- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Rohit Reddy
Home » Rohit Reddy

टीवी की ‘नागिन’ अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी इन दिनों पैरेंटहूड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. अनीता और उनके पति रोहित अपने लाड़ले बेटे आरव के साथ हर लम्हे को खास बनाने की कोशिश करते हैं. आज यानी 9 अगस्त 2021 को अनीता हसनंदानी के लाड़ले आरव 6 महीने के हो गए हैं और एक्ट्रेस अपने पति रोहित रेड्डी संग बेटे के बर्थडे को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करती नज़र आईं. अनीता ने आरव के सिक्स मंथ बर्थडे पर पति और बेटे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसे काफी पंसद किया जा रहा है.
आज से ठीक 6 महीने पहले अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी के जीवन में बेटे आरव आए थे. आज आरव 6 महीने के हो गए हैं. ऐसे में अनीता और रोहित ने अपने लाड़ले के इस दिन को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश की है. ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘शब्दों में बया नहीं कर सकते हैं कि हम आपके माता-पिता बनकर कितने खुश हैं. हमारी ज़िंदगी के प्यार के 6 महीने पूरी होने की शुभकामनाएं. एक साल के लिए आधा समय बीच चुका है. हमें चुनने के लिए आपका धन्यवाद.’ यह भी पढ़ें: अनिता हसनंदानी ने बेटे आरव का करवाया मुंडन, फ़ोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात (Anita Hassanandani shares cute photos of son Aaravv’s mundan ceremony, calls him taklu baby)
अनीता हसनंदानी के इस पोस्ट को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और नन्हे आरव पर कमेंट के ज़रिए अपना प्यार लुटा रहे हैं. अनीता की यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं रोहित रेड्डी ने भी अपनी फैमिली के फोटोशूट से तस्वीरें पोस्ट की हैं और कैप्शन लिखा है- ‘सर्वश्रेष्ठ 6 महीने!!! @aaravvreddy.’ इसके साथ उन्होंने हार्ट की इमोजी भी शेयर की है. तस्वीरों में अनीता और रोहित अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में तीनों की खुशी देखते ही बन रही है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब से अनीता और रोहित की ज़िंदगी में उनके बेटे आरव आए हैं, तब से उनकी ज़िंदगी खुशियों से गुलज़ार हो गई है. दोनों अक्सर अपने बेटे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अनीता और रोहित अपने बेटे के हर खास लम्हे को कैमरे में कैद करके उसे फैन्स के साथ साझा करते हैं. नन्हे आरव की कई मनमोहक तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
अनीता ने इस साल फरवरी महीने में अपने बेटे आरव को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी के बाद तक अनीता का वजन काफी बढ़ गया, इसलिए उन्होंने गर्भावस्था के वज़न को कम करने की जर्नी शुरु कर दी. कुछ समय पहले अनीता ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने बेटे को सैर कराते हुए वर्कआउट कर रही थीं. वहीं उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिनमें उनका पोस्ट प्रेग्नेंसी ट्रांसफॉर्मेशन साफ तौर पर नज़र आ रहा था. यह भी पढ़ें: अनीता हसनंदानी अपने पति और बेटे के साथ लोनावला में एन्जॉय कर रही हैं वेकेशन, सामने आईं खूबसूरत फोटोज़ (Anita Hassanandani is Enjoying Vacation With Her Husband and Son in Lonavala, See Beautiful Photos)
दरअसल, अपनी वेटलॉस जर्नी की शुरुआत करने के बाद एक्ट्रेन ने कहा था कि यह मुश्किल है, लेकिन उन्हें यकीन है कि उनका सकारात्मक नज़रिया उन्हें पहले जैसा फिगर पाने में मदद करेगा. गौरतलब है कि अनीता और रोहित ने 9 फरवरी 2021 को अपने बेटे आरव का इस दुनिया में स्वागत किया था, जो अब 6 महीने के हो गए हैं.

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. फरवरी में बेटे को जन्म देने के बाद अनिता ने हाल ही में एक्टिंग से ब्रेक लेने का भी ऐलान किया है, ताकि वो पूरा टाइम बेटे दे सकें. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही बेटे आरव के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और फैन्स को उनके ये क्यूट फोटोज और वीडियोज़ खूब पसंद भी आते हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस के बेटे आरव का मुंडन करवाया है, जिसकी क्यूट पिक्चर्स अनीता ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अनिता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेटे आरव के साथ कई फोटोज़ पोस्ट की हैं, जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ”टकलू बेबी… मुंडन डन.” इन फोटोज़ में एक्ट्रेस के बेटे आरव अपनी दादी, नानी और मम्मी-पापा के साथ येलो ड्रेस में नजर आ रहे हैं और बेहद क्यूट लग रहे हैं.
वहीं इन फोटोज़ के सामने आने के बाद सभी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं और आरव को क्यूट बेबी बता रहे हैं. टीवी वर्ल्ड के अनिता के फ्रेंड्स सुरभि ज्योति, नीना कुलकर्णी, किश्वर मर्चेंट, अदा खान आदि ने इस पोस्ट पर कमेंट करके एक्ट्रेस को बधाई दी है.
अनिता के पति रोहित रेड्डी ने भी बेटे आरव के साथ मुंडन की बेहद प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आ रहे हैं. देखें फोटोज:
बता दें कि अनीता इसी साल 9 फरवरी को एक बेटे की मां बनी, जिसका नाम उन्होंने आरव रखा. इसके बाद से ही अनिता और उनके पति रोहित बच्चे के साथ अपनी लाइफ के बेहद खुशनुमा पलों को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आरव के जन्म के बाद से ही अनीता हसनंदानी ब्रेक पर हैं. पिछले दिनों अनीता ने बताया था कि वे कुछ समय तक एक्टिंग से दूर रहेंगी.
अनीता हसनंदानी टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में एक हैं, जो लगभग एक दशक से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. अनिता ने अपने करियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से की थी, लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान सीरियल ‘काव्यांजलि’ से मिली थी. इसके बाद अनीता ‘कयामत’, ‘कसम से’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या दिल में है’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’ जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं.

टीवी की नागिन अनीता हसनंदानी इन दिनों मदरहूड को एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अनीता हसनंदानी अक्सर अपने नन्हे बेटे आरव के साथ तस्वीरों और वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फिलहाल अनीता मुंबई से दूर लोनावला में अपने पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव रेड्डी के साथ वेकेशन मना रही हैं. अपने वेकेशन से एक्ट्रेस ने कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इस साल की शुरुआत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद अनीता अब जाकर अपने डेली रूटीन से थोड़ा सा ब्रेक लेकर लोनावला छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची हैं. बेटे को जन्म देने के बाद अनीता अपने वेट लॉस मुहिम में भी जुटी हुई हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए लोनावला का रुख किया. गुरुवार 24 जून को अनीता ने अपने वेकेशन लोकेशन से कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
अपने वेकेशन के दौरान अनीता अपने लाड़ले को पूल सेशन के लिए तैयार करती दिखीं. पूल में आरव का भी यह पहला एक्सपीरियंस था, जिसे मॉमी अनीता ने कैमरे में कैद कर लिया और इस अनमोल लम्हे की खूबसूरत झलक को फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अनीता, उनके पति रोहित और बेटे आरव करीब दो दिन तक लोनावला के इस आलीशान फार्महाउस में रहने वाले हैं, जहां से उन्होंने अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
इससे पहले हाल ही में अनीता ने एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ. दरअसल, बेटे को जन्म देने के बाद अनीता का वज़न काफी बढ़ गया, जिसे कम करने के लिए एक्ट्रेस लगातार एक्सरसाइज़ कर रही हैं. कई दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार उनका वज़न थोड़ा कम हुआ है, जिसकी जानकारी अनीता ने अपने वीडियो के ज़रिए दी है. अनीता ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- ‘फाइनली थोड़ा-थोड़ा सेक्सी फील कर रही हूं, ऐसा नहीं है कि मेरा ज्यादा वज़न कम हो गया है, लेकिन यह एक शुरुआत है.’ अनीता के इस वीडियो पर पति रोहित रेड्डी ने भी कमेंट कर उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की है.
अनीता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो काफी समय तक रोहित रेड्डी को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2013 में शादी की थी. शादी के करीब सात साल बाद अनीता और रोहित रेड्डी पैरेंट्स बनें. अनीता ने 9 फरवरी 2021 को अपने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने आरव रखा. आरव के साथ अनीता अक्सर खास पलों के वीडियो और फोटोज़ शेयर करती हैं.
वहीं अनीता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. सीरियल्स में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में पहचान बनाने वाली अनीता कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि अनीता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन टेलीविज़न की टॉप एक्ट्रेसेस में उनका नाम शुमार है.

‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी इन दिनों अपने बेटे आरव रेड्डी के साथ हर लम्हे को एन्जॉय कर रहे हैं. अनीता और रोहित आए दिन अपनी फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं और सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों की वजह से चर्चा में आ गए हैं. टीवी की नागिन और उनके पति रोहित एक-दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए. कपल की लिपलॉक फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
रोहित रेड्डी ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक पलों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि कपल के इंटीमेट पलों को उनके फ्रेंड्स देख रहे थे, जिसके कारण उनके कोज़ी मुमेंट में बाधा आ रही थी.
रोहित रेड्डी ने अपनी पत्नी अनीता हसनंदानी को किस करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज़ शेयर की हैं. हालांकि दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अदिति भाटिया को फोन के कैमरे से कपल के रोमांटिक पलों को कैद करते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ रोहित ने कैप्शन लिखा है- ‘मुझे उन सभी निजी पलों से प्यार है, जिन्हें हम किसी के देखे बिना एक साथ बिताते हैं. सबूत देखने के लिए स्वाइप करें.’
आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी ने 14 अप्रैल को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लॉकडाउन में भी उनके रोहित रेड्डी ने अपनी वाइफ के बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो अनीता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया था, जिसमें कैप्शन लिखा था- ‘लॉकडाउन बर्थडे 2021.’ वीडियो में कपल का घर गुब्बारों से सजा हुआ दिख रहा है. रेड कलर के बलून पर हैप्पी बर्थडे लिखा है, जबकि दूसरे पर 40 लिखा गया है. अनीता के लॉकडाउन बर्थडे पर तीन केक भी दिख रहे हैं और कपल एक-दूसरे का हाथ थामकर रोमांटिक अंदाज़ में भी नज़र आ रहे हैं.
अनीता और रोहित रेड्डी की लव स्टोरी की बात करें तो पहली बार दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी. अनीता को देखकर रोहित को उनसे पहली नज़र का प्यार हो गया था और वो एक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर उनकी तरफ खींचे चले जा रहे थे. रोहित ने अनीता को पहले फेसबुक मैसेजेस भेजकर इंप्रेस करने की कोशिश की. हालांकि वो इस बात से बिल्कुल अंजान थे कि अनीता टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस हैं.
एक्ट्रेस से मिलने के मौके को लेकर रोहित का कहना है कि एक दिन उन्होंने अनीता को एक पब के बाहर देखा था और बाहर खड़े रहकर उनकी कार का इंतज़ार किया. अपने दिल की बात कहने के लिए वो एक नायक की तरह अनीता के पास पहुंचे और उनसे अपने दिल की बात कह दी, फिर दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा, प्यार का इज़हार हुआ और कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया.
गौरतलब है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और बिजनेसमैन रोहित रेड्डी ने अक्टूबर 2013 में शादी की थी. कपल की शादी की सारी रस्में तेलुगु और सिंधी रीति-रिवाज़ों के मुताबिक गोवा में निभाई गई थीं. कपल की मेहंदी, हल्दी से लेकर संगीत तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं. शादी करीब 7 साल बाद कपल की ज़िंदगी में बेटे आरव आए. फिलहाल दोनों पैरेंटहूड को एन्जॉय कर रहे हैं.

टीवी की फेमस नागिन अनिता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी के लाड़ले बेटे आरव रेड्डी दो महीने के हो गए हैं. जी हां, कपल ने अपने बेटे का सेकेंड मंथ बर्थडे बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है और सेकेंड मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन का एक क्यूट वीडियो भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में शुमार अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के बेटे आरव आज यानी 9 अप्रैल को दो महीने के हो गए हैं. आज से ठीक दो महीने पहले कपल ने 9 फरवरी 2021 को अपने बेटे का स्वागत किया था. इन दिनों अनिता और रोहित अपनी पैरेंटहु़ जर्नी के हर लम्हे को एन्जॉय कर रहे हैं.
अनिता और रोहित की ज़िंदगी में जब से उनके बेटे आरव आए हैं, तब से यह कपल लगातार अपने बेबी बॉय की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करता रहता है. फैन्स भी आरव की झलक पाने के लिए बेताब नज़र आते हैं. बेटे आरव के जन्म के दो महीने पूरे होने पर कपल ने सेकेंड मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शेयर किया बेबी आरव के साथवाला क्यूट वीडियो, बेटे को सुना रही हैं ‘लकड़ी की काठी…’ (Actress Anita Hassanandani Shares Cute Video With Her Son Aarav)
दरअसल, 9 अप्रैल 2021 को रोहित रेड्डी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें पापा रोहित अपने बेटे पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- ’60 दिन पूरे हो गए हैं. वे कितनी तेज़ी से बढ़ते हैं… क्या हम जिम को हिट करने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते, भाई.’ रोहित के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए आरव को सेकेंड मंर्थ बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
पापा रोहित रेड्डी के अलावा मॉमी अनीता हसनंदानी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बेटे के साथ एक फोटो शेयर करके अपने लाड़ले को दो महीने पूरे होने पर बधाई दी है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया है और लिखा है- ‘मेरी लाइफलाइन को 2 महीने पूरे होने की शुभकामनाएं.’
इससे पहले पिछले महीने यानी 9 मार्च को जब आरव एक महीने के हुए थे, तब कपल ने आरव रेड्डी के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें आरव खेलते हुए नज़र आ रहे थे. आरव के पास बैलून से सजावट की गई थी, जिस पर आरव का नाम लिखा था. इस क्यूट वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था- ‘और आज मैं एक महीने का हो गया हूं.’ आरव के फर्स्ट मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी पसंद किया था. यह भी पढ़ें: अनिता हसनंदानी ने जताई दूसरे बच्चे की ख्वाहिश, फोटो शेयर कर पति रोहित रेड्डी से कही ये बात (Anita Hassanandani Express Her Wish for Second Baby With Rohit Reddy, Actress Share pic and Write this Note)
गौरतलब है कि ‘नागिन’ और ‘ये है मोहब्बतें’ फेम अनीता हसनंदानी ने 14 अक्टूबर 2013 में बिज़नेसमैन रोहित रेड्डी संग सात फेरे लिए थे. शादी के करीब 7 साल बाद कपल के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. 9 फरवरी को अनीता और पति रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी. बेटे आरव के जन्म के बाद से अनीता और रोहित अक्सर उनकी झलकियां फैन्स के साथ शेयर करते हैं.

‘बिग बॉस 14’ के रनर अप राहुल वैद्य लेडीलव दिशा परमार के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद से राहुल और दिशा को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जा रहा है. हाल ही में दोनों की होली सेलिब्रेशन की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले राहुल वैद्य अब झगड़े को लेकर सुर्खियों में है और वो भी टीवी की फेमस नागिन अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी के साथ. जी हां, राहुल वैद्य और अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी एक-दूसरे से लड़ पड़े. इस लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है तो आप खुद ही देख लीजिए कि आगे क्या हुआ?
दरअसल, इस झगड़े का वीडियो खुद रोहित रेड्डी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें गलती से टकरा जाने पर दोनों एक-दूसरे से लड़ पड़ते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने फैन्स के लिए कुछ मनोरंजक करने का सोचा, लेकिन इसका नतीजा कुछ और ही निकला. इस वीडियो के साथ रोहित ने कैप्शन लिखा है- ‘मेरे साथ कभी खिलवाड़ मत करो @rahulvaidyarkv.’ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे देख हैरत में पड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: निक्की तंबोली ने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से फैमिली प्लानिंग को लेकर किया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब (Nikki Tamboli asks Rubina Dilaik and Abhinav Shukla about Family Planning, Know What Actress Reply)
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य और रोहित रेड्डी आमने-सामने से गुज़रते हैं, लेकिन इस दौरान गलती से दोनों एक-दूसरे से टकरा जाते हैं. बस फिर क्या था? गलती से टकराना दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गया. सबसे पहले राहुल कहते हैं ‘कहां देख रहा है भाई?’, जिसके बाद रोहित भी जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘तू कहां देख रहा है?’ इसके बाद जो होता है उसकी कल्पना शायद किसी से भी नहीं की होगी. गुस्से में आकर रोहित राहुल की टी-शर्ट पकड़कर उन्हें एक हाथ से उठा लेते हैं, लेकिन जब आप आखिर तक इस वीडियो को देखेंगे तो न चाहते हुए भी आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
वीडियों में भले ही दोनों को लड़ते हुए देखकर एक पल के लिए यह लड़ाई बिल्कुल सच लगती है, लेकिन आखिर तक वीडियो देखने के बाद समझ में आता है कि दोनों ने अपने फैन्स को हंसाने के लिए ऐसा किया है. खैर, इस मनोरंजक वीडियो को देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ही नहीं, बल्कि टीवी सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. रश्मि देसाई और अशिता धवन के अलावा अन्य टीवी सेलेब्स ने इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग राहुल वैद्य ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाई होली, प्यार के रंग में रंगा दिखा कपल (Rahul Vaidya Gets Cosy With Girlfriend Disha Parmar On Holi, Couple Showers Colours Of Love On Each Other)
बहरहाल, रोहित और अनीता की बात करें तो इस कपल ने इसी साल फरवरी की शुरुआत में अपने पहले बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया. पैरेंट्स बनने के बाद कपल ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम आरव रेड्डी रखा है. बेटे आरव के साथ अनीता और रोहित अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं. अपने बेबी बॉय की मनमोहक तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके अनीता अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं.

टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. अनीता ने हाल ही में पति रोहित रेड्डी संग अपने बेटे आरव की वन मंथ बर्थडे को सेलिब्रेट किया था. एक महीने पहले अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत करने वाली अनीता और उनके पति रोहित पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं और कपल लगातार अपने लाड़ले की फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इस बीच अनीता हसनंदानी ने अपने एक पोस्ट ज़रिए सबको चौंका दिया है. दरअसल, एक महीने पहले ही मां बनीं एक्ट्रेस ने पति रोहित रेड्डी से दूसरे बच्चे की ख्वाहिश जताई है और इसके लिए बकायदा उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है.
अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पति रोहित रेड्डी के साथ प्रेग्नेंसी के दौरान कराए गए फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में उनके पति भी साथ दिखाई दे रहे हैं और वो एक्ट्रेस की आंखों में आंखे डालकर कैमरे के लिए पोज़ देते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: बेटे आरव पर प्यार लुटाती दिखीं अनीता हसनंदानी, फैन्स के साथ शेयर किया ये क्यूट वीडियो (Anita Hassanandani Showers Her Love on Son Aaravv, Actress Shares Cute Video With Fans)
इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘बेली को थोड़ा मिस कर रही हूं… ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि यह मेरे साथ वर्तमान में नहीं है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह उतना क्यूट नहीं है. एक और बच्चे के लिए रेडी हूं @rohitreddygoa.’ अनीता के इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि वो अभी से दूसरे बच्चे के लिए तैयार हैं.
इससे पहले भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अनीता ने पति रोहित रेड्डी से दूसरे बच्चे को लेकर ख्वाहिश जताई थी. अनीता ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर में 6 जनवरी 2021 को एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पति कपड़ों को आयरन करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन लिखा था- मेरी लास्ट ट्राइमेस्टर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना. मुझे लगता है कि मैं एक और बच्चा चाहती हूं, ताकि मेरे हसबैंड हमेशा मेरे इशारों पर नाच सकें.
बता दें कि 9 मार्च 2021 को अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के लाड़ले बेटे आरव का वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. बेटे के जन्म के एक महीने पूरे होने पर अनीता ने आरव के इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर किया था, जिसमें नन्हे आरव खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके आस-पास बैलून सजाए गए हैं, जिस पर आरव का नाम लिखा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- और आज मैं एक महीने का हो गया हूं. यह भी पढ़ें: अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने दिखाई बेटे आरव की पहली झलक, शेयर किया फनी विडियो (Anita Hassanandani And Rohit Reddy Reveal Baby Aaraav’s face, Share Hillarious Video)
गौरतलब है कि एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 14 अक्टूबर 2013 को बिजनेसमैन रोहित रेड्डी के साथ शादी की थी और शादी के करीब 7 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी. कपल ने 9 फरवरी 2021 को बेटे आरव का इस दुनिया में वेलकम किया था. बच्चे के जन्म के बाद से ही कपल माता-पिता बनकर बेटे के साथ हर एक लम्हे को एन्जॉय कर रहे हैं और बेटे के साथ ढेर सारा समय बिताते हुए नज़र आ रहे हैं.

इस दुनिया में मातृत्व के एहसास से बढ़कर कोई एहसास नहीं है और मां बनकर हर महिला अपने आप को दुनिया की सबसे खुशकिस्मत महिला मानती हैं. साल 2021 उन सेलिब्रिटी कपल्स के लिए खुशियों की सौगाल लेकर आया है, जिनके घर में हाल ही में किलकारियां गूंजी हैं. इन सेलिब्रिटीज़ में ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी भी शामिल हैं, जिनके घर कुछ समय पहले ही बेटे का जन्म हुआ है. बेटे के जन्म के बाद से अनीता और रोहित माता-पिता की ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभा रहे हैं. अपने नन्हे राजकुमार की तस्वीरों और वीडियो को भी यह कपल अपने फैन्स के साथ शेयर करता है. अनीता ने हाल ही में बेटे आरव के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.
अनीता हसनंदानी इन दिनों मदरहूड को एन्जॉय कर रही हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय बेटे आरव के साथ बिता रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे आरव के साथ एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने लाड़ले पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. वीडियो में अनीता अपने बेटे के साथ खेलती हुई नज़र आ रही हैं, इस दौरान उन्हें बेटे पर इतना प्यार आ रहा है कि वो उनके गालों पर किस की बौछार भी कर रही हैं. आरव भी अपनी मॉमी के साथ शरारत करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के साथ अनीता ने कैप्शन लिखा है- ‘ब्रैंड न्यू मॉमी अपने सन्नी बॉय से आंखे नहीं हटा सकती हैं. आरव के साथ अनीता हसनंदानी.’ इस क्यूट वीडियो ने तमाम सोशल मीडिया फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. अनीता के फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. मां-बेटे की यह क्यूट जोड़ी फैन्स का दिल जीत रही है. यह भी पढ़ें: अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने दिखाई बेटे आरव की पहली झलक, शेयर किया फनी विडियो (Anita Hassanandani And Rohit Reddy Reveal Baby Aaraav’s face, Share Hillarious Video)
वहीं अनीता और पति रोहित रेड्डी ने अपने बेटे आरव के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जिसमें बेबी आरव रेड्डी लाइट ब्लू कलर की शर्ट में बेड पर लेटकर अंगड़ाई लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान नन्हे आरव कैमरे की तरफ देखते हुए भी नज़र आए. इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह वीडियो सुबह के वक्त आरव की नींद खुलने के बाद बनाया गया है. इस वीडियो में आरव बिल्कुल अपने पिता रोहित रेड्डी की तरह दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘ये सुबह काफी आलस से भरी होती है.’
आपको बता दें कि आरव रेड्डी का नाम भी टीवी इंडस्ट्री के उन छोटे स्टार किड्स में शामिल हो गया है, जिनके इंस्टाग्राम पर अकाउंट बने हुए हैं. अनीता और रोहित ने बेटे आरव के नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, जिसके 43 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स भी हो गए हैं. आरव के इंस्टाग्राम पर मां अनीता और पिता रोहित बेटे की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
बेबी आरव अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की पहली संतान हैं. शादी के करीब 7 साल बाद कपल के घर 9 फरवरी 2021 को किलकारी गूंजी. इसी दिन अनीता और रोहित ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. गौरतलब है कि अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने साल 2013 में शादी की थी. शुरुआत में जब अनीता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स से शेयर की थी, तब से लेकर बेबी के जन्म होने तक एक्ट्रेस ने लगातार अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड के एक्सपीरियंस को फैन्स के साथ शेयर किया और अब बेबी आरव के साथ वो लगातार क्यूट फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर साझा की. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुएआख़िरकार उन्होंने बेटे आरव की पहली झलक दुनिया को दिखाई.
टेली स्क्रीन के क्यूट कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अनीता के बेबी बंप पर एक बम बना हुआ है और इस बम को रोहित माचिस से जला रहे हैं.
जैसे ही बम ब्लास्ट होता है, वैसे ही अनीता के हाथ में बेबी नज़र आता है. अनीता और रोहित के इस क्रिएटिव वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.अपने बेटे आरव को दुनिया से रूबरू कराने यह फैंस को अच्छा लग रहा हैं.
एक्ट्रेस ने इससे पहले भी बेटे के साथ वाली एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की. लेकिन अनीता ने उस तस्वीर में फेस नहीं दिखाया था. तस्वीर शेयर करते हुए अनीता ने साथ में कैप्शन लिखा है,'”@aravvreddy @rohitreddygoa U see me U not me’
फरवरी 12, 2021 को अनीता ने फैमिली के साथ वाली एक मनमोहक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. साथ में कैप्शन दिया, ‘और बस हम तीन ऐसे ही. आप सभी लोगों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद #NewMommyDaddy”.

टीवी के 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल को देखकर आपको भी अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के ढेर सारे आइडियाज़ मिल जाएंगे. अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए आप भी चुरा सकते हैं टीवी के इन 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल का रोमांटिक अंदाज़.
1) दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया (Divyanka Tripathi – Vivek Dahiya)
टीवी के गोल्डन कपल माने जाने वाले दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का मानना है कि अच्छी फैमिली और अच्छे दोस्त क़िस्मत से मिलते हैं और उनके साथ ज़िंदगी ख़ुशी-ख़ुशी बीत जाती है. एक ही प्रोफेशन में होने के कारण दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया एक-दूसरे के काम को अच्छी तरह समझ पाते हैं इसलिए पार्टनर को टाइम न दे पाने को लेकर कभी एक-दूसरे से शिकायत नहीं करते. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लव केमिस्ट्री देखनी है, तो आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी बिज़ी लाइफ में से समय निकालकर अपनी लव लाइफ को रिचार्ज करते रहते हैं. आप भी इनकी तरह प्यार के छोटे-छोटे पल साथ बिताकर अपनी लव लाइफ को और रोमांटिक बना सकते हैं.
2) रवि दुबे-सरगुन मेहता (Ravi Dubey- Sargun Mehta)
एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनकर एक-दूसरे की क़ामयाबी के हिस्सेदार कैसे बना जा सकता है, ये कोई रवि दुबे और सरगुन मेहता से सीखे. रवि और सरगुन दोनों बहुत बिज़ी रहते हैं, फिर भी बहुत ख़ुश और एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. टीवी के मेड फॉर ईच अदर कहलाए जाने वाले कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी जितनी ख़ूबसूरत है, उतनी ही रोमांटिक भी है. ये क्यूट कपल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को बहुत ही समझदारी से मैनेज करते हैं, इसीलिए स्टेप बाई स्टेप क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए ज़िंदगी का भी खुलकर लुत्फ़ उठाते हैं. एनर्जी से भरपूर इस सुपर स्टाइलिश कपल की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं.
3) अनिता हसनंदानी-रोहित रेड्डी (Anita Hassanandani- Rohit Reddy)
पॉप्युलर टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की शगुन यानी अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की लव केमिस्ट्री को आपने हाल ही में नच बलिए 9 शो में देखा होगा. नच बलिए 9 के लगभग हर एपिसोड में अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के डांस के साथ-साथ इनकी लव केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी भी अपनी प्रोफेशल और लव लाइफ को बहुत ही ख़ूबसूरती से मैनेज करते हैं. ये जोड़ी आपको सोशल मीडिया पर भी अपने रोमांटिक अंदाज़ में मिल जाएगी, आप भी इनकी तरह अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं.
4) देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee- Gurmeet Chaudhary)
नाम, पैसा, प्यार, ख़ुशियां… बहुत कम लोगों को ये तमाम चीज़ें एक साथ मिल पाती हैं, लेकिन देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी उन ख़ुशनसीब लोगों में से हैं, जिन्हें ज़िंदगी ने दिल खोलकर ख़ुशियां और प्यार दिया. हां, उनकी क़ामयाबी का ज़िक्र करते समय ये बताना ज़रूरी है कि ये सब तभी मुमकिन हुआ, जब देबिना और गुरमीत ने न स़िर्फ एक-दूसरे का हाथ थामा, बल्कि एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम भी बने. देबिना और गुरमीत चौधरी टीवी के उन रोमांटिक कपल्स में से एक हैं, जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि बिज़ी लाइफ में भी रोमांटिक कैसे रहा जा सकता है.
5) रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik- Abhinav Shukla)
छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहू से लेकर किन्नर बहू जैसा चुनौती भरा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी भी बहुत रोमांटिक है. लंबे अफेयर के बाद इस क्यूट कपल ने हाल ही में शादी की है. अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की लव केमिस्ट्री भी आपको ज़रूर रोमांटिक बना देगी.

‘ये है मोहब्बतें’ की शगुन और ‘नागिन 3’ की नई नागिन अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) कितनी फिल्मी हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है. वो जो भी करती है एकदम फिल्मी अंदाज़ में ही करती हैं. कुछ समय पहले ही अनिता ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो फोन पर अपने पति रोहित रेड्डी से कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और अब अनिता के एक नहीं बल्कि दो वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो बीच सड़क पर ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.
दरअसल, अनिता ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ स्विटज़रलैंड की सड़कों पर डांस कर रही हैं. दोनों दुनिया की परवाह किए बगैर गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ के ‘सोना कितना सोना है’… गाने पर मस्त होकर डांस कर रहे हैं. आप भी देखिए अनिता और पति रोहित के डांस का यह वीडियो.
इसके अलावा अनिता का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अक्षय कुमार और रविना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ के हिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी‘ पर डांस करते हुए अपने पति को छेड़ती हुई नज़र आ रही हैं. लेकिन रोहित उन्हें इग्नोर करते दिख रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
View this post on InstagramWhen at #Rhine, everything else falls…err… fails! @anitahassanandani how filmy?????
A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on
यह भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं नील नितिन मुकेश, कहा जल्द ही होने वाले हैं दो से तीन

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने हाल ही में 14 अप्रैल को गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे के इस ख़ास मौके पर अनिता के पति रोहित रेड्डी ने उन्हें गोवा में सरप्राइज़ पार्टी दी. बर्थडे की तस्वीरों में वो अपने ससुर के साथ हुक्का पीतीं और ड्रिंक करती नज़र आईं. पति के इस सरप्राइज़ पार्टी के बाद अनिता ने भी बदले में अपने पति को प्रेगनेंट होने की खबर सुनाकर सरप्राइज़ कर दिया.
बता दें कि अनिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति को फोन करके अपने प्रेगनेंट होने की ख़ुशखबरी दे रही हैं और इस खबर को सुनकर उनके पति भागते-दौड़ते उनके पास पहुंचने की कोशिश करते हैं. हालांकि अनिता सच में प्रेगनेंट हैं या नहीं ये तो हम नहीं जानते, लेकिन इस वीडियो के ज़रिए अपने पति को प्रेगनेंसी की खबर देने के बाद अनिता से कहा कि वो सिर्फ मज़ाक कर रही हैं.
View this post on InstagramLittle madness never hurts! Baby I’m PREGNANT 🤣🤪… just kidding guys! Concept credit: AdamWaheed
A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on
गौरतलब है कि अनिता और रोहित ने 14 अक्टूर 2013 में शादी की थी. इस जोड़ी की शादी को 5 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस जोड़ी को बच्चे नहीं हैं. अनिता ने साल 2001 में ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल अनिता ‘नागिन 3’ और ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज़ ‘गलती से मिस्टेक’ की शूटिंग में बिज़ी हैं.
यह भी पढ़ें: ससुर के साथ दारू पीकर टीवी की शगुन ने मनाया अपना बर्थडे