Close

जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कांची सिंह को ऑनस्क्रीन भाई से हो गया था प्यार, ऐसे हुई थी रोहन मेहरा संग लव स्टोरी की शुरुआत (When Kanchi Singh of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fell in Love With Her Onscreen Brother, Know-How Her Love Story Started with Rohan Mehra)

टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 13 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. शो में लीप के साथ इसके कलाकरों में भी बदलाव देखने को मिले, बावजूद इसके इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस सीरियल में नज़र आ चुके सभी कलाकारों को इसी शो के ज़रिए खूब नाम और शोहरत मिली है. हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी और कांची सिंह जैसी अभिनेत्रियों ने इस शो में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कांची सिंह ने शो में गायू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और इसी शो के सेट पर उनके जीवन में सबसे बड़ा बदलाव भी आया. चलिए जानते हैं वो किस्सा जब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कांची सिंह को अपने ऑनस्क्रीन भाई से प्यार हो गया था और रोहन मेहरा के साथ उनकी लव स्टोरी शुरु हुई थी. यह भी पढ़ें: जब टीवी के इन चमकते सितारों ने फैमिली के लिए अपने एक्टिंग करियर को कह दिया अलविदा (When These Famous Stars of TV Said Goodbye to Their Acting Career for The Family)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ये रिश्ता की गायू यानी कांची सिंह के भोले-भाले से रूप को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो के दौरान उन्हें अपने ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा से प्यार हो गया था. शो में रोहन ने अक्षरा के बेटे नक्श का किरदार निभाया था. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी और साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. भले ही दोनों शो में भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे, लेकिन असल ज़िंदगी में वो एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने इस बात की जानकारी सेट से बाहर कभी नहीं आने दी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि कांची सिंह और रोहन मेहरा के रिलेशनशिप के बारे में सबसे पहले अक्षरा यानी हिना खान को ही पता चला था. चोरी-छिपे यह कपल काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करता रहा. हालांकि साल 2016 में जब रोहन मेहरा ने 'बिग बॉस' में शामिल होने के लिए जब इस शो को अलविदा कहा था, तब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. रोहन मेहरा ने 'बिग बॉस 10' में हिस्सा लिया था और इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कांची संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. यह भी पढ़ें: टीवी की ये हसिनाएं कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम, अर्चना पूरन सिंह भी लिस्ट में शामिल (These TV Actress Have Worked In B-Grade Films, Archana Puran Singh Also Included In The List)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से शुरु हुई यह लव स्टोरी करीब पांच साल तक चली. रोहन और कांची करीब पांच साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन किसी वजह से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और ब्रेकअप की नौबत आ गई. ब्रेकअप के बाद कांची ने एक बार कहा था कि उनके मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है और वो खुश हैं.

Share this article

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन सितारों ने जब शो को कहा अलविदा, जानें क्या रही वजह (When These Stars of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ said Goodbye to The show, Know What Was The Reason)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसे टेलीविज़न पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक माना जाता है. यह सीरियल दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ है कि कई सालों से चार्ट पर यह शो टॉप पर रहा है. इस सीरियल के कलाकारों को भी दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है, बावजूद इसके कई कलाकारों ने शो को अचानक छोड़ने का फैसला कर लिया और शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं शो को कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने विभिन्न कारणों से शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.

मोहसिन खान

Mohsin Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मोहसिन खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं और वो पांच साल से भी ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन शो में जनरेशन लीप के चलते उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन जनरेशन लीप के चलते उम्रदराज शख्स का किरदार निभाने से बचना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्टर ने टेलीविज़न के साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: निशा रावल को चाहिए अपने बेटे कविश की कस्टडी, पति करण मेहरा से एलिमनी के तौर पर पैसे लेने से किया इनकार (Nisha Rawal Wants Custody of Her Son Kavish, Refuses to Take Money From Husband Karan Mehra as Alimony)

मोहिना कुमारी

Mohena Kumari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने शो को छोड़ने का फैसला करके हर किसी को चौंका दिया था. सीरियल में उन्होंने कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया और सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने अपना बेस शिफ्ट कर लिया. साल 2019 में शो छोड़ने और अपने पति के साथ एक नई जगह पर जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग और मुंबई को अलविदा कह देंगी.

देबलीना चटर्जी

Deblina Chatterjee
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'ये रिश्ता क्या कहलता है' में गायत्री के कैरेक्टर को कई एक्ट्रेसेस ने प्ले किया, लेकिन सिमरन खन्ना के शो में शामिल होने से पहले देबलीना चटर्जी गायत्री की भूमिका निभा रही थीं. हालांकि शो में 5 साल के लीप के चलते एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया, क्योंकि वो एक मां की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं.

हिना खान

Hina Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का लीड रोल प्ले किया था, लेकिन अचानक से उन्होंने साल 2016 में शो को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि शो में 8 साल के लीप के कारण एक्ट्रेस ने इस डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उनका रिश्ता शो में नैतिक की भूमिका निभाने वाले लीड एक्टर करण मेहरा के साथ कुछ ठीक नहीं था. शो के निर्माता राजन शाही ने भी कहा था कि अक्षरा के बिना भी शो अच्छा परफॉर्म कर सकता है.

करण मेहरा

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान के शो छोड़ने के ठीक बाद करण मेहरा ने भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें खुद की देखभाल करने की ज़रूरत थी.

रोहन मेहरा

Rohan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के कुछ समय बाद ही रोहन मेहरा ने भी डेली सोप को अलविदा कह दिया था. सीरियल में उन्हें करीब एक साल तक नक्श के किरदार में देखा गया था. उन्होंने इस शो को छोड़कर अपने लिए और अधिक अवसर तलाशने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: टीवी के इन फेमस सितारों ने बताई अपनी वो एक आदत, जिससे उन्होंने कोरोना काल में खुद को किया आज़ाद (These Famous TV Stars Talk About Their One Habit, From Which They Freed Themselves During The Corona Pandemic)

कांची सिंह

Kanchi Singh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कांची सिंह को असली गायत्री ऊर्फ गायू के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने भी अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के शो छोड़ने के बाद डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा से किसी और कैरेक्टर पर ध्यान केंद्रित करना शो के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन मेरे कैरेक्टर को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया था.

Share this article

टूट गया ‘ये रिश्ता…’ फेम कांची सिंह-रोहन मेहरा का रिश्ता, 5 साल डेट करने के बाद हुए अलग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai couple Rohan Mehra And Kanchi Singh Part Ways After Dating For Five Years)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम पॉप्युलर और क्यूट कपल कांची सिंह और रोहन मेहरा अलग हो गए हैं. ५ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया है. उनके ब्रेकअप की न्यूज़ ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है.

Rohan Mehra And Kanchi Singh

दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. इसमें कांची सिंह ने गायत्री का और रोहन मेहरा ने नक्श स‍िंघान‍िया का किरदार निभाया था.
भले ही इस शो में दोनों भाई-बहन का रोल प्ले कर रहे थे, लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और डेट करना शुरू कर दिया था. 2016 में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल भी कर दिया था. इसके बाद इवेंट्स में दोनों अक्सर एक साथ नजर आया करते थे. सोशल मीड‍िया पर भी वे दोनों एक-दूसरे के साथ क्यूट फोटोज शेयर किया करते थे.


5 साल बाद बाद टूटा रिश्ता

Rohan Mehra And Kanchi Singh

कांची और रोहन पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में थे और एक कपल के तौर पर उनके फैन्स को वे बेहद क्यूट लगते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले काफी समय से दोनों के बीच प्रॉब्लम चल रही थी और इस बीच दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी कई बार आईं, लेकिन दोनों ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन सूत्रों के अनुसार फाइनली दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. दोनों में अब बातचीत नहीं होती है और दोनों के रास्ते भी अब अलग हो चुके हैं. पांच साल बाद अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों से उनके फैंस अपसेट हो गए हैं. हालांकि रोहन मेहरा और कांची सिंह के बीच अचानक ये दूरियां क्यों आईं, इसकी कोई ठोस वजह अब तक सामने नहीं आई है. 

ब्रेकअप पर कांची ने कहा, मैं जिंदगी में काफी खुश हूं

Kanchi Singh

कांची ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कांची ने कहा- 'मेरे मन में किसी के लिए कोई बुरी भावना नहीं है, न किसी से कोई शिकायत है. मैं जिंदगी में काफी खुश हूं. ब्रेकअप को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं, उन पर मैं बात नहीं करना चाहती हूं.'

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Rohan Mehra And Kanchi Singh

कांची सिंह और रोहन मेहरा की 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में तब मुलाकात हुई थी जब शो की कहानी में लीप आया था. दोनों ने शो में कज़िन का रोल किया था. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने, लेकिन धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदलती चली गई. लेकिन इस बारे में तब सेट पर किसी को कुछ नहीं पता था, सिर्फ हिना खान को उनके रिलेशनशिप की बात पता थी. तब हिना खान, शो में अक्षरा बहू का रोल निभा रही थीं.

रोहन के बर्थडे पर कांची ने किया था प्यार का इज़हार

Rohan Mehra And Kanchi Singh

पिछले साल रोहन के बर्थडे पर कांची ने दोनों की फोटोज शेयर कर अपने प्यार का इज़हार किया था. कांची ने लिखा था- 'उस इंसान के लिए जो मेरी दुनिया रोशन करता है. तुम हमेशा यूं ही और ऊंचाई पर पहुंचो, क्योंकि Peak (चोटी) तो बस शुरुआत है. हैप्पी बर्थडे रोहन मेहरा. हमेशा साथ निभाने के लिए शुक्र‍िया...लव यू'. इसके अलावा वैलेन्टाइंस डे पर भी कांची ने एक रोमांट‍िक फोटो शेयर कर लिखा था- 'बस प्यार ज़रूरी है...हैप्पी वैलेन्टाइंस डे'

बिग बॉस 10 के वक्त रोहन ने कहा था, उन्हें प्यार की तलाश नहीं, वो कांची से प्यार करते हैं

Rohan Mehra And Kanchi Singh

रोहन मेहरा 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और जब वो बिग बॉस हाउस में जा रहे थे तो उनसे पूछा गया था कि क्या वह बिग बॉस के घर में अपने लिए प्यार की तलाशेंगे? तब रोहन ने कबूल किया था कि वह कांची सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैंइसलिए उन्हें बिग बॉस के घर में अपने लिए प्यार की तलाशने की ज़रूरत नहीं है.

Rohan Mehra And Kanchi Singh

खैर जब से कंचन सिंह-रोहन मेहरा के ब्रेकअप की खबर आई है, तब से उनके फैन्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या हुआ, जो उन्हें अलग होने का फ़ैसला करना पड़ा.



Share this article

जमकर छुट्टियां मना रहे हैं हमारे फेवरेट टीवी स्टार्स, देखें पिक्स (TV travel diaries: Erica Fernandes, Sargun Mehta-Ravi Dubey enjoy vacay time, view pics)

इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड के लिए वेकेशन टाइम चल रहा है. अजय देवगन-काजोल, करीना, सैफ और उनका बेटा तैमूर, रणबीर-आलिया सहित बहुत से सितारे छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. जाहिर सी बात है कि वे अपने परिवार व पार्टनर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. उनकी छुट्टियों की अच्छी बात यह है कि हमें अच्छी-अच्छी पिक्स देखने को मिल रही हैं. वैसे छुट्टियां मनाने में बॉलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि हमारे पसंदीदा टीवी स्टार्स भी पीछे नहीं है. एरिका फर्नांडिस, अशाका गरोड़िया, स्मृति झा, हेली शाह, रोहन मेहरा, जैस्मिन भसीन से लेकर सरगुन मेहता व रवि दूबे तक...बहुत से स्टार्स छुट्टियां मानने निकल हुए हैं और उनके इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक पिक देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखिए अपने फेवरेट स्टार्स के वेकेशन पिक्स.... एरिका अपने फ्रेंड्स के साथ स्विज़रलैंड घूमने गई हैं Sargun Mehta एरिका और उनके बॉयफ्रेंड पार्थ सामथन एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं Sargun Mehta-Ravi Dubey एरिका और पार्थ पूजा बनर्जी व दूसरे फ्रेंड्स के साथ स्विस वेकेशन का भरपूर मजा ले रहे हैं कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस स्मृति झा भी बर्लिन में छुट्टियां मना रही हैं Erica Fernandes स्मृति ने यह पिक्स भी शेयर की Erica Fernandes, Sargun Mehta-Ravi Dube रवि दूबे और उनकी पत्नी मालदीव्स में बीच वेकेशन का जमकर आनंद रहे हैं Sargun Mehta-Ravi Dubey टीवी एक्ट्रेस आशका गरोडिया भी अपने पति के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं Erica Fernandes https://www.instagram.com/p/BzUnHgAnhIx/?utm_source=ig_embed आशका के वेकेशन की एक और हॉट पिक ashaka टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नीदरलैंड में वेकेशन का आनंद ले रही हैं Jasmin Bhasin जैस्मिन की एक और ख़ूबसूरत पिक Jasmin Bhasin टीवी एक्ट्रेस हेली शाह वेकेशन मनाने थाईलैंड पहुंची हुई हैं Haley Shah टीवी एक्टर रोहन मेहरा जॉर्डन में Rohan Mehra अब इन पिक्स को देखकर आपको भी मन कर रहा होगा कि बस बैग पैक करके छुट्टियां मानने निकल जाएं. ये भी पढ़ेंः मालदीव्स में वेकेशन मना रहा है टीवी का यह हॉट कपल, शेयर किए सेक्सी पिक्स (Sargun Mehta Dons A Blue Bikini On Her Vacation In Maldives And Looks Absolutely Divine)

Share this article