एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी ख़बर के अनुसार, रिद्धि और राकेश की शादी टूटने के कगार पर पहुंच चुकी है. जब इस बारे में पता लगाने के लिए जब राकेश बापट से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, जबकि रिद्धि इस बात का सही तरीक़े से जबाव नहीं दे पाईं और नाराज़ होकर फोन काट दिया.
जब इस बारे में रिद्धि की अच्छी फ्रेंड आशा नेगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,”सॉरी मैं इस बारे में कमेंट नहीं कर सकती. रिद्धि मेरी बेस्टफ्रेंड है.” जब उनसे यह जानने की कोशिश की गई कि क्या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी है तो उन्होंने कहा कि मैं रिद्धि की दोस्त हूं. मुझे उसके बारे में हर बात पता होती है, लेकिन मैं इसपर कमेंट नहीं करना चाहती, पर उन्होंने तुरंत यह भी कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है.
जब शरगुन मेहता से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि,” मैं इस बारे में बिना उनके परमिशन के कुछ नहीं बोल सकती. यह रिद्धि का पर्सनल मैटर है और वो नहीं चाहेगी कि इसके बारे में इस तरह बात की जाए. हम रिद्धि से बात करने के बाद ही इस बारे में किसी से डिस्कस करेंगे. इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं
कह सकती.”
कह सकती.”
इस ख़बर की पुष्टि के लिए जब रिद्धि को फोन लगाया तो पूरी बात धैर्यपूर्वक सुनने के बाद उन्होंने कहा, आय एम सॉरी, आय हैव टू…यह कहकर उन्होंने फोन काट किया. बाद में मैसेज का रिप्लाई देते हुए उन्होंने कहा कि किसी को उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः इस तारीख़ को होगी मुकेश अंबानी के बेटे की शादी ( Mukesh Ambani Son is Getting Married On This Date)
ये भी पढ़ेंः इस तारीख़ को होगी मुकेश अंबानी के बेटे की शादी ( Mukesh Ambani Son is Getting Married On This Date)
.