है जैसे सीरियल्स किये पर उन्हें असली लोकप्रियता मिली शो ये है मोहब्बतें में मिहिका का किरदार निभाने के लिए. फिलहाल वो शादी करके अमेरिका में सेटल हो गई हैं. वहीं उनके भाई मिश्कत वर्मा अब टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं. मिश्कत ने और प्यार हो गया शो से टीवी में डेब्यू किया, पर उन्हें असली पहचान मिली निशा और उसके कजिन्स शो के दौरान. इसके बाद वो इच्छाप्यारी नागिन, शादी के सियापे और दिव्य दृष्टि सीरियल में नज़र आये.
मेहर विज और पीयूष सहदेव
किस देश में है मेरा दिल और राम मिलाए जोड़ी जैसे टीवी शो करने के बाद फिल्मों का रुख करनेवाली मेहर विज आज एक जाना माना नाम हैं. बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभानेवाली मेहर ने हाल ही में विकी कौशल की भूत -पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में भी अहम रोल में नज़र आई थीं। मेहर के भाई पीयूष सहदेव ने देवों के देव महादेव में भगवान राम की भूमिका निभाई थी, पर उन्हें असली पहचान मिली शो बेहद में समय का किरदार निभाने के लिए. उन्होंने इश्क़ सुभान अल्लाह और दास्ताने मोहब्बत सलीम अनारकली में भी काम किया. दोनों ही भी भाई-बहन काफ़ी पॉप्युलर हैं.
डेलनाज और बख़्तियार ईरानी
डेलनाज ने टीवी के साथ साथ कई फिल्मों में कॉमिक रोल किये हैं. ज़्यादातर बड़े बैनर की फिल्मों में नज़र आनेवाली डेलनाज को बिग बॉस में आने के बाद अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई. उन्होंने बाटलीवाला हाउस नंबर 49 और पावर कपल जैसे शोज में नज़र आईं. वहीं उनके भाई बख़्तियार ईरानी ने कई डांस शोज में हिस्सा लिया और आज एक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. बख़्तियार अपनी पत्नी तनाज़ ईरानी के साथ मिलकर दुबई में डांस स्टूडियो चलाते हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों मिलकर कॉमिक वीडियोज़ बनाते हैं. डेलनाज और बख़्तियार को आपने कई शोज़ में एक साथ देखा भी होगा. डेलनाज को बख़्तियार ने हमेशा मां का दर्जा दिया है. दोनों की बॉन्डिंग बेहद ख़ास है.
विनीता मलिक और आलोक नाथ
टीवी के पॉप्युलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादी का रोल निभानेवाली विनीता मलिक और फिल्मों के संस्कारी बाबूजी आलोकनाथ भाई बहन हैं. दोनों ने ही टीवी और फिल्मों में हमेशा संस्कारी किरदार निभाए हैं.
आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक
मायका- साथ ज़िंदगीभर का और वारिस जैसे टीवी शोज में नज़र आनेवाली आरती सिंह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन हैं. बाकी भाईयों की तरह कृष्णा भी अपनी बहन को लेकर काफ़ी प्रोटेक्टिव हैं. कॉमेडी सर्कस और कपिल शर्मा शो में कृष्णा की कॉमेडी को लोग काफ़ी पसंद करते हैं. फिलहाल कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हो गयी है और कृष्णा शूट में लग गए हैं.
जन्नत ज़ुबैर और अयान ज़ुबैर
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फुलवा सीरियल से घर घर में मशहूर हुईं जन्नत ज़ुबैर ने उनके बाद भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में भी काम किया, ठीक उन्हीं की तरह उनके छोटे भाई अयान ज़ुबैर ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो में काम करना शुरू कर दिया है. अयान चक्रवर्ती अशोक सम्राट और जोधा अकबर में नज़र आये थे. दोनों ही भाई-बहन बेहद क्यूट हैं.
यह भी पढ़ें: किसी हीरोइन से कम नहीं हैं टीवी के इन 7 पॉप्युलर एक्टर्स की ये बीवियां, आपको किसकी जोड़ी सबसे ज़्यादा पसंद आई? (Lesser-Known Wives Of 7 Popular TV Actors)