- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
rimi sen
Home » rimi sen

एक जमाने में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन खबर है कि वो जल्द ही कमबैक करने वाली हैं. 40 की उम्र में भी रिमी सेन का ग्लैमरस अंदाज और उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. रिमी ने ‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘बागबान’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान कॉमेडी फिल्मों से ही मिली. रिमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 40 की उम्र होने के बावजूद रिमी सेन अब तक सिंगल हैं. जी हां, रिमी ने अब तक शादी नहीं की है. आखिर वो अब तक सिंगल क्यों हैं और शादी को लेकर हंगामा गर्ल क्या सोचती हैं? आइए जानते हैं.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान रिमी सेन ने शादी को लेकर कहा था कि वह शादी नहीं करेंगी, क्योंकि शादी के लिए वो मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस का तो यह भी कहा था कि अगर वो शादी कर भी लेती हैं तो बच्चे करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. अब रिमी के इस जवाब से तो यही लगता है कि वो शादी करने के मूड़ में बिल्कुल भी नहीं हैं और सिंगल रहकर ही वो अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति और लग्ज़री कारों की मालकिन हैं जान्हवी कपूर, नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Owns Crores of Assets and Luxury Cars, You Will be Stunned to Know Her Net Worth)
रिमी सेन का जन्म 21 सितंबर 1981 पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. उन्होंने अपना ग्रैजुएशन भी कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ही किया था. रिमी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और अपने इस सपने को साकार करने के लिए ग्रैजुएशन के बाद वो मुंबई आ गईं, जहां उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की.
मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद रिमी को अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने का मौका तेलुगु फिल्म से मिला. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हंगामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें रिमी के किरदार को खूब सराहा गया. रिमी की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई और रिमी को दर्शकों के बीच अपनी पहचान मिल गई.
पहली फिल्म ‘हंगामा’ के हिट होने के बाद तो जैसे ‘हंगामा गर्ल’ के पास फिल्मों की लाइन सी लग गई. रिमी ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘धूम’, ‘बागबान’, ‘क्योंकि’, ‘गोलमाल’, ‘धूम 2’, ‘गरम मसाला’ और ‘दे ताली’ जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद रिमी ने डायरेक्शन में हाथ आजमाने के लिए एक्टिंग छोड़ दी, लेकिन बाद में वो प्रोड्यूसर बन गईं. साल 2016 में आई फिल्म ‘बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन’ को रिमी ने प्रोड्यूस किया था. यह भी पढ़ें: इस वजह से कई बार रिजेक्शन झेल चुकी हैं निम्रत कौर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स देते थे यह दलील (Because of This Nimrat Kaur was Rejected by Directors and Producers Many Time)
रिमी सेन को ‘बिग बॉस’ में भी देखा जा चुका है, जब वो करीब 49 दिनों तक बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर रहीं. इसके लिए एक्ट्रेस को फीस के तौर पर करीब सवा दो करोड़ रुपए भी मिले थे. बिग बॉस के घर में रिमी सेन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बहरहाल, फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकीं रिमी सेन एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं, लेकिन वो किसी फिल्म में नहीं, बल्कि म्यूज़िक वीडियो में नज़र आएंगी.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. यहां स्ट्रगल करने वाले हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता है कि उनकी डेब्यू फिल्म से ही उन्हें सफलता हासिल हो जाए, लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी बुलंद नहीं होती. वैसे ऐसे अनेकों स्टार्स हैं जिन्हें उनकी पहली फिल्म ने ही सफलता का स्वाद चखा दिया. जिनमें से कई तो सफलता की ऊंची उड़ान आगे भी उड़ते रहे, लेकिन कईयों की किस्मत ने आगे उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दिया.
आज हम आपको ऐसी 6 एक्ट्रेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म तो सुपर हिट रही, लेकिन बाद में उन्हें किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला. ये भी पढ़ें : दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, ट्रेनर भी रह गया हैरान (Disha Patani Lifted 80 Kg Weight, The Trainer Was Also Surprised)
1. शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की तरह ही उनकी बहन शमिता शेट्टी भी बोल्ड, खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. शमिता ने सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये मल्टी-स्टारर फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शमिता ने अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाबी भी हासिल की, लेकिन बावजूद इसके उन्हें सिर्फ ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘साथिया’ जैसी फिल्मों में छोटे – मोटे रोल में ही देखा गया. फिल्मों में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने बिजनेस की ओर रुख किया. फिलहाल वो एक बिजनेस वूमन हैं.
2. रिमी सेन
रिमी सेन ने कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ के साथ अपना डेब्यू किया, जो कि साल 2003 में आई थी. इसके अलावा रिमी ने कई और भी सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे ‘बागवान’, गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘धूम’ और ‘दीवाने हुए पागल’. इन सबके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए वो स्ट्रगल ही करती रह गईं.
3. प्रीति झंगियानी
बिग बजट वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में प्रीति के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. प्रीति की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोई और बड़ी फिल्म नहीं मिल पाई. उन्होंने साल 2008 में एक्टर परवीन डबास से शादी कर ली. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं. ये भी पढ़ें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)
4. मिनिषा लांबा
एक्ट्रेस मिनिषा लांबा को फिल्म ‘यहां’ से ही ब्रेन विद ब्यूटी का टैग मिल गया था. मिनिषा ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही कम फिल्मों में ही काम किया. आखिरी बार वो ‘बिग बॉस 8’ में नज़र आई थी. मिनिषा ने फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड’ जैसी फिल्मों से वापसी करने की भरपूर कोशिश भी की, लेकिन ये फंडा उनके लिए बिल्कुल भी कारगर नहीं हुआ.
5. कोएना मित्रा
कोएना मित्रा ने हिट फिल्म ‘रोड’ से साल 2002 में अपना डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में वो हॉट गर्ल्स की लिस्ट में शुमार हो गईं. लेकिन इसके अलावा आइटम नंबर ‘साकी-साकी’ को छोड़कर उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो पाया. ये भी पढ़ें : जब किसी और के प्यार में पड़ गए थे अजय देवगन, काजोल ने उठाया था ये कदम (When Ajay Devgan Fell In Love With Someone Else, Kajol Took This Step)
6. अनु अग्रवाल
फिल्म ‘आशिकी’ और उसके स्टार कास्ट को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म ने अनु अग्रवाल को रातों – रात स्टार बनाने का काम किया था. लेकिन इसके बाद उनका बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया, जिसने अनु अग्रवाल की जिंदगी को तहस – नहस कर रख दिया. फिल्म ‘आशिकी’ के बाद उनके हाथ एक भी बड़ी फिल्म नहीं लगी.