यह दौर कुछ ऐसा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, उन्हें लोगों का भरपूर प्यार-सम्मान मिल रहा है. इसी का लाजवाब नज़ारा अमेरिका के हाउडी मोदी प्रोग्राम में देखने को मिला. हर किसी के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने भी पीएम की इस लोकप्रियता की ख़ूब सराहना की. अक्षय कुमार से लेकर सलमान ख़ान तक ने मोदीजी के शख़्सियत को सलाम किया.
ww
कल रात ह्यूस्टन, टेक्सास के रिलायन्ट स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम में मोदीजी को सुनने और देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अमेरिका में पहली बार किसी नेता के लिए हज़ारों की तादाद में लोग आए थे, जिसमें सभी जाति व प्रांत के थे, फिर चाहे वो हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई कोई भी हो. देशवासियों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी मोदीजी को लेकर अमेरिका निवासियों के जुनून को देखकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहे थे. हर किसी ने अपने-अपने तरी़के से इस ख़ुशी का इज़हार किया.
अक्षय कुमार नरेंद्र मोदीजी को लेकर विदेशियों के प्यार से इस कदर अभिभूत हो गए कि उन्होंने बड़े ही दार्शनिक अंदाज़ में कह डाला कि अकेले हम बूंद मात्र हैं, जबकि साथ मिलकर हम महासागर हैं. हाउडी मोदी प्रोग्राम में लोगों का समंदर उमड़ पड़ा था. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा हमारे कई क्षेत्रीय भाषाओं मेंं ऑल इज़ वेल कहते देखना बेहद गर्व व ख़ुशी की बात है…
सलमान ख़ान ने भी पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व सहयोग की तारीफ़ करते हुए दोनों की तस्वीरे शेयर की.
ऋषि कपूर ने भी उत्साह व रोमांच के साथ लिखा कि हमें ख़ुद पर, अपने समुदाय पर और अपने भारत पर गर्व है…
अनुपम खेर हमेशा की तरह भावनाओं में बहकर कहते चले गए- हाउडी मोदी से जुड़ी हर बात शानदार थी. मैंने कभी भी दो देशों में इस तरह का तालमेल नहीं देखा. ह्यूस्टन में पचास हज़ार से भी अधिक भारतीयों के जनसमूह की भावनाएं व प्रतिक्रियाएं काफ़ी भावुक कर देनेवाली व ऐतिहासिक है. पीएम नमोजी आप वाकई में रॉकस्टार हैं. इसके अलावा अनुपम ने एक वीडियो शेयर करते हुए यह भी कहा कि जो हमें एकजुट करता है, उसके सामने हमें बांटनेवाला फीका पड़ जाता है…
लेकिन इन सबके साथ सबसे बड़ा कमाल तो कलाकार कमाल ख़ान ने भी किया, जो उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया कि उनके सामने यह सब (हाउडी मोदी कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह) देखकर अब बस दो ही रास्ते हैं- एक या तो अपने देश से आंतकवाद को पूरी तरह से ख़त्म कर दे या फिर देश को, चुनाव इमरान ख़ान को करना है…
मोदीजी ने अपनी बेहतरीन भाषण, भावनाओं से ओतप्रोत अभिवादन से स्टेडियम में मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने हर मुद्दों पर स्पष्टता के साथ अपने मन की बात रखी, फिर चाहे वो आंतकवाद हो या जम्मू-कश्मीर का अनुच्छेद 370 हटाना हो… डोनाल्ड ट्रंप ने भी नमो का स्वागत जोशीले अंदाज़ में किया. भारत-अमेरिका दोनों देशों के प्रमुख ने इसी के साथ दोनों देशों के आपसी जुड़ाव व रिश्तों की मज़बूती की बानगी भी पेश की.
वो जो मुश्किलों का अंबार है
वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है…
नरेंद्र मोदीजी की कविताओं की इन पंक्तियों ने हर किसी को लाजवाब कर दिया. सच, सितारों को ही नहीं, हम सभी को उन पर गर्व है. जय हो!…
बॉलीवुड के चिंटू यानी ऋषि कपूर ६७ साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे (Rishi Kapoor Birthday Celebration) के ख़ास मौके जहां पूरे बॉलीवुड ने उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिये बधाई दी, वहीं उनके दोस्त अनुपम खेर उनसे मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे. न्यूयॉर्क में नीतू कपूर और अनुपम खेर में ऋषि कपूर का बर्थडे साथ में मनाया.
अनुपम खेर ने बर्थडे बॉय और नीतू कपूर के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की. फोटो के साथ उन्होंने लिखा बर्थडे बॉय और हमेशा की तरह ग्रेसफुल नीतू कपूर के साथ. हैप्पी बर्थडे!
इससे थोड़ी देर पहले ऋषि कपूर, अनुपम खेर और नीतू कपूर ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर काफ़ी मस्ती भी की. अनुपम खेर ने इसका भी एक वीडियो शेयर किया, ‘न्यूयॉर्क में टैक्सी में’ कहते हुए अनुपम खेर काफ़ी ख़ुश हैं और मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. नीतू और ऋषि कपूर एक कैब में बैठे हैं, वहीँ अनुपम खेर उनका वीडियो बना रहे हैं. वीडियो में उन्होंने ड्राइवर को पूछा भी कि वो कहां से है? तब ड्राइवर ने जवाब दिया कि वो बांग्लादेशी है. वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ”हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट ऋषि कपूर। भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें. तुम हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहो. न्यूयॉर्क में तुम्हारे साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा. साथ ही येलो कैब की सवारी भी. तुम हमारे रील और रियल हीरो हो. बहुत सारा प्यार और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना।
अनुपम खेर ने इससे पहले एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो तीनों ही कैब में हैं. इसमें उन्होंने कि वो सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना के साथ बेहद लज़ीज़ डिनर का लुत्फ़ उठाया। येलो कैब में बैठे तीनो स्टार्स ने कैब के पैसे देने के लिए बच्चों की तरह लड़ाई भी की, जबकि बांग्लादेशी ड्राइवर को पता ही नहीं था कि उसकी कैब में कौन हैं. भला इंडिया में यह मुमकिन है?
आप को बता की ऋषि कपूर पिछले काफी समय से न्यूयॉर्क में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. उम्मीद है, जल्द ही स्वस्थ होकर वो अपने देश वापस लौटेंगे। मेरी सहेली की तरफ से भी ऋषि कपूर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
ऋषि कपूर अपने रोमानी अंदाज़ व बेबाक़ बयानबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. यही बोल्डनेस उनकी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में भी पढ़ने को मिलती है. इसे मीना अय्यर ने लिखा है. इसमें चिंटूजी ने ख़ुद से जुड़े कई दिलचस्प क़िस्से को पूरी ईमानदारी से विस्फोटक तरी़के से बयां किया है. बता दें कि ऋषि कपूर को प्यार से ‘चिंटू’ कहते हैं, इसी नाम से सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट भी है. साथ ही इसी नाम से उन पर फिल्म भी बनी थी.
पारसी लड़की से प्यार…
ऋषि के दिलफेंक अंदाज़ के बारे में सभी जानते थे. लेकिन उनका कहना था कि वे एक पारसी लड़की यास्मीन मेहता से सच्चा प्यार करते थे. लेकिन ‘बॉबी’ फिल्म की कामयाबी, उनके और डिंपल कापडिया के बारे में ढेर सारे गॉसिप, लव-अफेयर की बातों ने यास्मीन को उनके प्रति शक से भर दिया. चिंटूजी कहते हैं कि यास्मीन ने मुझे ठुकरा दिया, क्योंकि उसे लगता था कि मैं डिंपल को चाहता हूं, जबकि ऐसा कभी भी नहीं था. हम केवल अच्छे को-स्टार थे. फिर ज़िंदगी में नीतू सिंह का आना हुआ और मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई.
पैसे से अवॉर्ड ख़रीदे…
अस्सी-नब्बे के दशक के सफल व बेहतरीन स्टार में से एक थे ऋषि कपूर. उन्होंने खेल खेल में, कर्ज़, हम किसी से कम नहीं, अमर अकबर एंथोनी जैसी एक से एक हिट फिल्में दीं. लेकिन चिंटूजी को अवॉर्ड जीतने की इस कदर बेताबी थी कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उन्होंने तीस हज़ार रुपए देकर ख़रीदा था. तब उन्हें बॉबी के लिए यह मिला था. लेकिन उस दरमियान अमिताभ बच्चन की ज़ंजीर भी सुपर-डुपर हिट हुई थी और वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित भी हुए थे. लेकिन दोनों के बीच पैसा आ गया. चिंटूजी ने इस बात का भी ख़ुलासा किया कि चूंकि जंज़ीर लाजवाब फिल्म थी और अमिताभ ने उसमें लाजवाब अभिनय किया था. लेकिन उन्हें अवॉर्ड न मिला पाना हमारे रिश्तों में दूरियां भी ले आया. मैं चाहकर भी बहुत कुछ न कह पाया और वे ख़ामोश रहकर अपनी नाराज़गी जता गए.
जब संजय दत्त मारने के लिए घर पहुंचे…
यह वाकया भी कुछ कम मज़ेदार न था कि संजय दत्त को शक हो गया था कि ऋषि कपूर का टीना मुनीम से रोमांस चल रहा है. इसी खुन्नस में वे ऋषि को मारने के लिए उनके घर पहुंच गए. दरअसल, उन दिनों संजय दत्त का टीना मुनीम के साथ ज़बर्दस्त अफेयर चल रहा था. लेकिन बाद में नीतू सिंह ने संजय को समझा-बुझाकर शांत किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. तब संजय उनके घर से वापस लौटे.
राजेश खन्ना-डिंपल की लव-स्टोरी में विलेन…
अपनी बायोग्राफी में राजेश खन्ना और डिंपल कापडिया के बारे में मज़ेदार बातें उन्होंने कही. जब ऋषि का अपनी गर्लफ्रेंड यास्मीन से रिश्ता टूट गया था. तब उसके द्वारा उपहार में दी गई अंगूठी को डिंपल ने लेकर पहन लिया था. ऐसे में जब राजेश खन्ना ने डिंपल को प्रपोज़ किया, तब उनसे इस अंगूठी को संशय होने लगा. उन्होंने उसे सागर में फेंक देने के लिए कहा. डिंपल ने भी बड़ी मासूमियत से उस अंगूठी को समंदर में फेंक दिया. तब राजेश खन्ना को सुकून मिला और उन्होंने अपनी अंगूठी पहनाई.
पिता भी रोमांटिक और बेटा भी कुछ कम नहीं…
चिंटूजी ने किताब में अपने पिता राज कूपर की प्रेम कहानियों का भी ज़िक्र किया है. बकौल उनके सभी जानते थे कि राज साहब उस दौर की टॉप एक्ट्रेस नरगिस को बेइंतहा पसंद करते थे. वैसे देखा जाए, तो तीनों पीढ़ी अपने रंगीन मिज़ाज के लिए जाने जाते थे. फिर चाहे राज कपूर हो, ऋषि या फिर उनके लाडले रणबीर कपूर. जिस तरह पिता के प्यार-मोहब्बत के क़िस्से मशहूर थे, उसी तरह रणबीर कपूर भी पीछे नहीं है. उनके भी दीपिका पादुकोण से लेकर नरगिस फाकरी, कैटरीना कैफ, अब लेटेस्ट आलिया भट्ट से प्यार के ख़ूब पींगे लड़ा रहे हैं.
ईगो फैक्टर…
फिल्म ‘कभी-कभी’ ऋषि कपूर इसलिए नहीं करना चाहते थे कि उसमें लीड रोल में अमिताभ बच्चन थे. उन्हें अमितजी को चुनौती देना मुश्किलोंभरा लग रहा था. साथ ही इसमें नीतू सिंह का रोल उनसे अधिक दमदार था. इन बातों को लेकर उनके मन में काफ़ी उथल-पुथल मच रही थी. पहले उन्होंने फिल्म के लिए ना कह दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने यह फिल्म कर ही ली.
इस तरह के न जाने कितने ही ख़ुलासे चिंटूजी ने अपनी बायोग्राफी में की है. किताब का टाइटल भी उनकी फिल्म खेल खेल में के गीत खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोेनों, इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों… से ली गई है.
सालभर से अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे ऋषि कपूर जल्द से जल्द घर मुंबई आना चाहते हैं. वे नीतू सिंह, अपने परिवार, को-स्टार और प्रशंसकों के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने इस कठिन घड़ी में उनका भरपूर साथ दिया. सभी उनसे समय-समय पर न्यूयॉर्क मिलने आते रहे, जिससे उन्हें अकेलापन नहीं लगा. हाल ही में नीतू सिंह ने इस बात का भी ज़िक्र किया था कि जब पहली बार रणबीर कपूर को पिता को कैंसर होने की बात पता चली, तो उनकी आंखें भर आईं. वे तुरंत दिल्ली पहुंचे और पिता को लेकर इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए. बीमारी के दरमियान ही पिता-पुत्र की बॉन्डिंग भी काफ़ी मज़बूत हुई, क्योंकि सच्चाई यह भी थी कि रणबीर अपनी मां नीतू के अधिक क़रीब थे और पिता से थोड़ी दूरी थी. लेकिन कहते हैं ना अंत भला तो सब भला.
अब ऋषि कपूर इलाज कराके पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. कल यानी 4 सितंबर को उनका जन्मदिन है, मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें एडवांस में जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! वे हेल्दी रहें और जिस तरह हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बिंदास व बेबाक़ राय रखते हैं और अपनी बात कहते हैं, यूं ही करते रहें! यही हमारी शुभकामनाएं!
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले कई महीनों से किसी अज्ञात बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं. हालांकि इतने महीनों से अमेरिका में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर के परिवारवालों ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वे किस बीमारी का इलाज कर रहे हैं, लेकिन फिल्म मेकर राहुल रवैल के लेटेस्ट फेसबुक पोस्ट की मानें तो ऋषि कपूर कैंसर मुक्त (Cancer Free) हो गए हैं. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे थे और अब वे कैंसर फ्री हो चुके हैं. फिल्म मेकर राहुल रवैल ऋषि कपूर के करीबी मित्र हैं.
राहुल रावैल ने ऋषि कपूर के साथ अपनी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर (चिंटू) कैंसर फ्री हो गए हैं!!! यह एक बहुत अच्छी खबर है. आपको याद दिला दें कि नए साल के उपलब्ध में नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फैमिली पिक पोस्ट करते हुए लिखा कि इस साल कोई रेजोल्यूशन नहीं, सिर्फ कुछ विशेज़.. मैं आशा करती हूं कि भविष्य में कैंसर सिर्फ़ एक जोडिएक साइन होगा…
इस पोस्ट के बाद लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन जब इस बारे में मीडिया ने उनके भाई रणधीर कपूर से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि ऋषि की तबियत ठीक हो रही हैं. लोगों को जो कहना है, वे कहते रहते हैं. ऋषि कपूर जल्द ही इंडिया वापस लौट आएंगे. हम बस उसी का इंतजार कर रहे हैं.
बीमारी के दौरान भी ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहे. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर आखिरी बार मुल्क फिल्म में नजर आए थे. फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू और आशुतोष राणा भी थे। इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था.
कुछ दिनों पहले यह खबर सुनने में आ रही थी कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शिफ्ट हो सकते हैं. इस खबर ने इसलिए जोर पकड़ी थी, क्योंकि आलिया भट्ट ने जुहू में नई प्रॉपर्टी ख़रीदी थी. आलिया ने इस प्रॉपर्टी के लिए दोगुनी क़ीमत अदा की थी, इसलिए सबको लगने लगा था कि आलिया और रणबीर जल्दी ही एक साथ शिफ्ट होनेवाले हैं. लेकिन आलिया ने इन खबरों को नकारते हुए एक इंटरनेटमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने यह प्रॉपर्टी अपने ऑफिस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स के लिए खरीदी है.
अब एक अखबार में छपी खबर के अनुसार, रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ नहीं, बल्कि अपने पैरेंट्स यानी ऋषि कपूर और नीतू कपूर के घर दोबारा शिफ्ट होने की सोच रहे हैं और उनकी पिता ऋषि कपूर के भारत वापस लौटते ही वे उनके साथ रहने के लिए चले जाएंगे. आपको याद दिला दें कि ऋषि कपूर अमेरिका में बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. रणबीर कपूर से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार,” मौजूदा हालातों ने रणबीर को उनके पिता के करीब ला दिया है और वो अपने पैरेंट्स के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना चाहते हैं.”
अमेरिका से वापस लौटने के बारे में एक मशहूर अख़बार को टेलिफोन पर दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा,”मेरी तबियत पहले से काफ़ी बेहतर है और मैं दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हूं. मुझसे लोग लगातार मेरी तबियत के बारे में पूछते रहते हैं. संजय दत्त से मैं रेग्युलर टच में हूं. सच कहूं तो मुझसे ज़्यादा लोग नीतू को मैसेज करके मेरी तबियत के बारे में जानकारी लेते हैं.” आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यह खबर भी सुनने में आई थी कि नीतू कपूर रणबीर और आलिया के न्यूयॉर्क में घर की तलाश कर रही हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले रणबीर और आलिया मुंबई के नामी-गिरामी इंटीरियर डिज़ाइनर के ऑफिस में भी स्पॉट हुए थे. जिसने दोनों के साथ रहने की खबर को हवा मिल गई थी.
अगर काम की बात करें कि रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र में एक साथ नज़र आनेवाले हैं. इस फिल्म में इनके अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी हैं. यह फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में रिलीज़ होगी. इसके अलावा रणबीर करण मल्होत्रा के शमशेरा में संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ काम करनेवाले हैं, जो कि जुलाई 2020 में रिलीज़ होगी.
बॉलीवुड की 9 स्वीट लव स्टोरीज़… जिन्हें मिली उनकी मंज़िल! (9 Bollywood Love Stories With Happy Endings)
एक लफ़्ज़, एक एहसास… एक चाहत-सी कुछ ख़ास… न दरमियान कोई, न फासले, पर इम्तिहान कई हैं इस राह पर… ़कैद होते हैं आंखों में कई हसीन सपने, लबों पर गुलाब-से खिले रहते हैं… कोई ये माने या न माने, पर दिलों में अंजाने से कुछ सिलसिले रहते हैं… कभी डगमगाती राहों में, कभी धूप में, तो कभी छांव में… हर व़क्त निगाहें ढूंढ़ती हैं महबूब को अपने इश्क़ की पनाहों में… प्यार, इश्क़, मुहब्बत, लव… कुछ भी कह लो, पर एहसास एक ही है… इस एहसास ने जिसे भी छू लिया, उसने ख़ुद को खोकर भी जैसे सारा जहां पा लिया… यहां हम इसी अनोखे एहसास का ज़िक्र करेंगे, जिनसे अछूते हमारे फिल्मी सितारे भी नहीं रहे… उन्होंने कैसे अपनी मुहब्बत को ताउम्र के लिए पाया और किस शिद्दत से अपने प्यार को निभाया, आइए जानें…
अमिताभ-जया… अनोखी मुहब्बत के सिलसिले
जिस व़क्त अमिताभ बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे, उस समय जया एक स्थापित अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि स्टार थीं. अमिताभ एक फ्लॉप एक्टर थे और उस समय उनके साथ कोई भी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी. फिर आई फिल्म ज़ंजीर, जिसमें अमिताभ को जया के साथ पेयर किया गया. ज़ंजीर अमिताभ की पहली सोलो हिट साबित हुई. कहा जाता है कि ज़ंजीर से पहले अमिताभ ने अपनी नाकामयाबी से तंग आकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंज़ूर था. जहां ज़ंजीर ने इंडस्ट्री को एंग्री यंग मैन के रूप में नया सुपरस्टार दिया था, वहीं अमिताभ को पर्सनल लाइफ में उनका सच्चा प्यार भी मिला जया के रूप में और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
हालांकि अमिताभ के रेखा के साथ लिंक अप की बातों के बाद इन दोनों की शादी में कुछ प्रॉब्लम्स ज़रूर आई थी. यश चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में कहा भी था कि फिल्म सिलसिला कीर शूटिंग के दौरान जया और रेखा के बीच माहौल काफ़ी तनावपूर्ण रहा करता था…
ख़ैर, वो पुरानी बातें हैं, जया ने अमिताभ की हर मुश्किल घड़ी में पूरी शिद्दत से साथ दिया. जिस व़क्त अमिताभ कुली के दौरान लगी चोट के कारण अस्पताल में थे, उस व़क्त जया ने उन्हें इस तरह संभाला कि अमिताभ को अपने प्यार के सामने झुकना ही पड़ा. आज ये बॉलीवुड के सबसे हैप्पी और आदर्श कपल के रूप में जाने जाते हैं, इसका ताज़ा उदाहरण है अपनी 45 एनीवर्सरी पर अमिताभ का जया के साथ क्यूट-सा पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर करना और ब्लॉग में अपने दिल की बात कहना. अमिताभ ने लिखा था कि वो यह स्पेशल दिन जया के साथ नहीं गुज़ार पाएंगे, क्योंकि जया ट्रैवल कर रही हैं, इसलिए वो आधी रात को जया को फोन कर रहे हैं, क्योंकि अगला दिन बहुतों के लिए सामान्य, पर कुछ के लिए ख़ास होगा. इस रोमांटिक मैसेज ने सबका दिल जीत लिया और अमिताभ के जया के प्रति प्यार को और गहराई से साबित भी कर दिया.
ऋषि कपूर-नीतू सिंह… लवर बॉय ने यूं इंप्रेस किया अपनी लेडी क्वीन को
ऋषि कपूर बॉलीवुड के ओरिजनल लवर बॉय कहे जाते हैं. उनकी चॉकलेटी हीरोवाली इमेज ने लाखों दिलों को धड़काया, जिसमें नीतू का भी एक दिल शामिल था. ऋषि ने नीतू को इंप्रेस करने के लिए न जाने क्या-क्या किया. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी काफ़ी पसंद की जाती थी और ऑफ स्क्रीन भी उन्होंने ख़ुद को परफेक्ट हसबैंड-वाइफ साबित कर दिया. कहा जाता है कि फिल्म कभी-कभी की शूटिंग के दौरान ऋषि-नीतू पर एक गाना फिल्माया जा रहा था, तब ऋषि ने बिना नीपैड के ही जोश-जोश में भागकर ऊपर से जंप लगाया और घटने के बल नीतू के सामने बैठकर गाने की शूटिंग करने लगे, जबकि उस व़क्त ऋषि के घुटने बुरी तरह चोटिल हो गए थे, पर नीतू को इंप्रेस करने के चक्कर में अपना दर्द छुपा गए. नीतू ने महज़ 21 साल की उम्र में ही अपना बेहद सफल फिल्मी करियर छोड़कर शादी कर ली और इस शादी को वो अब तक पूरी शिद्दत से निभा भी रही हैं.
सैफ-करीना… नवाब का टशन बहुत भाया गॉर्जियस बेबो को
फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना में प्यार हुआ और इसी दौरान करीना और शाहिद का रिश्ता भी टूटा. पांच साल तक सैफ और करीना ने एक-दूसरे को डेट किया. अपने रिश्ते को किसी से नहीं छुपाया और करीना हमेशा सैफ को अपना बेस्ट फ्रेंड भी मानती थीं, जो उनके रिश्ते को और मज़बूत बनाता था. अलग-अलग मज़हब से होने के बाद भी दोनों ने शादी की और आज करीना सैफ की बेगम हैं.
शाहरुख-गौरी… एक परीकथा-सी लव स्टोरी
जिस व़क्त शाहरुख गौरी के दीवाने हुए थे, उस समय वो स्टारडम से कोसों दूर थे. गौरी के परिवारवाले नहीं चाहते थे कि शाहरुख गौरी के क़रीब आएं. यहां तक कि शाहरुख के ओवरपज़ेसिवनेस से तंग आकर गौरी भी उन्हें बिना बताए मुंबई चली आई थीं. लेकिन सच्चा प्यार किसी के रोके नहीं रुकता. शाहरुख भी गौरी के पीछे-पीछे मुंबई आ गए और दोनों को ही यह एहसास हुआ कि उनकी मंज़िल एक ही है. हालांकि गौरी ने शाहरुख के सामने एक शर्त भी रखी कि शाहरुख शादी के बाद उन्हें शॉर्ट ड्रेसेज़ पहनने देंगे और इसी शर्त पर वो शाहरुख से शादी करेंगी, क्योंकि शाहरुख गौरी को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे.
दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन उनकी शादी में थोड़ी अड़चन आई, क्योंकि शाहरुख न स़िर्फ दूसरे धर्म के थे, बल्कि उनका करियर भी स्टेबल नहीं था, वो बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन शाहरुख के सच्चे प्यार और दिल जीत लेनेवाले व्यवहार ने गौरी के पैरेंट्स को तैयार कर लिया और दोनों ने शादी कर ली.
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना… मिस्टर खिलाड़ी को ऐसी मिली परफेक्ट मिस खिलाड़ी…
अक्षय कुमार की इमेज इंडस्ट्री के प्ले बॉय की थी. रवीना टंडन, पूजा बत्रा, शिल्पा शेट्टी के साथ लिंक अप्स की ख़बरों के बाद ट्विंकल से उनकी नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि ये रिश्ता शादी में बदल गया. शादी के बाद भी अक्षय की अपनी को-स्टार्स से नज़दीकियों के किस्से काफ़ी आते रहे, लेकिन ट्विंकल का भरोसा अपने रिश्ते पर बना रहा और अब ये कपल सभी का फेवरेट है.
दिलीप कुमार-सायरा बानो… आज भी हैं साहेब की मलिका सायरा
दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर है. सायरा दिलीप साहब की फैन थी और उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वो उनकी बेगम भी बनेंगी, पर नियति को यही मंज़ूर था. सायरा की मां चाहती थीं कि सायरा और दिलीप कुमार की शादी हो. शादी के कुछ साल बाद सायरा ने एक्टिंग करियर छोड़ दिया. इसी बीच सायरा और दिलीप के बीच एक पाकिस्तानी लड़की भी आई, जिसके बारे में कहा जाता है कि दिलीप ने उसके साथ निकाह भी रचा लिया था. पर जल्द ही दिलीप कुमार को यह एहसास हुआ कि वो लड़की उन्हें चीट कर रही है. इस दौरान सायरा दिलीप कुमार का सहारा बनी रही और उन्होंने दिलीप साहब को पूरी तरह संभाला. आज भी उम्र व बीमारी के इस दौर में सायरा दिलीप कुमार का हाथ थामे रहती हैं. प्यार से वो उन्हें साहेब कहकर बुलाती हैं. कहते हैं कि जब दिलीप साहब स्वस्थ थे, तो सायरा को मलिका की तरह रखते थे. उनके सारे नाज़ उठाते और बेहद प्यार करते थे. इसे ही सच्चा प्यार कहते हैं. अब सायरा उन्हें बच्चों की तरह संभालती हैं.
प्रियंका-निक … देसी गर्ल को मिला सात समंदर पार अपना सच्चा प्यार
एक देसी गर्ल, दूसरा हॉलीवुड का रॉक स्टार… लेकिन दोनों का मिलन हुआ. निक को प्रियंका के इंटेलिजेंस और कॉन्फिडेंस से इतना इंप्रेस किया कि वो प्रियंका के दीवाने हो गए. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है, निका प्रियंका से 10 साल छोटे हैं और कुछ लोग इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी करते रहते हैं, लेकिन इन लव-बर्ड्स को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा और दोनों ही शादी के बंधन में बंध गए. निक भारत आए और भारतीय परंपरा के अनुसार सगाई व शादी भी की. यही सच्चे प्यार की निशानी होती है.
अभिषेक-ऐश्वर्या… मिस वर्ल्ड पर इस कदर मर मिटे थे जूनियर बी
ऐश्वर्या जहां सलमान से अपने टूटे रिश्ते से उबरने की कोशिश में थीं, वहीं अभिषेक भी करिश्मा की यादों से ख़ुद को बाहर निकाल रहे थे. दोनों उस व़क्त साथ में तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे और फिल्म गुरू के प्रीमियर के दौरान अभिषेक ने दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की ऐश्वर्या के सामने अपना हाले-दिल बयां किया. ऐश ने अभिषेक का प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया. लेकिन ऐश का मांगलिक दोष, अभिषेक पर जाह्नवी नाम की एक लड़की का यह आरोप लगाकर अपने हाथ की नस काट लेना कि अभि ने उससे शादी का वादा किया था और धूम 2 की शूटिंग के दौरान ऐश का किसिंग सीन… ये तमाम बातें दोनों के बीच आईं, लेकिन उनके प्यार को और उन्हें एक होने से नहीं रोक पाईं. आज ऐश बच्चन परिवार की बहू हैं और अभि के साथ बेहद ख़ुश भी.
रणवीर सिंह-दीपिका… फेवरेट कपल से लेकर बेस्ट जोड़ी तक…
दीपिका का दिल रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा तोड़ा था कि दीपिका के लिए संभलना बेहद मुश्किल हो गया था. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. उनके टूटे दिल को जब रणवीर ने संभाला, तो दीपिका को ज़िंदगी से बेहद प्यार हो गया. रामलीला के सेट से जो इनकी लव स्टोरी शुरू हुई, वो शादी की मंज़िल तक पहुंचकर ही पूरी हुई. रणवीर का केयरिंग और लविंग नेचर हर किसी को पसंद है और उनकी यही बात व ज़िंदादिली दीपिका को भी बेहद लुभाई. रणवीर एक पॉज़ीटिव इंसान हैं और उनके साथ भला कौन ख़ुश नहीं होगा. आज दीपिका मिसेज़ रणवीर बन चुकी हैं और अपनी लाइफ से बेहद ख़ुश हैं.
राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज का निधन! (Krishna Raj Kapoor Passes Away)
राज कपूर (Raj Kapoor) की पत्नी (Wife) यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दादी (Grandmother) का मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 87 वर्ष की थीं. यह ख़बर सुनते ही बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां ऋषि कपूर के घर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट कर रही हैं. रणधीर कपूर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मैंने अपनी मां को खो दिया.
कृष्णा राज लंबे समय से बीमार चल रही थीं और वे अस्पताल में भर्ती थीं. सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) यानी बकरी ईद (Bakri Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर के बारहवें महीने ज़ु-अल-हज्जा की 10वीं तारीख़ को मनाया जाता है और इस दिन को कुर्बानी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस मौक़े पर मुस्लिम धर्म में नमाज़ पढ़ने के साथ-साथ जानवरों की कुर्बानी भी दी जाती है. क्या आम क्या ख़ास, हर कोई इस मौक़े पर एक-दूसरे को ईद की बधाई देता है. ऐसे में भला बॉलीवुड के सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. जी हां, बॉलीवुड के सितारे भी बकरीद का जश्न मना रहे हैं और कई सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहनेवालों को बकरीद की मुबारकबाद भी दी है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ पोस्टर्स शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने इस त्योहार पर मोहब्बत और शांति की कामना की है.
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मुल्क में एक मुस्लमान शख्स मुराद अली मोहम्मद का किरदार अदा करने वाले ऋषि कपूर ने इस फिल्म के एक लुक के साथ फैन्स को बकरीद की बधाई दी है.
अभिनेता अनिल कपूर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बकरीद मुबारक कहा है, जबकि सनी देओल और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स ने भी इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी बेहद ख़ास अंदाज़ में बकरीद की बधाई दी है. बता दें उर्मिला ने कश्मीरी बिज़नेसमैन मोहसीन अख़्तर से शादी की है और वो अपने पति के साथ इस त्योहार का जश्न मना रही हैं.
बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों के अलावा विवेक दहिया और हिना खान जैसे छोटे पर्दे के जाने-माने कलाकारों ने भी ईद की मुबारकबाद दी है.
May the occasion of Eid al-Adha promote prosperity and harmony in every part of the world. This Eid lets pray for & help all those who have suffered immeasurable loss in Kerala?? #EidMubarak ? pic.twitter.com/xbmhS2uqti
आज देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है, एक ओर जहां लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं, तो वहीं बॉलीवुड में भी ईद का जश्न मनाया जा रहा है. दीवाली, होली की तरह ही ईद को लेकर बॉलीवुड के सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज़ में फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल से फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं.
बॉलीवुड के सितारों ने दी ईद की शुभकामनाएं.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘कुली’ की एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ईद मुबारक कहा है.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
Love is always only in the eyes….here’s all of ours to u on Eid. Eid Mubarak to everyone & may ur families be happy & healthy. pic.twitter.com/afAvn2OJo3
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अफेयर की चर्चा इन दिनों ज़ोरों पर है. पहले आलिया के बयान ने, फिर रणबीर कपूर के बयान ने दोनों के अफेयर की ख़बरों पर मुहर लगाने का काम किया और अब रणबीर के पापा ऋषि कपूर के एक ट्विट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ऋषि के इस ट्विट को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता पक्का होने का संकेत माना जा रहा है.
दरअसल, ऋषि कपूर ने ट्विट करके भट्ट परिवार का शुक्रिया अदा किया है. जिसके बाद दोनों के अफेयर की ख़बरों को कंफर्म माना जा रहा है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- ‘मैंने भट्ट परिवार के अत्यधिक टैलेंटेड लोगों के साथ काम किया है. महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रॉबिन भट्ट, पूर्णिमा जी, सोनी भट्ट, पूजा भट्ट, इमरान हाशमी और आलिया भट्ट. आप सब का शुक्रिया.
Have worked with most of the talented Bhatt family(and relatives). Mahesh Bhatt,Mukesh Bhatt,Robin Bhatt,Purnima ji, Soni Bhatt, Pooja Bhatt, Emran Hashmi, Alia Bhatt. Thank you all!
उन्होंने ट्विटर पर भट्ट परिवार की तारीफ क्या की, देखते ही देखते ट्विटर यूजर्स ने इस ट्विट को रणबीर और आलिया का रिश्ता पक्का होने का संकेत ही मान लिया. बता दें कि ऋषि से पहले रणबीर की मां नीतू कपूर भी आलिया के फोटो पर कमेंट करके अपना प्यार जता चुकी हैं.
रमज़ान (Ramzan) का पाक महीना शुरू हो चुका है और इस्लाम धर्म में इस महीने को बेहद पाक़ और ख़ास माना जाता है. इसी पाक़ महीने में दुनिया भर के मुसलमान एक महीने तक रोज़ा रखते हैं. बता दें कि इस्लामी कैलेंडर का नौंवा महीना रमज़ान का होता है और मान्यता है कि इसी माह में पवित्र किताब कुरान शरीफ आसमान से उतारी गई थी. इस मौके पर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने भी अपने फैंस को ट्विटर पर रमज़ान की मुबारकबाद दी है.
1- अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए लिखा है, ‘रमज़ान मुबारक… मैं सुख व शांति की कामना करता हूं.’
आज फिल्मी फ्राइडे है और सिनेमा घरों में दो अलग कॉन्सेप्ट वाली फिल्में रिलीज़ हुई हैं. एक तरफ है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ है तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को टक्कर दे रही है अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘ओमेर्टा’. अमिताभ की यह फिल्म बुजुर्गों के एकाकीपन की कहानी बयां करती है तो राजकुमार राव की फिल्म एक आतंकी की कहानी को अलग अंदाज़ में दर्शकों के सामने पेश करती है.
फिल्म- 102 नॉट आउट
निर्देशक- उमेश शुक्ला
स्टार कास्ट- अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, जिमित त्रिवेदी
अवधि- 1 घंटा 45 मिनट
रेटिंग- 3.5/5
फिल्म की कहानी-
निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ बुजुर्गों के एकाकीपन की त्रासदी की कहानी है. इस फिल्म में 75 साल के बाबूलाल वखारिया (ऋषि कपूर) घड़ी की सुईयों के हिसाब से चलनेवाले एक सनकी बुजुर्ग हैं. जो अपने एनआरआई बेटे और उसके परिवार से पिछले 17 सालों से नहीं मिले हैं. हालांकि उनका बेटा हर साल मिलने का वादा तो करता है पर मिलता नहीं है.
उधर, बाबूलाल के 102 साल के पिता दत्तात्रेय वखारिया (अमिताभ बच्चन) एक ऐसे 102 साल का जवान हैं जो ज़िंदगी को ज़िंदादिली के साथ जीना पसंद करते हैं. एक दिन दत्तात्रेय अपने बेटे बाबूलाल के सामने कुछ शर्ते रखते हुए उसे वृद्धाश्रम भेजने की धमकी देते हैं. दरअसल वो अपने 75 साल के बेटे की जीवनशैली और सोच में इन शर्तों के ज़रिए बदलाव लाना चाहता हैं, लेकिन क्यों इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
कैसी है फिल्म?
इस फिल्म के ज़रिए निर्देशक उमेश शुक्ला ने विदेश में रहने वाले एनआरआई बच्चों से मिलने के लिए तड़पने वाले माता-पिता तक एक भावनात्मक संदेश भी पहुंचाने की कोशिश की है. इस फिल्म का पहला हिस्सा थोड़ा धीमा है, लेकिन इसके दूसरे हिस्से में फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ लेती है और क्लाइमेक्स आपको इमोशनल करने के साथ-साथ जीत की खुशी का एहसास भी करा जाता है.
एक्टिंग
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी क़रीब 27 साल बाद पर्दे पर साथ नज़र आ रही है. एक तरफ जहां दत्तात्रेय की भूमिका में अमिताभ बच्चन किरदार के नब्ज़ को पकड़ते हुए कभी दर्शकों को लुभाते तो कभी चौंकाते हुए नज़र आ रहे हैं तो वहीं बाबूलाल की भूमिका अदा कर रहे ऋषि कपूर ने भी अपने किरदार को बेहद सहजता और संयम के साथ निभाया है. एकाकीपन से लड़ते दो बुजुर्गों की मज़ेदार नोकझोंक आपको बेहद पसंद आएगी.
फिल्म- ओमेर्टा
निर्देशक- हंसल मेहता
स्टार कास्ट- राजकुमार राव, टिमोथी रायन, केवल अरोड़ा, राजेश तेलांग
अवधि- 1 घंटा 36 मिनट
रेटिंग- 3.5/5
फिल्म की कहानी-
राजकुमार राव लीक से हटकर बनी फिल्मों में काम करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते हैं. एक बार फिर निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म में राजकुमार राव का अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है. फिल्म ‘ओमेर्टा’ के ज़रिए एक आतंकी की कहानी को कुछ अलग ढंग से पेश करने की कोशिश की गई है. बता दें कि ओमेर्टा एक इटैलियन शब्द है और ऐसे आतंकी के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है जो पुलिस के बेइंतहां ज़ुल्म के बाद भी नहीं टूटता.
फिल्म की कहानी साल 2002 की है. जब लंदन में रह रहा अहमद ओमार सईद शेख (राजकुमार राव) पत्रकार डेनियल पर्ल (टिमोथी रायन) की हत्या की कहानी को अपने शब्दो में बयां करता है. इस कहानी के ज़रिए हंसल मेहता ने यह दिखाने की सराहनीय कोशिश की है कि आखिर क्यों आज की भटकी हुई युवा पीढ़ी आंतकवादी संगठनों की ओर आकर्षित हो रही है. उन्हें आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों में ऐसा क्या नज़र आता है जो वो अपने सिर पर कफ़न बांधकर इसमें शामिल हो जाते हैं.
फिल्म की शूटिंग-
फिल्म की कहानी के अनुसार, इसकी सारी शूटिंग आउटडोर लोकेशन्स पर की गई है. लंदन और भारत की लोकेशन्स पर शूट की गई इस फिल्म में पाकिस्तान दवारा चलाए जा रहे आतंकी कैंपेन को भी अच्छी तरह से पेश किया है. इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी ठीक ठाक है. इस फिल्म को देखने के बाद आप भी यही महसूस करेंगे कि एक खूंखार आतंकवादी को आपने बेहद क़रीब से समझा है.
एक्टिंग-
अगर एक्टिंग की बात करें तो एक आंतकी के किरदार को राजकुमार राव ने अपने लाजवाब अभिनय से जीवंत कर दिखाया है. इस फिल्म में दमदार अभिनय करके एक बार फिर राजकुमार राव ने ख़ुद को एक बेहतरीन और बेमिसाल एक्टर साबित किया है. वहीं टिमोथी रायन, केवल अरोड़ा, राजेश तेलांग जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से पेश किया है.
बहरहाल, अगर आप इस वीकेंड भावनात्मक संदेश देनेवाली पारिवारिक फिल्म देखना चाहते हैं तो ‘102 नॉट आउट’ देख सकते हैं और अगर लीक से हटकर एक आतंकी की कहानी से रूबरू होना चाहते हैं तो फिर ‘ओमेर्टा’ आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.