- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
rohit sharma
Home » rohit sharma

महेंद्र सिंह धोनी सबसे पॉप्यूलर क्रिकेटर हैं और ipl में भी उनकी टीम चेन्नई सबकी फ़ेवरेट है. देखें धोनी के यंग एज और बचपन की ऐसी तस्वीरें जो आपको हैरान कर देंगी.
विराट के बचपन की क्यूट तस्वीरें सिर्फ़ इस रिवाइंड लुक में, देखें उनका यह वीडियो और जानें कितना बदला है उनका लुक इस दौरान.
रोहित शर्मा का रिवाइंड लुक आपको ज़रूर पसंद आएगा.
दादा सौरव गांगुली बहुत फ़ेमस हैं और उनकी ये अनसीन तस्वीरें यंग एज से लेकर बचपन तक की आपको ज़रूर गुज़रे दौर में के जायेंगी.

जब से टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई है, तभी से टीम के सदस्यों में दरार से जुड़ी खबरें सुनने को मिलने लगी हैं. जो क्रिकेटर्स सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं, वो हैं विराट कोहली व रोहित शर्मा. वर्ल्ड कप के लीग मैचेज़ में अपनी पार्टनरशिप और अच्छे खेल के कारण न्यूज़ में रहनेवाले ये दोनों टैलेंटेड क्रिकेटर अब आपसी असहमति और विवादों के कारण खबरों में हैं. अब सुनने में आ रहा है कि दोनों के बीच की दरार और ज़्यादा गहरी हो गई है.
एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, रोहित शर्मा जिन्होंने कुछ समय पहले विराट कोहली को अनफॉलो किया था, अब विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया है. जी हां, सही पढ़ा आपने. रोहित ने विराट के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया है. जबकि विराट कोहली अभी भी रोहित शर्मा और उनकी पत्नी को फॉलो कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, इन दोनों क्रिकेटर्स के बीच मनमुटाव कुछ सालों पहले शुरू हुआ, जब रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन ने उस मैनेजमेंट कंपनी को छोड़ दिया, जिससे विराट जुड़े थे. इंग्लैंड में वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल मैच हारने से पहले टीम में सबकुछ अच्छा दिख रहा था, लेकिन वो मैच हारने के बाद से ही दाररें खुलकर दिखने लगीं.
इसके पहले जब दोनों क्रिकेटर्स में दरार की खबरें सामने आई थीं, तो टीम इंडिया के बोलिंग कोच ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा नहीं है कि हम सभी चीज़ें चुपचाप मान लेते हैं. हमारे बीच स्ट्रैटची और टीम कॉम्पोजिशन को लेकर वाद-विवाद होते रहते हैं, लेकिन अंत में सभी के विचारों को ध्यान में रखकर जो सबसे अच्छा होता है, वही निर्णय लिया जाता है. ”

Congratulations! रोहित शर्मा बन गए हैं पापा… (Rohit Sharma And Ritika Blessed With A Baby Girl)
- क्रिकेटर रोहित शर्मा अब बन गए हैं पापा. जी हां, रितिका ने रविवार रात को एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया.
- रितिका की बहन सीमा ने यह ख़ुशख़बरी सोशल मीडिया के ज़रिये सबसे शेयर की.
- ग़ौरतलब है कि रोहित और रितिका की शादी को तीन साल हो चुके हैं और अब वो प्राउड पैरेंट्स बन चुके हैं.
- जहां तक रोहित के क्रिकेटिंग करियर की बात है कि यह साल उनके लिए काफ़ी बेहतरीन रहा, उन्होंने कई नए रेकॉर्ड्स बनाए और अब पर्सनल लाइफ में भी उनकी ख़ुशियां दोगुनी हो चुकी है.
- हम सबकी तरफ़ से रोहित-रितिका को शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: हर किसी को जानने चाहिए व्हाट्सऐप के ये 5 हिडेन फीचर्स (5 Hidden Features Of Whatsapp Everyone Must Know)

क्रिकेटर ज़हीर खान और सागरिका घाटगे अब ऑफिशयली एंगेज़्ड हैं. दोनों ने मंगलवार को सगाई कर ली है. यूं तो दोनों ने आईपीएल 10 के दौरान ही एक-दूसरे को रिंग पहनाने वाली पिक्चर दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन आईपीएल की वजह से दोनों कोई बड़ा फंक्शन नहीं रख पाए थे. अब दोनों ने अपनी सगाई के लिए एक ग्रैंड फंक्शन किया, जहां खेल और बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे. सगाई यूं तो ज़हीर और सागरिका की थी, लेकिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जो एक-दूसरे का हाथ थामें पहुंचे सगाई में. देखें पिक्चर्स.

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. रोहित की लाइफ भी अजीब है. क्रिकेट के शुरुआती दौर में जब सचिन तेंदुलकर ने रोहित की तारीफ़ की थी और बाकी जगह भी रोहित को महाराष्ट्र का दूसरा सचिन माना जा रहा था, तब अचानक रोहित की परफॉर्मेंस कुछ इस तरह से डाउन होने लगी कि क्रिकेट फैन्स निराश हो गए, लेकिन जल्द ही रोहित क्रिकेट के हिटमैन बन गए. 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में रोहित का जन्म हुआ. मेरी सहेली की ओर से रोहित को जन्मदिन पर विशेष बधाई.
रोहित शर्मा दुनिया के चुनिंदा बैट्समैन में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो वनडे मैचों में 2 दोहरा शतक लगा चुके हैं.
वनडे मैचों में 250 से ज़्यादा दो बार स्कोर करने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है.
रोहित काफ़ी छोटे थे, जब उनके पिता नौकरी चली गई और रोहित के कंधे पर घर की ज़िम्मेदारी आ गई. तब रोहित इंडियन ऑयल और रणजी मैचेस खेलते थे.
रोहित की मां कभी नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. वो चाहती थीं कि रोहित पढ़-लिखकर कोई अच्छी-सी नौकरी करे, लेकिन रोहित ने घर की ज़िम्मेदारियों को निभाने और अपने पैशन को पूरा करने के लिए क्रिकेट खेलने में लगे रहे और कभी हार नहीं मानी.
रोहित को हिंदी, इंग्लिश, मराठी और तेलगु भाषा बहुत अच्छे-से आती है.
रोहित शर्मा की अनसीन फोटोज़

सोनाक्षी सिन्हा और विराट कोहली ने स्टेज पर ख़ूब लगाए ठुमके. अब भई मौक़ा ही ऐसा था कि दोनों ख़ुद को डांस करने से रोक ही नहीं पाए. ये वीडियो क्लिप है क्रिकेटर रोहित शर्मा की संगीत सेरेमनी की. स़फेद रंग के ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में विराट कोहली लग रहे थे काफ़ी स्मार्ट, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी नहीं लग रही थीं किसी से कम. फिल्म आर… राजकुमार के साड़ी के फॉल सा कभी मैच किया रे… गाने पर सोनाक्षी के सारे स्टेप्स मैच किए विराट ने. आप भी देखिए विराट-सोनाक्षी का ये डांस.